HDFC बैंक में ऑनलाइन बचत खाता कैसे खोले (Apply Online For Saving A/C)


How to open HDFC Online Saving Account

Contents

अगर आप एक Good Services Provide करने वाले बैंक में खाता खोलना चाहते है तो HDFC आपके लिए Best Saving Account साबित होगा|

एचडीएफसी में खाता खोलने के लिए अब आपको बैंक जाने की जरूरत नही है|

आप Online ही HDFC Saving Account सिर्फ 10 मिनट में खोल सकते है|

HDFC Saving Account Details

इसके लिए आपको HDFC बैंक की ऑफिसियल वेबसाइट पर विजिट करना होगा और फॉर्म को ऑनलाइन भरकर अप्लाई करना है|

जिसके बाद आप ऑनलाइन ही अपने अकाउंट के लिए डेबिट कार्ड और चेक बुक भी जारी करवा सकते है|

Interesting Post – अब सेविंग खाते पर 9% का ब्याज पाए

लेकिन इससे पहले हम इसकी जरुरी जानकारियों को देख लेते है –

Eligibility & Documents

  • भारतीय निवासी|
  • आधार कार्ड
  • PAN Card
  • पासपोर्ट साइज़ फोटो|
  • आवेदक की उम्र 18 वर्ष या उससे अधिक होनी चाहिए|
  • 18 से कम होने पर डेबिट कार्ड Minor को जारी किया जायेगा|

Minimum Balance & Charges

HDFC बैंक में मिनिमम बैलेंस का चार्ज – टाइप ऑफ़ अकाउंट पर निर्भर करता है| जैसे –

  • Metro Cities – शहर की ब्रांच में खाता खोलते है पर मिनिमम 10000 रुपये|
  • Semi-Urban – अर्धशहरी ब्रांच में आपको 5000 रुपये जमा करने होंगे|
  • Gramin – ग्रामीण ब्रांच में 2500 रुपये का मिनिमम बैलेंस है|

Minimum Balance बैंक चार्ज की list कुछ इस प्रकार है –

HDFC Minimum Balance Charges

Interest Rate & Account Types

ब्याज की बात करे तो HDFC बैंक के सभी सेविंग अकाउंट में 4% से Annual Interest मिलता है, साथ ही यह हर 6 महीने में कस्टमर के अकाउंट में जमा कर दिया जाता है|

Beneficial Post – Google Pay से पैसे कैसे कमाए 

HDFC बैंक में सेविंग अकाउंट 11 तरह के है, जो नीचे दिए गए है –

1 Savings Max Account
2 Senior Citizen’s Account
3 Kids Advantage Account
4 Saving Farmers Account
5 Digi Save Youth Account
6 Regular Savings Account
7 Women’s Savings Account
8 Institutional Savings Account
9 Basic Savings Bank Deposit A/C
10 Government Scheme Beneficiary Savings A/C
11 Basic Savings Bank Deposit Account Small A/C

How To Check HDFC Bank Balance

HDFC Account Opening Process

1. HDFC बैंक खाता खोलने के लिए आपको सबसे पहले HDFC Official Site पर जाना होगा|

Open HDFC Account Online Guide

Famous Post – Check Bank Balance In One Click

2. यहाँ आप जो भी अकाउंट खोलना चाहते है वो सेलेक्ट कर लीजिये|

Note : मैं यहाँ आपको Savings Max Account खोलने की प्रोसेस बताने वाला हूँ|

3. Apply Online पर क्लिक करेगे तो एक नया पेज ओपन होगा, जिसमे आप से दो आप्शन दिए जायेगे –

  • Existing Customer And
  • Continue using your Mobile Number

4. इसमें से आपको दूसरा वाले पर क्लिक करना होगा|

5. क्लिक करते ही आपको अपना मोबाइल नंबर डालना है और सबमिट बटन पर क्लिक कर देना है|

6. जिसके बाद आपके सामने HDFC Online Form होगा –

HDFC Online Form

Must Read – Best Apps For Bank Transaction

7. फॉर्म में आपको अपनी जानकारी देनी होगी और फिर Continue बटन पर क्लिक करना होगा|

8. फिर आपके सामने एक नया फॉर्म आ जायेगा आपको ये फॉर्म भी फिल करके सबमिट करना होगा –

HDFC Form

9. Form Submit होते ही आपको Confirmation मिल जाएगा –

HDFC Account Form

10. आखिर में दो से चार दिनों के अन्दर HDFC का कोई कर्मचारी आपको कॉल करेगा और आपके सिग्नेचर, डाक्यूमेंट्स और अकाउंट ओपनिंग अमाउंट लेने के लिए आपके घर आयेगा|

11. उसके अगले 48 घंटो में ही आपका खाता एक्टिव हो जायेगा और Debit Card & Passbook आपको पोस्ट के द्वारा मिल जाएंगी|

Related Post – (Open Bank Account)

HDFC Customer Care Number

अगर आपको HDFC में खाता खोलने या किसी अन्य प्रकार की समस्या आती है या आप कोई बैंकिंग से जुडा सवाल पूछना चाहते है तो नीचे दिए नंबर पर कॉल करे|

कॉल करने से पहले स्टेट का STD Code जरुर लगाए –

HDFC Customer Care Phone Number
अहमदाबाद 079 61606161
बैंगलोर 080 61606161
चंडीगढ़ 0172 6160616
चेन्नई 044 61606161
कोचीन 0484 6160616
दिल्ली और एनसीआर 011 61606161
हैदराबाद 040 61606161
इंदौर 0731 6160616
जयपुर 0141 6160616
कोलकाता 033 61606161
लखनऊ 0522 6160616
मुंबई 022 61606161
पुणे 020 61606161

Note – दोस्तों अगर आपको इस पोस्ट में कोई भी चीज़ समझ में ना आ रही हो तो आप कमेंट के जरिये पूछ सकते है|


अभिषेक राजस्थान से हैं और वे हैप्पीहिंदी.कॉम पर बिज़नेस, इन्वेस्टमेंट और पर्सनल फाइनेंस के विषयों पर पिछले 4 वर्षों से लिख रहे हैं| उनसे [email protected] पर संपर्क किया जा सकता हैं|

48 Comments

Your email address will not be published. Required fields are marked *

    1. इसके लिए आपको HDFC की Official Site पर जाना होगा और वहां से अप्लाई करना होगा|

    1. सबसे पहले आप इस Application Status के लिंक पर जाए|

      वहां आपको –
      1. अपना मोबाइल नंबर डालना है|
      2. फिर Application Reference Number / Application Form Number / Date of Birth तीनो में से एक दर्ज करे|
      3. और आखिर में Captcha Code डालकर Submit कर दीजिए, आपको Status मिल जाएगा|

    1. HDFC Customer Care Number – 1800 266 4332

      State-wise Number देखने ले लिए ऊपर मैंने लिस्ट अपडेट कर दी है|

    1. इसके लिए आपको मौझुदा ब्रांच से Branch Transfer का फॉर्म लेना होगा और उसे भरकर अपनी ब्रांच में जरुरी डाक्यूमेंट्स के साथ Submit करना होगा| जिसके बाद आपका खाता ट्रान्सफर हो जाएगा|

    1. सबसे पहले अपनी HDFC की नेट बैंकिंग में login करे| उसके बाद आपको ‘Update Contact Details’ पर click करना है और उसमे ‘Edit EMAIL ID’ पर जाना है|

      अब आप अपनी नई Email Id डालकर उसे Submit कर सकते है|

    1. आप Track Application के link पर जाए| वहां आपको HDFC Account बनाते समय दिए गए Mobile number डालने है और इसके बाद प्राप्त कोड से उसे Verify करना है|

      जिसके बाद आपकी एप्लीकेशन का स्टेटस आपके सामने होगा|

    1. आप Google Pay का इस्तेमाल कर किसी भी बैंक से तुरंत पैसे ट्रान्सफर कर सकते है वो भी बना किसी चार्जेज के|

      अधिक जानकारी के लिए आप Best Bank Money Transfer Apps की पोस्ट देख सकते है|

    1. इसमें आप NEFT के द्वारा एक दिन में 25 लाख तक ट्रान्सफर कर सकते है|

      जबकि बैंक द्वारा कैश ट्रान्सफर करने की लिमिट 50 हजार तक ही है|

  1. Mera Khata HDFC me hai or main uski Net Banking Services chahta hun, to kya main Online net-banking ke liye apply kar sakta hun?

    1. हाँ| आप Official HDFC की Site पर जाकर Net Banking पेज पर जाए| उसके बाद अपनी Customer ID और Mobile Number को कन्फर्म करे|

      जिसके बाद आपको एक OTP प्राप्त होगा उसे enter करे और फिर Debit card को सेलेक्ट कर अपनी Details डाले|

      आखिर में आपको अपना IPIN Generate करना होगा और उसके बाद आप Net Banking Services को इस्तेमाल कर पाएँगे|

    1. यह आवेदन करने वाले व्यक्ति पर निर्भर करता है| क्योकि HDFC में सभी प्रकार के आवेदकों के लिए अलग अलग खाते मौझुद है|

      जैसे अगर आप सेविंग खाता चाहते है तो Savings Max Account आपके लिए बेस्ट है|

      उसी प्रकार किसी महिला के लिए Women’s Savings Account और किसी बच्चे के लिए Kids Advantage Account बेहतर है|

  2. Main Joghpur se hun or mujhe ek aise bank me khata kholna hai jo sabse jyada Interest ke saath Zero Balance khata kholne ka bhi benefit deta ho – kya aap aise bank ke baare me janate hai?

    1. इसके लिए आप कोटक 811 का अकाउंट खोल सकते है जो जीरो बैलेंस के साथ आपको 6% ब्याज भी देता है|

    1. धन्यवाद| हाँ आप इसमें जीरो बैलेंस खाता भी खोल सकते है|

  3. क्या क्रेडिट कार्ड का ऑफर आता है या अप्लाई करना पड़ता है?
    और अकाउंट खोलने के कितने दिन बाद तक आता है?

    1. HDFC में खाता खोलने के 4 से 5 महीनों के बाद यदि आपका खाते की परफॉरमेंस अच्छी चल रही होती है तो बैंक की तरफ से ही आपको क्रेडिट कार्ड के ऑफर आने लगते है| और अगर 4 महीने बाद भी ऑफर ना मिले तो आप सामने से बैंक में इसके लिये आवेदन कर सकते है|

  4. सर हमने एचडीएफसी बैंक का अकाउंट ऑनलाइन खोला है हमको पासबुक डेबिट कार्ड and checkbook तक में मिलेगा और क्या हमारे घर कोई देने आएगा या पोस्ट द्वारा हमको मिलेगा

  5. पहले से खाता है उसे संयुक्त कैसे बनायें?

    1. Yes Aap HDFC Ka Basic Savings Bank Deposit Account Khol Sakte Hai, jo Ki Ek Salary Account Hai, Iski Eligibility or Other Details Dekhne ke liye Yahan Click Kare.

ऑनलाइन इन्वेस्टमेंट अकाउंट खोलें और निवेश करें