बैंक ऑफ़ बड़ौदा खाता बैलेंस – Baroda Bank Balance Enquiry Number


Contents

Bank of Baroda में अपना Account Balance चेक करने के लिए आपका Mobile Number बैंक खाते से Register होना चाहिये| यदि आपका मोबाइल नंबर आपके Bank Account से Link नहीं है तो इसका एक सिम्पल प्रोसेस है, आपको अपने नजदीकी बैंक ऑफ बड़ौदा की ब्रांच मे जाना है और एक बेसिक सा फॉर्म भरना है जिसके पश्चात आपका मोबाइल नंबर आपके Bank Account से लिंक हो जाएगा|

Check All Bank Account Balance

How to Check BOB Balance

#1 Missed Call Number 

8468001111

बैंक ऑफ़ बड़ौदा में बैंक बैलेंस चेक करने के लिये नीचे दिए गए Enquiry Number पर Missed Call दे –

आप अधिक जानकारी के लिए टोल फ्री नंबर भी कॉल कर सकते है –

#2 SMS Banking 

SMS द्वारा अपना Balance व Mini Statement चेक करने के लिए Type करे –

1. Balance Enquiry – 

BAL<space>Last 4 Digit of Account Number

2. Mini Statement –

MINI<space>Last 4 Digit of Account Number

और अपने Register Mobile Number से 8422009988 पर भेज दे| एसएमएस भेजने के बाद आपको उसी नंबर से SMS प्राप्त होगा और आपके बैंक ऑफ़ बड़ौदा के Bank Balance की जानकारी होगी|

#3 USSD Mobile Banking

आप अपने रजिस्टर मोबाइल नंबर से *99*48# पर भी डायल करे, अपने BOB खाते का बैलेंस देख सकते है|

Register BOB Mobile Number

आप तीन तरीके से अपना नंबर Bank Account से Link कर सकते है –

#4 Branch

इसमें आपको Bank of Baroda Branch को Visit करना है| जिसके बाद Change Account Details Form को भरकर, नए नंबर एंटर करने के बाद उसके साथ ID Proof लगाकर Submit कर देना है| जिसके अगले कुछ ही समय में आपका नंबर आपके खाते से जोड़ दिया जाएगा|

#5 ATM 

  • ATM में अपना डेबिट कार्ड स्वाइप करे|
  • अब PIN डाले और Register Mobile Number को सलेक्ट करे|
  • इसके बाद आप मोबाइल नंबर डाल कर उसे Register कर सकते है|

#6 Net Banking

  • सबसे पहले M Connect App Open करे|
  • उसमे Register Mobile Number पर क्लिक करे|
  • अब प्राप्त OTP से Verify करे और Confirm पर क्लिक करे|
  • फिर अपने डेबिट कार्ड Details भरकर Confirm करे|
  • जिसके बाद 4 Digit का पासवर्ड स्बसेट करे और Confirm कर दे|
  • अब में T&C को पढ़कर Agree पर Click करे करे|
  • आखिर में आपको बैंक की तरफ से MPIN प्राप्त होगा|
  • उसे लिखे और Confirm पर क्लिक करे और आपका नंबर रजिस्टर हो जाएगा|

Related Post –

Frequently Asked Questions :

1. बैंक ऑफ़ बड़ौदा का Balance चेक करने के Missed Call Number क्या है?

आप अपने Registered Mobile Number से 8468001111 पर मिस्ड कॉल देकर अपना खाता बैलेंस चेक कर सकते है|

2. बैंक ऑफ़ बड़ौदा का Mini Statement चेक करने के लिए Missed Call Number क्या है?

आप अपने Registered Mobile Number से 8468001122 पर मिस्ड कॉल देकर अपना खाते का Mini Statement चेक कर सकते है|


अभिषेक राजस्थान से हैं और वे हैप्पीहिंदी.कॉम पर बिज़नेस, इन्वेस्टमेंट और पर्सनल फाइनेंस के विषयों पर पिछले 4 वर्षों से लिख रहे हैं| उनसे [email protected] पर संपर्क किया जा सकता हैं|

अभी डीमेट अकाउंट खोलकर इन्वेस्टिंग शुरू करें!