Credit Card से Bank में पैसे Transfer करें (4 Ways)


Money Transfer From Credit Card

Credit Card आजकल एक जरूरत बनती जा रही है और इंडिया मे तो क्रेडिट कार्ड आखिर कौन नहीं Use करना चाहता है क्योंकि हम सबको उधार की आदत है|

आज के इस आर्टिक्ल मे हम आपको बताएँगे How to Transfer Money from Credit Card to Bank Account एसे मे यदि आपके पास भी एक क्रेडिट कार्ड है और आप उस Credit Card से Bank Account मे पैसे Transfer करना चाहते है तो यह Post आपके लिए ही है|

देखिये वैसे तो Credit Card से Cash Withdrawal के बहुत से तरीके है लेकिन हम यहाँ केवल उन्ही तरीकों के बारे मे बात करेंगे जो सबसे आसान है और जिनके लिए आपको किसी भी प्रकार के थर्ड पार्टी एप्प्स का उपयोग नहीं करना है|

चलिये बात करते है उन तरीको के बारे मे जिनकी सहायता से आप आसानी से अपने क्रेडिट कार्ड से पैसे ट्रान्सफर कर सकते है :-

1 ATM से Cash Withdrawal

money withdrawal from credit card through ATM

लगभग सभी तरह के Credit Card पर आपको यह सुविधा मिलती है की आप उससे एटीएम मशीन की सहायता से Cash Withdrawal कर सके|

जिस तरीके से आप ATM मशीन से Debit Card से पैसे निकालते है उसी तरह से आपको Credit Card से पैसे निकालने है|

इस मेथड मे आपको कुछ चार्ज देना पड़ेगा| यह चार्ज सभी क्रेडिट कार्ड पर अलग-अलग हो सकता है|

Note : इस तरीके मे आपको ATM से नकद निकालने के लिए Charges के रूप मे Cash Withdrawal Fee देनी पड़ेगी|

हम आपको यही सलाह देते है की यदि आपको बहुत ज्यादा पैसो की जरूरत नहीं है तो आप ATM की मदद से क्रेडिट कार्ड से पैसे ना निकाले|

क्योंकि Credit Card से ATM के जरिये Cash निकालने पर Charges हमेशा बहुत ज्यादा होते है|

Read : Instagram से कमाये महीने के 50K तक

2 Petrol Pump पर Payment करके

आप पेट्रोल पंप पर अपने Credit Card से Payment करके भी अपने Bank Account में Money Transfer कर सकते है|

यह थोड़ा टेढ़ा तरीका है, कीसी व्यक्ति के लिए यह आसान हो सकता है और किसी व्यक्ति के लिए मुश्किल|

इसमे यदि किसी नजदीकी पेट्रोल पम्प पर आपकी किसी व्यक्ति से जान पहचान है तो आपको उस पेट्रोल पम्प पर जाना है और वहाँ स्वाइप मशीन से पेमेंट करना है, इसके लिए आपको पेट्रोल भरवाने की जरूरत नहीं है|

आपको जितने पैसो की जरूरत है उतना पेमेंट आपको स्वाइप मशीन के जरिये अपने क्रेडिट कार्ड से करना है और वहाँ अपने जान पहचान वाले व्यक्ति से कहना है की जितना पेमेंट आपने किया है उतने रुपये वह आपको Cash मे भुगतान कर दे|

इसके अलावा आप यह भी कर सकते है की यदि आपके किसी दोस्त को पेट्रोल भरवाना है तो आप उसे कह दीजिए की वह आपके Credit Card से पेट्रोल पम्प पर पेमेंट कर दे और उसके बदले मे वह आपके बैंक अकाउंट मे पैसे ट्रान्सफर कर दे या फिर आपको Cash मे भुगतान कर दे|

3 Paytm Wallet से Money Transfer

transfer money from credit card through paytm

आप पेटीएम वौलेट की सहायता से अपने क्रेडिट कार्ड का बैलेन्स अपने अपने बैंक अकाउंट मे ट्रान्सफर कर सकते है|

इसके लिए आपको नीचे दिये गए कुछ Steps को Follow करना है –

  1. सबसे पहले आपको अपने Paytm Wallet मे Add Money करना है|
  2. आपको वौलेट मे पैसे एड करते समय पेमेंट मेथड मे क्रेडिट कार्ड के ऑप्शन को Select करना है|
  3. यदि आपका कार्औड पहले से Add नहीं है तो पहले अपने क्रेडिट कार्ड को Add करना है|
  4. अपने क्रेडिट कार्ड को Add करने के बाद आपको उसी से Add Money करना है|
  5. Add Money करने के बाद अब पैसे आपके क्रेडिट कार्ड से आपके Paytm Wallet मे आ जाएंगे|
  6. इसके बाद आप 0% चार्ज पर अपने Wallet Balance को अपने Bank Account मे Transfer कर सकते है|

क्रेडिट कार्ड से अपने खाते मे पैसे लेने का यह सबसे Easy और Fast तरीका है|

और इसके लिए आपको किसी भी प्रकार के Charges देने की भी कोई आवश्यकता नहीं है|

Note : Credit Card से Paytm Wallet में Add Money करने के लिए हो सकता है की आपको Paytm Account पर KYC Verify करवाना पड़े|

Read : कम पूंजी में ज्यादा मुनाफे वाले बिज़नस Ideas

4 Shopping के लिए Payment करके

यह मेथड आपको ठीक उसी प्रकार से अपनाना है जिस प्रकार हमने आपको पेट्रोल पम्प वाले तरीके मे बताया|

इसमे आपको किसी मॉल या उस दुकान पर जाना है जो स्वाइप मशीन से पेमेंट Accept करते हो|

आपको अपने जान पहचान वाले व्यक्ति की दुकान पर जाना है और उसको स्वाइप मशीन के जरिये अपने Credit Card से भुगतान करना है और बदले मे उससे अपने Bank Account मे Money Transfer करवा सकते है|

या आप Cash लेकर भी बैंक में पैसे जमा करावा सकते है|

अगर आपके किसी दोस्त या रिश्तेदार को शॉपिंग करनी है तो आप उनसे यह कह सकते है की वह आपके क्रेडिट कार्ड का Use करके पेमेंट कर दे और बदले मे आपको बैंक मे पैसे Transfer कर दे|

यह तरीका आपके लिए सबसे Easy रहेगा|

Read More :

अपना क्रेडिट स्कोर कैसे चेक करें

स्टॉक मार्किट से पैसे कैसे कमाये

2023 में सबसे अच्छे क्रेडिट कार्ड

India के सबसे अच्छे सेविंग बैंक अकाउंट

FAQs :

1 क्या ATM की मदद से क्रेडिट कार्ड से पैसे निकले जा सकते है?

हाँ, आप क्रेडिट कार्ड से ATM की सहायता से पैसे निकाल सकते है|

2 क्रेडिट कार्ड से पैसे निकालने पर कितना चार्ज लगता है?

जब आप ATM मशीन से क्रेडिट कार्ड से पैसे निकालते है, तो आपको इसके लिए कुछ Charges देने पड़ते है| और यह चार्ज हर क्रेडिट कार्ड पर अलग अलग हो सकता है लेकिन अगर हम यहाँ एक नोमिनल चार्ज की बात करे तो यह 2 से 4 Percentage तक हो सकता है, और यह चार्ज आपके Transaction Amount पर होता है|

मान लीजिए आप अपने Credit Card से ATM की सहायता से 5000 रुपये निकालते है और आपके क्रेडिट कार्ड पर Cash Withdrawal Fee तीन प्रतिशत है तो 5000 रुपये निकालने पर आपको 150 रुपये Extra Charges के रूप में देने पड़ेंगे|

3 क्या क्रेडिट कार्ड से पैसे निकालने की कोई लिमिट है?

यदि आप एटीएम मशीन से अपने क्रेडिट कार्ड से Cash निकलना चाहते है, तो आप अपनी पूरी लिमिट तक पैसे नहीं निकाल पायेंगे| Credit Card से ATM के जरिये पैसे निकालने की एक लिमिट होती है| यह लिमिट सभी क्रेडिट कार्ड में अलग अलग हो सकती है|


गोपाल राजस्थान से है और इन्होंने B.Com से ग्रैजवैशन किया है| गोपाल एक अनुभवी कंटेन्ट राइटर है तथा इन्हे फाइनैन्स, इनवेस्टमेंट और डायरेक्ट टैक्स के बारे मे काफी अनुभव है|

0 Comments

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अभी डीमेट अकाउंट खोलकर इन्वेस्टिंग शुरू करें!