कहते है की सामान्य व्यक्ति पैसो को बैंक में रखता है, जबकि एक समझदार व्यक्ति पैसो को Invest करता है|“
Contents
तो आज हम जानेगे की कैसे आप Zerodha Demat Account खोल कर Stock Market में Investing शुरु कर सकते है|
Zerodha को ही क्यों चुने?
जो लोग नहीं जानते उन्हें बता दूँ की जिरोधा भारत का Best Demat Account है जिसे मैंने अपनी पिछली पोस्ट में भी पहले नंबर पर रखा था|
यह आपको कई सारे Benefits Provide करता है, जैसे –
- जिरोधा में आप 500 के साथ Equity & Commodity दोनों सेवाएँ प्राप्त कर सकते है|
- इसमें Trading Charges भी (0.01% और 20 रुपये प्रति ट्रेड) कम है|
- साथ ही इसमें 1.5 Million से भी ज्यादा Trader & Investor जुड़े हुए है|
- Zerodha सबसे Safe Demat Account प्रदान करता है|
- Trading Dashboard आसान और User Friendly है|
- इसमें Customer Support भी वाकई काफी अच्छा है|
- और साथ ही Equity Delivery Charges भी Nil है|
तो कुल मिलाकर छोटे से छोटा और बड़े से बड़ा ट्रेडर जिरोधा को ही प्रेफर करते है – क्योकि यह सबसे बेहतर है|
जिरोधा में डीमैट खाता कैसे खोले?
अब बात करते है की आप कैसे जिरोधा में अपना Demat Account खोल सकते है|
Zerodha में आप Online और Offline दोनों तरीको से डीमैट खाता खोल सकते है, लेकिन उससे पहले हम उसके खाता शुल्क और दस्तावेजो की बात कर लेते है|
Zerodha Opening Charges
जिरोधा में खाता खोलने के चार्जेज बहुत ही कम है –
- Demat & Trading Account Opening Charge – Rs. 300
- Commodity Account Opening Charges – Rs. 200
- Annual Maintenance Charges – Rs. 300
अगर आप केवल Equity में Trade करना चाहते है तो केवल 300 में डिमेंट खाता शुरु कर सकते है और अगर आप चाहे तो Equity + Commodity दोनों की Service Rs. 500 में प्राप्त कर सकते है|
Zerodha Document List
दस्तावेजो की बात करे तो जिरोधा में अकाउंट खोलने के लिये आपके पास –
- पैन कार्ड
- कैंसिल चेक
- इनकम प्रूफ
- आधार कार्ड
- पासपोर्ट साइज़ फोटो
- कागज पर आपका सिग्नेचर
Popular Post –
Online Zerodha Account कैसे खोले?
ऑनलाइन जिरोधा डीमैट खाता खोलने के लिये जरुरी है की आपका Mobile Number आपके Aadhaar Card से Link होना चाहिये|
1. सबसे पहले Zerodha की वेबसाइट पर Signup करने के लिये इस link पर जाए – Open Demat
2. फिर अपना Mobile Number डालकर Continue पर Click करे –
Note: ध्यान रहे की आपका मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी फ्रेश होना चाहिये यानी पहले इस्तेमाल किया हुआ नहीं होना चाहिये|
3. अब अपने मोबाइल पर प्राप्त हुए 6 Digit OTP को Box में भरकर Confirm पर Click करे|
4. इसके बाद आपको इसी तरह अपने Email Address को भी Verify करना होगा|
5. अगले स्टेप में आपको PAN और DOB की Details डालकर Continue करना होगा –
6. अब आपको Payment करना होगा| यहाँ आप Equity + Commodity दोनों Service को 500 रुपये में शुरू कर सकते है –
7. Payment करने के लिये आप UPI और Net Banking किसी का भी इस्तेमाल कर सकते है|
8. पेमेंट हो जाने के बाद अब आपको अपने Connect to DigiLocker पर Click करना होगा –
Note: DigiLocker एक सरकार द्वारा प्रमाणित App है जिसकी मदद से आप अपने Documents को Online Store कर सकते है| अगर आपके पास डीजीलोक्कर नहीं है तो आप दिए गए link पर जाकर Free में अपना Account बना सकते है|
9. DigiLocker Account बन जाने के बाद आपको उसमे Sign In करना होगा|
10. जिसके बाद आपको Zerodha को Digilocker से कनेक्ट करने के लिये Allow पर Click करना होगा|
11. फिर अपनी Aadhaar Copy को जिरोधा के साथ शेयर करे और उसके साथ ही आपको अपनी Personal & Bank Details को भरना होगा|
12. अब सभी नियम-शर्तो को पढने और उन पर टिक करने के बाद Continue पर Click करना होगा|
13. अगले स्टेप में आपको प्राप्त OTP को Webcam IPV पर Verify करना होगा| जिसके लिये आपको एक कागज पर OTP लिखकर अपने Mobile या PC Camera से Picture लेकर अपलोड करनी होगी –
14. Picture Save करने के बाद Next Step में आपको सभी जरुरी डाक्यूमेंट्स Upload करनी होगी –
- Bank Proof
- Income Proof
- PAN Card Copy
- Current Signature
Investment Post –
15 अब आपको e-Sign Equity और e-Sign Commodity पर जाना होगा, उसके लिये आपको फिर से Email ID और OTP के द्वारा उसमे Enter करना होगा|
16. जिसके बाद आपके सामने आपका फॉर्म होगा, उसे चेक करी और Sign Now पर Click करे|
17. अब फिर से आपको OTP प्राप्त होगा – उसे Enter करके अपना आधार नंबर Enter करे और फिर से प्राप्त OTP को भरकर Submit करे| (ध्यान रहे की यहाँ दो बार OTP Verify करना होगा|)
18. आखिर में आपको Power of Attorney को Download करके उसमे कुछ Signature करने के बाद Website पर दिए गए Link पर भेज देना है|
जिसके बाद आप 2 से 5 दिनों के अन्दर अपने Zerodha Demat & Trading Account को इस्तेमाल कर पाएँगे|
Offline Zerodha Account कैसे खोले?
अगर आपका Mobile Number आपके आधार कार्ड से लिंक नहीं है तो आप जिरोधा अकाउंट को ऑफलाइन भी खोल सकते है|
इसमें आपको फॉर्म + डाक्यूमेंट्स को पोस्ट के माध्यम से वेबसाइट पर दिए गए Address पर भजना होता है|
ऑफलाइन खाता खोलने के लिये –
1. सबसे पहले आपको Zerodha Signup पर जाना है| और
2. ऑनलाइन की तरह ही मोबाइल नंबर और Email ID को OTP के द्वारा Verify करना है|
3. उसके बाद Zerodha Customer Support Contact Number पर Call कर देना है|
4. जिसके बाद जिरोधा की टीम आसानी से आपको आगे की प्रोसेस समझा देगी|
Related Post –
- शेयर मार्केट में निवेश करना सीखे?
- म्यूच्यूअल फंड्स में इन्वेस्ट कैसे करे?
- Upstox में डीमेट अकाउंट कैसे खोले?
In Conclusion –
आशा करता हूँ की आपको इस पोस्ट से Demat Account खोलने में मदद मिली होगी और अगर आपका कोई सवाल है तो हमें Comment Box में जरुर पूछे|
Nice information