Bank of Baroda Online Saving Account Opening: बड़ौदा बचत खाता खोले|


Open Bank of Baroda Saving Account

बैंक ऑफ़ बड़ौदा भारत का दूसरा सबसे बड़ा पब्लिक सेक्टर बैंक है| जिसके पास –

  • 12 करोड़ ग्राहक
  • 9500 ब्रांचे
  • 13,400 एटीएम और
  • 85 हजार से अधिक कर्मचारी है|

यह आपको कई तरह के Account Facilities Provide करता है|

साथ ही अलग अलग व्यक्तियों की सुविधा के अनुसार कई तरह के प्रदान करता है|

Contents

India’s Best Saving Account

Open BOB Saving Account

बड़ौदा सेविंग अकाउंट खोलने की प्रोसेस बहुत ही Easy & Fast है|

नीचे दी गई प्रोसेस को Follow करके आप केवल 10 मिनट में खाता खोल सकते है –

#1 Online Process

1. सबसे पहले आपको Bank of Baroda की Official Site पर जाना है|

2. उसके बाद आपको Deposits में >> Saving Account पर क्लिक करना है –

Deposits to Saving Account

3. अब नीचे Scroll Down करके Baroda Basic Saving Account पर मौझुद Apply Now के बटन पर क्लिक करना है –

Baroda Basic Saving Account

4. फिर आपके सामने कुछ इस तरह का फॉर्म होगा –

Baroda Saving Account Online Form

जिसमे आपको कुछ जानकारियां देनी है –

  • अपना नाम
  • ईमेल आईडी
  • मोबाइल नंबर
  • राज्य और शहर
  • ब्रांच आदि|

5. अब Verification Code भरकर, Box पर टिक करके Submit कर देना है|

6. जिसके बाद आपको एक मैसेज मिलता है|

7. जिसमे लिखा होता है की बड़ौदा बैंक कर्मचारी आपसे जल्द ही संपर्क करेंगे और आगे की प्रोसेस की जानकारी देंगे|

8. इसके बाद कर्मचारी आपके घर आकर Account Open कर देते है|

#2 Offline Process

इसमें आपको बैंक ब्रांच जाकर Physically Form + Document जमा करके – अकाउंट ओपन करना पड़ता है|

1. पहले Baroda Account Opening Application Form प्राप्त करे|

2. जिसे आप Bank Branch से या इस ↑ लिंक से डाउनलोड कर सकते है|

3. फिर पूरा फॉर्म भरकर + प्रॉपर डॉक्यूमेंट लगाकर बैंक में जमा करवा दे|

4. कुछ ही घंटों में आपका खाता खुल जायेगा|

#3 Baroda Net Banking

Bank of Baroda Net Banking

अपनी Bank of Baroda Internet Banking Active करने के लिए आप निम्न Mobile Apps का इस्तेमाल कर सकते है –

1. जिसके बाद आपको App Open कर लेना है और Register Mobile Number पर Click कर लेना है|

2. फिर OTP Verification करके, Debit Card की Details डालनी होगी|

3. आखिर में MPIN Generate करने के बाद आप Mobile Banking का इस्तेमाल कर पाएंगे|

Conclusion: तो इस प्रकार से आप Bank of Baroda Saving Account Open कर सकते है और Zero Balance Saving Account का लाभ ले सकते है|

Bank of Baroda Account Details

बड़ौदा सेविंग अकाउंट खोलने से पहले पूछे जाने वाले सवाल, की इसमें –

  • ब्याज दर कितनी है?
  • मिनिमम बैलेंस कितना है?
  • कितने तरह के खाते है?
  • बैंक के चार्जेज कितने है?
  • कौनसे दस्तावेज चाहिये?

तो जानते है की Bank of Baroda में खाता खोलने पर आपको कौनसे फायदे मिल सकते है|

#4 Baroda Interest Rate

Bank Of Baroda Interest Rate

बात करे Interest Rate की तो पिछले कई सालो में इसमें काफी बदलाव किये गए है|

लेकिन 2020 की Updated बड़ौदा बैंक ब्याज दरे कुछ इस प्रकार है –

  • 1 लाख तक 3.5% और
  • 1 लाख से ऊपर 3%

#5 BOB Minimum Balance

Bank of Baroda Minimum Balance

बैंक ऑफ़ बड़ौदा में काफी सारे अकाउंट Zero Balance Account ही है|

जिनमें किस भी तरह के Minimum Balance Amount रखने की और Maintenance Charge देने की जरुरत नहीं है|

इसके आलावा कुछ खाते इस प्रकार है –

Account Type Quarterly Average Balance
Super

Savings

Account

Metro/Urban –

Rs. 20000

Rural/ SU – Nil

Centena–ry

Saving

Account

Rs. 10,000
Advance

Saving

Account

500/- For Rural

1000/- For Semi-Urban

1000/- For Urban

#6 Types of Accounts

Types of Baroda Saving Accounts

1. Basic Saving Account

जीरो बैलेंस सेविंग अकाउंट
फ्री डेबिट कार्ड और पासबुक
नेट बैंकिंग फैसिलिटी
हर साल 50 फ्री चेक

2. Super Saving Account

फ्री नेट बैंक बैंकिंग
फ्री डेबिट कार्ड और पासबुक
ऑटो स्वीप फैसिलिटी 
अनलिमिटेड चेक बुक सुविधा

3. Baroda Salary Privilege Account

Eligibility: महीने की सैलरी 2 लाख या उससे से ज्यादा होनी चाहिये|

फ्री ATM और बीमा
150 चेक बुक लीव्स फ्री प्रतिवर्ष
ऑटो स्वीप और नेट बैंकिंग सुविधा
अनलिमिटेड बड़ौदा एटीएम ट्रांजेक्शन

4. Baroda Salary Premium

Eligibility: महीने की सैलरी कम से कम 1 लाख और 2 लाख बीच होनी चाहिये|

फ्री एटीएम कार्ड और बीमा
अनलिमिटेड बड़ौदा एटीएम ट्रांजेक्शन
100 चेक बुक लीव्स फ्री प्रतिवर्ष
More Benefits

  • NEFT/RTGS
  • Mobile Banking
  • Free SMS Alerts

5. Baroda Salary Super

इसमें आपको Salary Premium Account की तरह ही फायदे मिलते है| बस फर्क इतना है की इसमें –

  • Eligibility Salary – 50 हजार से 1 लाख|
  • और 100 चेक बुक फ्री लीव्स की जगह केवल 75 फ्री लीव्स ही मिलते है|

6. Baroda Mahila Shakti Saving A/C

5 रुपये में खाता खोले
1 साले फ्री Rupay प्लैटिनम डेबिट कार्ड
70 वर्ष की आयु तक 2 लाख का दुर्घटना बीमा
एक साल के लिए फ्री SMS Alert Facility
Sweep Facility is Available

7. Pensioners Savings Bank A/C

लोक्कर के किराये पर 25% की छुट
फ्री डेबिट कार्ड और नेट बैंकिंग
अनलिमिटेड चेक बुक फैसिलिटी

8. Baroda Senior Citizen Privilege Saving Account

60 वर्ष से अधिक आयु वाले भारतीय व्यक्ति

इस खाते के लिए पूरी तरह योग्य है|

पेंशन सुविधा लेने के लिए पेंशनर भी खोल सकता है|
लोक्कर के किराये पर 25% की छुट
1 साल फ्री Visa Platinum Debit Card
फ्री अनलिमिटेड एटीएम ट्रांजेक्शन
ऑटो स्वीप और इंटेरनेट बैंकिंग सुविधा

9. Baroda Champ Account

0 से 18 के बच्चे इसके लिए योग्य है|
यह एक Zero Balance Account है|
स्कूल फीस के भुगतान पर कोई चार्जेज नहीं है|
10 वर्ष का हो जाने पर निम्न सुविधाएँ भी दी जाती है –

  • Baroda Champ Debit Card
  • Internet Banking
  • Mobile Banking

Note: अधिक जानकारी के लिए आप Baroda Bank की Official Site पर जाकर Deposits में >> Saving Accounts में इसकी जानकारी देख सकते है|

#7 Baroda Account Charges

सुविधाएँ  चार्जेज 
अकाउंट बैलेंस मेंटेन ना करने पर Rs 50 – 1000
अतिरिक्त चेकबुक जारी करने पर Rs. 5 प्रति चेक लीव
डुप्लीकेट पासबुक जारी करने पर Rs. 100
एसएमएस अलर्ट Rs. 15 प्रति त्रिमाही
चेक रिटर्न्ड चार्जेज Rs. 125 – 750

#8 Documents You Need

Bank of Baroda Account Opening Document

Bank of Baroda Saving Account Open करते समय आपको मुख्यरुप से 3 दस्तावेजों की जरुरत होगी –

1. ID Proof (पहचान प्रमाण)

  • आधार कार्ड
  • पैन कार्ड
  • ड्राइविंग लाइसेंस
  • वोटर आईडी कार्ड

2. Address Proof (पत्ते का प्रमाण)

  • पासपोर्ट
  • वोटर आईडी कार्ड
  • ड्राइविंग लाइसेंस
  • पैन कार्ड
  • बिजली का बिल आदि|

3. पासपोर्ट साइज़ 2 फोटो

Bank Related Post –

Note: यदि आपके मन में कोई सवाल हो या कुछ भी जो आपको इस पोस्ट में Missing लगे तो Please Comment Box में हमें जरुर बताये – क्योकि हम हर सवाल का जवाब देते है|


अभिषेक राजस्थान से हैं और वे हैप्पीहिंदी.कॉम पर बिज़नेस, इन्वेस्टमेंट और पर्सनल फाइनेंस के विषयों पर पिछले 4 वर्षों से लिख रहे हैं| उनसे [email protected] पर संपर्क किया जा सकता हैं|

अभी डीमेट अकाउंट खोलकर इन्वेस्टिंग शुरू करें!