ऐक्सिस बैंक मे सेविंग अकाउंट कैसे खोले (Open Axis Bank Saving Account Online)


Open AXIS Bank Saving Account

अगर आप एक्सिस बैंक में अकाउंट में अकाउंट खोलना चाहते है तो उसकी प्रोसेस नीचे दी गई है, जिसे Step by Step फॉलो करके आप बड़ी ही आसानी से ऑनलाइन खाता खुलवा सकते है|

एक्सिस सेविंग अकाउंट ओपन करने के दो तरीके है –

1 Open Account By Web

1. ऑनलाइन अप्लाई करने के लिए आप एक्सिस बैंक की वेबसाइट पर जाएँ|

2. वहां Apply Now में >>> Saving Account पर Click करे –

Open Axis bank Account

3. जिसके बाद आपको अपनी पर्सनल इनफार्मेशन देनी होगी, जैसे –

Axis Saving Account Form
  • Name
  • Email id
  • Address
  • State & City
  • Mobile Number etc.

4. फिर Captcha Code भरे और T&C पर टिक करके, Submit कर दे|

5. Submit करने के बाद आपको ईमेल या मोबाइल नंबर पर जानकारी प्राप्त हो जाएगी|

6. जिसके बाद उनका कर्मचारी आपके घर आएगा और आपके अकाउंट खोलने की प्रक्रिया को पूरा करेगा|

7. अकाउंट बन जाने के बाद बैलेंस चेक करने के लिए आप इस link पर जाकर Axis Bank Balance Check कर सकते है|

रिलेटेड पोस्ट –

2 Axis ASAP Digital Saving Account

एक दूसरा तरीका है जिसमे आप Axis ASAP Instant Account खोल सकते है| इसे खोलने के लिए आपको केवल अपना आधार + पैन कार्ड और कुछ मिनट देने होंगे –

1. सबसे पहले Axis बैंक का Mobile App Download करे|

2. अब App के Home Page पर >>> Open with Adhaar पर जाए|

3. उसके बाद आपको अपनी Personal Information डालनी होगी|

4. फिर आपको T&C पर टिक करके, Next कर देना है|

5. जिसके बाद आपको OTP Verification करना होगा|

6. आखिर मैं आपको कुछ और छोटी मोटी जानकारीयां देनी होगी|

7. अंत में अपना Nominee और PIN Set करने के तुरंत बाद आपका Account Activate हो जाएगा|

तो आपने देखा की आप कैसे आसानी से अपना एक्सिस बैंक सेविंग अकाउंट खोल सकते है|

Note – आप हमें अपने बैंक से जुड़ा कोई भी सवाल हमें Comment Box में पूछ सकते है|

Eligibility And Document

अब बात करते है की Axis Bank Account Open करने के लिए क्या-क्या एलिजिबिलिटी है और कौनसे डॉक्यूमेंट चाहिए होंगे –

अकाउंट खुलवाने के लिए व्यक्ति भारत का नागरिक होना चाहिए और उसकी आयु 18 वर्ष से ऊपर होनी चाहिए| इसके साथ ही यह बात ध्यान रखे की आप एक ही बैंक में दो एक ही जैसे खाते नहीं खोल सकते| रही बात डॉक्यूमेंट की तो उसके लिए आपको निम्न दस्तावेज जमा करवाने होंगे –

  • Aadhar Card
  • PAN Card
  • 2 Passport Size Photo
  • Active Mobile Number
  • Required Capital for Minimum Balance

अब ऐसा भी हो सकता है की ID Proof और Address Proof के लिए कुछ अन्य डॉक्यूमेंट भी दे सकते है जैसे Driving License, Passport, Voter ID etc. साथ ही कई बार मिनिमम बैलेंस जमा कराने की जरुरत नहीं होती है जब अकाउंट जीरो बैलेंस का हो|

एक्सिस बैंक में शिकायत करे – एक्सिस बैंक टोल फ्री नंबर पर|

Axis Bank Easy Access Savings Account Minimum Balance

एक्सिस बैंक में मिनिमम बैलेंस Types of Location पर तय होता है –

LocationMinimum Balance Requirement
Metro and Urban₹12,000
Semi-Urban₹5,000
Rural₹2,500

जैसा की आपने ऊपर देखा मेट्रो और अर्बन एरिया के लिए मिनिमम बैलेंस 12000 है जबकि सेमि रूरल के लिए 5000 और रूरल के लिए यह मिनिमम बैलेंस 2500 है|

Related Post –

Interest Rate And Charges

Axis Bank के सेविंग अकाउंट पर दी जाने वाली ब्याज दर –

Account BalanceInterest Rate
50 लाख से कम3.5%
50 लाख से 100 करोड़ तक4%
100 करोड़ से ज्यादा6%

चार्जेज की बात करे तो यहाँ लगभग सभी खातों के चार्ज एक जैसे ही है –

  • अकाउंट सर्विस फीस 100 से 350 रुपये है|
  • डेबिट कार्ड चार्जेज 0 से 150 रूपये है| और
  • सभी खातों की Closure Charges 500 रूपये है|

Frequently Asked Questions (FAQs)

Axis Bank का कस्टमर केयर नंबर क्या है?

ऐक्सिस बैंक का Customer Care Number 1860 419 5555 (Toll Free) है|

Axis Bank ASAP Digital Savings Account खोने के लिए Eligibility क्या है?

1. Valid PAN (Permanent Account Number)
2. Valid Aadhaar Number
3. Age 18 years or above
4. Mobile Number Linked to Aadhaar
5. A device with a Camera for Video KYC Process
6. Application Submitted from India


अभिषेक राजस्थान से हैं और वे हैप्पीहिंदी.कॉम पर बिज़नेस, इन्वेस्टमेंट और पर्सनल फाइनेंस के विषयों पर पिछले 4 वर्षों से लिख रहे हैं| उनसे [email protected] पर संपर्क किया जा सकता हैं|

अभी डीमेट अकाउंट खोलकर इन्वेस्टिंग शुरू करें!