Contents
Karur Vysya Bank जो भारत में 100 साल से भी पुराना एक वाणिज्यिक बैंक है, जिसका मुख्यालय तमिलनाडु के करूर में स्थित है|
कई सारे ग्राहक है जिन्हें अपने KVB Bank Balance Enquiry से जुडीं समस्या आती है और आज हम उसी समस्या का समाधान करने आए है|
Check KVB Bank Balance
इसके लिए यह जरुरी है की आपका मोबाइल नंबर आपके बैंक खाते से link या उसमें Update हुआ होना चाहिये|
Update Mobile Number
यदि ऐसा नहीं है तो आप बैंक ब्रांच जाकर KYC Form भरकर, अपने ID Proof के साथ जमा करवादे| जिसके बाद बैंक द्वारा आपका नंबर आपके खाते से जोड़ दिया जाएगा|
1. Balance Enquiry Number
अपने Register Mobile Number नीचे दिए गए नंबर पर Missed Call दे –
- For Account Balance – 09266292666
- Account Statement – 09266292665
जैसे ही आप Misscall देंगे – 2 रिंग के बाद कॉल कट हो जाएगा और आपको मैसेज के द्वारा बैलेंस विवरण प्राप्त हो जाएगा|
2. KVB Mobile Banking
Karur Vysya Bank के मोबाइल बैंकिंग और Apps के माध्यम से आप Balance Enquiry के साथ साथ, Transaction Details, Money Transfer, Mini Statement और E-Statement जैसे कई काम भी कर पाएँगे|
इसके लिए आप नीचे दिए गए KVB Bank के किसी भी App का इस्तेमाल कर सकते है –
3. KVB USSD Code
यदि आप Missed Call और Phone Banking का इस्तेमाल नहीं करना चाहते तो USSD Number के माध्यम सभी अपने KVB बैंक का बैलेंस देख सकते है –
>>>Best Zero Balance Bank Account<<<
- इसके लिए अपने रजिस्टर नंबर से *99*75# कोड डायल करे|
- उसके बाद आपको एक फ़्लैश मैसेज प्राप्त होगा|
- उसमे बैलेंस इन्क्वारी के साथ कई अन्य ऑप्शन भी होंगे|
- आपको उसके अनुसार Replay करना है|
- फिर आखिर में आपको अपने UPI PIN Enter करने है|
- जिसके बाद आपको आपका बैंक बैलेंस दिखाई देने लगेगा|
4. ATM Banking
पुरे देश में KVB बैंक के 1800 से अधिक ATM मौझुद है| आप एटीएम के द्वारा भी अपना बैंक बैलेंस और मिनी स्टेटमेंट चेक कर सकते है –
- ATM में अपना कार्ड Swipe करे|
- फिर 4 Digit का PIN Enter करे|
- अब Balance Enquiry पर क्लिक करे|
- जिसके बाद आपका बैलेंस आपके सामने होगा|
5. Customer Care Toll Free Number
आप अधिक जानकारी के लिए टोल फ्री नंबर 1860 258 1916 पर कॉल कर सकते है और Missed Call Facility को Activate करने, App इस्तेमाल करने आदि जैसी जानकरी प्राप्त कर सकते है|
Related Post –
0 Comments