7 Best Savings Accounts -भारत के बेस्ट बैंक अकाउंट [2022]


Best Savings Account

एक Best Savings Account का चुनाव करने के लिए कई सारे फैक्टर्स को Compare किया जाता है और इसी काम को आसान बनाने के लिए हमनें नीचे भारत के टॉप बैंकों की लिस्ट बनाई है|

जिसमे से आप उस सेविंग अकाउंट को सेलेक्ट कर सकते है जो आपकी आवश्यकतों के पूरा करता हो| इसमें निम्न Factors शामिल है –

  • Flexibility
  • Interest Rate
  • Minimum Balance
  • Withdrawals Limit
  • Other Facilities

Contents

Best Savings Account In 2020

सेविंग अकाउंट को 3 Category में बांटा गया है, ताकि कोई भी स्टूडेंट, व्यापारी, ग्रहणी या फिर सामान्य व्यक्ति भी अपने उद्देश्य के अनुसार खाता खोल सके –

1 High Interest Saving Account
2 Zero Balance Saving Account
3 Good Services Saving Account

✦ Interest Rate Comparison

बैंक1 लाख से कम1 लाख से ज्यादा
HDFC Saving Account3.5%3.5%
Axis Saving Account3.5%3.5%
Indusind Saving Account4%5%
IDFC Saving Account6%7%
RBL Saving Account 5.5%6%
SBI Saving Account3.5%4%
PNB Saving Account3%3%
Baroda Saving Account3.5%3.5%
Kotak Saving Account5%6%
Citi Saving Account3.5%3.5%
Yes Saving Account5%6%
Lakshmi Saving Account4%5.25%
Bandhan Saving Account4%6%
ICICI Saving Account3.5%3.5%
Digibank by DBS6%7%
Paytm Payment Digital Account4%4%
Airtel Payments Bank4%4%

1 Kotak 811 Edge

कोटक महिंद्रा बैंक में Saving Bank Account खोलना सबसे आसान, फ़ास्ट और कैशलेस है, क्योकि यह Instant Account Opening System को Support करता है|

आपको इसमें 1 लाख की राशि पर 6% तक का ब्याज मिलता है और मिनिमम एवरेज बैलेंस 10 हजार है| लेकिन अगर आप चाहे तो कोटक के दुसरे खाते Kotak 811 Digital में जीरो बैलेंस अकाउंट खोल सकते है|

Kotak 811 Edge Features
एवरेज मंथली बैलेंस ₹10,000
डेबिट कार्ड प्लैटिनम चिप एटीएम कार्ड
ब्याज दर 6% (1 लाख से ऊपर)
इन्टरनेट और मोबाइल बैंकिंग फ्री मिलती है|
योग्यता 18 वर्ष से ऊपर

2 HDFC Max Account

HDFC Account उन लोगो के लिए बेहतर है जो आगे चलकर अपने बैंक से क्रेडिट कार्ड, लोन, डीमेट अकाउंट जैसे कई तरह के अन्य ऑफर की मांग करते है|

आप एचडीएफसी के सभी Special Offers जैसे – ऑनलाइन शॉपिंग, रिचार्ज, फाइनेंसियल फ्रीडम और बिल पे आदि का लाभ Max Account ओपन करके ले सकते है|

फीचर डिटेल्स
मिनिमम बैलेंस ₹ 25,000
दुर्घटना कवर ₹ 1,00,000
दुर्घटना बिमा ₹ 10,00,000
एटीएम कार्ड प्लैटिनम डेबिट कार्ड
[जीवन भर फ्री]
पासबुक फ्री
डीमेट अकाउंट पहले 1 वर्ष के लिए डीमेट
अकाउंट चार्ज माफ़
चेकबुक हर साल 25 चेक लीव्स फ्री

3 Axis ASAP Account

कोई भी 18 वर्ष से अधिक आयु वाला व्यक्ति अपने आधार और PAN Card के साथ ऑनलाइन Axis ASAP Account खोल सकता है|

Features
जीरो बैलेंस अकाउंट
इंस्टेंट अकाउंट नंबर जनरेशन
वर्चुअल एटीएम कार्ड
ब्याज दर 3.5% से 6% (Depend on A/C)
फ्री NEFT & IMPS (Money Transfer Apps)
बेस्ट ऑफर्स टू सेव मनी

इसके साथ ही आपको बैंक की तरफ से पूरा Customer Support मिलता है और अकाउंट खोलने पर निम्न चीजे दी जाती है –

  • Passbook
  • Cheque Book
  • Internet Banking Kit
  • International Debit Card etc.

आप एक्सिस बैंक में Rs. 10,000 Monthly Average Balance वाला खाता भी खोल सकते है, जिसमे आपको एडिशनल फीचर मिलते है|

4 RBL Saving Account

आरबीएल बैंक अपने High Interest के लिए जाना जाता है, जिसमे आप केवल अपने Adhaar और PAN Card के साथ Instant Account खोल सकते है|

इसमें मिनिमम बैलेंस ₹5,000 का है लेकिन अगर आप चाहे तो RBL Digital Saving जीरो बैलेंस अकाउंट भी खोल सकते है|

ब्याज दर खाते की राशि पर निर्भर करती है –

  • 4.75% (₹1 लाख तक)
  • 6% (₹1 से 10 लाख तक)
  • 6.75 (₹10 लाख से ऊपर)

इसकी ब्याज दरे कई अन्य बैंकों के Fixed Deposit से ज्यादा है|

5 Indusind Saving Account

हाई इंटरेस्ट देने वाले बैंकों में Indusind Bank भी शामिल है जो 6% का ब्याज अपने बचत खाते पर और 7% का ब्याज Auto Sweep Facility पर Provide करता है|

Features –

  • Minimum Balance Depend on Type of A/C
  • Interest Rate up to 6%
  • Open Account Online Via Website
  • Get Mobile, Net banking, Branch & ATM’s
  • Services: Good

Related Post –

6 ICICI Saving Bank Account

अगर आप एक ऐसा सेविंग अकाउंट खोज रहे है जो टेक्नोलॉजी के माध्यम से आपकी सारी बैंकिंग को Easy और Fast बना दे तो ICICI Saving Account इसके लिए एक दम सही है|

इसमें आपको मिलता है –

  • इंस्टेंट बैंकिंग
  • 3.5% ब्याज दर
  • सुरक्षित बैंक ऐप्प
  • पॉकेट डिजिटल बैंक
  • कस्टमाइज खाता और डेबिट कार्ड

मिनिमम बैलेंस टाइप ऑफ़ अकाउंट पर निर्भर करता है जो Rs. 10000 से शुरू होता है, लेकिन अगर आप चाहे तो ICICI Zero Balance Account भी खोल सकते है|

7 IDFC Saving Account

IDFC Saving Account खोलने की Process Online है, जहाँ आप आसानी से मिनिमम डाक्यूमेंट्स के साथ अपना अकाउंट खोल सकते है|

आईडीएफसी Interest Rate 7% है जो किसी भी अन्य Bank से ज्यादा है| अगर आपके बैंक में एक लाख तक की राशि रहती है तो आपको 6% तक इंटरेस्ट मिलता है, वही अगर अमाउंट एक लाख से ज्यादा पहुँचता है तो आपको 6.5% से 7% तक ब्याज मिल जाता है|

इसके आलावा Monthly Average Balance Rs. 0 से Rs. 25000 रुपये तक है और आईडीएफसी बैंक सभी Banking Facilities प्रोवाइड करता है| लेकिन इसकी समस्या यही है की यह बैंक आपको हर सिटी में नहीं मिलेगा|

Note: बैंक अकाउंट से जुड़ा अपना कोई भी सवाल Comment Box में पूछे|


अभिषेक राजस्थान से हैं और वे हैप्पीहिंदी.कॉम पर बिज़नेस, इन्वेस्टमेंट और पर्सनल फाइनेंस के विषयों पर पिछले 4 वर्षों से लिख रहे हैं| उनसे [email protected] पर संपर्क किया जा सकता हैं|

अभी डीमेट अकाउंट खोलकर इन्वेस्टिंग शुरू करें!