इंडियन बैंक अकाउंट कैसे खोले [3 Step] Indian Bank Account Opening Process


सरकारी द्वारा 1500 रुपये की वित्तीय सहायता पाने के लिए आप भी Indian Bank में अपना Jan Dhan Khata खोल सकते है|

लेकिन अगर आप Indian Bank Saving Account Open करना चाहते है तो यह आपको 8 तरह के अलग अलग Facilities वाले खाते प्रदान करता है|

Contents

Types of Saving Accounts

1 April 2020 के बाद से Indian Bank और Allahabad Bank को पूरी तरह से Merge कर दिया गया है|

अब इन दोनों के लिए एक ही तरह का खाता होगा, जो इंडियन बैंक के नाम से होगा|

आप सभी खातों की Details नीचे देख सकते है और उन्हें Compare करके अपने लिए बेस्ट सेविंग अकाउंट सेलेक्ट कर सकते है –

1 Savings Bank

यह एक Basic Saving Account है जो आपको निम्न फायदे देता है –

  • Free Cheque Book
  • Free Debit Card
  • Multipal City Cheque Facility
  • 50 Free Withdrawals

यदि आप एक सामान्य खाता चाहते है जिसमे मिनिमम बैलेंस ज्यादा ना हो तो आपके लिए यह बेहतर है|

2 SB Silver

अगर आप एक Businessman या फिर Self Employed है तो यह अकाउंट आपके लिए सही रहेगा, क्योकि इसमें आपको मिलते है –

  • All Basic Facilities
  • Auto Sweep / MOD
  • Rs. 1 Lakh Accident Insurance
  • 2 Free Demand Draft (Max. 5000)

3 SB Gold

यह SB Silver से थोडा एडवांस अकाउंट है जिसमे एसबी सिल्वर वाले सारे फायदे तो मिलते है, साथ में आपको 2 Demand Draft Rs. 10000 की वैल्यू के मिलते है|

4 SB Platinum

अगर आपका टर्नओवर ज्यादा रहता है तो आप SB Platinum Account को Use कर सकते है, इसमें आपको –

  • फ्री ग्लोबल डेबिट कार्ड मिलता है|
  • मेचौरिटी पर ब्याज मिलता है|
  • 1 लाख का Insurance Cover मिलता है|
  • साथ ही फंड्स को टर्म डिपाजिट में डालले की आजादी भी दी जाती है|
  • और भी कई अन्य फायदे जो दुसरे एकाउंट्स में नहीं प्राप्त होते|

5 Vikas Savings Khata

यह खाता नए लोगो के लिए है जिन्होंने कभी बैंकिंग नहीं की है| यह उन्हें –

  • Zero Balance Account
  • Free Debit Card
  • Free DD & BPO Services
  • 10 Free Transaction
  • No Maintaining Balance
  • Indian Bank Balance Check

जैसी कई तरह की सुविधाए देता है|

6 IB Smart Kid

जैसे की इसके नाम से पता चलता है की यह बच्चों का बचत खाता है, जिसे 10 वर्ष से अधिक उम्र की आयु वाले बच्चों के लिए खोला जा सकता है|

इसमें उन्हें उनकी School और Education Related Financial Banking Services दी जाती है|

7 IB Corp SB

यह खाता Payroll Package Scheme के तहत Salaried Person के लिए खोला जा सकता है| जिनमे निम्न Sectors को शामिल किया गया है –

  1. Hospitals
  2. Hotels, Mac’s
  3. Corporate Firms
  4. Educational Institutions
  5. Public Sector Undertaking
  6. IT Sector Regular Employees
  7. Semi-Government Organizations, etc,

जिनमे उन्हें कई सारे Benefits मिलते है –

  • Free Internet Banking
  • Demat Account Facility
  • Zero Balance Account
  • Free Rupay Platinum Card
  • Free Mobile & SMS Banking
  • Insurance Cover (With Nil Charges)

8 SB Power Account

यह खाता Achievers के लिए है जिनमे निम्न को शामिल किया गया है –

  • Individuals
  • Joint Names
  • Businessman
  • Professionals
  • Self-Employed People

Indian Bank Details

Indian Bank Details

अब हम यह कुछ अन्य जानकारियों की बात कर लेते है –

9 Minimum Balance

Accounts Minimum Balance
Saving Bank 250 | 500 (Cheque)
SB Silver 5,000/-
IB Smart Kid 100 | 250 (Cheque)
SB Platinum 25,000/-
Vikas Khata No Required
SB Gold 10,000/-
SB Power 5,000/-

10 Fees & Charges

इंडियन बैंक में काफी सेवाएँ फ्री या Nil of Cost है, लेकिन कुछ सेवाओं के लिए आपको चार्जेज का भुगतान करना होगा –

National Electronic Funds Transfer

  • 1 लाख तक फ्री
  • 1 से 5 लाख तक 12 रुपये (Per Transaction)
  • 5 लाख से ऊपर 28 रुपये (Per Transaction)

Real-Time Gross Settlement

  • 2 से 5 लाख तक 25 रुपये|
  • 5 लाख से ऊपर 50 रुपये|

Account Closing Time

  • खाता बंद करते समय 40 से 60 रुपये चार्जेज लगते है|

11 Interest Rate

Indian Bank Deposit Interest Rate में 1 May 2020 से बदलाव कर दिए गए है|

जो कुछ इस तरह से है –

50 लाख तक 3.00%
50 लाख से ऊपर 3.25%

बैंक अकाउंट पोस्ट –

Open Indian Bank Account

Indian Bank Account Opening Process

मैं आपको बता दूँ की Online Indian Bank Account Open करने का कोई भी तरीका नहीं है|

आपको Bank की Official Website से या Bank Branch जाकर ही Form File करना होगा|

12 How to Apply

1. सबसे पहले आपको Indian Bank Individual Form Download करना होगा|

Note: दुसरे किसी भी Form के लिए आप Official Website में Downloads के ऑप्शन पर जाकर फॉर्म प्राप्त कर सकते है|

2. उसके बाद कुछ इस तरह का Form प्राप्त होगा –

Indian Bank Saving Account Form

3. इसमें आपको अपनी Personal Details और अन्य जानकारी भरनी होगी|

4. अब कुछ जगह पर दस्तखत करके अपनी फोटो चिपकानी है| और

5. आखिर में Documents के साथ बैंक में Submit कर देनी है|

(यदि आपको Form भरने में किसी भी तरह की परेशानी हो तो आप बैंक कर्मचारी से पूछ सकते है|)

13 Documents

Form Submit करते समय आपको कुछ Documents भी देने होंगे, जैसे –

Aadhar Card
PAN Card
Passport Size Photo
Form 16 (पैन कार्ड ना होने पर)

14 Indian Bank FAQ’s

Q. 1 क्या अलाहाबाद बैंक और इंडियन बैंक एक ही है?

Ans: हाँ| अब दोनों ही बैंक एक ही नाम Indian Bank के नाम से जाने जाएँगे|

Q. 2 क्या कोई INR अपना खाता इंडियन बैंक में खोल सकता है?

Ans: जी हाँ| NRI भी खाता खोल सकते है| इसके लिए उन्हें NRI Account Opening Form प्राप्त करना होगा|

Q. 3 Indian Bank में Minimum Balance Requirement कितनी है| 

Ans: देखिये Basic Account में 250 से 500 रुपये है, जबकि अधिकतम 25 हजार है| वो खाते के ऊपर निर्भर करता है|

Q. 4 क्या इसमें IndPay App से अकाउंट नहीं खोल सकते?

Ans: खोल सकते है लेकिन पूरी सर्विसेज और Facilities आपको तभी मिल पाएंगी, जब आप बैंक जाकर Full KYC करवा लेंगे|

Q. 5 Indian Bank National Toll Free Number क्या है? 

Ans: आप National Toll-Free No 1800 425 00 000 का इस्तेमाल कर सकते है|

Q. 6 क्या इंडियन बैंक में जीरों बैलेंस खाता खोला जा सकता है?

Ans: हाँ| आप Vikas Khata और IB Corp SB अकाउंट को Zero Balance के साथ खोल सकते है|

Conclusion –

तो इस तरह से आप Indian Bank में अपना Saving Account खोल सकते है|

यदि यह पोस्ट आपको हेल्पफुल लगी तो इसे Share जरुर करे और यदि इस टॉपिक से रिलेटेड आपका कोई सवाल है तो हमें Comment Box में जरुर पूछे|


अभिषेक राजस्थान से हैं और वे हैप्पीहिंदी.कॉम पर बिज़नेस, इन्वेस्टमेंट और पर्सनल फाइनेंस के विषयों पर पिछले 4 वर्षों से लिख रहे हैं| उनसे [email protected] पर संपर्क किया जा सकता हैं|

14 Comments

Your email address will not be published. Required fields are marked *

    1. Kuch Branch me Haatho-Hath Passbook Provide Kar dete Hai, Jabi Kuch me 7 se 15 Dino Ke Andar Aapke Address Par Bhej Di Jaati Hai.

    1. Maaf Kijiye lekin Indian Bank me Online Account Open Karne Ka Koi Tarika Nahi Hai, Iske Liye aapko bank jakar hi khata kholna hoga.

  1. Indian Bank ke Saving account se dusri branch ki Indian bank ke PPF account me amount transfer nahi ho rha jabki pahle ho rha tha kya ab ye suvidha band kar di h

  2. क्या indian बैंक में मिनिमम बैलंस से कम होने पर बैंक से पैसे काट लिये जाते है

    1. Indian Bank में Minimum Balance कुछ इस प्रकार है –
      1. For Non-Cheque Opration (Rs.500)
      2. For Cheque Opration (Rs.1000)

      अगर कोई व्यक्ति मिनिमम बैलेंस मेन्टेन नहीं कर पाता तो बैंक की तरफ से उसे एक महीने का नॉटिक आता है जो Email, SMS या किसी अन्य तरीके से भेजा जाता है|
      ऐसे में अगर ग्राहक डिफ़ॉल्ट करने के 1 महीने में बैलेंस मेन्टेन कर लेता है तो कोई चार्जेज नहीं लगेगा| लेकिन अगर वह ऐसा नहीं करता तो मिनिमम बैलेंस और वास्तिवक बैलेंस के बीच जितना अंतर होगा, बैंक आपसे उतनी राशी चार्ज कर ली जायेगी|

अभी डीमेट अकाउंट खोलकर इन्वेस्टिंग शुरू करें!