ICICI Bank का बेलेंस कैसे चेक करे – ICICI Bank Balance Enquiry Number


Check ICICI Bank Account Balance & Mini Statement

Contents

Interesting Post – अब किसी भी बैंक का बैलेंस चेक करे, सिर्फ एक क्लिक से|

How To Check ICICI Bank Balance

ICICI Balance & Statement देखें के लिए आपके Mobile Number आपके बैंक खाते में रजिस्टर होना चाहिए| यदि आपका मोबाइल नंबर आपके बैंक अकाउंट से लिंक नहीं है, तो आप अपना बैंक बैलन्स चेक नहीं कर पाएंगे| इसलिए आईसीआईसीआई बैंक मे सबसे पहले मोबाईल नंबर लिंक करने के लिए इस प्रोसेस को फॉलो करे >

#1 Register ICICI Mobile Number

1. By Branch

आप अपनी आईसीआईसीआई ब्रांच में जाकर मोबाइल नंबर रजिस्टर कर सकते है –

  • इसके लिए आपके पास ID & Address Proof होना चाहिए|
  • आपको एक फॉर्म भरना होगा और साथ में डॉक्यूमेंट की कॉपी लगानी होगी|
  • Submit करने के कुछ ही घंटो में Mobile Number Register हो जाएँगे|

2. BY ATM

आप ATM Machine से भी अपने ICICI Bank में मोबाइल नंबर रजिस्टर कर सकते है –

  • सबसे पहले ICICI ATM में अपना डेबिट कार्ड स्वाइप करे|
  • अब PIN डाले और Register Mobile Number को सेलेक्ट करे|
  • इसके बाद आप मोबाइल नंबर डालर उसे रजिस्टर कर सकते है|

#2 ICICI Missed Call Number

अपने Reg Mobile Number से नीचे दिए गए Toll-Free नंबर पर Missed Call दे –

#3 ICICI SMS Banking

SMS Banking से बैलेंस चेक करने के लिए इन Steps को Follow करे –

1. Balance Enquiry के लिए Type करे – IBAL और 5676766 या 9215676766 पर भेज दे|

2. Last 3 Transactions के लिए Type करे – ITRAN और 5676766 या 9215676766 पर भेज दे|

#4 USSD Mobile Banking

  • अपने मोबाइल से *99*44# डाइल करे|
  • उसके बाद आपको कई विकल्प मिल जाएँगे|
  • जिसके आप अपना ICICI बैंक बैलेंस और मिनी स्टेटमेंट चेक कर पाएँगे|

आप ICICI Bank या Banking से जुड़ा कोई भी सवाल हमें Comment Box में पूछ सकते है|

Related Post –

#5 ICICI Bank FAQ

Q. 1 ICICI Bank के Customer Care No क्या है?

Ans: आप इन तीन नंबरों पर 9 am से 6 pm बजे के बीच में कॉल कर सकते है –

  1. 1800 102 4242
  2. 1800 200 3344
  3. 1860 120 7777

Q. 2 मैं अपने ICICI के Credit Card का Balance कैसे चेक करूँ?

Ans: आप SMS भेज कर ICICI क्रेडिट कार्ड का बैलेंस चेक कर सकते है –

Type करे – IBALCC<space>Last 6 digits of Credit Card to 5676766 or 9215676766

Q. 3 मैं अपनी आसपास की ICICI Branch & ATM को कैसे Locate कर सकता हूँ?

Ans: अपनी नजदीकी ICICI ब्रांच और एटीएम को खोजने के लिए –

  • सबसे पहले ICICI MAP पर जाए|
  • उसके बाद अपनी लोकेशन डालकर सर्च करे|
  • अब आपके सामने सभी ब्रांच और एटीएम होंगे|

Q. 4 ATM से बैंक बैलेंस कैसे चेक करे?

Ans: एटीएम से अकाउंट बैलेंस चेक करने के लिए –

  • किस भी एटीएम में पहुंचे|
  • अपने डेबिट कार्ड को स्वाइप करे|
  • अपने खाता को सेलेक्ट करे|
  • अब Balance Enquiry को सेलेक्ट करे|
  • आखिर में अपना 4 Digit का PIN Enter करे|
  • और बैलेंस आपके सामने होगा|

अभिषेक राजस्थान से हैं और वे हैप्पीहिंदी.कॉम पर बिज़नेस, इन्वेस्टमेंट और पर्सनल फाइनेंस के विषयों पर पिछले 4 वर्षों से लिख रहे हैं| उनसे [email protected] पर संपर्क किया जा सकता हैं|

2 Comments

Your email address will not be published. Required fields are marked *

ऑनलाइन इन्वेस्टमेंट अकाउंट खोलें और निवेश करें