योनो एसबीआई एप मे अकाउंट कैसे बनाएं – State Bank Mobile App Registration


यदि आपका भी बैंक अकाउंट स्टेट बैंक ऑफ इंडिया मे है तो SBI Yono App मे आपका Account होना बहुत आवश्यक है| नीचे दी गई प्रोसेस को फॉलो करके आप YONO SBI App में रजिस्टर कर सकते है, जिसके बाद आप बड़ी ही आसानी से एसबीआई सेविंग अकाउंट और SBI बैंकिंग से जुड़े सारे काम ऑनलाइन कर पाएंगे –

YONO बैंकिंग में रजिस्टर कैसे करे?

1. सबसे पहले SBI YONO App डाउनलोड करे|

2. उसके बाद होम पेज में Existing Customer पर क्लिक करे –

SBI Existing Customer

3. फिर Register With My ATM Card पर जाए –

Register With my ATM Card

4. अब CIF Code और Account Number को दर्ज करके, Submit कर दे –

Enter CIF & Account Number

5. सबमिट करते ही आपके मोबाइल नंबर पर एक OTP आएगा| उसे यहाँ भरकर, Next पर क्लिक करदे –

Enter OTP

6. अगले स्टेप में आपको ATM Details डालकर, Submit पर क्लिक कर देना है –

Enter SBI ATM Details

7. फिर आपके सामने SBI Account Details होगी, उसे देख कर Next पर क्लिक करदे –

SBI Account Details

8. इसके बाद आपको First Login के लिए Temporary Password Create करने है| इसलिए दो बार पासवर्ड दर्ज करे और Submit पर क्लिक करे –

Create One Time Password9. ऐसा करते ही आपकी प्रोसेस कम्पलीट हो जाएगी और आपको एक SMS प्राप्त हो जाएगा|

10. उसमे आपका First Time Login के लिए Username दिया हुआ होगा, आपको उसे इस्तेमाल करना है और Login कर लेना है|

11. अब इसके बाद आपको अपना नया Username & Password सेट करना है –

Reset Username & Password

12. Submit करते ही आपको Successful Internet Banking का मैसेज मिल जाएगा –

MPIN क्या होता है और कैसे सेट करे?

MPIN का मतलब होता है – Mobile Banking Personal Identification Number. यह 6 Digit का एक Code होता है, जिसे सेट करके आप कभी भी नेट बैंकिंग के लिए लॉग इन कर सकते है|

इसे सेट करने के लिए रजिस्ट्रेशन के बाद Login करे, तब आपको MPIN Set करने का ऑप्शन मिल जाएगा –

Set SBI YONO MPIN

Next पर क्लिक करते ही, आखिरी बार आपको OTP वेरिफिकेशन करना होगा और इसके बाद आपका YONO SBI में रजिस्टर पूरा हो जाएगा|

Related Post –


अभिषेक राजस्थान से हैं और वे हैप्पीहिंदी.कॉम पर बिज़नेस, इन्वेस्टमेंट और पर्सनल फाइनेंस के विषयों पर पिछले 4 वर्षों से लिख रहे हैं| उनसे [email protected] पर संपर्क किया जा सकता हैं|

अभी डीमेट अकाउंट खोलकर इन्वेस्टिंग शुरू करें!