एक्सिस बैंक कस्टमर केयर नंबर (24×7) Axis Bank Toll Free Helpline Number


एक्सिस बैंक कस्टमर केयर नंबर

ऐसा कई बार देखने को मिलता है की एक्सिस बैंक कर्मचारी या बैंक के द्वारा ही ग्राहक को बैंकिंग समस्या का सामना करना पड़ता है और उसे नहीं पता होता की शिकायत कैसे करे| ऐसे में आप एक्सिस बैंक के किसी भी प्रोडक्ट या सर्विस से जुड़ी किसी भी जानकारी या शिकायत के लिए आप Axis Bank Customer Care Number 1860 419 5555 कॉल कर सकते है| अन्य प्रकार के टोल फ्री नंबर या कस्टमर केयर नंबर की जानकारी के लिए आप इस पोस्ट को देख सकते है –

Contents

एक्सिस बैंक टोल फ्री कस्टमर केयर नंबर

आप कस्टमर केयर की मदद से कई सारी चीजों के बारे में जान सकते है, जिसमे शामिल है – Axis Bank Saving Account, Autosweep Facility, Jandhan Account, Fixed Deposit, और Personal Loan. ऐसे में सभी तरह की समस्या के लिए नीचे दिए गए टोल फ्री पर कॉल करे –

Axis Bank Toll-Free Number

Call Us For Existing Complaints

From Outside India

कॉल लगाने के बाद एक Bot आपसे बात करेगा और कई सारे ऑप्शन आपके सामने रखेगा| उनमें से आपको अपनी सुविधा अनुसार ऑप्शन सेलेक्ट करने है और आखिर में जाकर आप बैंक कर्मचारी से बात कर पाएंगे| बैंक कर्मचारी आपसे अकाउंट नंबर की जानकारी और पर्सनल डिटेल मांग सकता है लेकिन वे कभी भी डेबिट कार्ड नंबर या PIN की मांग नहीं करते, तो जरुरी है की आप इस बात का ध्यान रखे|

एक्सिस बैंक क्रेडिट कार्ड कस्टमर केयर

आप Axis Bank Credit Card के बारे में कुछ भी जानना चाहते है तो नीचे दिये गये नंबर का उपयोग कर सकते है –

एक्सिस बैंक क्रेडिट कार्ड कस्टमर केयर18002095577
क्रेडिट कार्ड मिनी स्टेटमेंट नंबर18004196868
क्रेडिट कार्ड बैलेंस इन्क्वारी18004195858

इसके साथ ही एक्सिस बैंक के Debit Card के खो जाने या उससे जुड़ी समस्या के लिए 022 6798 7700 पर कॉल कर सकते है|

एक्सिस बैंक बैलेंस चेक नंबर

आप Axis Missed Call Number पर कॉल 📞 करके अपने अकाउंट बैलेंस को चेक कर सकते है और अपना मिनी स्टेटमेंट भी जान सकते है –

1 Account Balance (Eng) 1800 419 5959

2 Mini Statement (Eng) 1800 419 6969

3 Account Balance (Hindi) 1800 419 5858

4 Mini Statement (Hindi) 1800 419 6868

5 Recharge Your Mobile Instantly 08049336262

एक्सिस बैंक NRI हेल्पलाइन नंबर

1 USA – 1855  205  5577
2 Saudi Arabia – 800  850  0000
3 UK – 0808  178  5040
4 UAE – 8000  3570  3218
5 Singapore – 800  1206 355
6 Qatar – 00 800 100 348
7 Canada – 1855 436 0726
8 Bahrain – 800 11 300
9 Australia – 1800  153  861

एक्सिस बैंक सिटी वाइज नंबर

अपने शहर के अनुसार शिकायत दर्ज करने के लिए नीचे दिए गए नंबर पर कॉल करे –

1उड़ीसा0674 2598912
2राजस्थान0141 4076752
3कर्नाटका080 23000410
4आंध्रप्रदेश040 27540060
5बिहार व झारखण्ड 0612 2271222
6महाराष्ट्र और गोवा 022 45051296
7केरला और लक्षदीप0484 4422089
8मध्यप्रदेश व छतीसगढ़0755 4097920
9उतराखंड और उतरप्रदेश0522 4917202
10गुजरात, दादरा और नगर हवेली079 40225140
11हिमाचल प्रदेश, पंजाब और चंडीगड़0172 5037181
12दिल्ली (डेल्ही) व हरियाणा0120 6210005
13जम्मू और कश्मीर 0120 6210005
14मेघालय और नागालैंड0361 2340029
15असम और अरुणाचल प्रदेश0361 2340029
16तमिलनाडु, पांडिचेरी और अंडमान निकोबार044 28285966

एक्सिस बैंक इमेल आईडी

एक्सिस बैंक की कुछ Email Id है जिस पर जाकर आप अपनी शिकायत या समस्या से जुड़ा कोई भी सवाल कर सकते है –

Department
General Bank A/c Queries – [email protected]
Loan Queries – [email protected]
Related To Credit Cards – [email protected]
Merchant Services – [email protected]
NRI Customers – [email protected]

Related Post –

Axis Bank में शिकायत कैसे करे?

अगर ऊपर दिये गये Number व Email Id से यदि आपकी समस्या का हल नही होता है तो नीचे दिये गये तरीके से आप एक्सिस बैंक में कंप्लेट कर सकते है –

एक्सिस बैंक में शिकायत करने के तीन तरीके है –

1 Step: पहले आप एक्सिस बैंक कंप्लेट नंबर 18004190068 पर कॉल करके अपनी शिकायत दर्ज करवा सकते है|

2 Step: यदि आप पहले तरीके से संतुष्ट नहीं है या आपकी समस्या का समाधान नही होता है तो आपको एक कंप्लेंट फॉर्म भरना होगा और Nodal Officer को भेजना होगा जिससे आप की Complaint दर्ज हो जायेगी|

3 Step: उसके बाद भी आपकी प्रॉब्लम का सलूशन नहीं होता है तो आप Axis Bank के Principal Nodal Officer को Complaint Form भरकर सबमिट करके सकते है, इससे जरुर ही आपकी कंप्लेंट पर कार्यवाही की जाएगी|

Note: यदि ऊपर दिये गये किसी भी एक्सिस बैंक टोल फ्री नंबर पर कॉल नहीं जा रहा है या नंबर में किसी तरह का बदलाव हुआ है तो कृपया Comment Box में जरुर बतायें|



अभी डीमेट अकाउंट खोलकर इन्वेस्टिंग शुरू करें!