AU Bank में सेविंग खाता कैसे खोले? [How to Open Online Saving Account In AU Bank]


Open AU Bank Saving Account

AU Small Finance Bank 9 अलग अलग तरह के Saving Account प्रदान करता है, जिसे आप घर बैठे ऑनलाइन खोल सकते है और Video Confrence के द्वारा उसे एक्टिवेट कर सकते है|

हालांकि कई बैंक है जो की काफी अच्छे सेविंग अकाउंट प्रदान करते है जैसे की Axis Bank Saving Account और PNB Saving Account लेकिन AU बैंक में भी आपको कई सारे फायदे मिलते है, जिसमे शामिल है –

  • Zero Balance Account
  • Up to 7% Interest Rate
  • Free Virtual Debit Card
  • Internet/Mobile Banking
  • Instant Account Opening
  • Good Cutomer Support
  • Free Online Transaction
  • Whatsapp Banking etc.

Contents

All AU Bank Saving Accounts

खाता खोलने से पहले आप नीचे दिए गये Au Bank के सभी अकाउंट को Compare कर सकते है और अपने लिए Best Saving Account का चयन कर सकते है –

Account NameMinimum BalanceInterest Rate
Au Saving Account₹5000/monthUp to 7%
Au Salary AccountZeroUp to 7%
AU Institution AccountZeroUp to 7%
AU Sr. Citizen Account₹5000/mUp to 7%
AU Women Account₹5000/mUp to 7%
AU Kids AccountZeroUp to 7%
AU NRI Account₹5000/mUp to 7%
AU Student AccountZeroUp to 7%
AU Abhi AccountZeroUp to 7%

Eligibility

  • आपकी उम्र 18 वर्ष या उससे ऊपर होनी चाहियें|
  • आपके पास आधार कार्ड और PAN Card होना चाहियें|
  • एक आधार से जुड़ा मोबाइल नंबर और अपना फोटो भी जरुरी है|

Related Post – AU Bank अकाउंट बैलेंस कैसे चेक करे?

Interest Rates

खाता राशि   ब्याज दर प्रति वर्ष
बैलेंस एक लाख से कम होने पर 4%
बैलेंस 1 से 5 लाख के बीच में होने पर 5%
अकाउंट बैलेंस 5 से 10 लाख होने पर 6%
बैलेंस 10 से 5 करोड़ होने पर 7%
5 से 10 करोड़ के बीच बैलेंस होने पर 6.50%

Important Things

  • ऑनलाइन अकाउंट खोलने के अगले 12 महीनों में आपको Full KYC करवानी होगी|
  • इस दौरान आप अपने खाते में केवल 1 लाख रुपयें की अधिकतम राशि रख सकते है|
  • वित्तीय वर्ष के दौरान आपको 2 लाख की Aggregate Credit मिलती है|
  • साथ ही यदि आप 1 साल में KYC नहीं कराते है तो आपका अकाउंट बंद कर दिया जायेगा|

Open AU Saving Account

अब बात करते है की कैसे आप Online AU Bank Account खोल सकते है और इन सुविधाओं का फायदा ले सकते है| बचत खाता खोलने के लिए यहाँ पर 2 आसान तरीके है –

Online Portal/Mobile Application

1. सबसे पहले AU Online Portal पर जाए या Au Abhi App डाउनलोड करे|

2. अब अपनी सुविधा अनुसार सेविंग अकाउंट सेलेक्ट करे और Apply Now पर क्लिक करे –

All Au Savings Account

(Note – मोबाइल ऐप्प से डायरेक्ट Au Abhi Account ही ओपन होगा)

3. अगले पेज पर Get Started पर क्लिक करे –

Au Bank Get Started

4. इसके बाद आपको 4 Easy Steps Complete करने है –

5. जिसमे सबसे पहले अपना आधार से जुड़ा Mobile Number एंटर करना है|

6. प्राप्त OTP से उसे Verify करे और Next पर क्लिक करे|

6. अब Aadhaar Card को सेलेक्ट करके, उसे भी अन्य जानकारी के साथ OTP से वेरीफाई करे|

7. जिसके बाद आगे आपको अपनी कई डिटेल्स देनी है, जैसे –

  • Mail ID
  • PAN Number
  • Business Details
  • Product Type etc.

8. सभी डिटेल्स प्रोवाइड करने के बाद आपको Money Deposit करनी होगी|

(Note – यदि जीरो बैलेंस अकाउंट है तो यह आप्शन नहीं होगा)

9. पेमेंट करने के बाद आपका अकाउंट ओपन कर दिया जायेगा और अगले एक हप्ते में आपको पासबुक और एटीएम भी प्राप्त हो जायेगा|

Through WhatsApp

  1. Whatsapp द्वारा खाता खोलने के लिए अपने आधार लिंक मोबाइल नंबर से +91 8422992273 पर Missed Call दे|
  2. अब प्राप्त OTP को WhatsApp पर वेरीफाई करे और अपने Aadhaar तथा PAN Card की डिटेल्स प्रदान करे|
  3. जिसके बाद कुछ अन्य स्टेप्स को फोल्लो करते ही आपका सेविंग अकाउंट ओपन कर दिया जायेगा|

Related Post –


अभिषेक राजस्थान से हैं और वे हैप्पीहिंदी.कॉम पर बिज़नेस, इन्वेस्टमेंट और पर्सनल फाइनेंस के विषयों पर पिछले 4 वर्षों से लिख रहे हैं| उनसे [email protected] पर संपर्क किया जा सकता हैं|

अभी डीमेट अकाउंट खोलकर इन्वेस्टिंग शुरू करें!