SBI मे जीरो बैलेंस सेविंग अकाउंट कैसे खोले? (Step By Step Process)


Open SBI Saving Account

State Bank of India (SBI) 24,000 ब्रांचेज, 60,000 ATM’s और 40 करोड़ से भी ज्याद Customers के साथ भारत का सबसे बड़ा बैंक है और दुनिया के Top 50 बैंको में भी शामिल है|

जाहिर सी बात है की SBI कई सारी ऐसी सेवाए दे रहा है जो कोई अन्य बैंक नहीं देते, तो अगर आप भी SBI से जुड़कर उनकी सेवाओ का लाभ लेना चाहते है तो आज ही अपना SBI Online Saving Account Open करवाए|

और अगर आप एसबीआई के सेविंग खाते पर ही 9% तक का ब्याज कमाना चाहते है तो तुरंत अपने बैंक खाते को Auto Sweep Saving Account में ट्रान्सफर करे|

Contents

 Eligibility & Document

आप Online और Offline दोनों ही तरीको से SBI Account खोल सकते है| लेकिन उसके लिए सबसे जरुरी चीज यह है की आप योग्य होने चाहिए और आपके पास सभी जरुरी डाक्यूमेंट्स होने चाहिए –

★ आवश्यक योग्यताए

Eligibility to Open SBI Account

  • व्यक्ति भारतीय नागरिक होना चाहिए|
  • उसकी आयु 18 वर्ष या उससे अधिक होनी चाहिए|
  • नाबालिक के मामले में माता-पिता या क़ानूनी अभिभावक के Behalf पर खाता खोला जा सकता है|
  • व्यक्ति के पास सरकार द्वारा अनुमोदित (Approved) वैलिड पहचान पत्र और एड्रेस प्रूफ होना चाहिए|
Instant Loan – SBI E-Mudra Loan 

★ जरुरी दस्तावेज

  • ID Proof [Aadhar Card, Driving License, Voter id Card, Passport, etc.]
  • Address Proof [Aadhar Card, Driving License, Voter id Card, Passport, etc.]
  • PAN Card
  • 2 Latest Passport Size Photo
  • SBI Application Form

✦ Types of SBI Saving Account

अगर आप अपने लिए Best Saving Account खोज रहे है तो इस link पर आपको आपने प्रोफेशन के अनुसार सेविंग अकाउंट मिल जाएँगे| अब बात करते है की SBI में आप की 3 तरीको से ऑनलाइन सेविंग खाता खोल सकते है –

1 Salary Account

जैसा की इसके नाम से ही पता चलता है यह सैलरी सेविंग अकाउंट Job करने वाले व्यक्तियों के लिए उपलब्ध है जो महीने के आखिर में वेतन प्राप्त करते है|

अगर आप भी एक Salaried Person है तो यह अकाउंट खोल सकते है, जिसमे आपको कई सारे फायदे मिल जाते है| जैसे –

  • Zero Balance Saving Account
  • 4% Annual Interest Rate
  • Free Debit Card on Different Types of Account etc.
  • SBI Bank Balance चेक करे सिर्फ एक Misscall देकर|

2 Digital Saving Account

SBI द्वारा कुछ समय पहले ही यह सुविधा लाई गई है जिसमे आप Online ही Yono SBI App की मदद से सिर्फ 10 मिनट के अन्दर अपना Digital Account Open कर सकते है|

यह पूरी सुविधा ऑनलाइन है, जिसकी प्रोसेस नीचे बताई गई है| प्रोसेस पूरी होने पर आपको एक Code मिलता है जिसे आपको अपने आधार कार्ड के साथ उस ब्रांच में जमा करवाना होता है जिस ब्रांच में आप खाता खोलना चाहते है|

3 Small Saving Bank Account

यह सामान्य सेविंग खाता है जो Normally खोला जाता है, यह ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरह से होता है बस आखिर में आपको Fill किए गए Form का Print और डाक्यूमेंट्स बैंक में जमा करवाने होंगे, जिसके बाद आपका अकाउंट खुल जाएगा|

Minimum Balance

1. Salary Account – Rs. (0) Zero Balance Required

2. Digital and Small Saving Account [Depend On Your Branch Location]

  • Metro and Urban Areas – 3000/-
  • Semi-Urban Areas – 2000/- and
  • Rural Areas- 1000/-
SBI YONO Cash: बिना ATM के पैसे कैसे निकाले?

How to Open SBI Account

SBI Online Account खोलने के लिए आपको नीचे दिए गए Steps को Follow करना पड़ेगा –

1 Small SB Account

1. सबसे पहले Official Website पर जाए – Onlinesbi.com

2. फिर Apply SB Account में >>> For Resident Individuals से >>> Small SB Account पर click करे –

SBI Application Form

3. अगले Page में आपको Start Now में Fill new Customer Information Form पर Click करना है –

4. जिसके बाद आपको Personal Details का फॉर्म भरना है, जिसमे नाम, पता, DOB, Mobile Number आदि की Details आएगी –

SBI Account Opening Process

5. Process पर click करते ही आपको एक Small Customer Reference No. मिलेगा, जिसे आपको नोट कर लेना है और फिर Save and Process पर click कर देना है|

Part 2

6. अब आपको दूसरा पार्ट Account Information Section भरना होगा|

जिसमे आपको Branch Code से लेकर कौनसी सुविधाए आपको खाते के साथ चाहिए, उनका चुनाव करना होगा| जैसे – Debit Card, Internet Banking, Cheque Book आदि –

SBI Online Account Opening Process

7. फिर जब आप Process पर click करते है तो फिर से आपको एक Small Customer Reference No. मिलता है जिसे आपको नोट कर लेना है और Save & Process पर click कर देना है|

8. जिसके बाद आप Start Now वाले पेज पर पहुँच जाते है और अब आपको Application Form का Print निकालकर बैंक में डॉक्यूमेंट के साथ जमा करवाना होगा|

9. इसके लिए Start Now में Print Account Opening Form पर जाए फिर Captcha code, Small Customer Reference No. और DOB डालकर फॉर्म Print करले|

10. अब आपको फॉर्म में अपनी फोटो लगानी होगी और कुछ जगह Signature करने होंगे, अगर आपको समझ नहीं आए तो आप यह बैंक जाकर भी कर सकते है और आखिर में डॉक्यूमेंट के साथ फॉर्म जमा कर दे|

SBI Customer Care Number & File Complaint

2 Digital Saving Account (Yono SBI)

अगर आप Online ही जल्दी से SBI Account खोलना चाहते है तो SBI का Digital Saving Account आपके लिए सही रहेगा|

जिसे आप सिर्फ 10 मिनट में PAN Card + Aadhar Card के साथ Yono App की मदद से खोल सकते है|

इसमें आपको Passbook नहीं मिलती है, बल्कि हर महीने Statement आपके Email id पर भेज दिया जाता है और अब आप इसे Rs. 0 बैलेंस के साथ नहीं खोल सकते| इसके लिए Minimum Balance रखना पड़ता है जिसकी जानकारी ऊपर दी गई है|

Related:

Note – नीचे सामान्य तौर पर पूछे जाने वाले सभी सवालों के जवाब दिये गए है, साथ ही अप भी हमें SBI Account से जुड़े अपने सवाल Comment Box में पूछ सकते है – हम सभी Comments का Reply करे है|

✦ FAQ’s

Q 1 SBI Saving Account को Offline कैसे खोले?

Ans: Offline SBI Account खोलने के लिए आपको अपनी नजदीकी SBI Branch में जाकर Application Form प्राप्त करना होगा| आप इसे SBI की Site से भी इसे Download कर सकते है – SBI Account Form

  • जिसके बाद आपको Form भरना होगा, यह Process ऑनलाइन आवेदन जैसी ही है|
  • फिर आपको फोटो लगाकर, Signature करने होंगे और
  • प्रॉपर डाक्यूमेंट्स के साथ Application बैंक में जमा कर देना होगा|

Q 2 क्या मैं SBI में Rs. 0 बैलेंस के साथ खाता खोल सकता हूँ?

Ans: हाँ! आप SBI में बेसिक सेविंग्स बैंक डिपॉज़िट यानी BSBD के आधार पर अपना अकाउंट 0 बैलेंस पर खोल सकते है|

इसके आलावा अगर आप Student है तो भी बैंक आपको Nil बैलेंस के साथ खाता खोलने की सुविधा देता है| जरुरी यह है की आपकी KYC यानी डाक्यूमेंट्स Valid होने चाहिए|

Q 3 SBI Account से जुडी Complaint और सहायता के लिए कहाँ सम्पर्क करे?

Ans: एसबीआई बैंक से जुडी किसी भी प्रकार की समस्या के लिए आप – SBI Complaint Portal पर जाकर अपनी शिकायद दर्ज कर सकते है और Helpline 1800 425 3800 (24*7) toll-free number पर कॉल कर सकते है|

Q 4 क्या मैं PAN Card के बिना SBI Account खोले सकता हूँ?

Ans: हाँ! आप खोल सकते है, बशर्ते आपको Form 16 भरकर जमा करना होगा|

Q 5 Account खुलने में कितने दिनों का समय लगता है?

Ans: फॉर्म जमा करने के बाद कम से कम 3 से 4 Working Days लगते है और यदि कोई समस्या हो तो 1 से 2 दिन extra लग सकते है|


अभिषेक राजस्थान से हैं और वे हैप्पीहिंदी.कॉम पर बिज़नेस, इन्वेस्टमेंट और पर्सनल फाइनेंस के विषयों पर पिछले 4 वर्षों से लिख रहे हैं| उनसे [email protected] पर संपर्क किया जा सकता हैं|

अभी डीमेट अकाउंट खोलकर इन्वेस्टिंग शुरू करें!