एचडीएफसी बैंक बेलेंस कैसे चेक करे – HDFC Bank Balance Enquiry By SMS | Misscall | Net Banking


Check HDFC Bank Balance

Contents

HDFC Bank का Bank Balance Check करना बहुत ही आसान है आपको केवल अपने रजिस्टर नंबर से ही खाता बैलेंस पता कर सकते है|

HDFC में बैंक बैलेंस चेक करने के कई सारे तरीके है जिनकी जानकारी नीचे दी गई है –

Check HDFC Bank Balance

#1 Missed Call Number

1800 270 3333

अपने Register Mobile Number से नीचे दिये गए नंबर पर Missed Call दे –

Information Click on Number
Balance Inquiry 1800 270 3333
Mini Statement 1800 270 3355
Account Statement 1800 270 3377

#2 SMS Banking

  • Bank Balance के लिए “Bal” टाइप करे 567612 पर भेज दे|
  • Mini Statement के लिए “Txn” टाइप करे 567612 पर भेज दे|
  • Cheque Status Enquiry के लिए “Cst< 6 digit Cheque No.>” टाइप करे और 567612 पर भेज दे|

#3 Mobile Banking

अगर आप HDFC Mobile App है तो आप उसकी मदद से भी आसानी से अपना बैंक खाता बैलेंस देख सकते है –

  • सबसे पहले App में लॉगिन करे|
  • अब Home Page में Statement के ऑप्शन पर क्लिक करे|
  • जिसके बाद आप अपना Balance देख सकते है|

#4 USSD Mobile Banking 

  • अपने Register Mobile Number से *99*43# डायल करे|
  • उसके बाद आपके सामने Balance व Mini Balance के ऑप्शन आएगा|
  • उस पर क्लिक करके HDFC बैंक बैलेंस चेक कर सकते है|

Popular Post – Best Bank Account For High Interest

Register HDFC Mobile Number

Register HDFC Mobile Number

HDFC Bank मे मोबाइल से बैंक बैलेंस चेक करने के लिए आपका मोबाइल नंबर आपके बैंक अकाउंट के साथ लिंक होना जरूरी है| अगर आपका मोबाइल नंबर आपके HDFC Bank Account से link नहीं है तो आप नीचे दिए गए कुछ तरीकों से उसे Register कर सकते है –

#1 By SMS

SMS द्वारा नंबर लिंक करने के लिये नीचे दिया गया मैसेज Type करे और 5676712 पर भेज दे –

  • REGISTER <customer ID> <Last 5 digit of Account Number

#2 By ATM

ATM से Mobile Number Register करवाने का निम्न तरीका है-

  • सबसे अपना Card Swipe करे|
  • अब अपना ATM PIN डाले|
  • फिर “More Options” पर क्लिक करे|
  • उसके बाद रजिस्टर पर Click करे| और
  • आखिर में अपना नंबर डालर खाते से जोड़ ले|

#3 By Net Banking

  • सबसे पहले अपनी ID और PIN से लॉगिन करे|
  • फिर SMS Banking Registration के ऑप्शन पर क्लिक करे|
  • उसके बाद आवश्यक जानकारी भर कर रजिस्टर कर दे|

#4 By Branch

  • अपनी HDFC की ब्रांच में जाए|
  • फिर रजिस्टर के लिए फार्म भरे|
  • इसमें आपको अपने Number Enter करने है और
  • ID Proof के साथ जमा करवा देने है|
  • जिसके बाद आपका मोबाइल नंबर रजिस्टर हो जाएगे|

Related Post –

 

Frequently Asked Questions :

1. HDFC Bank का बैलेंस चेक करने के Missed Call Number क्या है?

आप अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से 1800 270 3333 पर मिस्ड कॉल देकर अपना खाता बेलेंस चेक कर सकते है|

2. HDFC Bank का Mini Statement चेक करने के Missed Call Number क्या है?

आप अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से 1800 270 3355 पर मिस्ड कॉल देकर अपने खाते का मिनी स्टेटमेंट चेक कर सकते है|


अभिषेक राजस्थान से हैं और वे हैप्पीहिंदी.कॉम पर बिज़नेस, इन्वेस्टमेंट और पर्सनल फाइनेंस के विषयों पर पिछले 4 वर्षों से लिख रहे हैं| उनसे [email protected] पर संपर्क किया जा सकता हैं|

अभी डीमेट अकाउंट खोलकर इन्वेस्टिंग शुरू करें!