युकों बैंक बचत खाता खोले | UCO Bank Saving Account Open In 7 Easy Step


UCO Bank Account Opening

UCO Bank की स्थापना 1943 में कोलकाता में की गई थी, इसलिए इसे भारत के काफी पुराने बैंकों में भी गिना जाता है|

युकों बैंक अपने ग्राहकों को उनकी सुविधा के अनुसार कई तरह के खाते प्रदान करता है|

जिसमे निम्न खाते शामिल है –

Best Zero Balance Account
Basic Saving Account
Kids Saving Account
Star & Salar Savings A/C

आप भी Online UCO Bank Saving Account Open कर सकते और कई Facilities का फायदा उठा सकते है|

Contents

UCO Bank Account Opening Process

यहाँ पर मैं आपको बता दूँ की Online Form भरने के बाद आपको उसका प्रिंट निकाल कर डॉक्यूमेंट के साथ बैंक में जमा करवाना होगा|

जिसके बाद आप अपने UCO Bank Saving Account का इस्तेमाल कर पाएँगे|

Eligibility

  • खाता खोलने के लिए Age कम से कम 18 वर्ष होनी चाहिये|
  • Kids Account के लिए कम से कम 10 वर्ष|

#1 डाक्यूमेंट्स

UCO Bank Document list

युकों बैंक सेविंग अकाउंट खोलने के लिए आपको निम्न Documents की जरुरत होगी|

1. Photo ID & Address Proof

इसके लिए नीचे दिए गए दस्तावेजों से किसी भी एक प्रपत्र का इस्तेमाल कर सकते है –

  • Aadhaar Card
  • PAN Card
  • Passport
  • Voter ID Card
  • Driving license
  • Defence Card etc.

2. Email ID & Mobile Number

आपके पास Active Email ID और एक एक्टिव मोबाइल नंबर होना चाहिये|

क्योकि इनके बिना आप खाता नहीं खोल पाएंगे|

>UCO Jandhan Account Kaise Khole<

#2 ऑनलाइन प्रोसेस

UCO Bank Online Saving Account खोलने के लिए नीचे दिये गए स्टेप्स को फॉलो करे –

1. सबसे पहले UCO Bank की Official Website पर जाए – Click

2. फिर आपको कुछ इस तरह का फॉर्मेट मिलेगा, जहाँ आप Individual Account खोल सकते है –

Apply For UCO Bank Account

3. यहाँ आपको पूछे गए सवालों में Yes के ऑप्शन पर टिक करना है –

  • Do You Have Email Id
  • Do You Have PAN No

4. इसके बाद Date of Birth भरकर Next पर क्लिक कर दे|

5. अब आपके सामने युकों बैंक सेविंग अकाउंट फॉर्म होगा|

6. जिसे आपको कई प्रकार की जानकारी के साथ Step By Step भरना होगा|

7. तो सबसे पहले आपको Account Type में Saving Account सेलेक्ट करके –

UCO Bank Saving Account Form

  • State
  • City
  • Branch

आदि को सेलेक्ट कर लेना है|

8. अगले स्टेप में आपको Applicant Details डालनी है –

UCO Bank 1st Applicant Details

जिसमे आपका नाम, माता-पिता का नाम और ऐसी ही पर्सनल Info. देनी है|

9. फिर आपको अपने काम और Income से जुड़ीं इनफार्मेशन देनी है –

UCO Bank Account Opening Facilities

10. अब Residence Tax Related Information enter करे –

UCO Bank Applicant Residence

11. उसके बाद आपको अपने Address Proof Details डालनी है –

UCO Bank Applicant Address Proof

12. और अगर आपका Current और Permanent Address Same है तो अगले Address Proof में आप Address same as Current पर (टिक) कर दे|

13. आखिर में आपको Photo ID Proof की जानकारी देकर, Documents Upload करने है –

Applicant Photo ID Proof

14. जिसके बाद Captcha Code भरकर Save पर क्लिक करे और मोबाइल पर प्राप्त OTP को Enter करके Verify करे –

UCO Bank OTP Verification

15. आखिर में आपको रेफेरेंस नंबर मिल जायेंगे|

Note: अगले 7 दिनों के अन्दर आपको फॉर्म का प्रिंट निकाल कर, डॉक्यूमेंट के साथ युकों बैंक विजिट करना होगा|

जिसके आपका UCO Bank Account Open कर दिया जायेगा|

#3 युकों इंस्टेंट अकाउंट 

लेकिन अगर आप केवल युकों बैंक जीरो बैलेंस सेविंग अकाउंट ही खोलना चाहते है तो उसकी प्रोसेस पूरी तरह ऑनलाइन है जो नीचे दी गई –

1. सबसे पहले आपको UCOPAY+ App Install करना है|

2. अब Home Page आपको मोबाइल नंबर देकर Submit कर देना है|

3. जिसके बाद कुछ Basic Details जैसे की –

  • Name
  • Gender
  • DOB
  • Email ID
  • Aadhaar No

4. Enter करके Process पर क्लिक कर देना है|

5. फिर आपको OTP वेरिफिकेशन करना होगा| और

6. उसके बाद MPIN और TPIN सेट कर लेने है|

7. आप Secret Question को सेलेक्ट करके Answer दे सकते है ताकि Security बनी रहे|

8. अब MPIN के साथ Login कर ले|

9. आखिर में आपको सबसे नीचे बने Opening Instant Account पर क्लिक कर देना है|

10. जिसके बाद 5 Step का Simple Process पूरा करने पर आपका खाता ओपन कर दिया जाएगा|

UCO Bank Details

अब हम UCO Bank के जुड़ीं कुछ जानकरियों को देखते है| जैसे –

  • Facilities
  • Minimum Balance
  • Interest Rate
  • Tyes of Accounts

#4 सुविधाएँ

UCO Bank Account Open करने पर आपको निम्न सुविधाएँ दी जाती है –

Passbook Facility
Internet Banking
Checkbook Facility
Issuance of Debit Card
Nomination Facility
Mobile Banking
DD Pay Orders
Fund Transfer

#5 युकों बैंक ब्याज दर

Rates Apply Form April 2020

UCO Bank Saving Account Interest Rate

UCO Bank Saving Account Interest Rates जो की पहले 4% होती थी, उसे बदल कर 3% कर दिया गया है|

#6 युकों मिनिमम बैलेंस

अब बात करते है की UCO Bank में Minimum Quarterly Balance का क्या Requirement है –

सेविंग एकाउंट्स मिनिमम बैलेंस
UCO Veer Shakti Savings A/C Zero
No-frills Savings Account Zero
UCO Smart Kids Savings Scheme Zero
UCO Star Savings Deposit Sche. Rs. 25, 000

UCO Saral Savings Deposit Scheme

UCO Salar Saving Account Minimum Balance

#7 युकों अकाउंट टाइप्स

UCO Bank आपको कई तरह के बचत खाते प्रोवाइड करता है –

UCO Bank Types of Saving Account

1 UCO Saral Savings Deposit Scheme

जैसा की इसके नाम से पता चलता है की यह एक Basic Saving Account है| जिसमे आपको –

  • Free Debit Card
  • 40 Cheque Leaves
  • Net Banking and
  • Mobile Banking Services और
  • NEFT/RTGS

आदि की सुविधाएँ दी जाती है|

2 UCO Star Savings Deposit Scheme

यह एक Good Services Provide करने वाला खाता है, जिसके निम्न मुख्य बाते है –

  • इसका मासिक मिनिमम बैलेंस Rs.25,000 है|
  • व्यक्ति इसमें Singly और Joint Account खोल सकता है|
  • इसमें 2 Free(40 leaves) की Cheque Book हर 6 महीनो में दी जाती है|
  • Free NEFT और RTGS Facilities दी जाती है|
  • Free Visa Debit Card और Ease Net & Mobile Banking ऑफर की जाती है|
  • साथ ही इसमें आपको Auto Sweep-In Facility भी प्रदान की जाती है|
  • जिसके अन्दर 25 हजार से अधिक बैलेंस होने पर अतितिक्त राशि को आपके Fixed Deposit Account में Transfer कर दिया जाता है| जहाँ आप High Interest कमा सकते है|

3 UCO No-Frills Savings Account

  • इसमें आपको Zero Balance Account खोलने की आजादी दी जाती है|
  • जिसे आप केवल 5 रुपये के साथ Open कर सकते है|
  • साथ ही 6 महीनो में 25 Debit Transactions किये जा सकते है|

4 UCO Veer Shakti Savings Account

  • यह खाता भारतीय Armed Forces और Para-Military Forces के लिए है|
  • जहाँ पर वे अपनी Salary और Pension को रिसीव कर सकते है|
  • साथ ही उन्हें Free Debit Card और No Charges Loan Process Provide की जाती है|

5. UCO Smart Kids Savings Scheme

ये खाता 10 वर्ष से अधिक उम्र की आयु वाले बच्चों के लिए है जहाँ वे 0 बैलेंस सेविंग अकाउंट खोल सकते है|

Related Post –

#8 पूछे जाने वाले सवाल

कुछ सवालों के जवाब नीचे दिए गए है, जबकि आप अपने सवाल Comment Box में पूछ सकते है|

Q 1 UCO Bank किस तरह के Debit Card Offer करता है?

Ans: यह अलग लग खातो पर अलग अलग डेबिट कार्ड प्रदान करता है –

Saral Savings DS VISA Debit Card
No-frills Savings A/C ATM cum Debit Card
Smart Kids Savings

Bank Account

Personalized ATM cards

with a photograph

Q 2 UCO Bank में Maintenance और ATM Charges कितने है?

Ans: मेंटेनेंस चार्जेज Rs. 100 से Rs. 150 रूपये है जबकि एटीएम चार्जेज Rs. 100 पार्टी त्रैमाही है|

Q 3 युकों बैंक अकाउंट Freeze कैसे हो जाता है?

Ans: जब आप अपने खाते का इस्तेमाल 12 महीनो के लिए नहीं करते, तब आपका खाता बंद कर दिया जाता है|

उसे फिर से चालु करने के लिए आपको बैंक ब्रांच जाकर फॉर्म भरना होगा|


अभिषेक राजस्थान से हैं और वे हैप्पीहिंदी.कॉम पर बिज़नेस, इन्वेस्टमेंट और पर्सनल फाइनेंस के विषयों पर पिछले 4 वर्षों से लिख रहे हैं| उनसे [email protected] पर संपर्क किया जा सकता हैं|

अभी डीमेट अकाउंट खोलकर इन्वेस्टिंग शुरू करें!