Andhra Bank Account Balance Enquiry & Mini Statement Missed Call Number


Contents

आंध्र बैंक अकाउंट बैलेंस चेक करने के लिए कई तरीके है, जिन्हें आप नीचे देख सकते है –>

Check Andhra Bank Balance

अगर आप अपने आंध्र बैंक का बैलेंस Missed Call Number से जानना चाहते है तो यहाँ जरुरी है की आपका Mobile Number आपके बैंक खाते से link होना चाहिये|

#1 Balance Enquiry Number

Andhra Balance Enquiry Number

अपने खाते से Register Mobile No से नीचे दिए गए टोल फ्री नंबर पर Missed Call दे –

Note – Andhra Bank में Mini Statement के लिए मिस्सकॉल करके देख नही सकते है, पर कॉल करके सुन जरुर सकते है|

#2 Register Mobile Number

Andhra Bank Register Mobile Number

आप दो तरीको से Andhra Bank में अपना मोबाइल नंबर रजिस्टर या अपडेट कर सकते है|

By Branch

  1. अपने Andhra Bank Branch में जाए|
  2. जिसके बाद आपको Account Details Update Form भरना होगा|
  3. जिसके साथ आधार कार्ड कॉपी और मोबाइल नंबर देने होंगे|
  4. फिर Submit करने के कुछ दिन में Mobile Number Register हो जाएगा|

By ATM 

  • ATM में अपना डेबिट कार्ड स्वाइप करे|
  • अब PIN डाले और Register Mobile नंबर पर क्लिक करे|
  • इसके बाद आप मोबाइल नंबर डालकर उसे रजिस्टर कर सकते है|

Popular Post – Best Saving Accounts In India

#3 USSD Mobile Banking

Andhra USSD Mobile Banking

  • अपने रजिस्टर मोबाइल से *99*59# डायल करे|
  • फिर आपको बैंक बैलेंस चेक करने के ऑप्शन मिल जाएगे|

#4 Andhra Bank FAQ

Andhra Bank Balance FAQ

Q 1 Andhra Bank के Customer Care No क्या है?

Ans: आप इन नंबर पर सभी Working Days को (दुसरे और चोथे शनिवार को छोड़ कर) सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे के बीच कॉल कर सकते है|

Q 2 क्या Andhra Bank का बैलेंस Mobile App से चेक किया जा सकता है?

Ans: हाँ| आप इसके लिये AB TEJ App की मदद ले सकते है|

Q 3 आंध्र बैंक खाते का बैलेंस ATM से कैसे चेक करे?

Ans: एटीएम से अकाउंट बैलेंस चेक करने के लिए –

  • ATM कार्ड स्वाइप करे|
  • अपना 4 अंको का PIN Enter करे|
  • फिर Balance Enquiry ऑप्शन को चुने|
  • और आखिर में बैलेंस आपके सामने होगा|

Related Post –


अभिषेक राजस्थान से हैं और वे हैप्पीहिंदी.कॉम पर बिज़नेस, इन्वेस्टमेंट और पर्सनल फाइनेंस के विषयों पर पिछले 4 वर्षों से लिख रहे हैं| उनसे [email protected] पर संपर्क किया जा सकता हैं|

3 Comments

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अभी डीमेट अकाउंट खोलकर इन्वेस्टिंग शुरू करें!