SBI नेट बैंकिंग कैसे शुरू करे? (How to Activate SBI Net Banking)


SBI Net Banking Kaise Shuru kare

यदि आपके पास SBI Saving Account है तो आप इन स्टेप्स का फॉलो करते हुए, बड़ी ही आसानी से SBI Net Banking चालू कर सकते है|

जिसके बाद आप एसबीआई से जुड़े सभी काम ऑनलाइन कर सकते है, जिसमे शामिल है –

SBI नेट बैंकिंग में रजिस्टर कैसे करे?

एसबीआई की इन्टरनेट बैंकिंग के लिए निम्न बातों का ध्यान रखे –

  • Online Registration के लिए ATM पास में रखे|
  • पासबुक और अकाउंट डिटेल्स भी होनी चाहियें|
  • SBI में मोबाइल नंबर लिंक होना अनिवार्य है|
  • साथ ही SBI में आधार लिंक भी होना चाहिये|
  • याद रहने लायक Username और Password का इस्तेमाल करे|
  • OTP या Net Banking से जुड़ी कोई भी जानकारी किसी से भी Share ना करे|

SBI पर्सनल बैंकिंग कैसे शुरू करे?

1. सबसे पहले SBI पोर्टल पर जाए – यहाँ, फिर New User Registration पर क्लिक करे –

SBI Net Banking New Registration

2. अब अगर आपके पास बैंक द्वारा दी गई नेट बैंकिंग किट नहीं है तो OK पर क्लिक करे –

If you have Pre Printed KIt

(Note – यदि आपके पास Kit है तो आपको रजिस्ट्रेशन की जरुरत नहीं है, आप Direct नेट बैंकिंग में लॉग इन कर सकते है)

3. फिर आपको New Registration के लिए Next पर क्लिक करना है –

New User Registration For Retail Customers

4. जिसके बाद आपके सामने SBI Net Banking Form होगा –

SBI Net Banking Form

5. इस फॉर्म में अपनी निम्न अकाउंट डिटेल्स दर्ज करे –

  • Account Number
  • CIF Number
  • Branch Code
  • Country
  • Register Mobile Number

6. फिर इमेज में दिया कोड भरकर, Submit पर क्लिक करे|

7. इसके बाद आपके रजिस्टर मोबाइल नंबर पर OTP भेजा जाएगा, उसे यहाँ दर्ज करे और Confirm पर क्लिक करे –

(Note – यदि आपको OTP नहीं मिलता तो आपक Resend the OTP पर जा सकते है|)

9. जिसके बाद आपसे ATM के बारे में पूछा जायेगा, इसलिए पहले ऑप्शन को सेलेक्ट करके Submit पर क्लिक करे –

I Have ATM Card

(Note – यदि आपके पास एटीएम नहीं है तो आप केवल बैंक जाकर ही नेट बैंकिंग शुरू कर सकते है|)

10. अब आपके सामने SBI से जुड़े एक्टिव एटीएम की जानकारी होगी, उसे सेलेक्ट करे और Confirm करे –

11. इसके बाद अपनी ATM Details को Enter करके, Process पर क्लिक करे –

12. फिर आपको Reference Number दिखाई देगा, उसे नोट करले और थोड़ी डेर वेट करे|

13. आखिर में आपको अपना Username और Password Set करना है –

Set Username & Password

(ध्यान रहे की यह दोनों ही युनिक होने चाहिये और आप इसे किसी के साथ भी शेयर ना करे)

14. अब आप यूजर नेम और पासवर्ड की मदद से Login कर सकते है और नेट बैंकिंग के सारे फायदे ले सकते है|

Related Post –

Net Banking FAQ’s

1. क्या SBI Net Baking के लिए कोई चार्ज है?

नहीं| यह पूरी तरह फ्री सर्विस है|

2. Personal और Corporate Net Banking में क्या फर्क होता है?

पर्सनल बैंकिग बचत खाता धारकों के लिए उपलब्ध होती है, जिसमे कुछ लिमिट्स होती है| जबकि कॉर्पोरेट नेट बैंकिंग बिज़नेस के लिए इस्तेमाल की जारी है जो Current Accounts के लिए उपलब्ध होती है|

3. SBI नेट बैंकिंग एक्टिव करने में कितना समय लग जाता है?

अगर आपके पास ATM कार्ड है तो 10 से 15 मिनट और अगर नहीं है तो आपको बैंक जाकर रजिस्ट्रेशन करना होगा|

4. SBI Saral Banking क्या है?

एसबीआई सरल बैंकिंग छोटे और एकल व्यापारी के लिए उपलब्ध कराई गई है, जिनका कोई भी पर्सनल खाता बैंक में उपलब्ध नहीं होता है| इसकी मदद से वे आसानी से व्यापार के लिए ऑनलाइन बैंकिंग कार्य कर पाते है|

Conclusion

ऊपर दिये गए दोनों तरीकों से आप SBI Net Banking Activate कर सकते है| यदि आपको समस्या आए तो आप SBI Customer Care से बात कर सकते है या फिर Comment Box में हमें बता सकते है|


अभिषेक राजस्थान से हैं और वे हैप्पीहिंदी.कॉम पर बिज़नेस, इन्वेस्टमेंट और पर्सनल फाइनेंस के विषयों पर पिछले 4 वर्षों से लिख रहे हैं| उनसे [email protected] पर संपर्क किया जा सकता हैं|

0 Comments

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अभी डीमेट अकाउंट खोलकर इन्वेस्टिंग शुरू करें!