यूनियन बैंक ऑनलाइन 0 बैलेंस सेविंग अकाउंट कैसे खोले | 3 Easy Step Process


Union Bank of India Saving Account Opening

यूनियन बैंक India’s Best Saving Account है|

क्योकि यह बहुत ही कम Service Charges के आपको एक बेहतर सेविंग अकाउंट की सुविधाएँ प्रदान करता है|

Contents

Union Bank Details

खाता खोने से पहले हम यूनियन सेविंग अकाउंट की Basic Details के बारे में जान लेते है|

1. Benefits

अगर आप Union Bank of India Online Account Open करते है, तो आपको कई तरह की Facility मिलती है| जैसे –

Union Bank Saving Account Benefits

1. Zero Balance Account

Union Bank Basic Saving Account के तहत Student जीरो बैलेंस खाता खोल सकते है|

2. Free Debit Card

अकाउंट खुल जाने के बाद आपको Free ATM Card दिया जाता है – जिसे आप बिना चार्जेज के इस्तेमाल कर सकते है|

3. Low Minimum Balance Accounts

अन्य Saving Accounts में भी आप कम से कम Rs. 100 और अधिकतम Rs. 1000 के साथ मिनिमम बैलेंस रख कर खाता खोल सकते है|

4. Free Cheque Book (20 Leaves)

इसके साथ ही आपको Free Cheque Book हर साल मिलती है, जो करीब 20 चेक के साथ आती है|

5. Free Accidental Insurance

यहाँ Union Bank Debit Card Usage पर भी फ्री दुर्घटना बीमा प्रदान किया जाता है|

6. Other Facilities

इसके आलावा आपको कई अन्य सेवाएँ भी दी जाती है| जैसे –

2. Eligibility

Union Bank Saving Account Eligibility

इससे फर्क नहीं पड़ता की आप एक Student है, या Salaries Person या फिर गृहणी – Union Bank of India हर Indian Resident Individual को Saving Account खोलने की आजादी देता है|

3. Types of Accounts

Union Bank of India में 10 से अधिक सेविंग अकाउंट है जो अलग अलग Categories के लिए बनाये गए है –

1. Basic Savings Bank Account
2. Regular Savings Account
3. Union Flexi Plus Savings Deposit
4. Union Capital Gain Deposit Scheme
5. Special Salary Package for Govt Employees
6. Union Family Savings Scheme
7. Union Super Salary Account
8. Paramilitary Personnel
9. Union Flexi Account
10. MACT SB Account

4. Interest Rate

Union Bank of India Interest Rate की बात करे तो सेविंग खातों के लिए दो ब्याज दरे तय की गई है –

Union Bank Interest Rate

5. Minimum Balance

Union Bank of India में मिनिमम बैलेंस वाकई कम है जहाँ आप केवल Rs. 100 से Rs. 1000 के बीच एक अच्छा खासा सेविंग अकाउंट मैनेज कर सकते है|

यूनियन बैंक की Minimum Balance – बैंक की location के आधार पर तय की गई है –

लोकेशन चेक बुक

के बिना

चेक बुक

के साथ

Metro 500/- 1000/-
Urban 500/- 1000/-
Semi Urban 250/- 500/-
Rural 100/- 250/-

Note: इसके Charges भी बहुत कम है जो जहाँ आपको कुछ ही Facilies के लिए भुगतान करना होगा| बाकी सारी सुविधाएँ बिलकुल फ्री है|

Auto Sweep High Interest Facility

Union Bank of India Open Saving A/C

अब बात करते है की कैसे आप यूनियन बैंक ऑफ़ इंडिया सेविंग अकाउंट ओपन कर सकते है|

हम यहाँ Online Account Opening Process की बात करेंगे, जिसमें आपको –

  1. Online Form भर कर|
  2. उसका Print निकाल कर|
  3. बैंक में जमा करना होता है|

6. Online Process

प्रोसेस बहुत ही आसान है आप सिर्फ 10 मिनट के अन्दर पूरी प्रोसेस को कम्पलीट कर सकते है –

1. सबसे पहले यहाँ क्लिक करे|

2. अब आपके सामने Union Bank of India Account Opening Form होगा, जो कुछ ऐसा दिखाई देगा –

Union Bank Application Form

3. मुख्य रूप से आप इस फॉर्म के माध्यम से 3 खाते खोल सकते है –

  • Saving Account
  • Union Digital Saving A/C
  • Pension Account

4. Account Type सेलेक्ट करने के बाद आपको अपनी Personal Derails भरनी होंगी, जैसे –

अपना नाम
माता का नाम
पिता का नाम
पैन नंबर
मोबाइल नंबर
ID Proof
Email ID
District
State etc.

5. आखिर में Continue पर Click कर देना है|

6. जिसके बाद आपको Mobile Number और Email Id पर एक एक OTP प्राप्त होंगे| उन्हें Enter करके Continue पर क्लिक करदे|

7. अगला पेज Address Details का होगा|

8. जहाँ आपको एड्रेस से जुडी सारी जानकारी देकर Continue पर क्लिक कर देना है|

9. इसके बाद आप चाहे तो Nominees का ऑप्शन सेलेक्ट करके उसकी Details Enter कर सकते है|

10. या फिर आप इस ऑप्शन को Skip भी कर सकते है|

11. साथ साथ ही आपको उन सभी Facilities को भी सेलेक्ट कर लेना है जो आप यूनियन बैंक से चाहते है –

Net Banking
ATM Card
Mobile Banking
Cheque Book
SMS Banking

12. उसके बाद Submit Application पर क्लिक कर देना है|

13. जिसके बाद आपको Screen पर एक Reference Track Id और Bank Address मिल जाता है|

14. उसके नीचे ही आपको Download Application का लिंक मिल जायेगा और आपको फॉर्म डाउनलोड कर लेना है|

15. अब आपको अपने एप्लीकेशन फॉर्म का Print निकाल कर + उसके साथ Document attech करके – अगले 30 दिनों के अन्दर बैंक में जमा करवा देने है|

16. इसके साथ ही सारी Details आपको अपनी Email Id पर भी मिल जाएँगी|

7. Document Required

Union Bank Document list

अब बात करते ही की बैंक में फॉर्म जमा करते समय आपको कौनसे डॉक्यूमेंट साथ में Submit करने होंगे –

  • Aadhaar | PAN Card
  • Residence Proof
  • 2 Passport Size Photo

Conclution: दस्तावेज जमा करवाते ही आपको तुरंत पासबुक, डेबिट कार्ड और चेक बुक दे दिए जाते है|

जिसके बाद आप अपने यूनियन बैंक खाता का इस्तेमाल कर सकते है|

Bank Related Post –

8. FAQ’s

हम यहाँ कुछ अकसर पूछे जाने वाले सवालों के जवाब दे रहे है| अगर आपका भी कोई सवाल है तो Comment Box में जरुर पूछे –

Union Bank Saving Account FAQ's

Q 1 Union Bank Application को Track कैसे करे?

Ans: इसके लिए आपको यूनियन एप्लीकेशन ट्रैक पर जाना होगा, उसके बाद –

  • Reference Number or
  • Date of Birth

Enter करके Submit पर Click कर देना है और आपका Application Status आपके सामने होगा|

Q 2 Union Bank of India में Net Banking के लिए Register कैसे करे?

Ans: इसके लिए आपको निम्न चीजो की जरूरत होगी –

  • Net Banking User ID
  • ATM Card Number
  • ATM Pin
  • Date of Birth
  • Registered Mobile Number
  • Registered Email ID

जिसके बाद आप Self User Creation पर जाकर Internet Banking Register कर सकते है|

Q 3 Union Bank के Saving Account में Withdrawal limit कितनी है?

Ans: यूनियन बैंक में ATM Withdrawal और Transaction limit की Rs. 25,000 प्रति दिन है|

Q 4 मैं अपने Union Bank New ATM Card के लिए Online Apply कैसे करु?

Ans: अगर आपने नया सेविंग अकाउंट खोलते समय अगर ATM Card Facility को सेलेक्ट किया था तो आपको बैंक किट के साथ ही Debit Card मिल जाता है|

लेकिन अगर आपने ऐसा नहीं किया था या आपका ATM Expire हो गया है तो आपको उसके लिए बैंक जाकर या Online Official Site पर Apply करना होगा|

Q 5 Name और Address ऑनलाइन कैसे चेंज करे?

Ans: देखिये इसके लिए आपको फॉर्म भरकर उसके साथ ID Proof और Address Proof के Document बैंक में जमा करवाने होंगे|

Q 6 Union Bank के Online Passbook App और Money Transfer App कौनसे है?

Ans: आप इन Apps का इस्तेमाल कर सकते है –

  • Umobile
  • Ucontrol
  • mPassbook & Selfie
  • BHIM Union Bank Pay

अभिषेक राजस्थान से हैं और वे हैप्पीहिंदी.कॉम पर बिज़नेस, इन्वेस्टमेंट और पर्सनल फाइनेंस के विषयों पर पिछले 4 वर्षों से लिख रहे हैं| उनसे [email protected] पर संपर्क किया जा सकता हैं|

अभी डीमेट अकाउंट खोलकर इन्वेस्टिंग शुरू करें!