Axis Bank Balance Enquiry – आज की इस डिजिटल दुनिया में अगर आप एक बैंक बैलेंस चेक करने जैसे छोटे से काम के लिए भी बैंक या ATM चले जाते है तो असल में यह आपके पैसों और समय की बर्बादी है| क्योकि हर एक बैंक ने अपने ग्राहकों को बेहतर से बेहरत ऑनलाइन सुविधा प्रदान की है जिससे वे अपने बैंक से जुड़े लगभग हर तरह के काम ऑनलाइन कर सकते है| ऐसे ही एक्सिस बैंक ने भी खाता बैलेंस चेक करने के लिए कुछ नंबर जारी किये है जिस पर आप मिस्डकॉल देकर अपने बैलेंस की जानकारी प्राप्त कर सकते है|
Requirement – बैलेंस जानने के लिए आपका मोबाइल नंबर अकाउंट से लिंक होना चाहिए साथ ही SMS Banking की Services भी एक्टिव होनी चाहिए| अगर ऐसा नहीं है तो आप बैंक जाकर ऑफलाइन फॉर्म भरकर यह सुविधा शुरू कर सकते है| यह एक साधारण फॉर्म होगा जिसमे आपको अपनी बेसिक जानकारी जैसे – अपना नाम, अड्रेस, बैंक अकाउंट नंबर आदि भरकर बैंक मे जमा कराना होगा और आपका मोबाइल नंबर 24 से 48 घंटों के अंदर आपके बैंक खाते से Link हो जाएगा|
Axis Bank Missed Call Number (बैलेंस चेक नंबर)
अगर आपका भी पैसा एक्सिस बैंक सेविंग अकाउंट में है और आप बिना बैंक जाए और घर बैठे ऑनलाइन ही उसका बैलेंस चेक करना चाहते है तो आप अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से 1800 419 5959 पर Missed Call देकर बैलेंस की जानकारी प्राप्त कर सकते है| इसके साथ ही अगर आप Axis Bank Mini Statement देखना चाहते है तो उसके लिए 1800 419 6969 Enquiry No. पर कॉल कर सकते है|
कुछ लोग जो ग्रामीण इलाकों में रहते है और जिन्हे इंग्लिश समझने में परेशानी होती है वे अपना एक्सिस बैंक बैलेंस की जानकारी हिंदी में भी प्राप्त कर सकते है| इसके लिए उन्हें अपने खाते से लिंक मोबाइल नंबर से नीचे दिए गए नंबर पर Call करना होगा –
- Balance in Hindi – 1800 419 5858
- Mini Statement in Hindi – 1800 419 6868
कॉल करने पर 2 रिंग के बाद कॉल ऑटो कट हो जायेगा और आपको एक SMS के द्बारा आपके खाता बैलेंस और मिनी स्टेटमेंट की जानकारी हिंदी में प्राप्त हो जाती है|
Check Balance By SMS Banking
यदि आप केवल अपने Mobile से SMS भेजकर अपना Bank Balance Check करना चाहते है तो यह भी आसानी से कर सकते है, इसके लिए आपको अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से इस नंबर पर – 56161600/+918691000002 एसएमएस करना है|
SMS का फॉर्मैट कुछ इस प्रकार होगा –
BAL <A/C No.>
इस फॉर्मैट मे BAL लिखने के पश्चात Space देकर अपना अकाउंट नंबर दर्ज करें और ऊपर दिए गए दोनों Numbers मे से किसी एक नंबर पर SMS भेज दीजिए| SMS भेजने के बाद आपको वापस SMS प्राप्त होगा जिसमे आपके Axis Bank के Balance की Enquiry होगी|
Check Balance By Axis Bank Net Banking
नेट बैंकिंग तीसरा तरीका है जिससे आप अपने एक्सिस अकाउंट का बैलेंस देख सकते है इसके लिए आपको नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करना है –
- पहले Axis App Download करे|
- जिसके बाद आपको उसमे Login करना है|
- उसके My Account पर click करे और
- आखिर में आपके सामने आपके खाते का बैलेंस होगा|
- इसके अलावा आप अकाउंट स्टेटमेंट और कई अन्य काम भी App की मदद से कर सकते है|
Most Searched Post –
Axis USSD Mobile Banking
अब बात करते है की आप कैसे USSD नंबर से बैलेंस करेंगे –
- अपने रजिस्टर मोबाइल नंबर से *99*45# पर डाइल करे|
- फिर आपके सामने बैंक बैलेंस और मिनी स्टेटमेंट जैसे कई विकल्प खुल जाएँगे|
- जिसके बाद आपको अपनी सुविधा अनुसार ऑप्शन सेलेक्ट कर लेना है|
- और बैलेंस जानकारी SMS द्वारा आपको प्राप्त हो जाएगी|
Related Post –
Register Mobile Number For Axis Bank Balance Enquiry
यदि आपका मोबाइल नंबर आपके Axis Bank Account से Register नहीं है तो आप नीचे दिए गए तरीको से उसे रजिस्टर कर सकते है –
1. By ATM – ATM से मोबाइल नंबर रजिस्टर करने के लिए, नीचे दिए स्टेप को फॉलो करे –
- सबसे पहले अपना कार्ड स्वाइप करे|
- अब अपना 4 Digit का PIN एंटर करे|
- फिर Registrations >> में Mobile Number के ऑप्शन को सेलेक्ट करे|
- जिसके बाद अपना A/C Number डाले| और
- आखिर में अपना New Mobile Number डालकर, उसे Update कर ले|
2. By Branch – ब्रांच जाकर रजिस्टर करने के लिए इसे देखे –
- सबसे पहले अपने एक्सिस बैंक के ब्रांच में पहुँचे|
- फिर Account Details Update करने का Form फाइल करे|
- साथ में अपना आधार कार्ड कॉपी लगाकर, उसे Submit कर दे|
- 24 घंटो के अन्दर आपका Mobile Number Register हो जाएगा|
आप Axis Bank या Banking से जुड़ा कोई भी सवाल हमें Comment Box में पूछ सकते है|
yes
Open a account
thanks for sharing