ऐक्सिस बैंक मे सेविंग अकाउंट कैसे खोले (Open Axis Bank Saving Account Online)


Open Axis Bank Saving Account

Latest Update (05 April 2022) Axis Bank ने अब अपने सेविंग अकाउंट के Minimum Balance को 10000 से बढाकर 12000 कर दिया है| इसके साथ ही फ्री कैश ट्रांज़ैक्शन की लिमिट को भी 2 लाख से कम करके 1.5 लाख कर दी गई है| इसका मतलब है की अब एक्सिस बैंक अकाउंट होल्डर्स को ज्यादा बैलेंस रखना होगा और चार्जेज से बचने के लिए पहले से कम लेनदेन करने होंगे|

यह मिनिमम बैलेंस की लिमिट कुछ ही मेट्रो और अर्बन एरिया अकाउंट के लिए बढ़ाई गए है जिनकी पहले की मिनिमम बैलेंस राशि 10000 हुआ करती थी| ऐसे में अकाउंट होल्डर अपना अकाउंट एक्सिस बैंक के किसी दूसरे टाइप ऑफ अकाउंट में सिफ्ट कर सकते है और नये कस्टमर पहले से ही Axis Bank Zero Balance Account या बहुत ही कम बैलेंस रिक्वायर्ड वाले अकाउंट को ओपन कर सकते है|

रिलेटेड पोस्ट –

Open AXIS Bank Saving Account

अगर आप एक्सिस बैंक में अकाउंट में अकाउंट खोलना चाहते है तो उसकी प्रोसेस नीचे दी गई है, जिसे Step by Step फॉलो करके आप बड़ी ही आसानी से ऑनलाइन खाता खुलवा सकते है|

एक्सिस सेविंग अकाउंट ओपन करने के दो तरीके है –

#1 Open Account By Web

1. ऑनलाइन अप्लाई करने के लिए आप एक्सिस बैंक की वेबसाइट पर जाएँ|

2. वहां Apply Now में >>> Saving Account पर Click करे –

Open Axis bank Account

3. जिसके बाद आपको अपनी पर्सनल इनफार्मेशन देनी होगी, जैसे –

Axis Saving Account Form
  • Name
  • Email id
  • Address
  • State & City
  • Mobile Number etc.

4. फिर Captcha Code भरे और T&C पर टिक करके, Submit कर दे|

5. Submit करने के बाद आपको ईमेल या मोबाइल नंबर पर जानकारी प्राप्त हो जाएगी|

6. जिसके बाद उनका कर्मचारी आपके घर आएगा और आपके अकाउंट खोलने की प्रक्रिया को पूरा करेगा|

7. अकाउंट बन जाने के बाद बैलेंस चेक करने के लिए आप इस link पर जाकर Axis Bank Balance Check कर सकते है|

#2 Axis ASAP Account

एक दूसरा तरीका है जिसमे आप Axis ASAP Instant Account खोल सकते है| इसे खोलने के लिए आपको केवल अपना आधार + पैन कार्ड और कुछ मिनट देने होंगे –

1. सबसे पहले Axis बैंक का Mobile App Download करे|

2. अब App के Home Page पर >>> Open with Adhaar पर जाए|

3. उसके बाद आपको अपनी Personal Information डालनी होगी|

4. फिर आपको T&C पर टिक करके, Next कर देना है|

5. जिसके बाद आपको OTP Verification करना होगा|

6. आखिर मैं आपको कुछ और छोटी मोटी जानकारीयां देनी होगी|

7. अंत में अपना Nominee और PIN Set करने के तुरंत बाद आपका Account Activate हो जाएगा|

तो आपने देखा की आप कैसे आसानी से अपना एक्सिस बैंक सेविंग अकाउंट खोल सकते है|

Note – आप हमें अपने बैंक से जुड़ा कोई भी सवाल हमें Comment Box में पूछ सकते है|

#3 Eligibility & Document

अब बात करते है की Axis Bank Account Open करने के लिए क्या-क्या एलिजिबिलिटी है और कौनसे डॉक्यूमेंट चाहिए होंगे –

अकाउंट खुलवाने के लिए व्यक्ति भारत का नागरिक होना चाहिए और उसकी आयु 18 वर्ष से ऊपर होनी चाहिए| इसके साथ ही यह बात ध्यान रखे की आप एक ही बैंक में दो एक ही जैसे खाते नहीं खोल सकते| रही बात डॉक्यूमेंट की तो उसके लिए आपको निम्न दस्तावेज जमा करवाने होंगे –

  • Aadhar Card
  • PAN Card
  • 2 Passport Size Photo
  • Active Mobile Number
  • Required Capital for Minimum Balance

अब ऐसा भी हो सकता है की ID Proof और Address Proof के लिए कुछ अन्य डॉक्यूमेंट भी दे सकते है जैसे Driving License, Passport, Voter ID etc. साथ ही कई बार मिनिमम बैलेंस जमा कराने की जरुरत नहीं होती है जब अकाउंट जीरो बैलेंस का हो|

एक्सिस बैंक में शिकायत करे – एक्सिस बैंक टोल फ्री नंबर पर|

#4 Axis Bank Minimum Balance

एक्सिस बैंक में मिनिमम बैलेंस Types of Accounts पर तय होता है –

Initial FundingMetro- Rs.16,000 Urban – Rs.15,000 Semi Urban – Rs.6,000 Rural – Rs.3,000
Average Balance Required across all locationsMetro – Rs. 12,000, Urban – Rs. 12,000, Semi Urban – Rs. 5,000, Rural – Rs. 2,500
Average Balance Required (Metro & Urban)Average Monthly Balance (AMB) of Rs. 12,000
Average Balance Required (Semi Urban)Average Monthly Balance (AMB) of Rs. 5,000
Average Balance Required (Rural)Average Monthly Balance (AMB) of Rs. 2,500
Account Service Fee (Metro & Urban & Semi Urban)Monthly Service Fee (MSF) of Rs.5 for every Rs.100 shortfall in required balance plus Rs. 75 or Rs. 300, whichever is lower, with a minimum charge of Rs. 75. Waived off if AMB is maintained.

जैसा की आपने ऊपर देखा मेट्रो और अर्बन एरिया के लिए मिनिमम बैलेंस 12000 है जबकि सेमि रूरल के लिए 5000 और रूरल के लिए यह मिनिमम बैलेंस 2500 है इसके साथ ही सभी के लिए चार्जेज एक ही जैसे है|

Related Post –

#5 Interest Rate & Charges

Axis Bank के सेविंग अकाउंट पर दी जाने वाली ब्याज दर –

Account BalanceInterest Rate
50 लाख से कम3.5%
50 लाख से 100 करोड़ तक4%
100 करोड़ से ज्यादा6%

चार्जेज की बात करे तो यहाँ लगभग सभी खातों के चार्ज एक जैसे ही है –

  • अकाउंट सर्विस फीस 100 से 350 रुपये है|
  • डेबिट कार्ड चार्जेज 0 से 150 रूपये है| और
  • सभी खातों की Closure Charges 500 रूपये है|

अधिक जानकारी के लिए आप कमेंट बॉक्स में अपना सवाल पूछ सकते है| 🙂

Axis Bank का कस्टमर केयर नंबर क्या है?

ऐक्सिस बैंक का Customer Care Number 1860 419 5555 (Toll Free) है|


अभिषेक राजस्थान से हैं और वे हैप्पीहिंदी.कॉम पर बिज़नेस, इन्वेस्टमेंट और पर्सनल फाइनेंस के विषयों पर पिछले 4 वर्षों से लिख रहे हैं| उनसे [email protected] पर संपर्क किया जा सकता हैं|

6 Comments

Your email address will not be published. Required fields are marked *

  1. सर क्या नया खाता खोलने के लिए कितने रुपए की आवश्यकता होती है। क्या जीरो बचत खाता खोने लिए भी पैसे जमा करवाने पड़ेंगे?

    1. देखिये जीरो बैलेंस अकाउंट 0 रुपये के साथ खोला जा सकता है और एक्सिस बैंक में Axis ASAP Account को आप Zero Balance के साथ खोल सकते है और बाकी अकाउंट की जानकारी उपर पोस्ट में दी गई है|

ऑनलाइन इन्वेस्टमेंट अकाउंट खोलें और निवेश करें