अगर आप Share Market की फिल्ड में नए है और जानना चाहते है की स्टॉक मार्केट में इन्वेस्ट कैसे करे? तो यकीन मानियें आपके लिए यह पोस्ट काफी Useful होने वाली है|
लेकिन उससे पहले इस इमेज को देखिये –>
तो देखा आपने की कैसे Warren Buffett ने केवल Investing के दम पर बिलियन डॉलर की वेल्थ बनाई|
जो 1 Important Point मैं आपको इस Example से समझाना चाहता हूँ वो है – Wealth Creation
वेल्थ क्या होता है?
सरल भाषा में कुछ ऐसी Assets में निवेश करना जो आगे चलकर Automatically आपको इनकम कमा कर दे सके और टाइम के साथ उसकी वैल्यू भी बढती जाये उसे Wealth कहते है|
Stock Market में Wealth Create करने के लिए आपको चाहिये –
“कभी भी शोर्ट टर्म कमाई के पीछे ना भागे, हमेशा वेल्थ बनाने पर ध्यान दे – आप हमेशा फ़ायदे में रहेंगे”
स्टॉक मार्केट में इन्वेस्ट कैसे करे?
Contents
1 डिमेंट अकाउंट खोले
Stock Market में किसी भी कम्पनी के शेयर्स को खरीदने और बेचने के लिए आपको ट्रेडिंग अकाउंट की जरुरत होती है और उन शेयर्स को स्टोर करने के लिए Demat Account की आवश्कयकता होती है|
डीमेट अकाउंट Open करने के लिए मुख्यतौर पर आपको 2 चीजो की जरुरत होती है –
- PAN Card
- Saving Account
यहाँ में आपको Personally Recommend करता हूँ की आप Zerodha में ही अपना अकाउंट खोले|
Zerodha मे अपना Account Open करे
पर Zerodha में ही क्यों?
इसके कई सारे कारण है –
- इनके चार्जेज बहुत ही कम है|
- यह भारत के बेस्ट ब्रोकिंग फर्म है|
- आप Low Fee के साथ अकाउंट खोल सकते है|
- इनका कस्टमर और टेक्नोलॉजी सपोर्ट भी बहुत ही स्ट्रोंग है|
- साथ ही Useful Mobile App और कई अन्य Features भी अवेलेबल है|
आप Best Demat Accounts की लिस्ट में इन्हें Compare करके देख सकते है|
2 छोटी पूंजी के साथ शुरू करे
अब बात आती है की Investment के लिए Capital (पूंजी) कितनी होनी चाहिये?
इसके लिए मैं आपको बता दूँ की आप ₹1000 Per Month के साथ भी स्टॉक मार्केट में निवेश शुरू कर सकते है|
अगर आपके पास ज्यादा कैपिटल भी है तब भी मैं आपसे कहूँगा की Small Step उठायें और छोटे निवेश के साथ शुरू करे, क्योकि –
“स्टॉक मार्केट में सबसे जरुरी है कैपिटल को बचायें रखना, इसलिए जब तक पूंजी है तब तक प्रॉफिट है “
उससे फ़ायदा यह होता है की शुरुवात में नॉलेज कम होने के कारण आपकी Risk बढ़ जाता है और Loss होने की संभावना भी| कम कैपिटल से आपका लोस भी कम रहेगा और आप लम्बे समय के लिए मार्केट में टिके रह पाएंगे|
3 बेहतर इन्वेस्टर बनिये
Investing
देखिये इस पोस्ट में बात हो रही है की स्टॉक मार्केट में इन्वेस्ट कैसे करे? तो आपको एक बात समझनी होगी की Investing का मतलब Wealth Create करने से है जो की सही शेयर्स के साथ लम्बे समय टिके रहने से होती है| Long-Term Investing.
इसका मतलब है की आप जिस कम्पनी के शेयर खरीद रहे है आप उस कम्पनी के हिस्सेदार बन रहे है और वास्तव में उस कम्पनी के बिज़नेस में अपना पैसा लगा रहे है|
इसलिए जरुरी है की आप अपनी सेविंग को Intraday Trading या Short Term Trading ना लगायें और अच्छे शेयर्स के साथ लॉन्ग टर्म निवेश में Compounding का मैजिक देखे|
For Example –
अगर आपने जनवरी 1993 में Infosys में ₹10,000 निवेश करके छोड़ दिये होते तो आज की तारीख में आपके पास 3 करोड़ से भी ज्यादा की वेल्थ होती –
इसके साथ ही आपको अपनी समझ को गहरा करना होगा, जिसके लिए आप इन Stock Market Apps का इस्तेमाल कर सकते है|
(इतने सालों में कम्पनी ने अपने Shares Split भी किये है, जिसके कारण शेयर्स की संख्या भी बढ़ गई है|)
[Note – इस पोस्ट में बतायें गये सभी शेयर्स केवल Information & Knowledge के उद्देश्य से इस्तेमाल किये गये है]
[maxbutton id=”1″ ]
4 अच्छे शेयर्स सेलेक्ट करे
इस पोस्ट का सबसे बड़ा सवाल की स्टॉक मार्केट में कौनसे शेयर्स में पैसा लगायें ?
अब यहाँ मैं आपको बता दूँ की जब आप मार्केट में एंटर करते है तो भले ही आपके पास कितना भी किताबी नॉलेज हो – जब तक आप खुद Practically उसे करना स्टार्ट नहीं करते और अपनी गलितियों से नहीं सीखते आप Expert नहीं बन पाते|
स्टॉक को पीक करने के लिए मैं यहाँ दो Strategy का इस्तेमाल करता हूँ –
1 Fundamental Analysis
सबसे पहले आपको कम्पनी के Balance Sheet और Profit & Loss को समझना होगा, इसके लिए आप Screener का इस्तेमाल कर सकते है| (जहाँ आप कम्पनी के फंडामेंटल डाटा देख सकते है|)
आपको इसमें यह सवाल ध्यान में रखने है –
Company की हर साल की Sales और Profit Growth क्या रही है? |
P/E कितना है यानी अन्य कम्पनियों के मुकाबले उस कम्पनी Price to Earning कितनी ज्यादा है| |
कम्पनी के पास कितना लोन है? (अगर वह Debt Free है तो यह सबसे अच्छी बात है) |
क्या आपको उस कम्पनी का बिज़नेस समझ में आ रहा है? |
क्या वह अपने फिल्ड की टॉप कपनी है? (उसका कम्पटीशन कौन है) |
कम्पनी के PROS और CONS क्या है? |
उस Market Cap कितना है? (1000 करोड़ से ज्यादा मार्केट कैप वाली कम्पनी बेहतर होती है) |
2 Technical Analysis
एक बार जब कंपनी के डाटा को समझ लिया जाता है तब उस स्टॉक को खरीदने से पहले हम कम्पनी का टेक्निकल एनालिसिस करते है|
इसके लिए आप Tradingview का Use कर सकते है – यह एक Free Website जहाँ आप हर Listed Company के चार्ट और कई दूसरी Important Information को चेक कर सकते है|
इसे देखने का सबसे आसान तरीका है – Candlestick Chart.
Long Term Investment के लिए Weekly Chart सबसे अच्छा होता है जहाँ एक Candle एक सप्ताह की होती है|
Basically हमें यह देखना होता है की स्टॉक ट्रेंड में है या नहीं यानी उसकी प्राइस किस तरह मूव कर रही है|
आप Dow Theory का भी इस्तेमाल कर सकते है जहाँ अगर प्राइस लगातार Higher High (HH) और Higher Low (HL) बना रही है तो इसका मतलब है की वो Trend में है –
इसके साथ RSI और 20 Days Moving Average Line का इस्तेमाल करे जहाँ आपको Trend पहचानने में मदद मिलेगी|
5 रिस्क मनेजमेंट
स्टॉक मार्केट में किसी भी शेयर की प्राइस कई तरह के फैक्टर्स से Effect होती है|
इसलिए जरुरी नहीं है की आपने जिस स्टॉक को Pick किया वो 100% ही Up जायेंगा|
क्योकि हर एक चीज की Accuracy होती है – अब ऐसे में हो सकता है की आपने सही Stock में निवेश किया हो, लेकिन Miss Management या किसी भी दूसरी चीज के कारण कम्पनी की शेयर प्राइस गीर जाती है|
सवाल यह है की ऐसे में आप कैसे उस Risk को Manage करते है|
क्योकि मैंने पहले ही बताया है कि यहाँ Capital को बचायें रखना बहुत ही जरुरी है|
इसलिए जरुरी है की आप सही समय पर अपना Loss Cut करके उस शेयर से बाहर निकल जायें|
Must Read –
6 एंट्री टाइमिंग
जितना स्टॉक मार्केट में इन्वेस्ट करना जरुरी है उतना ही जरुरी है सही समय के साथ Enter करना|
यहाँ हम एक Reliance का Example लेते है –
आप 1st Chart में देख सकते है की कैसे June 2009 से January 2017 तक Relaince ने किसी भी तरह का ख़ास Return नहीं दिया है – इसे Sideways Market करते है|
अब आप 2nd Chart में देखे की कैसे सही Timing में Enter करने आप कितना अच्छा Return कमा सकते थे|
Important Learning –
अगर आपने अच्छा स्टॉक सेलेक्ट किया है लेकिन आपकी Enter Timing सही नहीं है तो आप शायद उतना बेहतर रिटर्न नहीं कमा पाएँगे|
Related Post –
SIP की पूरी जानकारी (हिंदी में)
IPO क्या है और इन्वेस्ट कैसे करे?
7 पोर्टफोलियो बनायें
Portfolio का मतलब है आप किसी एक शेयर में पैसे ना लगाकर उसे कुछ 8 से 10 शेयर्स में लगाते है, जिससे आपका रिस्क कम हो जाता है और प्रॉफिट के चांसेस बढ़ जाते है|
For Example –
> आपने किसी 1 अच्छी कम्पनियों में ₹10,000 डाले, अब उसमे यह 2 तरह के रिजल्ट देखने को मिल सकते है –
> दूसरी तस्वीर यह है की आप इन्ही ₹10,000 को 10 तरह की बेहतरीन कम्पनीयों में Per Company ₹1000 के आधार पर डालते है –
तो संभव है की उन 10 में से केवल 4 कम्पनियों ने ही बेहतर Result दिये, लेकिन वो कम्पनियाँ Future में 2X से 10X तक का भी रिटर्न देंगी – जब आप उनके साथ Long Term समय के लिए टिके रहेंगे है|
ऐसे में आपके ₹4000 अगले 30 से 40 सालों में 40 लाख तक भी बना सकते है|
नोट: ऐसे में आप सोच सकते है की वो 10 की 10 कम्पनियाँ ही अच्छी नहीं रही तो –
- अब ऐसा तभी हो सकता है जब आँख बंद करके किसी भी शेयर में अपना पैसा डालेंगे और हम ऐसा करने की सलाह किसी को भी नहीं देते|
8 अपना खुद का व्यू बनायें
किसी दुसरे के कहने से अपने पैसे ना लगायें, क्योकि वहां आप अपने किस्मत की चाबी किसी दुसरे के साथ में दे रहे है|
जरुरी है अपने खुद के दम पर –
- अपनी खुद की Research करे|
- Stock Market के Basics को समझे|
- नयें Stock Ideas लायें और छोटे निवेश से सीखे|
- Investing Related Books, Articles, Video से Learning करे|
- आप कोई भी अच्छा स्टॉक मार्केट कोर्स भी जॉइन कर सकते है|
इससे होगा यह की आपको खुद पर विश्वास आयेंगा और यकीन मानिये, इससे काफी चीजे बेहतर होने लगती है|
Summery (In Conclusion)
अगर आप स्टॉक मार्केट में निवेश करके अच्छी वेल्थ बनाना कहते है तो इस Investing Golden Rules को कभी ना भूले –
- सही नॉलेज के साथ स्टॉक को देखना|
- हिम्मत के साथ उसे ख़रीदना और
- धैर्य के साथ उसे होल्ड करके रखना|
आशा करता हूँ की आपको Stock Market में Invest कैसे करे? यह पोस्ट पसंद आयीं होगी, अगर हाँ तो कमेंट करके जरुर बतायें|
आप Stock Market से जुड़े अपने सवाल भी हमें Comment Box में पूछ सकते है|
Thank You Sir,
Aapne bahut hi achchha jankari share kiya hai. mai isse hi sambandhit jankari khoj rha tha. to mujhe aapka ye article mila.
Hello sir. Namaskar my question is please suggest best books for investing and understanding books name. Thanks…
Best Investing Books –
1 Reminiscence of a Stock Operator
2 The Intelligent Investor
3 Rich Dad Poor Dad
4 The Warren Buffet Way
Bahot acha samjaya sir ji.
Thanks
Kisi aisy market Ka naam batay husky invest Kar saky Please
Mere ya Kisi or ke Kahne par kabhi bhi apne paiso ko invest naa kare. Yaa to Investment Adviser se baat kare yaa fir khud ki acchi research ke aadhar par hi invest kare.
मैं शेयर बाजार में निवेश करना चाहता था आपके ब्लॉग से बढ़िया जानकारी मिली।
धन्यवाद मनोज
Kisi me demate A/c open karte hai or yadi o broker bhag gaya ya A/c band ho Jaye to kya karege
Aise hone ke chances naa ke barabar hai kyoki saare broker SEBI registered hote hai or unhe har guide line follow karni padti hia. Lekin agar aap sabse best demat account me apna khata kholte hia to yah risk bhi khatm ho jaata hai.
Kya demate A/c bank me bhi kulta hai
Haan bank vaale bho kholte hai, lekin main aapko uski salaah nahi dunga, kyoki bank ke charges bahut hi high hai or services bahut hi gatiya hai.
Sir mene groww app pr damat account khola hua hai kya wo account zerodha me transfer ho skta hai.
Or trading k liye data analysis kese kre
Ok & nice for begginers
Thank a lot sir
Sir, kya mai kisi broker se frachise le sakta hue, apne tarike se kam karne ke liy.
Sir Apane tarike se kaam ka kyaa matlab hai? Please Detail me savaal puche…
Sir mujhe abhi start Krna h mera saving account icici ka h to please btaiye mai kaise start kru
1. इसके लिए सबसे पहले अपना Demat Account खुलवा लो| डीमेट के लिए Zerodha बेस्ट है क्योकि इसमें investment पर कोई चार्ज नहीं है और यह भारत की बेस्ट Trading App प्रोवाइड करता है|
2. इसके बाद आपको इन्वेस्टमेंट स्टार्ट करने से पहले Stock Market की Basic जानकारी होनी चहिये| जिसके लिए आप हमारे कई सारे ब्लॉग पोस्ट पढ़ सकते है|
3. अब अगर ज्यादा रिक नहीं लेना चाहते और साल का 12% से 15% निकालना चाहते है तो बेस्ट रहेगा की आप Blue Chip Stocks में Invest करे या Index ETF को सेलेक्ट करे|
4. सबसे बेस्ट तरीका यह है की आप Monthly SIP करे और जब आपको 2-3 साल के बाद अच्छा अनुभव हो जाए तो आप इसे एक्टिव तौर पर निवेश कर सकते है|
आशा करता हूँ की यह जानकारी आपके काम आई होगी| इसके आलावा आप हमारा News Letter सब्सक्राइब कर सकते है जिसमे हम स्टॉक मार्केट की लेटेस्ट जानकारी और ब्लॉग पोस्ट डालते रहते है|
Thank you for sharing such a nice blog. It’s really impressive. I appreciate your intelligence and knowledge.
भईया 1000 इन्वेस्ट करते है तो एक बार ही करना है की हर month
आशीष जी यह आप पर निर्भर करता है की आप एक बार स्टॉक खरीदना चाहते है या फिर हर महीने एक फिक्स अमाउन्ट sip के द्वारा निवेश करना चाहते है|
मैं एक नया व्यापारी हु और मुझे भी किसी शेयर बाजार में पैसा इन्वेस्ट करना है तो मैं कैसे कोई शेयर बाजार को खरीदू
आपको सबसे पहले Zerodha मे अपना डिमेट अकाउंट खोलना होगा – जिसके बाद आप टॉप की Blue Chip Companies मे निवेश शुरू कर सकते है| इसके साथ ही अपनी जरूरत के हिस्साब से लर्निंग स्टार्ट कर सकते है|
Good
Sir demate account sirf sbi saving account se hi khole ya kisi bhi bank se .. kya sabhi bank trustable h ya sirf govt. Bank m hi khole .. or demate account ka handling apne hath m hi hota h kya .. wo online bhi open kr skte h kya ..pls bataye
Gopal ji aap Online hi bahut hi aasani se https://zerodha.com/open-account?c=ZMPNAA me apna demat account khol sakte hai. Bas aapko diye gae link par click karna hai, apna mobile number dalna hai or kuch step follow karke, document upload kar dene hai. Jiske baad ek hi din me aapka Account khul jayega.
Thank you so much aaj ye post padh kar mere sare daut clear ho gye ab lagta hai ki ek achhi suruaat hogi..
धन्यवाद आपका| HappyHindi को अब ट्विटर पर फॉलो करे – HappyHindi On Twitter
Muzhe daily update chahiye sir Muzhe invest krna hI
If you are a beginner then please don’t jump on it directly, go slow and start with SIP in Index Funds
Mai ab shear market me Paisa niwesh karunga
Don’t go directly start with mutual funds and SIP in Index Funds