SBI डेबिट कार्ड के बिना ATM से पैसे कैसे निकालें – SBI Yono Cash Withdrawal


RBI Updated (08 April 2022) RBI Monetary Policy के तहत यह फैसला लिया गया है की अब एटीएम कार्ड के बिना भी ग्राहक ATM से Cash निकाल सकते है| इस पॉलिसी में सभी बैंको को यह आदेश दिया गया है की बैंक जल्द से जल्द UPI के द्वारा अपने ग्राहकों को एटीएम से कैश निकाल छूट दी जाए |

हालाँकि कुछ बैंक जैसे SBI ने यह सुविधा अपने ग्राहकों को पहले ही दे दी है जिसमे वे स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया (SBI) के कस्टमर अपने YONO App के द्वारा बिना Debit Card के ATM से Money Withdraw कर सकते है|

इस सुविधा से ना केवल ग्राहकों को कैश निकालने में आसानी होगी बल्कि डेबिट कार्ड से होने वाले जोखिम और धोखाधड़ी में भी कमी आएगी|

SBI Card के बिना एटीएम से पैसे कैसे निकाले?

एटीएम से पैसे निकालने में लोगो को काफी दिक्कत होती है| ख़ास कर उन नए अकाउंट होल्डर्स को जिनको पढ़ना लिखना नहीं आता है| ऐसे में SBI बैंक की तरफ से यह सुविधा उन्हें मदद कर सकते ही अपने एटीएम से कैश विथड्रॉ करने में –

  1. इसके लिए आपको YONO APP में आपको “cardless cash withdrawal” का विकल्प पर जाना होगा और 6 Digit का YONO Cash पिन सेट करना होगा|
  2. इसके बाद आपको अपने मोबाइल पर 6 डिजिट का रिफरेन्स नंबर SMS के द्वारा प्राप्त हो जाएगा|
  3. रिफरेन्स नंबर प्राप्त होने के 30 मिनट के भीतर आप ATM से पैसे निकाल सकते हैं|
  4. एटीएम में आपको 6 डिजिट का पिन और 6 डिजिट का Reference Number डालना होगा जिसके बाद आपको कैश प्राप्त हो जाएगा|
  5. पिन जनरेट करने के 30 मिनट में अगर आपने पैसे नहीं निकाले तो पिन एक्सपायर हो जाएंगे और आपको दोबारा नए पिन जनरेट करने होंगे|

Download SBI YONO APP

SBI YONO Android App

SBI YONO IOS App

Related Posts


अभिषेक राजस्थान से हैं और वे हैप्पीहिंदी.कॉम पर बिज़नेस, इन्वेस्टमेंट और पर्सनल फाइनेंस के विषयों पर पिछले 4 वर्षों से लिख रहे हैं| उनसे [email protected] पर संपर्क किया जा सकता हैं|

अभी डीमेट अकाउंट खोलकर इन्वेस्टिंग शुरू करें!