ChatGPT से पैसे कैसे कमाए – How To Earn Money From ChatGPT


How To Make Money With ChatGPT

AI (Artificial Intelligence) के आने के बाद से ChatGPT बहुत ही ज्यादा पोपुलर हो गया है| लोग ChatGPT का Use अपनी डेली और Professional Life में कर रहे है|

ऐसे में सवाल यह उठता है की क्या ChatGPT से पैसे भी कमाये जा सकते है?

और यदि हाँ, तो कितने कमाए जा सकते है?

आज के इस आर्टिकल में हम आपको बताएँगे की ChatGPT से पैसे कमाने के सही तरीके क्या है और किस प्रकार आप उन तरीकों का उपयोग करके ChatGPT से घर बैठे पैसे कमा सकते है|

तो चलिए बात करते है How Can You Make Money Using ChatGPT

How To Make Money With ChatGPT

ChatGPT से पैसे कमाने के तरीको के बारे में जानने से पहले आप यह जान ले की ChatGPT से पैसे कमाने का कोई यहाँ को डायरेक्ट तरीका नहीं है|

मेरे कहने का सीधा सा मतलब यह है की आप ChatGPT से पैसे नहीं कमा सकते आप ChatGPT की Help से पैसे कमा सकते है|

जिन तरीको पर आप काम करेंगे उसमे आपको ChatGPT से बहुत ज्यादा मदद मिलेगी|

यहाँ हम आपको Practical तरीके से Step by Step बताएँगे की वास्तव में आपको क्या करना है|

तो चलिए बात करते है उन तरीको के बारे में :-

1 Freelancing and Content Creation (फ्रीलांसिंग और कंटेंट बनाना)

ChatGPT की हेल्प से Content Create करके आप एक Passive Income जनरेट कर सकते है| अब आप सोच रहे होंगे की इसमें ChatGPT आपकी Help कैसे करेगा?

सबसे पहले आपको यह पता लगाना है की आप किस नीश पर कंटेंट लिख सकते है| आपकी जिस फील्ड में रूचि हो आप उस Field में Content Writing का काम कर सकते है|

अब दूसरा काम आता है क्लाइंट ढूँढना जो शुरुआत में थोडा सा मुश्किल हो सकता है लेकिन एक बार जब आप काम करना शुरू कर देंगे तब आपको क्लाइंट तक पहुँचने में दिक्कत नहीं आएगी|

How To Find Client For Content Writing

अब यहाँ पर हम आपको कुछ तरीके बता रहे है, जिनकी मदद से आप अपने क्लाइंट तक पहुँच सकते है –

  1. आपको Freelancing Websites जैसे – Freelancer.com Upwork.com और Fiverr.com पर अपनी Profile बनानी है| इन वेबसाइट पर आपको आपकी फ़ील्ड के अनुसार ऐसे व्यक्ति मिलेंगे जिनको फ्रीलांसर की जरुरत होती है| आपको इन्हें काम के लिए Proposals भेजने है और जब सामने वाला व्यक्ति आपका प्रपोजल Accept कर लेगा तब आप आगे उससे अपने काम की बात कर सकते है|
  2. Linkedin पर अपना Account बना कर आप उन व्यक्तियों से डायरेक्ट बात कर सकते है जिन्हें Content Writers की जरुरत है| इसके साथ ही आप Linkedin पर Freelancing Jobs के लिए भी Apply कर सकते है|
  3. आप क्लाइंट्स बनाने के लिए सीधा उनसे उनके सोशल मीडिया पर Contact कर सकते है या उन्हें ईमेल कर सकते है|

इन तरीको का उपयोग करके आप अपने क्लाइंट्स तक पहुँच सकते है|

जब आपका क्लाइंट आपको Content के लिए Subject देगा तो उस विषय पर कंटेंट लिखने के लिए आपको ChatGPT का Use करना है| जब आप ChatGPT को किसी टॉपिक पर कंटेंट लिखने को कहेंगे तो वह आपको अपनी रिसर्च करके पूरा कंटेंट लिख कर दे देगा|

Give Prompts to Chatgpt for Writing Content

ChatGPT आपको किसी विषय से सम्बंधित Ideas, Outlines और यहाँ तक की पूरा कंटेंट लिख कर दे सकता है| आप चैटजीपीटी को किसी टॉपिक पर Content लिखने के लिए इस प्रकार से Prompts दे सकते है –

इस प्रकार से Prompts देने पर ChatGPT आपको किसी भी विषय पर Information दे सकता है| आप इन Prompts को हिंदी में भी दे सकते है|

Note : आपको ChatGPT द्वारा दिए गए कंटेंट को कॉपी पेस्ट नहीं करना है|

आपको उस Content को अपने हिसाब से मॉडिफाई करना है| इससे होगा यह की आपको कंटेंट लिखने में ज्यादा मेहनत नहीं करनी पड़ेगी क्योंकि आपका मेन काम ChatGPT ही कर देगा|

अब आपको यहाँ पर एक बात यह समझनी होगी की Freelancing का मतलब केवल किसी Blog के लिये Content लिखना ही नही है| आप ChatGPT का उपयोग Translation, Digital Marketing, Product Description आदि के लिए भी कर सकते है|

Read Also : Blogging से महीने के कमाए लाखों रुपये

2 Video Script Writing (विडियो स्क्रिप्ट राइटिंग)

आज कल हर कोई अपना कंटेंट विडियो फॉर्म में डालता है| Youtube से लेकर Instagram तक Long से लेकर Short Video तक सभी लोग अपना कंटेंट विडियो फॉर्म में डालना पसंद करते है| ऐसे में स्क्रिप राइटर की भी डिमांड होती है|

आप ChatGPT की हेल्प से स्क्रिप राइटिंग का काम करके अच्छे पैसे कमा सकते है|

अब इसे थोडा Practically समझते है|

जब आपका क्लाइंट आपको विडियो के लिए Subject देगा तो आपको उस विषय पर स्क्रिप्ट बनानी है| स्क्रिप्ट का मतलब है की विडियो में क्या बोलना है|

सबसे पहले आपको उस टॉपिक पर थोड़ी रिसर्च करनी है और उस टॉपिक से सम्बंधित Information और Data कलेक्ट करना है| आप चाहे तो ChatGPT को ही कमांड देकर अपने विषय से सम्बंधित जानकारी प्राप्त कर सकते है| आपको ChatGPT से उस टॉपिक पर Script बनाने के लिए कहना है| अपने द्वारा कलेक्ट किये गए Information और Data के साथ उस Script को थोडा मॉडिफाई करना है और ऐसे ही आपको Long और Short Videos के लिए Script बनानी है|

आप इस प्रकार ChatGPT का Use करके अपने Videos के लिए Script बनवा सकते है|

अगर इनकम की बात करे तो आप एक शोर्ट या Instagram Reel की स्क्रिप्ट के लिए 200 से 500 रुपये तक चार्ज कर सकते है और एक Long Video की Script के लिए 600 से 1000 रुपये तक भी Charge कर सकते है|

इस तरीके का Use करके आप खुद का Youtube Channel और Instagram Page बना कर भी पैसे कमा सकते है| नीचे दिए गए दोनों आर्टिकल को पढ़ कर आप इसके बारे में पूरी जानकारी प्राप्त कर सकते है –

Youtube से पैसे कैसे कमायें

Instagram से पैसे कैसे कमाये

3 Sale E-Book (ई-बुक बेच कर)

इस तरीके में आपको ChatGPT की सहायता से E-Book बनानी है|

देखिये वैसे तो एक बुक लिखना बहुत ही मेहनत वाला काम है, लेकिन ChatGPT बुक बनाने के लिए लगभग आपका सारा काम कर देगा, आपको केवल इसे बेचना है|

Follow These Steps

ChatGPT की मदद से E-Book बना कर पैसे कमाने के लिए आपको इन Steps को Follow करना है –

  1. सबसे पहले आपको अपना एक निश फाइंड करना है, जिस निश में आप बुक लिखना चाहते है| मान लीजिए आप स्टॉक मार्किट पर एक बुक लिखना चाहते है, तो अब आपको उसके लिए विषय ढूँढना है की आप Stock Market के कौनसे विषय पर बुक लिखना चाहते है|
  2. Subject Find करने के बाद आपको उस टॉपिक से सम्बंधित अपनी बुक का नाम या टाइटल रखना है जो की आप ChatGPT से पूछ सकते है, वह आपके सामने उस टॉपिक से Related बहुत सारे नाम रख देगा जिसमे से आपको किसी एक नाम को Select कर लेना है|
  3. अब जैसा की आप जानते है की हर बुक में बहुत सारे Chapter होते है तो आपको ChatGPT को अपनी बुक के सब्जेक्ट के लिए Chapter लिखने के लिए कहना है और वह आपकी बुक के लिए बहुत सारे चैप्टर के नाम रख देगा|
  4. अब आपको ChatGPT को यह कमांड देनी है की वह आपके Chapters को Deeply Explain करे| इस तरह कमांड देने के बाद ChatGPT आपकी बुक के सारे चैप्टर्स को डिटेल में लिख देगा|

आपको सबसे महत्वपूर्ण बात यह ध्यान में देनी है की आपको Content को पूरा कॉपी पेस्ट नहीं करना है|

यह में ऐसा इसलिए कह रहा हूँ की यदि आपने उसे पूरा कॉपी किया तो वह पूरा रोबोटिक भाषा लगेगी| जब हम किसी किताब को पढ़ते है तो उसमे हमें एक Human Touch फील होता है| आपको ChatGPT द्वारा दिए गए कंटेंट को थोडा अपने हिसाब से मॉडिफाई करना है और फिर अपनी बुक को बनाना है|

How to Sale

जब आपकी E-Book रेडी हो जाये तो आप इसे Amazon Kindle पर बेच सकते है और आप इसे बेचने के लिए Google Ad या Facebook Ad भी चला सकते है| अपने बुक की प्राइसिंग तय करने के लिए आप Amazon पर देख सकते है की आपकी फ़ील्ड की बुक किस प्राइस तक सेल हो रही है, इससे आपको एक अंदाजा मिल जायेगा की आपको अपनी बुक की Price क्या रखनी है|

Read : एसी किताबें जो आपको आपके बिज़नस में सफलता दिलाएंगी

4 Instagram Page (इन्स्टाग्राम की हेल्प से)

इन्स्टाग्राम आज के समय में सबसे क्यादा Use किया जाने वाला Social Media Platform है और इन्स्टाग्राम पर रील का फीचर आने के बाद तो इसके यूजर और भी ज्यादा बढ़ गए है और तेजी से बढ़ रहे है| आप Instagram से ChatGPT की हेल्प से पैसे कमा सकते है|

चैटजीपीटी की सहायता से Instagram से पैसे कमाने के लिए आपको इन स्टेप्स को फॉलो करना है –

  1. सबसे पहले आपको किसी एक केटेगरी से सम्बंधित Instagram Account बना लेना है|
  2. अब आपको Instagram पर अपने Account से सम्बंधित कंटेंट पोस्ट करना है और यह कंटेंट बनाने में ChatGPT आपकी हेल्प करेगा|

मान लीजिए आपने फिटनेस और हेल्थ से सम्बंधित Instagram Page बनाया है, अब आपको ज्यादा से ज्यादा फोटो, स्टोरी और रील्स अपलोड करनी है| रील्स के लिए Videos आपको अलग-अलग Websites जैसे – Mazwai, Pexels, Coverr, Videezy आदि अनेक वेबसाइट पर फ्री में मिल जायेंगे|

आपको केवल ChatGPT को टॉपिक बताना है और वह उस टॉपिक से सम्बंधित Information के साथ आपको आपकी Reel या Video के लिए Script तैयार करके दे देगा|

इसी प्रकार से आप Story और Photo के लिए इमेज कैनवा से बना सकते है और उस फोटो के लिए कंटेंट या कैप्शन आपको ChatGPT की मदद से मिल जायेगा|

Monetization For Instagram

जब आप अपने इन्स्टाग्राम पेज पर रेगुलर कंटेंट डालना शुरू करेंगे तो आपके Followers तेजी से बढ़ेंगे जिसके बाद आप अपने Instagram Account को Monetize कर सकते है|

Instagram Account को किस प्रकार से मोनेटाइज करना है इसके लिए हमने एक डिटेल में आर्टिकल लिखा जिसे पढने के बाद आप Instagram से पैसे कमाने के सारे तरीकों के बारे में जान जायेंगे|

Article को पढने के लिए इस लिंक पर क्लिक करे – Instagram से पैसे कमाने के के तरीके

5 Use ChatGPT To Build an App, Website, or Software

ChatGPT की हेल्प से आप Software और Apps भी बना सकते है और इसके लिए आपको किसी भी प्रकार को Coding सीखने की आवश्यकता नहीं है|

फ्रांस के रहने वाले एक Finance Influencer है जो यह बताते है की उन्होंने अपनी Life में कभी कोडिंग नहीं करी लेकिन किस प्रकार वह अब ChatGPT का उपयोग करके Chrome Extension बना सकते है|

जब आप अपने Idea को ChatGPT के सामने रखते है तो वह आपके Ideas के आधार पर आपको एक एक स्टेप्स बताएगा जिससे आप किसी भी प्रकार का सॉफ्टवेर बना सकते है| App या Website बनाने के लिए आपको इस फील्ड का Basic Knowledge तो होना ही चाहिए|

6 All Other Method (अन्य तरीके)

हमने आपको ChatGPT की सहायता से पैसे कमाने के तरीके जो बताये है, उन सभी में एक समानता है की पैसे कमाने में ChatGPT सभी तरीकों में आपको Information और Data देता है|

इसी बात को आपको समझना है, की ChatGPT द्वारा दिए जाने वाली जानकारी की मदद से इससे पैसे कमाने के सेकड़ों तरीके हो सकते है, आपको बस अपना दिमाग लगाना है की आप ChatGPT को किस तरह से कमांड दे की वह आपको आपकी जरुरत के अनुसार Information दे|

ChatGPT का सही तरीके से Use करने के लिए आपको यह सीखना होगा की इसे Prompts कैसे दिए जाते है| ChatGPT के Prompts को सीखने के बाद आप चैटजीपीटी से किसी भी तरह की Information निकलवा सकते है|

जैसा की हमने आपको बताया की ChatGPT की मदद से पैसे कमाने के सेकड़ों तरीके है लेकिन हम सारे तरीको को तो यहाँ डिटेल में डिसकस नहीं कर सकते है लेकिन कुछ और भी तरीकों को यहाँ बताया जा सकता है, जैसे –

1 आप ChatGPT की सहायता से किसी फील्ड से सम्बंधित कोर्स बना कर बेच सकते है|

2 Caption और Copywriting के द्वारा

3 SEO (Search Engine Optimisation) के लिए Keyword Research करके

4 Email Affiliate Marketing करके

24 Useful AI Tools To Make Money

ChatGPT के अलावा ऐसे अनेक AI Powered टूल्स है जिनका उपयोग आप अपनी Professional Life में कर सकते है| यह Tools आपको Content Creation, Designing, Presentation और Research जैसे कार्यों में आपकी मदद करेंगे –

इस पोस्ट में हमने आपको बताया ChatGPT से पैसे कमाने के आसान तरीके और Other AI Powered Tools के बारे में|हमें उम्मीद है की इस आर्टिकल को पढ़कर आपको कुछ नया सिखने को मिला| यकीन मानिए इस पोस्ट में दिए गए तरीकों को अगर आप Implement करते है तो आप ChatGPT की सहायता से महीने के लाखों रुपये कमा सकते है, केवल शर्त यह है की इसके लिए आपको इन तरीकों को Execute करना होगा|

Related Post :

स्टॉक मार्किट से पैसे कैसे कमाये

सोलर बिज़नस करके कमाए लाखों रुपये

30 मिनट में वेबसाइट कैसे बनाये

7 ऑनलाइन बिज़नस Ideas

Frequently Asked Questions :-

1 ChatGPT से पैसे कमाने के तरीके क्या है?

ChatGPT का उपयोग करके पैसे कमाने के 4 मुख्य तरीके है –
1 कंटेंट राइटिंग
2 विडियो स्क्रिप्ट राइटिंग
3 ई-बुक बनाकर
4 इन्स्टाग्राम पेज की सहायता से

2 क्या ChatGPT से पैसा कमाने का कोई डायरेक्ट तरीका है?

नहीं, आप ChatGPT से डायरेक्ट पैसे नहीं कम सकते है| आप ChatGPT का उपयोग करके दुसरे तरीकों से पैसे कम सकते है|

3 ChatGPT की ऑफिसियल वेबसाइट कौनसी है|

चैटजीपीटी की Official Website chat.openai.com है|


गोपाल राजस्थान से है और इन्होंने B.Com से ग्रैजवैशन किया है| गोपाल एक अनुभवी कंटेन्ट राइटर है तथा इन्हे फाइनैन्स, इनवेस्टमेंट और डायरेक्ट टैक्स के बारे मे काफी अनुभव है|

0 Comments

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अभी डीमेट अकाउंट खोलकर इन्वेस्टिंग शुरू करें!