(2023) SBI e-Mudra Loan में Online Apply कैसे करे?


SBI E Mudra Loan

स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया के द्वारा SBI e-Mudra Loan (8044) प्रदान किया जा रहा है| यह मुद्रा लोन का ही एक हिस्सा है जिसमे छोटे और मध्यम व्यापारी (MSMEs) 50,000 तक के लोन के लिए Online Apply कर सकते है और योग्य होने पर 10 मिनट के अन्दर घर बैठे लोन प्राप्त कर सकते है|

Contents

SBI E-Mudra Loan

मुद्रा लोन की शुरुवात प्रधानमंत्री ने कुछ वर्षों पहले की थी, जिसमे व्यापारियों के बिज़नेस को बढ़ावा देने के लिए MSME Loan दिया जाता है| एसबीआई बैंक ने इसी बात को ध्यान में रखते हुए छोटे व्यापारियों के लिए स्पेसिफिक ई मुद्रा स्कीम/पोर्टल को शुरू किया है जिसके तहत –

  • आप 1 लाख तक का लोन ले सकते है|
  • 50 हजार तक का Loan ऑनलाइन प्राप्त होगा|
  • जबकि 50 हजार से 1 लाख तक के लिए आपको बैंक ब्रांच जाना होगा|
  • ब्याज दर 8.40% से 12.35% तक है जो की लोन राशि पर निर्भर करती है|

SBI Mudra Loan Details Enter

Scheme Name SBI E-Mudra Loan
Interest Rate9.50%
BeneficiariesIndian MSMEs
Loan AmountUp to Rs. 1,00,000
Loan Duration3 to 5 Years
Collateral Security & MarginNil Up to Rs. 50,000 | 10% for Rest
Official Websitehttps://emudra.sbi.co.in:8044/

#1 How to Apply For SBI E-Mudra

SBI में 50 हजार तक का E-Mudra Loan प्राप्त करने के लिए आपके पास एसबीआई का 6 महीने पुराना Current Account या Saving Account होना चाहिए|

जिसके बाद आप नीचे दिये गये Steps को फॉलो करते हुए आवेदन कर सकते है –

1 Step : सबसे पहले SBI की आधिकारित वेबसाइट पर जायें – Click Here

2 Step : अब Proceed For e-Mudra पर क्लिक करे –

3 Step : फिर कुछ डिटेल्स को समझने के बाद OK पर क्लिक करे –

4 Step : अब अपना मोबाइल नंबर डाल कर Verify करे (ध्यान रहे वही नंबर होना चाहियें जो आपके आधार कार्ड से लिंक हो) –

SBI e Mudra Loan Application Form

5 Step : इसके साथ ही आपको आधार नंबर दर्ज करके OTP से वेरिफिकेशन करना है| जिसके बाद Account Number तथा Required Loan Amount डालकर Proceed पर क्लिक करना है|

6 Step : फिर अगले सेक्शन में आपको अपनी Personal Details और Business Details देकर Document Upload करना होगा|

7 Step : Finally आपको अकाउंट डिटेल्स Enter करनी होगी और Submit कर देना होगा| जिसके बाद आपके खाते में राशि जमा कर दी जाएगी|

Bonus Point : लोन मिलना या ना मिलना आपके Credit Score और Account History पर डिपेंड करता है|

यह भी देखे –

> CGTMSE में बिज़नेस लोन कैसे लें?

> पर्सनल लोन लिए आवेदन कैसे करे?


#2 Eligibility & Document Required

यदि आप SBI e-Mudra Loan में आवेदन करना चाहते है तो आपके निम्न योग्यताओं और डॉक्यूमेंट को पूरा करना होगा –

#1 Eligibilities
आवेदन कर्ता की उम्र 18 से 60 वर्ष के बीच होनी जरुरी है|
वह एक सूक्ष्म-लघु (Micro & Small) व्यापारी होना चाहिये|
व्यक्ति के पास SBI का 6 माह पुराना बचत या चालू खाता होना चाहिये|
ऑनलाइन आप केवल 50 हजार के लोन के लिए अप्लाई कर सकते है|
मोबाइल नंबर जो की आधार कार्ड से जुड़ा होना चाहिए|

#2 Documents
Saving/Current Account Number & Statement
Proof of Business (Name, Launch Date, and Address)
Aadhar Card Number, (Linked with Mobile & Account)
Caste Details (General / SC / ST / OBC / Minorities)
GST or MSME Registration
Other Business Registration Proof (Optional)

(ध्यान रहे की अपलोड करने के लिए दस्तावेज PDF/ JPEG / PNG फॉर्मेट में होने चाहिए – जिसकी अधिकतम साइज़ 2MB हो)


#3 Repayment & EMI Calculation

अब बात करते है की SBI मुद्रा लोन लेने के बाद रीपेमेंट कैसे होगा और उसकी EMI क्या रहेगी|

इसके लिए मैं आपको बता दूँ की ईएमआई जो की लोन की राशि, इंटरेस्ट रेट और लोन अवधि पर निर्भर करती है|

उदहारण के लिए – 50,000 का लोन 9.5% की ब्याज दर पर 5 सालों के लिए लिया गया, जिसकी EMI लगभग Rs. 1,050 होगी|

ऐसे ही आप भी नीचे दिए गए EMI Calculator की मदद से अपनी SBI E-Mudra Loan EMI निकाल सकते है –

HappyHindi.com

रिलेटेड पोस्ट –

> SBI Mudra Loan Balance कैसे चेक करे?

> SBI YONO से बिना डेबिट कार्ड पैसे निकाले|


#4 SBI E-Mudra Helpline Number

Ans: किसी भी तरह की मुद्रा लोन सबंधी समस्या के लिए आप National Toll-Free नंबर का इस्तेमाल कर सकते है –

साथ ही आप अपने राज्य के अनुसार भी सहायता प्राप्त कर सकते है –

State Toll-Free NO
ANDAMAN & NICOBAR ISLANDS 18003454545
ANDHRA PRADESH 18004251525
ARUNACHAL PRADESH 18003453988
ASSAM 18003453988
BIHAR 18003456195
CHANDIGARH 18001804383
CHHATTISGARH 18002334358
DADRA & NAGAR HAVELI 18002338944
DAMAN & DIU 18002338944
GOA 18002333202
GUJARAT 18002338944
HARYANA 18001802222
HIMACHAL PRADESH 18001802222
JAMMU & KASHMIR 18001807087
JHARKHAND 1800 3456 576
KARNATAKA 180042597777
KERALA 180042511222
LAKSHADWEEP 0484-2369090
MADHYA PRADESH 18002334035
MAHARASHTRA 18001022636
MANIPUR 18003453988
MEGHALAYA 18003453988
MIZORAM 18003453988
NAGALAND 18003453988
NCT OF DELHI 18001800124
ORISSA 18003456551
PUDUCHERRY 18004250016
PUNJAB 18001802222
RAJASTHAN 18001806546
SIKKIM 18003453988
TAMIL NADU 18004251646
TELANGANA 18004258933
TRIPURA 18003453344
UTTAR PRADESH 18001027788
UTTARAKHAND 18001804167
WEST BENGAL 18003453344

#5 FAQ’s

आप भी एसबीआई मुद्रा लोन से जुड़े अपने सवाल हमें Comment Box में पूछ सकते है|

Q. 1 SBI E-Mudra Loan क्या है?

यह PM Mudra Yojana पर आधारित SBI द्वारा दिया जाने वाला E-Loan है| इस लोन की ख़ास बात यह है की कोई भी SBI धारक जिसके पास 6 महीने पुराना करंट या सेविंग अकाउंट है वह इस लोन के लिए आवेदन कर सकता है और योग्य होने पर तुरंत लोन प्राप्त कर सकता है|

Q. 2 SBI e Mudra लोन कौन ले सकता है?

Ans: निम्न प्रकार का व्यक्ति आवेदन कर सकता है –

  • जिसकी उम्र 18 से ज्यादा और 60 से कम हो|
  • जिसका अपना छोटा व्यवसाय हो|
  • SBI में बचत या चालू खाता हो|
  • साथ ही SBI की योग्यताओं को पूरा करता हो|

Q. 3 SBI e Mudra की Interest Rate क्या है?

Ans: SBI मुद्रा लोन की ब्याज दर 9.5% है| जो लोन राशि के आधार पर ऊपर नीचे हो सकती है|

Q. 4 मैं SBI में 1 लाख तक का लोन लेने के लिए क्या करूँ?

Ans: आपको ऊपर दी गई प्रोसेस ही Follow करनी है लेकिन आखिर में बैंक जाकर पूरी KYC Complete करने पर ही आपको Loan मिल पाएगा – क्योकि केवल 50 हजार का लोन ही आप ऑनलाइन ले सकते है|

Q. 5 SBI E Mudra Loan Application Form कहाँ से डाउनलोड करे?

Ans: आप इस SBI E-mudra Loan Form क्सेलिक करके डाउनलोड कर सकते है|

Q. 6 SBI Mudra Loan में Subsidy कैसे मिलती है?

Ans: माफ़ कीजिये पर इसमें किसी भी तरह की कोई सब्सिडी उपलब्ध नहीं होती|

Q. 7 लोन प्राप्त होने के बाद इसकी Withdraw limit कितनी है?

Ans:  यह कुछ इस प्रकार है –

लिमिट राशि
Daily Cash limits 10,000
Daily POS Limit 15,000

Bottom Line

आशा करता हूँ की आपको SBI E-Mudra Loan से जुड़ी साड़ी जानकारी प्राप्त हो गई होगी| लेकिन अगर अभी भी आपका कोई सवाल है या अप्लाई करते समय समस्या आ रही है तो आप Comment Box में हमें बता सकते है| 🙂


अभिषेक राजस्थान से हैं और वे हैप्पीहिंदी.कॉम पर बिज़नेस, इन्वेस्टमेंट और पर्सनल फाइनेंस के विषयों पर पिछले 4 वर्षों से लिख रहे हैं| उनसे [email protected] पर संपर्क किया जा सकता हैं|

अभी डीमेट अकाउंट खोलकर इन्वेस्टिंग शुरू करें!