Nifty 50 Companies List [2022] By Weightage & Market Cap


Nifty 50 Companies List

निफ़्टी 50 भारत के सबसे बड़े स्टॉक एक्सचेंज NSE का इंडेक्स/बेंचमार्क है जिसमे टॉप 50 लार्ज कैप कंपनीया शामिल है| इसकी शुरुवात 1996 में हुई थी और इसे NSE Indices Limited द्वारा हैंडल किया जाता है जिसमे Weighed Average Value और Performance के बेस पर कंपनियों को रैंक किया जाता है| आज निफ़्टी में कुल 13 अलग अलग सेक्टर से पच्चास कम्पनिया आती है जो इंडियन स्टॉक मार्केट की परफॉर्मेस को दर्शाती है|

Nifty 50 Stocks List (2022)

काफी नए लोग जो निफ़्टी में इन्वेस्ट करना चाहते है उनका सवाल रहता है की Nifty 50 में कौन-कौन सी कम्पनिया आती है| इसके लिए आप नीचे दी गई Nifty 50 Companies List देख सकते है जिसे कंपनी के नाम, सेक्टर, और मार्केट कैप के साथ रैंक किया गया है –

(The list is Updated Every 1st Day of Month)

Download Nifty 50 Stocks List ⇩
Download Nifty 500 Stocks List ⇩

Bank Nifty Stock List

Company NameMarket Cap (Cr)
HDFC Bank Ltd9,18,591
ICICI Bank Ltd5,18,691
State Bank Of India4,57,431
Kotak Mahindra Bank3,64,314
Axis Bank Ltd2,40,561
IndusInd Bank Ltd76,498
Bank Of Baroda60,014
Bandhan Bank Ltd51,335
Punjab National Bank40,631
IDFC First Bank Ltd27,109
The Federal Bank Ltd21,551
RBL Bank Ltd8,504

Nifty 50 Sector Weightage

निफ्टी सेक्टर वेट में आप देख सकते है की कौनसा सेक्टर निफ्टी को सबसे ज्यादा Affect करता है –

Nifty 50 Sector Weight
Sector Weight
Financial Services35.17%
Information Tech18.17%
Oil, Gas & Consumable Fuels13.62%
FMCG7.18%
Auto4.80%
Metal & Mining3.39%
Consumer Durable3.20%
Construction2.79%

Related Post – Best Stock Market Apps

How to Add Nifty 50 List In TradingView

स्टॉक को ट्रैक करने के लिए ट्रेडिंगव्यू बहुत ही शानदार वेबसाइट है जहाँ आप Stocks की Watchlist बनाकर उनपर नजर रख सकते है और टेक्निकल एनालिसिस करते हुए Intraday Trading कर सकते है| TradingView पर एक एक करके स्टॉक ऐड करना काफी झंझंट भरा काम है ऐसे में Nifty 50 या Nifty 500 Companies की लिस्ट को एक साथ कैसे ऐड करने की यह ट्रिक आपके बहुत काम आ सकती है –

#1 सबसे पहले ऊपर दिए गए लिंक से निफ़्टी 50 लिस्ट को Excel में डाउनलोड कर ले|

#2 उसके बाद आपको अपनी Excel Sheet में सभी स्टॉक के Symbol के पीछे [,] लगाना है| किसके लिए आप =CONCATENATE कोड का इस्तेमाल कर सकते है कुछ इस तरह से –

#3 फिर कॉलम पर 2 बार टैब करने से पूरी लिस्ट में (,) कॉपी हो जायेगा –

#4 फिर ट्रेडिंग व्यू में जाकर Add (+) पर क्लिक करे और NSE स्टॉक एक्सचेंज को सलेक्ट कर ले –

#5 अब आखिरी में Excel के आखिरी Column को कॉपी करे और ट्रेडिंग व्यू में पेस्ट कर दे| ध्यान रहे की इसमें बस आपको आखिरी स्टॉक से कॉमा हटा देना है|

#6 जिसके बाद आप जैसे ही Enter करेंगे, पूरी लिस्ट एक साथ Add हो जाएगी|

Note – आप इसी तरह किसी भी स्टॉक लिस्ट को ऐड कर सकते है|


आपको Nifty 50 Companies list से जुडी जानकारी कैसी लगी, कमेंट बॉक्स में जरूर बताये|


अभिषेक राजस्थान से हैं और वे हैप्पीहिंदी.कॉम पर बिज़नेस, इन्वेस्टमेंट और पर्सनल फाइनेंस के विषयों पर पिछले 4 वर्षों से लिख रहे हैं| उनसे [email protected] पर संपर्क किया जा सकता हैं|

अभी डीमेट अकाउंट खोलकर इन्वेस्टिंग शुरू करें!