भारत में ऐसी कई सारी कम्पनिया है जो बहुत ही कम Cost पर Trading Account और Demat Account की सुविधाए प्रदान करती है|
Top Demat Account in India
[maxbutton id=”2″ ]
Stock Market में Investment या Trending करने के लिये जरुरी है की आपके पास एक बेहतर डीमेट खाता हो, जिसमे आपको –
- Low Fees
- Easy Process
- Super Security
- Strong Support
- User Friendly Dashboard
आदि की सुविधा प्राप्त होनी चाहिये|
इन सभी चीजो को ध्यान में रखते हुए नीचे कुछ Best Demat Accounts की List दी गई है, जिनमें से आप कोई भी अच्छा डीमेट अकाउंट खोलकर Share Market में Investing शुरु कर सकते है|
MY Recommended The Best Demat Account Forever
Zerodha vs Upstox
देखिए अगर सबसे अच्छे Demat Account की बात करे तो यहाँ दो खाते सबसे बेस्ट है –
अगर मेरे Personal Experience की बात करे तो मैं करीब 2 सालो से Zerodha को इस्तेमाल कर रहा हूँ और यकीं मानिये – मेरे हिसाब से इससे बेहतर कोई डीमेट अकाउंट नहीं हो सकता|
मैने कई दुसरे Demat जैसे Upstox और 5Paisa को भी Try किया है पर यह दोनों भी किसी ना किसी मामले में Zerodha से पीछे रह जाते है|
इसलिए मेरे अनुभव के आधार पर सबसे Best अगर कोई डीमेट खाता है तो वह जिरोधा ही है|
और अगर आप अपना खाता ज़ेरोधा में खोलना चाहते है तो इस लिंक पर जा कर सिर्फ 15 मिनट में खाता खोल सकते है – ज़ेरोधा अकाउंट खोलें
Related Post –
#1 Zerodha
[maxbutton id=”2″ ]
Zerodha भारत की सबसे बड़ी डिस्काउंट ब्रोकिंग सेवा देने वाली Financial Service Company है|
देखा जाए तो छोटे से लेकर बड़े निवेशकों तक जिरोधा सबसे बेहतर मंच है –
<Benefits of Zerodha
जिरोधा 4 से 10 गुना तक मार्जिन सुविधा प्रदान करती है| |
इसमे ट्रेड Delivery पर किसी प्रकार का कोई Charges नहीं है| |
इसमे एक 60 Day Challenge भी है, जिसका फायदा ले सकते है| |
जिरोधा के साथ करीब 15 लाख से भी अधिक ट्रेडिंग और निवेशक जुड़े हुए है| |
Zerodha Website Low Internet Speed पर भी मददगार साबित होती है| |
Brokerage Rate भी Per Transaction (0.01% या 20 रुपये) से भी कम है| |
हर रोज औसतन 10 हजार करोड़ से भी ज्यादा के लेनदेन जिरोधा पर होते है| |
इसका Mobile App भी है जिसकी मदद से आप आसानी से ट्रेडिंग कर पाएँगे| |
<Account & Brokerage Fees
Delivery/Trading | Charges |
Trading Account Opening | ₹ 0 |
Trading Account Maintenance | ₹ 0 |
Demat Account Opening | ₹ 300/- |
Demat Account Maintenance | ₹ 300/- |
Equity Option | ₹ 20 Per Trade |
Equity Inter Trade & Futures | ₹ 0 |
Actual Equity Delivery | ₹ 0.01% of Value or 20 Per Trade Which is Lower |
Zerodha Demat Account में खाता खोलने और पूरी प्रोसेस जानने के लिये दिए गए link पर जाए|
#2 Upstox
[maxbutton id=”18″ ]
Upstox ने पिछले कुछ ही सालो में बेहतरीन पेर्फोर्मस देते हुए मार्केट में अपनी जगह बना ली है, इसी कारण Zerodha के बाद इसे दुसरे नंबर पर रखा गया है|
आइये देखते है की इसमें ऐसा क्या है –
- Upstox बहुत ही Low Cost के साथ ट्रेडिंग करने की अनुमति देता है|
- यहाँ हर रोज 5000 करोड़ से भी ज्यादा का टर्नओवर होता है|
- इसमें आप आसानी से 1 से 2 दिनों के अन्दर आसानी से खाता खोल सकते है|
- तकनीकी की बात करे तो Upstox सबसे बेहतर है, जो एक User को Good Experience देता है|
- Customer Support में सिर्फ 30 सेकंड का होल्ड टाइम रखा गया है| ताकि कस्टमर के सभी समस्याओं का समाधान तुरंत किया जा सके|
<Account Opening Charges
Delivery/Trading | Charges |
Trading Account Opening | ₹ 199 |
Trading Account Maintenance | ₹ 0 |
Demat Account Opening | ₹ 0/- |
Demat Account Maintenance | ₹ 150/- |
ब्रोकरेज की बात करे तो इक्विटी डिलीवरी बिलकुल फ्री है और इंट्राडे ट्रेडिंग के लिए 0.01% या 20 Per Order में से जो भी कम हो|
तो कुल मिलाकर यह भी एक अच्छा डीमेट खाता है आप नीचे दिए गए लिंक पर जाकर अपना Upstox में Demat Account खोल सकते है|
#3 5Paisa
- Demat Account खोलने के लिये 5Paisa भी एक अच्छा ऑप्शन है|
- यह सभी से अलग है क्योकि बहुत ही Easy और Low Cost वाला डीमेट खाता है|
- फाइव पैसा में आपको पहले 5 Transaction Free मिलते है| और उसके बाद
- हर लेनदेन पर 10 रुपये प्रति Transaction लगता है चाहे आपका लेनदेन कितनी भी राशि का हो|
- पहले साल में Account Maintenance की कोई भी Cost नहीं लगती यह बिलकुल Free है|
- आप एक ही खाते से Mutual Fund में Invest भी कर सकते है और Insurance भी खरीद सकते है|
- साथ ही इसमे 2 साल से Account Maintenance की Fees 400/- रुपये लगती है|
- इसमें Demat Account मात्र 650/- रुपये की Fees के साथ शुरू किया जा सकता है|
- इसमे दो प्रकार के Terminal होते है जो अलग-अलग ग्राहकों के लिए सुविधा जनक होते है|
<Brokerage & Margin
ब्रोकरेज की बाद करे तो 5Paisa में किसी भी तरह का लेनदेन हो आप ₹ 10 Per Transaction Fees के साथ ट्रेड कर सकते है|
जबकि मार्जिन में आपको Equity Intraday में 15 गुना और Equity Delivery में 5 गुना मार्जिन मिलता है| बाकि बची सभी Trade में आपको 2 गुना तक का मार्जिन प्राप्त होता है|
देखा जाए तो यह काफी अच्छी Services देने वाला Demat Account है और इसमें किसी भी दुसरे Demat Account के मुकाबले बहुत ही कम Transaction चार्ज वसूल किया जाता है|
लेकिन इसका Customer Support और Dashboard इतना User Friendly नहीं है, इसी कारण इसे 3 नंबर पर रखा गया है|
अगर आप 5Paise में खाता खोलना चाहते है तो उपर दिये गए link पर जाए|
#4 Sharekhan
शेयरखान की स्थापना फरवरी 2000 में हुई है और इसका मुख्यालय मुंबई में स्थित है|
आज भारत पुरे में 575 शहरो में इसकी 2600 से ज्यादा Branches मौजूद है और 4800 से अधिक कर्मचारियों के साथ यह 12 लाख से अधिक ग्राहकों को संभालती है|
Sharekhan में दो प्रकार के खाते होते है –
1 Classic Account – यह एक Online Trading Account है जो सामान्य इन्वेस्टर्स और डेरिवेटिव के लिए बहुत ही उपयोगी होता है| और दूसरा है
2 Trade Tiger Account – मुख्य रूप से उन ट्रेडर्स के लिए है जो सक्रिय रूप से Daily Trading करते है|
<Sharekhan Account Charges
- Trading Account खोलने के लिए 0 रुपये|
- Demat Account खोलने का चार्ज 0 रुपये और
- Annual Account Maintenance खर्च 750 रुपये सालाना|
<Brokerage Fees Structure
- Equity Futures 0.1%
- Delivery 0.5% (न्यूनतम 10 पैसे/ शेयर)
- Intraday की Trading पर 0.1% (न्यूनतम 5 पैसे/ शेयर)
- Equity Options 100 रूपये Per lot और प्रीमियम ओअर 2.5% जो भी ज्यादा हो|
यह भी एक अच्छा डीमेट है लेकिन इसमें भी कुछ कमियां होने के कारण इसे 4 नंबर पर रखा गया है|
Popular Post – IPO में Invest कर Profit कैसे कमायें?
#5 Angel Broking
Angel Broking अब तक की भारत की सबसे पुरानी ब्रोकरेज कंपनी है – जिसकी भारत में 900 से अधिक शहरों में अपनी Network Branches मौजूद हैं|
आज की बात करे तो अकेली यह कंपनी ब्रोकिंग में 10 लाख से अधिक ग्राहकों को Financial Service प्रदान कर रही है| यह भी Allover एक बढ़िया कम्पनी है, आप इसकी Service और Charges को देखकर अपने लिए चुनाव कर सकते है –
<Services of Angel Broking
Angel Broking App
इसका एक मोबाइल ऐप भी है जिसकी मदद से आप आसानी से वर्तमान बाजार की स्थति, मूल्यों और परिवर्तन को देख कर अपने पोर्टफोलियो को ट्रैक कर सकते है|
Angel Eye
यह बाजार में Portfolio की ट्रेकिंग करने और Updates Information के लिए एक अच्छा प्लेटफार्म है| यह Up to Date बाजार की सारी जानकारीया और Live New भी प्रदान करते है|
Margin – Angel Broking आपके द्वारा जमा की गई राशि के 10 गुना तक की मार्जिन सुविधा प्रदान करता है|
Trading & Advice – आप 1 घंटे के अन्दर डिजिटल KYC के माध्यम से अपनी ट्रेडिंग शुरू कर सकते हैं और इसके साथ ही पहले के तीन महीनो के लिए आपको Free SMS सलाहकार की सेवा प्रदान की जाएगी|
<Account Opening Charges
- Trading Account खोलने के लिए – शुल्क रु 0/-
- Demat Account खोलने के लिए – शुल्क रु 0/-
<Annual Maintenance Fees
Angel Classic में 10,000 से 24,999 की ट्रेडिंग पर – 450 रुपये सालाना|
Angel Broking Preferred
- में 25,000 से 49,999 की ट्रेडिंग पर पहले 1 साल में कोई मेंटेनेंस खर्च नहीं है और बाद 450 रुपयें हर साल|
- और 50,000 से 99,999 की ट्रेडिंग पर पहले 2 साल में मेंटेनेंस चार्जेज नहीं होंगे और उसके बाद हर साल 450 रुपये|
- साथ ही इसमें Rs. 1 लाख या उससे अधिक की ट्रेडिंग के लिए – पहले के 3 सालो के लिए कोई AMC खर्च नहीं है और उसके बाद वार्षिक 450 रुपये चार्ज है|
जाने कैसे – SIP आपको अमीर बना सकती है?
#6 Religare
रेलिगेयर सिक्योरिटीज लिमिटेड एक Financial Service Group है जो ऑनलाइन और ऑफ़लाइन दोनों प्लेटफार्मों पर 8 लाख से ज्यादा लोगो को सेवाए प्रदान कर रही है|
आप इसके चार्जेज और सेवाओ को देख कर अपने लिए चुनाव कर सकते है –
<Benefits of Religare
- RSL में आप एक खाते के माध्यम से इक्विटी, डेरिवेटिव, मुद्रा, वायदा, कमोडिटीज और म्यूचुअल फंड आदि सभी में निवेश कर पाएँगे|
- यह आपको एक मोबाइल ट्रेडिंग प्लेटफॉर्म प्रदान करता है, जिसकी मदद से आप किसी भी समय और कही से भी ट्रेडिंग कर पाएँगे|
- और आपको Intraday Reporting के साथ Historical Chart की सुविधा भी प्रदान करता है|
<Account Charges
- Trading Account Opening Charges Rs. 0
- Demat Account Opening Charge Rs. 0
- Demat Account Maintenance 1st Year Free (Rs. 500 Yearly)
- Intraday Charges 0.05%
- Delivery 0.50%
#7 Aditya Birla
आदित्य बिरला का नाम आपने कई बार सुना होगा – यह फाइनेंसियल सर्विस कंपनी बहुत ही Low चार्जेज के साथ अधिक फायदा पहुंचती है|
इसमें डीमेट खाता के खर्च भी कम है और मार्जिन भी कई गुना ज्यादा है –
<Account Opening Fees
- Demat Account Open करने के लिए Rs. 0 रूपये का चार्ज लगता है|
- Demat Account Maintenance का 450 रुपये सालाना खर्च|
- Trading Account Open करने का चार्ज Rs. 750 रूपये और
- Trading Account Maintenance का चार्ज भी Rs. 0 रुपये|
Margin Provided
- Commodity पर 4 गुना|
- Equity Delivery पर 5 गुना|
- Equity Intraday पर 15 गुना|
- Currency Futures पर 3 गुना|
- Equity Futures पर 3 गुना मार्जिन है|
- Intraday Selected Nifty Script – 40 गुना
<Brokerage Charges
#8 Kotak Securities
कोटक आपको एक ऐसा Demat Account प्रदान करता है जिससे आप इक्विटी, म्यूचुअल फंड और मुद्रा डेरिवेटिव सभी में आसानी से निवेश कर पाएँगे|
इसके साथ ही शेयर्स, बांड, प्रतिभूतियां, म्यूचुअल फंड्स और एक्सचेंज सभी के प्रमाण पत्र एक साथ एक ही जगह पर रख पाएँगे| यह मुख्य रूप से Traders और Investors लिए बहुत ही उपयोगी व फ्रेंडली Demat Account है|
<Kotak Demat Benefits
कोटक सिक्योरिटीज अपने निवेशको को आवश्यकता के अनुसार 4 प्रकार के ट्रेडिंग प्लेटफॉर्म प्रदान करता है|
- इसकी शेयर ट्रेडिंग वेबसाइट जो कही से भी एक्सेस हो सकती है और धीमी गति के इंटरनेट के साथ भी निवेशक इसका उपयोग कर सकते है|
- कोटक एक Mobile App भी प्रदान करता है जिसके जरिये Trades execute कर सकते हैं, पोर्टफोलियो मॉनिटर कर सकते हैं, स्ट्रीमिंग कोट्स और इंट्राडेट चार्ट देख सकते हैं।
- इसमें 1400 से अधिक शाखाओं के माध्यम से निवेशको को सुविधा प्रदान करता है।
- कोटक कई सारे Investment Option प्रदान करती है| यह अपने ग्राहकों को SMS अलर्ट, बाजार पॉइंट्स, प्रियोडीकल रिपोर्ट आदि की सुविधाए के साथ साथ ऑनलाइन चैट की सुविधा भी देती है|
<Account Opening Charges
- Demat Account खोलने की Fees 0 रुपये|
- Demat Account Maintenance Charge 600 रुपये सालाना|
- Trading Account खोलने का खर्च Rs. 750 रुपये और
- Trading Account Maintenance का खर्च Rs. 0 रुपये|
<Other Charges
Related Post –
- Best Banks For Saving Account
- Fixed Deposit में सुरक्षित निवेश कैसे करे?
- How to Get 9% Interest On Saving Account
- Investment Schemes (High Return & Low Risk)
हाँ, यदि आपका मोबाइल नंबर आपके आधार कार्ड से लिंक है तो आप ऑनलाइन आसानी से डीमेट अकाउंट खुलवा सकते है|
good information . you have cleared my many doubts about demat and trading account . thank you
bahut achi janakri aap ne diya hai
Thanks
achchi jankari di business Idea Devlop Karne ke liye.
Thanks
Very informative post, Demat aur trending account ke bare me bahut achhe se detail me jankaari share kiya hai aapne,
Very informative post, Demat aur trending account ke bare me………. Thank you…
भाई बहुत मेहनत की आपने ये पोस्ट लिखने में, लेकिन पोस्ट बहुत ही शानदार हैं पढ़कर मजा आ गया. बहुत ही अच्छे से सभी कम्पनियों का के बारे में बताया.
Thanks
Very nice sir
Thanks
Verry good sir apne bhut ache se account ke bare me samjya h mujhe account me Kuch prolam h Kya aap MERI help kar sakte h
Very useful post
Thanks
बहुत उपयोगी जानकारी, साझा करने के लिए धन्यवाद.
Dhanyvaad
Thanks
bahut khoob likhte ho sir
Thanks
Sir sheeerkhan trading ke liye kesa rahega.
Mere Khyaal se Zerodha ya 5Paisa sabase best hai, kyoki iski service bhi achhi hai or Charges bhi kam hai. to mere hisaab se yah dono ho achhe hai. baat karu Sharekhan ki to Demat Account Opening Charges to Nil hai par jab aap Trading karenge to aapko usake charges jyada lagenge.
mere vichar me aap Best hi chune baaki aap apne hisaab se chun sakte hai.
Very clear information. Please explain about long term investment.
Thanks
this is nyc post sir thanks for the sharing this post
Best article helpfull information
this is nyc post thanks for give me a good knowledge
Nice Post,Long term Investment Ke liye Achi Information Di Apne or Bahut Hi Achi Tarah Se Explain Kiya isko Thanks
Hello dear,
thanks for this information…..
Thanks for info.
sir aapne bahut hi achhi janakari ko share kiya hain iske liye aapke bahut-bahut Dhnyabad.
Bahut achhi jaankari hai hamesha updated
got valuable information .keep posting
Thanks Ravi
Very nice post sir Thank you very much
Thanks
Nicely written, Thanks for providing good information.
Best of luck for your investment journey