Indian Overseas Bank Balance Missed Call Number | SMS Alert | USSD Code


Indian Overseas Bank Balance Check

Contents

Missed Call द्वारा Indian Overseas Bank Balance Check करने के लिए पहले अपना मोबाइल नंबर अपने खाते से link करवाए|

>>>Check All Bank Balance Offline<<<

IOB Balance Check

Register Mobile Number

  1. मोबाइल नंबर link करने के लिए अपनी बैंक ब्रांच में जाए और KYC Form प्राप्त करे|
  2. अब अपने Mobile Number की Details भरकर, एक ID Proof के साथ जमा करवा दे|
  3. कुछ ही घंटो में आपको वेरिफिकेशन मैसेज प्राप्त हो जाएगा|

1. Missed Call Number

Register Mobile Number से 04442220004 पर मिस्सकॉल दे|

2. SMS Banking

SMS द्वारा बैलेंस देखने के लिए नीचे दिए गए मैसेज को टाइप करके 84240 22122 पर भेज दे –

  • Account Balance – BAL<space>Last 4 Digit of Account Number
  • Mini Statement – MINI<space>Last 4 Digit of Account Number

यदि उपर दिए गए नंबर काम नहीं करते तो आप इन 9551099007 नंबर पर अपना यह मैसेज भेज सकते है –

  • BAL<space>Account Name

3. USSD Code

खाते से लिंक मोबाइल नंबर से Indian Overseas Bank के USSD Code *99*52# को डायल करे –

  • फिर Balance Enquiry को सेलेक्ट करे|
  • और उसके अनुसार अंक लिखकर Replay करे|
  • अब अपना UPI PIN डाले| और फिर
  • आपका बैलेंस आपके सामने होगा|

4. Mobile Banking

आप बैलेंस चेक करने के लिए मोबाइल App का इस्तेमाल भी कर सकते है –

5. IOB Toll Free Number

Related Post –


अभिषेक राजस्थान से हैं और वे हैप्पीहिंदी.कॉम पर बिज़नेस, इन्वेस्टमेंट और पर्सनल फाइनेंस के विषयों पर पिछले 4 वर्षों से लिख रहे हैं| उनसे [email protected] पर संपर्क किया जा सकता हैं|

अभी डीमेट अकाउंट खोलकर इन्वेस्टिंग शुरू करें!