एसबीआई सेविंग अकाउंट ट्रान्सफर कैसे करे? (How to Transfer SBI Account)


How to Transfer SBI Account Online

SBI द्वारा सुविधा में किये गए बदलाव के बाद आप किसी भी एक ब्रांच से दूसरी ब्रांच में अपना SBI Account Online Transfer कर सकते है|

आपको बता दे की यह सर्विस पूरी तरह Free है और यह भारत की हर SBI Branch के लिए में लागू होती है|

ट्रान्सफर से पहले जरुरी बातें

एसबीआई अकाउंट ट्रान्सफर करने के लिए निम्न बातें जरुरी है –

1. यह सेवा केवल SBI Saving Account के लिए ही उपलब्ध है|

2. आपके एसबीआई अकाउंट में मोबाइल नंबर लिंक होने चाहिये|

3. साथ ही SBI Net Banking भी Active होनी चाहिये|

4. जिस ब्रांच में आप खाता खाता ट्रान्सफर करना चाहते है, उसका ब्रांच कोड भी जरुरी है|

5. यदि अकाउंट की Full KYC नहीं की गई है तो आप इस Facility का लाभ नहीं ले पाएँगे|

ऑनलाइन SBI अकाउंट ट्रान्सफर कैसे करे?

खाता ट्रान्सफर करने के लिए आपको नीचे दिये गए स्टेप्स को फॉलो करे –

(आप चाहे तो नेट बैंकिंग की जगह SBI YONO App का भी इस्तेमाल कर सकते है)

1. सबसे पहले अपने SBI पोर्टल पर जाए – www.onlinesbi.com

SBI Login in Personal Banking

2 अब Username और Password डालकर Login कर ले|

3. जिसके बाद आपको E-Services के ऑप्शन पर क्लिक करना है –

SBI E-Service

4. फिर उसमे Transfer of Saving Account पर क्लिक करे –

Select Transfer Bank Account

5. अब आगे आपके सेविंग अकाउंट की जानकारी दी गई होगी|

6. उसमे से अपने ट्रान्सफर किये जाने वाले अकाउंट को चुन ले|

[Note: इसमें आप अपने एक अकाउंट को या सभी अकाउंट को भी सेलेक्ट कर सकते है|]

7. आगे आपको जिस ब्रांच में खाता ट्रान्सफर करना है उसका Branch Code डाले –

Process of Transfering SBI Account

8. ऐसा करते ही Branch Name दिखाई देगा, उसे सेलेक्ट करे – Submit करदे|

9. सबमिट करते ही आपको अकाउंट डिटेल्स को Verify करना है|

10. फिर Confirm करना है, जिससे एक OTP आपके रजिस्टर मोबाइल नंबर पर भेजा जाएगा|

11. उस OTP को Enter करे और Confirm करदे|

ऐसा करते ही आपकी एप्लीकेशन सबमिट हो जाएगी और आपको इसका एक मैसेज भी दिखाई देने लगेगा|

Relates Post –

SBI Mudra Loan

7 Best Saving Account

11 Best Current Account

Earn 9% Interest On Saving A/C

एसबीआई अकाउंट ट्रान्सफर करने से जुड़े कुछ सवाल

1 खाता ट्रान्सफर होने में कितना समय लगेगा?

SBI Online Account Transfer Facility का इस्तेमाल करने के 1 से 2 हफ्तों में आपके खाते को दूसरी ब्रांच में ट्रान्सफर कर दिया जाता है|

जिसकी जानकारी आपको SMS के द्वारा प्राप्त हो जाती है और साथ ही जब आप अगली बार एसबीआई नेट बैंकिंग का इस्तेमाल करेंगे, तो वहां भी नई ब्रांच की इनफार्मेशन दे दी जाएगी|

2 क्या मैं SBI Current Account को भी ऑनलाइन ट्रान्सफर कर सकता हूँ?

नहीं| करंट अकाउंट ट्रान्सफर करने के लिए अभी तक कोई भी सेवा उपलब्ध नहीं है|

आपको SBI करंट अकाउंट ट्रान्सफर करने के लिए बैंक ब्रांच जाकर फॉर्म सबमिट करना होगा और अपनी KYC Details देनी होगी|

3 खाता ऑनलाइन ट्रान्सफर करते समय आई किसी भी समस्या के लिए क्या समाधान है?

इसके लिए आप SBI Customer Care Number पर बात कर सकते है और अपनी प्रॉब्लम को सुलझा सकते है|

अधिक जानकारी के लिए –

Comment Box में बतायें की आपके लिए यह पोस्ट कितनी हेल्पफुल थी और अगर आपका कोई सवाल है तो वो भी आप पूछ सकते है – हम जल्द से जल्द उसका जवाब देने की कोशिश करेंगे| 🙂


अभिषेक राजस्थान से हैं और वे हैप्पीहिंदी.कॉम पर बिज़नेस, इन्वेस्टमेंट और पर्सनल फाइनेंस के विषयों पर पिछले 4 वर्षों से लिख रहे हैं| उनसे [email protected] पर संपर्क किया जा सकता हैं|

0 Comments

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अभी डीमेट अकाउंट खोलकर इन्वेस्टिंग शुरू करें!