How to Open IDFC Zero Balance Account (आईडीएफसी बैंक खाता कैसे खोले)


How to Open IDFC Saving Account

यदि आप IDFC Bank मे अपना सेविंग अकाउंट खोलने की सोच रहे है तो यह आपके लिए काफी फायदे का सौदा हो सकता है| क्योंकि आईडीएफसी बैंक अब अपने ग्राहकों को 6% तक का High Interest और IDFC Zero Balance Account खोलने का मौका दे रहा है, उसके साथ ही आपको मिलते है कई और फायदे –

  • ₹6 lakhs Purchase limit & ₹2 lakhs daily ATM withdrawal limit
  • Monthly Interest Credit on your Savings Accounts
  • Free & unlimited ATM withdrawals
  • Free general banking services
  • VISA Signature Debit Card

साथ ही साथ आप बहुत ही कम डॉक्यूमेंट के साथ Saving Account के लिए Online Apply कर सकते है और बहुत ही आसानी से खाता खोल सकते है|

लेकिन अगर आप इससे भी बेहतर सेविंग अकाउंट को खोज रहे है तो आप भारत के Best Saving Account List को देख सकते है जो High Interest के साथ की अन्य लाभ भी प्रदान करते है|

Contents

#1 IDFC Saving Account Online Apply

Interesting Post – How To Earn 9% On Saving Account

IDRC Bank मे Saving Account खोलने के लिए आप Online या फिर बैंक जाकर (Offline) दोनों तरीकों से खाता खोल सकते है| ऑनलाइन अप्लाइ करने के लिए प्रोसेस नीचे दी गई है –

1 Step – सबसे पहले आपको idfcfirstbank की वेबसाईट पर जाना है| जहां पर आपको मोबाईल नंबर, ईमेल आईडी और आधार नंबर दर्ज करके – Send OTP पर क्लिक करना है|

2 Step OPT Verify करने के बाद आप अगले पेज मे जाएंगे, जहां आपको अपनी Personal Details को Enter करना होगा और Account Type सेलेक्ट करना होगा| जिसमे आप बेसिक सेविंग अकाउंट या फिर ज़ीरो बैलन्स अकाउंट को चुन सकते है|

3 Step यह स्टेप तभी आएगा जब आपने ज़ीरो बैलन्स की जगह कोई अन्य अकाउंट सेलेक्ट किया है| इसमे आपको IDFC Minimum Balance जमा करना होगा, जिसकी जानकारी नीचे दी गई है| यह राशि आप अपने डेबिट कार्ड या नेट बैंकिंग से कर सकते है|

4 Step आखिर मे आपको अपने डॉक्यूमेंट के साथ एक Video KYC को Complete करना होगा| जिसके बाद आपका अकाउंट ओपन हो जाएगा और बैंक कर्मचारी द्वारा आपको आगे की जानकारी दे दी जायेगी|

Read – Best Apps to Transfer Money

#2 IDFC Eligibility & Documents

बात करे की IDFC मे अकाउंट खोलने के लिए आप Indian citizens और Indian Residents होने चाहियें| इसके साथ ही आपको निम्न Document की जरूरत पड़ेगी –

  • पैन कार्ड|
  • आधार कार्ड|
  • रजिस्टर मोबाइल नंबर|
  • 2 पासपोर्ट साइज़ फोटो|
  • बेसिक अकाउंट के लिए आपकी उम्र 18 वर्ष से नीचे होनी चाहिए|

डॉक्यूमेंट मे आप ID Proof और Address Proof के तौर पर निम्न दस्तावेज भी इस्तेमाल कर सकते है –

  • Passport
  • Voter’s ID
  • Driving License
  • Job Card Issued By NREGA
  • Letter Issued By The National Population Register

ऑनलाइन आवेदन पर इन सभी डॉक्यूमेंट की डीटेल आपको दर्ज करनी होगी ओर आखिर मे Video KYC के दौरान दिखानी होंगी| जबकि बैंक जाकर ऑफलाइन खाता खुलाने पर आपको यह फॉर्म के साथ अटैच करनी होंगी|

Open Bank Account Post –

#3 Minimum Balance & Charge

अब बात करे IDFC Saving Account Minimum Balance की तो अगर आप Signature Debit Card लेते है तो मिनीमम बैलन्स करीब 25,000 रहेगा जबकि Classic Debit Card लेने पर यह 10,000 रहेगा है|

जिसे Maintain ना करने पर आपको कुछ इस तरह से चार्ज चुकाना पड़ सकता है –

Charges on Not Maintaining Minimum Balance – 25000

  • 25000 से 20000 के बैलेंस पर – 50/-
  • 20000 से 15000 के बैलेंस पर – 100/-
  • 15000 से 10000 के बैलेंस पर – 150/-
  • 10000 से 5000 के बैलेंस पर – 200/-
  • 5000 से नीचे के बैलेंस पर – 400/-

Charges on Not Maintaining Minimum Balance – 10000

  • 10000 से 7500 के बैलन्स पर – 50/-
  • 7500 से 5000 के बैलन्स पर – 250/-
  • 5000 से नीचे के बैलन्स पर – 500/-

यदि आपको बैलन्स Minimum Requirement (25,000 या 10000) से कम रहता है तो बैंक उसकी लागत निकालने के लिए नीचे दिए गए ट्रैन्सैक्शन होने पर चार्ज कटेगा| हालांकि यह सभी ट्रैन्सैक्शन फ्री है लेकिन केवल Minimum Balance ना रख पाने के कारण आपको इनका भुगतान करना होगा –

Re-issue of Cheque Book ₹50 per cheque book
DD payable at branch locations₹30
Replacement of Debit Card₹100
Annual Debit Card fees₹100
ATM Transaction Charge at any ATM in India(For Regular & Senior Citizen Account)Financial Transactions: 5 Free, 6th onwards ₹20 + taxes Non Financial Transactions: Free & Unlimited.
Other Bank ATM – Financial & Non Financial Transaction: 5 Free, 6th onwards ₹20 + taxes for Financial & ₹8 + taxes for Non Financial

Also Check – मोबाईल से तुरंत लोन कैसे ले?

#4 IDFC Account Interest Rate

RBI की नई Guidelines के मुताबिक IDFC Bank की नई ब्याज दर 1 अप्रैल से लागू हो चुकी है और जिसमे ग्राहकों के खाते मे दिन के अंत मे जो बैलन्स रहेगा उस पर ब्याज की कैलकुलेशन किया जाएगा|

  • 1 लाख तक के बैलन्स पर 4% ब्याज दर|
  • 1 लाख से 10 लाख तक के बैलन्स पर 4.5% ब्याज दर|
  • 10 लाख से 25 लाख के बैलन्स पर 5% ब्याज दर|
  • 25 लाख से 1 करोड़ के बलंके पर 6% ब्याज दर|
  • 1 करोड़ से 100 करोड़ पर 5% ब्याज दर लेगगी|

यह थोड़ा सा कन्फ्यूजिंग है लेकिन मे आपको इसे सिम्पल तौर पर समझता हूँ| मान लीजिए की बैंक आपको साल के अंत मे ब्याज देता है और आपने बैंक मे 1 जनवरी को 50000 रुपये जमा करवाकर खाता खुलवाया| अगले एक साल तक आपने 4 ट्रैन्सैक्शन किए जिसमे 1 अप्रैल को 20000 निकाले, 1 जून को 150000 जमा किए, 1 सितंबर को 70000 निकाले और 1 दिसेम्बर को 20000 निकाले|

IDFC Bank Interest Calculator – ऐसे मे आपके पूरे साल का Interest बनेगा 4262 रुपये|

  • 50000*4%(3/12) = 500/-
  • 300004%(2/12) = 200/-
  • 180000*4.5%(3/12)=2025/-
  • 110000*4.5%(3/12) = 1237/-
  • 90000*4%(1/12) = 300

तो इस तरह से आपके खाते मे ब्याज जमा होगा|

मोबाईल नंबर से बैलन्स चेक करे – सिर्फ एक मिनट के अंदर (ऑफलाइन)

#5 Type of Bank Accounts in IDFC Bank

आप IDFC Bank मे 9 प्रकार के खाते खोल सकते है –

  1. Savings Account (6%)
  2. Corporate Salary Account (Zero Balance)
  3. Senior Citizen Savings Account
  4. FIRST Power (For Women)
  5. Minor’s Savings Account (6%)
  6. NRI Savings Account (Worldwide)
  7. Health FIRST Savings Account (+ 10 Lakh Insurance)
  8. Future FIRST Savings Account (For Student)
  9. Vishesh Savings Account (5000 Minimum Balance)
  10. Pratham Savings Account (Zero Balance)
  11. Honour FIRST Defence Account (For Army)
  12. Salary Booster Account

जाने की – अपनी लोन EMI कैसे Calculate करे?

#6 Contact Details of IDFC Bank

किसी भी सहायता और पूछताछ के लिए आप नीचे दिए गए नंबर पर कॉल कर सकते है| या आप हमें Comment Box में अपने सवाल भी पूछ सकते है –

ProductNumbers to Connect
CASA, Deposits and other accounts1800 419 4332
Loans1860 500 9900
Rural Banking1800 419 8332
NRI Number (Only for CASA, Deposit account holders)022 6248 5152
Credit Card1860 500 1111

FAQs :

1. क्या IDFC Bank मे Zero Balance Account भी खोल सकते है?

हाँ| आप IDFC Pratham Savings के साथ Joint या Single जीरो बैलन्स सेविंग अकाउंट खोल सकते है|

2. IDFC अपने Saving Account पर कितना ब्याज देता है?

ब्याज दर करीब 4% से 6% के बीच है जो आपके द्वारा जमा कराई गई राशि पर निर्भर करता है|

3. क्या IDFC Bank मे अकाउंट खोलने के लिए Online Apply कर सकते है?

हाँ| आप बिल्कुल ऑनलाइन आवेदन कर सकते है| इसके लिए आपको बैंक की वेबसाईट पर जाना है और एक फॉर्म भरकर डॉक्यूमेंट अटैच कर देने है| जिसके बाद आखिर मे Video KYC के बाद आपका अकाउंट ओपन कर दिया जाएगा|

4. IDFC Bank मे Minimum Balance कितना रखना होता है?

Basic Saving Account पर यह 25,000 या 10000 है| जबकि ज़ीरो बैलन्स खाते पर आपको कोई भी मिनीमम बैलन्स रखने की जरूरत नहीं है|

5. IDFC Bank Account में Interest कब मिलता है?

आईडीएफसी बैंक आपको हर महीने आपके इंटरेस्ट का अमाउंट आपके खाते में Credit कर देता है|


अभिषेक राजस्थान से हैं और वे हैप्पीहिंदी.कॉम पर बिज़नेस, इन्वेस्टमेंट और पर्सनल फाइनेंस के विषयों पर पिछले 4 वर्षों से लिख रहे हैं| उनसे [email protected] पर संपर्क किया जा सकता हैं|

अभी डीमेट अकाउंट खोलकर इन्वेस्टिंग शुरू करें!