केनरा बैंक बैलेंस कैसे चेक करे – Canara Bank Balance Enquiry Number


Canara Bank Balance Check Number

Canara Bank Balance Enquiry [2023] : अगर आपके पास केनरा बैंक सेविंग अकाउंट है और आपको बैलेंस चेक करने में समस्या आ रही है तो यह पोस्ट आपके लिए काफी हेल्पफुल रहेगी| इस पोस्ट की मदद से आप घर बैठे अपने मोबाइल नंबर से बैलेंस चेक कर सकते है और साथ ही Online Balance Enquiry And Mini-Statement जैसी जानकारी प्राप्त कर सकते है|

Contents

Canara Bank Balance Check

00919015483483

केनरा बैंक मे अपना बैलेंस जानने के लिए सबसे जरूरी यह चीज है की आपका मोबाईल नंबर आपके बैंक खाते से लिंक होना चाहिए और साथ ही इस Missed Call Service के लिए भी रजिस्टर होना चाहिए| जिसके बाद आप 00919015483483 पर मिस्डकॉल करके बैलेंस जान सकते है|

इसके साथ की अगर आप अपने बैंक अकाउंट का Mini Statement देखना चाहते है तो उसके लिए आप 09015734734 पर मिस्ड कॉल देकर मिनी स्टेटमेंट चेक कर सकते है|

यदि आप बैलेंस या मिनी स्टेटमेंट चेक नहीं कर पा रहे है तो ऐसे में हो सकता है की आपका नंबर अकाउंट से लिंक नहीं है| उसे Link या Register करने के लिए दो तरीके है –

1. BY Branch

  • केनरा बैंक में अपनी एक ID Proof के साथ पहुंचे|
  • उसके बाद Personal Inf. Update करने का फॉर्म भरना होगा|
  • उसके साथ ही आपको अपने आईडी प्रूफ की कॉपी लगानी होगी|
  • और फिर Submit कर देना होगा, जिसके कुछ घंटो बाद आपका मोबाइल नंबर रजिस्टर हो जाएँगे|

2. BY ATM

  • केनरा बैंक के ATM में अपना डेबिट कार्ड स्वाइप करे|
  • PIN डाले और Register Mobile Number को सेलेक्ट करे|
  • इसके बाद आप मोबाइल नंबर डालकर उसे रजिस्टर कर सकते है|

Note – आप केनरा बैंक या बैंकिंग से जुड़ा कोई भी सवाल हमें कमेंट बोक्स में पूछ सकते है|

#1 Canara Missed Call Number

Missed Call देकर अपना केनरा बैंक बैलेंस जानने के लिए आपको नीचे दिए गए नंबर पर अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से मिस्डकॉल देना है| कॉल करते ही 2 रिंग के बाद कॉल ऑटोमेटिक कट हो जायेगा और थोड़ी ही देर में आपको SMS माध्यम से Balance Enquiry प्राप्त हो जाएगी|

अपने खाते से रजिस्टर मोबाइल नंबर से नीचे दिए गए टोल फ्री नंबर पर मिस्कॉल दे –

1. Balance Enquiry के लिए 09015483483

2. Mini-Statement के लिए 09015613613 (Eng)

3. Mini-Statement के लिए 09015734734 (Hin)

#2 Canara SMS Banking & USSD Number

SMS द्वारा अपने मोबाइल पर केनरा बैंक बैलेंस चेक करने के लिए आपको Type करना है – CANBAL <space> userid <space> MPIN और फिर 5607060 पर सेंड कर देना है| वही यदि आप मिनी स्टेटमेंट निकालना चाहते है तो आपको Type करना है CANTXN<space>userid<space>MPIN और फिर उसे 5607060 पर भेज देना है| जिसके बाद आपको अकाउंट बैलेंस का मैसेज प्राप्त हो जाएगा|

इसके साथ ही आप USSD नंबर *99*46# को भी डाइल कर सकते है| जिसके बाद आपके सामने बैंक बैलेंस, मिनी स्टेटमेंट, लोन कैसे ले संबधित ऑप्शन आ जाते है| जिसमे से आपको एक ऑप्शन सेलेक्ट कर लेना है और उसके बाद बैलेंस डिटेल्स आपको मिल जाएंगी|

Related Post –

#3 Check Canara Balance By App

इसके अलावा केनरा खाता बैलेंस ऑनलाइन चेक करने के लिए आप केस सारे पेमेन्ट ऐप्पस का इस्तेमाल कर सकते है| ऐसे में यदि आप Google Pay का इस्तेमाल करते है तो बैलेंस चेक करना बहुत ही आसान हो जाता है –

  1. सबसे पहले पॉसवर्ड डालकर गूगल पे ओपन करे|
  2. उसके बाद सबसे नीचे स्क्रॉल डाउन करे और
  3. View Account Balance पर क्लिक करे|
  4. जिसके बाद 6 Digit का PIN डाले और
  5. फिर बैलेंस आपके सामने होगा|

Canara Bank Balance Enquiry से जुड़े कुछ सवालों के जवाब नीचे दिए गए है| इसके आलावा अगर आपका कोई सवाल हो तो आप कमेन्ट बॉक्स में पूछ सकते है|

Frequently Asked Questions :

Q. 1 क्या केनरा बैंक का बैलेंस Mobile App से चेक किया जा सकता है?

Ans: हाँ| इसके लिए आपको Canara App डाउनलोड करना होगा|

Q. 2 Canara MPIN को कैसे चेंज या Update करे?

Ans: इसके लिए अपको एक SMS लिखकर 5607060 पर भेज दे –

CANCMPIN<space>userid<space>default_MPIN<space>new_MPIN

Q. 3 केनरा बैंक Customer Care No क्या है?

Ans: इन नंबर पर कॉल करे – 1800 425 0018

Q. 4 इसमें User Id और MPIN का क्या मतलब होता है?

Ans: User Id नेट बैंकिंग के लिए दिया गया User Name होता है और MPIN Online Transaction के लिए दिया गया एक कोड होता है|

Q. 5 केनरा बैंक खाते का बैलेंस ATM से कैसे चेक करे?

Ans: एटीएम से अकाउंट बैलेंस चेक करने के लिए –

  • डेबिट कार्ड को एटीएम में स्वाइप करे|
  • अब अपने अकाउंट को सेलेक्ट करे|
  • फिर Balance Enquiry को सेलेक्ट करे|
  • अपना 4 अंकों का PIN Enter करे|
  • और आखिर में बैलेंस आपके सामने होगा|


अभिषेक राजस्थान से हैं और वे हैप्पीहिंदी.कॉम पर बिज़नेस, इन्वेस्टमेंट और पर्सनल फाइनेंस के विषयों पर पिछले 4 वर्षों से लिख रहे हैं| उनसे [email protected] पर संपर्क किया जा सकता हैं|

12 Comments

Your email address will not be published. Required fields are marked *

    1. Sir ji Depend karta hai ki aapko kitana loan Chahiye agar 1-2 laakh ki baat hai to vo to aaj ki Date main koi bhi achhi Finance Company aapko aaapke Aadhar Card par hi de degi.

      Iske liye aap Bajajfinance ki Website par jaa Skate hai..

      Ab rahi baat ki agar aapko 8 se 10 laakh ka loan chhaiye to aap vah Mudra Yojana ke tahat prapt kar karte hai, adhik jankari ke liye link par jaae.

    1. To activate your internet banking facility you need a register mobile number and an activated ATM card. If you did not have ATM then please visit you home branch to activate your net banking. (There is no other option)

  1. Good evening
    I can’t check my bank balance at home by any method.
    Because my number is not registered so please tell me any other method. Help me.

    1. If you have a bank account then you definitely have a mobile number that link with your account. So can use many Different Payment App like Google Pay, Paytm, PhonePe, and others to check your balance.

  2. Sir main apne debit card se jab bhi phone ko recharge krne jata hoon to unsuccessful kyun ho jata hain

    1. इसे कई सारे कारण हो सकते है| लेकिन असल में प्रॉब्लम क्या है ये आप बैंक जाकर ही पता कर सकते है| एक और बात की आप Recharge या किसी भी तरह के भुगतान के लिए आप Payment Apps का इस्तेमाल कर सकते है|

अभी डीमेट अकाउंट खोलकर इन्वेस्टिंग शुरू करें!