Allahabad Bank का Balance कैसे Check करे?


Check Allahabad Bank Balance

Contents

Allahabad Bank Balance

All Bank Account Balance Misscall Number

Missed Call देकर इलाहाबाद बैंक अकाउंट का बैलेंस चेक करने के लिए पहले अपने Mobile Number को खाते से link जरुर करे क्योंकि बिना मोबाइल नंबर लिंक किए आप बेलेंस चेक नहीं कर पाएंगे|

#1 Register Mobile Number

Register Allahabad Mobile Number

इलाहाबाद बैंक में अपना मोबाइल नंबर Register करवाने के निम्न तरीके है –

SMS Alert

Type करे – REG<Space>Account Number और 9223150150 पर भेज दे|

Bank Branch

  • इलाहाबाद बैंक की नजदिकी शाखा मे जाये|
  • वहा Register के लिये फॉर्म भरे|
  • अपने नम्बर व ID Proof भी जमा करवाये|
  • ओर Submit कर दे अपके नम्बर Register हो जायेगे

#2 Balance Enquiry Number

Allahabad Account Balance Misscall Number

अपने Register Mobile Number से नीचे दिए गए Toll-Free नंबर पर Missed Call दे – 

#3 SMS Banking

Allahabad Account Balance SMS Banking

SMS Banking से बैलेंस चेक करने के लिए इन Steps को Follow करे –

  • Balance Enquiry BALAVL<Space>Account Number 
  • Last 5 Transaction LATRAN<Space>Account Number 

और 9223150150 पर भेज दे|

#4 USSD Number

Allahabad USSD Number

  • अपने मोबाइल नंबर से *99*54# डायल करे|
  • उसके बाद आपको कई विकल्प मिलेगे|
  • जिससे आप अपना बैलेंस व Mini-Balance चेक कर सकते है|

#5 Mobile Banking

Allahabad Account Balance Mobile Banking

  • पहले Allahabad Bank emPower App डाऊनलोड करे|
  • Login करे और फिर बैलेंस व मिनी बैलेंस के ऑप्शन पर Click करे|
  • जिससे बाद आप बैलेंस चेक करने के साथ और भी कई जानकारी ले सकते है|

FAQs :

1. Allahabad Bank का Balance Check करने के मिस्ड कॉल नंबर क्या है?

आप अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से 9224150150 पर मिस्ड कॉल देकर अपने अकाउंट का बैलेंस चेक कर सकते है|

2. Allahabad Bank का Balance का Customer Care Number क्या है?

इलाहबाद बैंक का कस्टमर केयर नंबर 1800 57 22 000 है?

Related Post


अभिषेक राजस्थान से हैं और वे हैप्पीहिंदी.कॉम पर बिज़नेस, इन्वेस्टमेंट और पर्सनल फाइनेंस के विषयों पर पिछले 4 वर्षों से लिख रहे हैं| उनसे [email protected] पर संपर्क किया जा सकता हैं|

10 Comments

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अभी डीमेट अकाउंट खोलकर इन्वेस्टिंग शुरू करें!