HDFC बैंक में ऑनलाइन बचत खाता कैसे खोले (Apply Online For Saving A/C)


How to open HDFC Online Saving Account

Contents

अगर आप एक Good Services Provide करने वाले बैंक में खाता खोलना चाहते है तो HDFC आपके लिए Best Saving Account साबित होगा|

एचडीएफसी में खाता खोलने के लिए अब आपको बैंक जाने की जरूरत नही है|

आप Online ही HDFC Saving Account सिर्फ 10 मिनट में खोल सकते है|

HDFC Saving Account Details

इसके लिए आपको HDFC बैंक की ऑफिसियल वेबसाइट पर विजिट करना होगा और फॉर्म को ऑनलाइन भरकर अप्लाई करना है|

जिसके बाद आप ऑनलाइन ही अपने अकाउंट के लिए डेबिट कार्ड और चेक बुक भी जारी करवा सकते है|

Interesting Post – अब सेविंग खाते पर 9% का ब्याज पाए

लेकिन इससे पहले हम इसकी जरुरी जानकारियों को देख लेते है –

Eligibility & Documents

  • भारतीय निवासी|
  • आधार कार्ड
  • PAN Card
  • पासपोर्ट साइज़ फोटो|
  • आवेदक की उम्र 18 वर्ष या उससे अधिक होनी चाहिए|
  • 18 से कम होने पर डेबिट कार्ड Minor को जारी किया जायेगा|

Minimum Balance & Charges

HDFC बैंक में मिनिमम बैलेंस का चार्ज – टाइप ऑफ़ अकाउंट पर निर्भर करता है| जैसे –

  • Metro Cities – शहर की ब्रांच में खाता खोलते है पर मिनिमम 10000 रुपये|
  • Semi-Urban – अर्धशहरी ब्रांच में आपको 5000 रुपये जमा करने होंगे|
  • Gramin – ग्रामीण ब्रांच में 2500 रुपये का मिनिमम बैलेंस है|

Minimum Balance बैंक चार्ज की list कुछ इस प्रकार है –

HDFC Minimum Balance Charges

Interest Rate & Account Types

ब्याज की बात करे तो HDFC बैंक के सभी सेविंग अकाउंट में 4% से Annual Interest मिलता है, साथ ही यह हर 6 महीने में कस्टमर के अकाउंट में जमा कर दिया जाता है|

Beneficial Post – Google Pay से पैसे कैसे कमाए 

HDFC बैंक में सेविंग अकाउंट 11 तरह के है, जो नीचे दिए गए है –

1 Savings Max Account
2 Senior Citizen’s Account
3 Kids Advantage Account
4 Saving Farmers Account
5 Digi Save Youth Account
6 Regular Savings Account
7 Women’s Savings Account
8 Institutional Savings Account
9 Basic Savings Bank Deposit A/C
10 Government Scheme Beneficiary Savings A/C
11 Basic Savings Bank Deposit Account Small A/C

How To Check HDFC Bank Balance

HDFC Account Opening Process

1. HDFC बैंक खाता खोलने के लिए आपको सबसे पहले HDFC Official Site पर जाना होगा|

Open HDFC Account Online Guide

Famous Post – Check Bank Balance In One Click

2. यहाँ आप जो भी अकाउंट खोलना चाहते है वो सेलेक्ट कर लीजिये|

Note : मैं यहाँ आपको Savings Max Account खोलने की प्रोसेस बताने वाला हूँ|

3. Apply Online पर क्लिक करेगे तो एक नया पेज ओपन होगा, जिसमे आप से दो आप्शन दिए जायेगे –

  • Existing Customer And
  • Continue using your Mobile Number

4. इसमें से आपको दूसरा वाले पर क्लिक करना होगा|

5. क्लिक करते ही आपको अपना मोबाइल नंबर डालना है और सबमिट बटन पर क्लिक कर देना है|

6. जिसके बाद आपके सामने HDFC Online Form होगा –

HDFC Online Form

Must Read – Best Apps For Bank Transaction

7. फॉर्म में आपको अपनी जानकारी देनी होगी और फिर Continue बटन पर क्लिक करना होगा|

8. फिर आपके सामने एक नया फॉर्म आ जायेगा आपको ये फॉर्म भी फिल करके सबमिट करना होगा –

HDFC Form

9. Form Submit होते ही आपको Confirmation मिल जाएगा –

HDFC Account Form

10. आखिर में दो से चार दिनों के अन्दर HDFC का कोई कर्मचारी आपको कॉल करेगा और आपके सिग्नेचर, डाक्यूमेंट्स और अकाउंट ओपनिंग अमाउंट लेने के लिए आपके घर आयेगा|

11. उसके अगले 48 घंटो में ही आपका खाता एक्टिव हो जायेगा और Debit Card & Passbook आपको पोस्ट के द्वारा मिल जाएंगी|

Related Post – (Open Bank Account)

HDFC Customer Care Number

अगर आपको HDFC में खाता खोलने या किसी अन्य प्रकार की समस्या आती है या आप कोई बैंकिंग से जुडा सवाल पूछना चाहते है तो नीचे दिए नंबर पर कॉल करे|

कॉल करने से पहले स्टेट का STD Code जरुर लगाए –

HDFC Customer Care Phone Number
अहमदाबाद 079 61606161
बैंगलोर 080 61606161
चंडीगढ़ 0172 6160616
चेन्नई 044 61606161
कोचीन 0484 6160616
दिल्ली और एनसीआर 011 61606161
हैदराबाद 040 61606161
इंदौर 0731 6160616
जयपुर 0141 6160616
कोलकाता 033 61606161
लखनऊ 0522 6160616
मुंबई 022 61606161
पुणे 020 61606161

Note – दोस्तों अगर आपको इस पोस्ट में कोई भी चीज़ समझ में ना आ रही हो तो आप कमेंट के जरिये पूछ सकते है|


अभिषेक राजस्थान से हैं और वे हैप्पीहिंदी.कॉम पर बिज़नेस, इन्वेस्टमेंट और पर्सनल फाइनेंस के विषयों पर पिछले 4 वर्षों से लिख रहे हैं| उनसे [email protected] पर संपर्क किया जा सकता हैं|

अभी डीमेट अकाउंट खोलकर इन्वेस्टिंग शुरू करें!