10 मिनट मे बैंक खाता खोलें (How to Open Bank Account)


Bank Main Khata Kaise Khole

अगर आप पहली बार बैंक में अपना खाता खुलवाने की सोच रहे है और आपको नहीं पता है की बैंक में अकाउंट कैसे खोलें तो ये पोस्ट आपके बहुत काम आने वाली है|

यहाँ हम बताने वाले है की बैंक मे खाता ओपन करने के लिए क्या योग्यता होनी चाहिए और आपको Bank Account Open करने के लिए कौनसे डॉक्यूमेंट की जरुरत पड़ेगी, कितने पैसे जमा कराने होंगे, क्या प्रोसेस रहेगी साथ ही आपको बैंक पासबुक और एटीएम कार्ड कब तक मिल जाएगा|

Bank Account Open करने से पहले आपका यह जानना बहुत जरूरी है, की Bank Account कितने प्रकार के होते है –

बैंक खाते कितने प्रकार के होते है?

आपको यह मालूम होना चाहिए की अकाउंट किस लिए खोल रहे है, जैसा की हम जानते है बैंक में कई प्रकार के खाते होते है जिसमे ये तीन मुख्यतौर पर आते है – बचत खाता, चालु खाता और फिक्स्ड डिपाजिट| यह तीनों अलग अलग कामों के लिए बने होते है और आप इन्हे फॉर्म में सेलेक्ट करके खोल सकते है|

#1 बचत खाता (Saving Account)

सेविंग अकाउंट का इस्तेमाल अपने पैसों की बचत करने और रोजाना के निजी लेनदेन के लिए किया जाता है| इसमें आपको बैंक की तरफ से ब्याज भी मिलता है और आप एक महीने के अंदर लिमिटेड ट्रांसेक्शन कर सकते है| कुछ बैंको में आप Zero Balance Account जबकि कुछ बैंकों में एक मिनिमम बैलेंस की राशि के साथ आप इसे खुलवा सकते है|

#2 चालू खाता (Current Account)

करंट अकाउंट व्यापार के लिए खोला जाता है जहाँ व्यापारी दिन के अनगिनत ट्रांसेक्शन कर सकता है| इस अकाउंट पर कोई भी ब्याज नहीं मिलता और एक मिनिमम बैलेंस मैंटेन करके चलना होता है| लेकिन आप ओवरड्राफ्ट और अनलिमिटेड लेनदेन का फायदा ले सकते है जो आपको बचत खाते में नहीं मिलते|

#3 फिक्स्ड डिपॉज़िट (Fixed Deposit)

FD में लम्बे समय तक के लिए पैसे जमा रखे जाते है और इस पर बचत खाते की तुलना में ज्यादा ब्याज मिलता है| लेकिन इस अकाउंट से आप ट्रांसेक्शन नहीं कर सकते क्योकि एक राशि जमा कराने के बाद वह निश्चित समय के लिए Lock In Period में रहती है|

सभी प्रकार के Bank Accounts के बारे मे जानकारी प्राप्त करने के पश्चात आईए जानते है की बैंकअकाउंट कैसे खोलें –

रिलेटेड पोस्ट – बचत खाते पर 9% का ब्याज कैसे कमायें?

खाता खुलवाने के लिए क्या डॉक्यूमेंट चाहिए?

यदि आपकी उम्र 18 साल से ऊपर है तो बैंक में खाता खोलने के लिए आपको निम्न डॉक्यूमेंट चाहिए –

  • पैन कार्ड
  • आधार कार्ड
  • ऐक्टिव मोबाईल नंबर
  • पासपोर्ट साइज फोटो
  • मिनिमम बैलेंस की राशि

लेकिन अगर आप 18 साल से कम आयु के है या किसी बच्चे का Bank Account खुलवा रहे है तो उसे Minor Account कहा जाएगा और ऐसे में आपको बच्चे के माता-पिता के दस्तावेज भी जमा करवाने होंगे|

Note:– यदि आपके पास आधार कार्ड नहीं है तो इसकी जगह पर आप डाइविंग लाइसेंस और वोटर आईडी का भी यूज़ कर सकते है| जबकि एड्रेस प्रूफ के लिए बिजली या टेलीफ़ोन के बिल का उपयोग करे|

जरूर पढ़े – मोबाइल से इंस्टेंट लोन कैसे ले?

कौनसा बैंक अकाउंट खोलें?

अपने सुविधा के अनुसार Bank Account Open करने के लिए नीचे दिए गए एकाउंट्स को कम्पेयर कर सकते है और अपने लिए कोई एक अकाउंट सेलेक्ट कर सकते है –

लेकिन अगर आपने पहले से सोच रखा है की आपको किस बैंक में खाता खुलवाना है तो यह आपके लिए ओर भी आसान हो जाता है| नीचे दिए गए लिंक पर जाकर अपने पसंदीदी बैंक में अकाउंट खुलवाने से जुडी पूरी जानकारी जान सकते है –

भारतीय स्टेट बैंक में खाता कैसे खोले?
पंजाब नेशनल बैंक में अकाउंट कैसे खोले?
एचडीएफसी बैंक में बचत खाता कैसे खोले?
एक्सिस बैंक में अपना खाता कैसे खोले?
कैनरा बैंक मे अकाउंट कैसे खोले?
बैंक ऑफ़ बड़ौदा में खाता खोले?
कोटक बैंक मे जीरो बैलन्स अकाउंट खोले?
युको बैंक मे अकाउंट ओपन करे?
इंडसइंड बैंक जीरो बैलेंस खाता कैसे खोले?
एयु बैंक में अकाउंट कैसे खोले?

बैंक में मिनिमम बैलेंस कितना होना चाहिए?

हर बैंक का Minimum Balance Requirement अलग अलग होता है| जैसे कुछ बैंक Zero Balance Account ऑफर करते है जहाँ आपको कोई मिनिमम बैलेंस रखने की जरुरत नहीं होती| जबकि कुछ ऐसे बैंक भी है जो 10 से 15 हजार तक मिनिमम बैलेंस मांगते है| इसके लिए आप नीचे दी गई टेबल से हर बैंक का मिनियम बैलेंस रिक्वायरमेन्ट देख सकते है –

BanksMinimum Balance
Allahabad Bank₹1000
Andhra Bank₹1000
Axis Bank₹10000
Bank of Baroda₹1000
Bank of India₹500
Bandhan Bank ₹2000
Canara Bank₹500
Central Bank ₹50
Corporation Bank₹500
Dena Bank₹0
Dhanlaxmi Bank ₹1000
Federal Bank₹0
HDFC Bank₹2500
ICICI Bank₹1000
IDBI Bank₹500
IDFC Bank₹25000
Indian Bank₹250
IndusInd Bank₹10000
Kotak Bank₹2000
PNB Bank₹500
SBI Bank₹1000
UCO Bank₹100
Union Bank ₹100
Vijaya Bank₹500
YES Bank₹0

इसे भी देखे – SBI ई मुद्रा लोन कैसे ले?

मोबाइल से अकाउंट कैसे खोलें?

Online Bank Account Open करने के लिए नीचे गई गई प्रोसेस को फॉलो करे –

  1. सबसे पहले बैंक की वेबसाइट पर जाए|
  2. अब अकाउंट सेक्शन में सेविंग अकाउंट पर क्लिक करे|
  3. वहां आपको फॉर्म में पर्सनल डिटेल्स एंटर करनी है|
  4. जानकारी देने के बाद अपने डॉक्यूमेंट ऑनलाइन अपलोड करे|
  5. मिनिमम अमाउंट रिक्वायर्ड होने पर राशि को जमा करवाए|
  6. फिर फॉर्म को सबमिट करने के बाद आपको वीडियो KYC करनी होगी|
  7. जहाँ बैंक कर्मचारी आपकी डिटेल्स को वेरीफाई करेगा|
  8. जिसके बाद आखिर में आपको बैंक जाकर डॉक्यूमेंट को री-वेरीफाई करना होगा|
  9. ऐसा करते ही बैंक कर्मचारी आपको एटीएम कार्ड और पासबुक दे देगा|

एटीएम कार्ड और पासबुक कब तक मिलते है?

ATM Card और Passbook लेने के लिए आपको फॉर्म भरते समय इसके सेक्शन पर टिक करना होता है तथा कुछ बैंक आपको इसके लिए एक छोटीसी फीस का भी भुगतान करना होता है|

अब सवाल है की यह कब तक बैंक धारक को मिल जाते है तो कई प्राइवेट बैंकों में अकाउंट फॉर्म सबमिट करने के तुरतं बाद ही यह आपको मिल जाते है| जबकि कई अन्य बैंकों में यह 7 से 15 दिन के अंदर डाक द्वारा घर पर पहुंच जाते है|

लेकिन किसी कारण से आपको एटीएम मिलने में देरी होती है तो परेशान होने की जरुरत नहीं है| क्योकि अब RBI की नई गाइडलाइन के अनुसार आप बिना एटीएम के पैसे निकाल सकते है|

बैंक में खाता खोलने के बाद Charges

एक बार जब आपका Bank Account Open हो जाता है उसके बाद आपको तीन प्रकार के चार्ज देने पड़ते है –

ATM Card Charge

आप जिस भी बैंक में खाता खोलते है उस बैंक के ATM Card का हमेशा एक सालाना चार्ज होता है जो 150 से 250 रुपये के बीच होता है| यह Charge हर साल आपके बैंक अकाउंट से आटोमेटिक कट जाता है|

SMS Charge

SMS चार्ज भी एटीएम कार्ड के चार्ज की तरह हर साल आपके खाते से आटोमेटिक कट जाता है| यह आपके खाते की SMS सेवा के लिए लिया जाता है| लगभग सभी बैंक द्वारा SMS Charge 15 से 40 रुपये के बीच में लिया जाता है|

Low Balance Charge

सभी Bank Account में एक मिनिमम बलैंस रखना अनिवार्य होता है| जब हमारे अकाउंट का बैलेंस मिनिमम बैलेंस से नीचे चला जाता है तो बैंक द्वारा Low Balance Charge लिया जाता है यह चार्ज 60 रुपये से 250 रुपये के बीच में होता है|

अकाउंट बैलेंस कैसे चेक करे?

यदि आपने अपना खाता खुलवा लिया है और अपना बैलेंस चेक करना चाहते है तो आप All Bank Balance Missed Call Number पर जा सकते है| जहाँ सभी बैंकों के बैलेंस इन्क्वारी नंबर की जानकारी दी हुई है, जिस पर केवल एक मिस्डकॉल देने से आपको बैलेंस की जानकारी हो जाएगी| इसके आलावा आप एटीएम, पेमेंट ऐप्स, नेट बैंकिंग या बैंक जाकर भी बैलेंस चेक कर सकते है|


Conclusion – आशा करता हूँ की आपको इस पोस्ट की मदद से समझ में आ गया होगा की बैंक में खाता कैसे खोले| अगर अभी भी आपको कोई समस्या आ रही है या कोई सवाल है तो आप कमेंट बॉक्स में पूछ सकते है|

Frequently Asked Questions (FAQs)

बैंक मे खाता खोलने के लिए क्या योग्यता होनी चाहिए?

बैंक मे खाता खोलने के लिए आपकी उम्र 18 वर्ष होनी चाहिए और आपके पास ID कार्ड और पेन कार्ड होना चाहिये|

क्या बैंक मे ज़ीरो बेलेंस खाता खोला जा सकता है?

हाँ, सभी बैंकों मे तो नहीं लेकिन कुछ बैंक आपको ज़ीरो बेलेंस सेविंग अकाउंट खोलने की सुविधा देते है, जैसे Yes Bank , Federal Bank आदि|

Low Balance Charges किस प्रकार लगते है?

मान लीजिए आपके बैंक अकाउंट में मिनिमम बैलेंस 1000 रुपये है, अब इसका मतलब यह नहीं है की आपको हर दिन अपने खाते में 1 हजार रूपए रखने है| यह मिनिमम बैलेंस हमेशा Average Basis पर Calculate किया जाता है| यदि आपने एक दिन अपने खाते में 30 हजार रुपये रखे है और बाकी के पुरे महीने आपने Zero Balance रखा है इसका मतलब आपने एवरेज 1 हजार रुपये का बैलेंस मेंटेन किया है|

जब यह मिनिमम बैलेंस मेंटेन नहीं किया जाता है तब हमें Low Balance होने के कारन Charges देने पड़ते है|

क्या बैंक खाता खोलने के लिए चार्ज देना पड़ता है?

नहीं, बैंक मे खाता खोलने के लिए कोई चार्ज नहीं लगता है|

बैंक खाते मे ब्याज कब मिलता है?

बैंक खाते मे ब्याज हमेशा सेविंग अकाउंट और फिक्स डिपॉजिट अकाउंट की दशा मे मिलता है जो आपके द्वारा जमा करायी गई राशि पर वार्षिक (सालाना) मिलता है और यह हर 6 या 3 महीने मे आपके बैंक खाते मे डाल दिया जाता है|

एक व्यक्ति कितने बैंक में खाते खुलवा सकता है?

इसकी कोई भी लिमिट नहीं है, आप जितने चाहे उतने बैंकों मे अकाउंट ओपन कर सकते है|

बैंक में खाता कितने दिन में खुल जाता है?

अकाउंट खोलने के आवेदन के बाद इस प्रोसेस में करीबन 5 से 7 दिन लग जाते है| आप यह मान के चलिए की आपके आवेदन के पश्चात एक सप्ताह के अंतर्गत आपका Bank Account Open हो जायेगा|

बैंक अकाउंट में कितने पैसे रख सकते हैं?

इसकी कोई भी लिमिट नहीं है| आप अपने बैंक अकाउंट में जितने चाहे उतने पैसे रख सकते है|


अभिषेक राजस्थान से हैं और वे हैप्पीहिंदी.कॉम पर बिज़नेस, इन्वेस्टमेंट और पर्सनल फाइनेंस के विषयों पर पिछले 4 वर्षों से लिख रहे हैं| उनसे [email protected] पर संपर्क किया जा सकता हैं|

0 Comments

Your email address will not be published. Required fields are marked *

डीमेट अकाउंट खोलकर इन्वेस्टिंग शुरू करें