इंडियन बैंक बैलेंस चेक नंबर – Indian Bank Balance Enquiry Number


Indian Bank Balance Check

Indian Bank जो कुछ समय पहले इलाहाबाद बैंक में मर्ज कर दिया गया है, जिसके कारण इसके बैलेंस चेक करने और मिनी स्टेटमेंट चेक करने से जुड़ी सेवाओं में कुछ बदलाव किये गये है|

इसके आलावा यदि आप इंडियन बैंक के कस्टमर नहीं है तो All Bank Balance Enquiry पर जाकर अपने किसी भी बैंक का बैलेंस चेक कर सकते है|

Contents

Indian Bank Balance

Register Your Number:

इंडियन बैंक सेविंग अकाउंट या करंट अकाउंट बैलेंस चेक करने के लिए आपका मोबाइल नंबर बैंक खाते से लिंक होना चाहिये| जिसके लिए आप KYC Details Form भरकर – आधार कार्ड के साथ बैंक में जमा करवा दे, फॉर्म जमा कराने के एक दिन के अंदर आपका मोबाईल नंबर आपके बैंक खाते से लिंक हो जाएगा|

1 Missed Call Number

Indian Bank Balance Enquiry Number

Register Mobile Number से नीचे दिए नम्बरों पर Missed Call दे –

2 SMS Banking

Indian Bank Balance Check By SMS

SMS Banking के लिए नीचे दिया मैसेज Type करे और 94443-94443 पर भेज दे –

Account Balance

  • BALAVL<space>Account Number<space>MPIN

Mini Statement

  • LATRAN<space>Account Number<space>MPIN

3 Phone Banking

Indian Bank Balance Apps

आप Mobile Apps का इस्तेमाल करके भी Balance देख सकते है –

आप इन Apps के माध्यम से बैलेंस चेक करने के साथ साथ और भी कई सारे बैंकिंग कार्य कर पाएँगे| यदि आप स्मार्टली तरीके से अपना बैंक अकाउंट मैनेज करना चाहते है तो ये Apps आपके Mobile Phone मे होने ही चाहिए|

4 USSD Number

Indian Bank Balance USSD Code

Register Mobile Number से Indian Bank USSD Code *99*58# को डायल करे –

  • फिर आपको एक Flash Message प्राप्त होगा|
  • उसमे Account Balance को Select करे| और
  • उसी के अनुसार Replay करे|
  • आखिर में अपने UPI PIN डाले|
  • जिसके बाद आपको बैलेंस विवरण प्राप्त हो जाएगा|

5 Toll Free Number

Indian Bank Toll Free Number

Indian Bank के Customers  (Toll Free Number) 1800 425 00 000 पर Call करके भी अपने Account Balance की जानकारी ले सकते है|

6 ATM Banking

Indian Bank Balance Check By ATM

जो लोग नहीं जानते वे नीचे दिए गए तरीके से अपने Indian Bank के Account Balance का विवरण देख पाएँगे –

  • ATM Machine में अपना Debit Card स्वाइप करे|
  • फिर 4 अंकों का PIN दर्ज करे|
  • अब “Balance Enquiry” को Click करे|
  • और आपका बैलेंस आपके सामने होगा|

Note: अपने Banking से जुड़ें सवाल हमें Comment Box में पूछे|

Related Post –


अभिषेक राजस्थान से हैं और वे हैप्पीहिंदी.कॉम पर बिज़नेस, इन्वेस्टमेंट और पर्सनल फाइनेंस के विषयों पर पिछले 4 वर्षों से लिख रहे हैं| उनसे [email protected] पर संपर्क किया जा सकता हैं|

अभी डीमेट अकाउंट खोलकर इन्वेस्टिंग शुरू करें!