यूनियन बैंक का बेलेंस कैसे चेक करे – Union Bank Balance Enquiry Number


Check Union Bank of India Balance

बैंक बैलेंस चेक करने के लिए अब आपको कही भी जाने की जरुरत नहीं है – अब केवल एक Missed Call देकर घर बैठे बैंक बैलेंस चेक करे|

Check Union Bank Balance

यदि आपका खाता यूनियन बैंक ऑफ़ इंडिया में है तो आप नीचे दिये गए नंबर की मदद से सिर्फ एक Missed Call देकर अपना खाता बैलेंस चेक कर सकते है –

#1 Missed Call Number

Union Bank Balance Missed Call Number

अपने खाते से जुड़े रजिस्टर मोबाइल नंबर से नीचे दिये गए टोल फ्री नंबर पर Missed Call दे –

  1. Balance Enquiry 09223008586
  2. Toll-Free Number 1800 22 2244 / 1800 208 2244

#2 SMS Banking

Union Bank SMS Banking

बैलेंस चेक करने के लिए नीचे दिए गए Message को Type करके रजिस्टर मोबाइल नंबर से 09223008486 पर भेज दे –

Account Balance

  • Primary Account के लिए Type करे UBAL
  • Other Account के लिए Type करे UBAL<space>A/C Number

Mini Statement

  • Main Account के लिए Type करे UMNS
  • Other Account के लिए Type करे UMNS<space>Account Number

>>>Best Zero Balance Saving Account<<<

#3 ATM Banking

Check Union Bank Balance by ATM

ATM से खाता बैलेंस चेक करने के लिए –

  • पहले अपना कार्ड स्वाइप करे|
  • फिर 4 अंको का पिन दर्ज करे|
  • उसके बाद “Balance Inquiry” पर क्लिक करे|
  • उसके बाद आप अपना बैलेंस देख सकते है|

#4 USSD Banking

Union Bank USSD Banking

अपने यूनियन बैंक का बैलेंस चेक करने के लिए आप USSD Code की भी मदद ले सकते है –

  • अपने रजिस्टर मोबाइल नंबर से *99*63# डायल करे|
  • जिसके बाद आपके सामने बैलेंस चेक करने के सभी ऑप्शन होंगे|

>>>Get High Interest On Saving Account<<<

#5 Register Mobile Number

Union Bank Register Mobile Number

Union Bank का Balance चेक करने के लिए आपका मोबाइल नंबर आपके बैंक खाते से लिंक होना बहुत ज्यादा जरूरी है, नहीं तो आप मोबाइल से अपना बेलेस चेक नहीं कर पाएंगे| अगर आपका Mobile Number आपके Union Bank Account से Link नहीं है तो नीचे दिए गए तरीको से पहले उन्हें लिंक करे –

Branch

  • अपने यूनियन बैंक ब्रांच में जाए|
  • अब Account Details Update करने का Form प्राप्त करे|
  • सही Mobile Number और अन्य जानकारियों को भरे| और
  • आखिर में अपने ID Proof के साथ जमा कर दे|

Net Banking 

  • Union Bank की वेबसाइट पर जाये या U-Mobile App डाउनलोड करे|
  • अब Username और Password से लॉगिन करे|
  • जिसके बाद सेटिंग के ऑप्शन पर क्लिक करे| और
  • अपने मोबाइल नंबर को अपडेट कर ले|

Note: आप हमें इस पोस्ट या अपने बैंक से जुड़ा कोई भी सवाल Comment Box में पूछ सकते है|

Related Post –

1. यूनियन बैंक का बेलेंस कैसे चेक करने के मिस्ड कॉल नंबर क्या है?

आप अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से 09223008586 पर मिस्ड कॉल देकर अपने खाते का बेलेंस चेक कर सकते है|


अभिषेक राजस्थान से हैं और वे हैप्पीहिंदी.कॉम पर बिज़नेस, इन्वेस्टमेंट और पर्सनल फाइनेंस के विषयों पर पिछले 4 वर्षों से लिख रहे हैं| उनसे [email protected] पर संपर्क किया जा सकता हैं|

अभी डीमेट अकाउंट खोलकर इन्वेस्टिंग शुरू करें!