Best Business Books In Hindi – बिजनेस में सफलता के लिए पढ़ें यह किताबें


एक अच्छे बिजनेस की शुरुआत कई तरह से की जा सकती है, पर अगर एक Successful Business Man की गलतियों से सीख कर एक बिजनेस की शुरुआत करे तो आप अपने Business को बहुत आगे ले जा सकते है| आप एक बिजनेस मैन है या अपना बिजनेस स्टार्ट करने की सोच रहे है, या अपने Business को बदलना चाहते है, कोई भी स्थिति हो एक Business Man को अपने व्यापार को सफल बनाने के लिए Sales एवं Marketing के साथ-साथ Money Management से संबंधित अनेक बातों का ज्ञान होना बहुत आवश्यक है| 

इसलिए आज इस आर्टिकल मे हम आपके लिए लेकर आए है, कुछ एसी Business Books जिन्हे यदि आप पढ़ते है और उसमे दिए गए Principals को अपनी Business Life मे Follow करते है, तो आपको एक सफल बिजनेसमैन बनने से कोई नहीं रोक सकता चाहे आप कोई भी फील्ड मे बिजनेस क्यों न कर रहे हो|

1. Zero To One 

Originally Published – 1 Sept. 2014

Book Name – Zero To One

Author – Peter Thiel

No. Of Pages – 224

Price – 209

Rating – 4.5/5

Subject – Business and Politics

अगर आप नए आईडिया के साथ बिजनेस स्टार्ट कर रहे है, तो यह बुक आपके लिए बेस्ट है इस बुक मे पीटर थील ने New Innovation की Power के बारे मे बताया है, इसमे बताया गया है की हम अपने Business को दो Direction मे लेकर जा सकते है| पहला डिरेक्शिन है 1 से N की तरफ और दूसरा है 0 से 1 की तरफ|

वन दिखाता है सब कुछ मौजूद होना और ज़ीरो दिखाता है कुछ भी मौजूद न होना|

मान लीजिए मार्केट मे पहले से एसी बहुत सी कंपनियां है, जो सॉफ्ट ड्रिंक बनाती है, तो यह वन की स्थिति दर्शाता है, यहाँ सब कुछ पहले से ही मौजूद है, आपको इसके मार्केट के बारे मे सब कुछ पता है, एसी स्थिति मे यदि आप सॉफ्ट ड्रिंक का बिजनेस करने जा रहे है तो आप वन से N तक जा रहे है| और इसके विपरीत आप मार्केट मे कुछ ऐसा New Innovative Product का बिजनेस बनाने जा रहे है जो पहले से Exist ही नहीं करता तो आप ज़ीरो से वन तक जा रहे है|

ज़ीरो से वन की स्थिति मे आपके सामने बहुत सी Unpredictable घटनाएं घटित होंगी, आपके सामने बहुत सी समस्याएं आएंगी लेकिन एक बिजनेस को बहुत बड़ा सक्सेसफुल बनाने के लिए और अपने बिजनेस की मौनोपॉली बनाने के लिए आपको Zero से One ही जाना पड़ेगा|

इस किताब मे कुछ कंपनीयों की सक्सेस के बारे में भी बताया गया है जो अपने यूनिक आईडिया की वजह से आज अपने क्षेत्र मे नंबर वन पर है, और उन Companies की अपने Market मे Monopoly है|

आप भी इस बुक की सहायता से अपने बिजनेस को बहुत आगे तक ले जा सकते है और अपने New Business Idea को एक सफल बिजनेस मे परिवर्तित कर सकते है| 

2. How To Win Friends And Influence People

Originally Published – 1936

Author – Dale Carnegie 

Book Name – How To Win Friends And Influence People

No. Of Pages – 296

Rating – 4.5

Genre – Self Help

Price – 142

डेल कार्नेगी के द्वारा लिखी गई यह पुस्तक आपके बिजनेस मे लोगों के साथ Relation बनाने मे बहुत ही ज्यादा काम मे आने वाली है| इस किताब को पढ़ने के बाद आप यह सीख पाएंगे की लोगों को अपनी बातों से और अपने Nature से प्रभावित कैसे किया जाता है|

डेल कार्नेगी इस बुक मे 4 Key Concept के बारे मे बताते है और उनके कुछ Principles भी बताते है, जैसे लोगों को हैन्डल करने की तकनीक, ऐसे तरीके जिनसे लोग आपको पसंद करने लगे, अपने सोचने के तरीके से लोगों को कैसे प्रभावित करें और बिना नाराजगी के लोगों को कैसे बदलें|

इस Book मे उन Fundamental Techniques के बारे मे बताया गया है, जिन्हे यदि आप अपने जीवन मे Follow करते है तो आप चाहे एक व्यापारी हो, किसी अन्य Profession मे हो या एक साधारण व्यक्ति हो, आप लोगों से अपना काम आसानी से करवा सकते है| 

इस किताब मे लिखी गई तकनीकें एसी है, जिसके लिए आपको कोई विशेष कार्य करने की जरूरत नहीं है, आप इन Techniques को बहुत ही आसानी से अपने जीवन मे उतार सकते है, जो आपकी Business Life मे बहुत काम आने वाली है|

3. The 4 Hour Work Week

Originally Published – 2007

Author – Tim Ferriss

Book Name – The 4 Hour Work Week

No. Of Pages – 424

Rating – 4.0

Genre – Self-Help 

Price – 266

इस किताब के लेखक टिम फेरिस है, जो एक अमेरिकन Entrepreneur और Investor है भी है| इनके द्वारा लिखी गई यह किताब – दि फोर हौर वर्क, एक ऐसी बुक है जो आपकी बिजनेस लाइफ को पूरी तरह से बदल कर रख देगी| इस बुक को पढ़ने के बाद आपको एसी Life Style के Options के बारे मे पता चलेगा, जिससे आप पैसे और समय की आजादी पा सकते है|

यह Book 9 to 5 Work की चाल से निकालने के बारे मे है, जिससे आपको कहीं से भी काम करके सफल होने की आजादी मिलती है| इसे पढ़ने के बाद आपको ऐसे तरीकों के बारे मे पता चलेगा जिससे आप अपने काम को कहीं से भी कंट्रोल कर सकते है|

इस बुक को 4 अलग-अलग स्टेप्स मे बताया गया है – Definition, Elimination, Automation और Liberation सरल भाषा मे कहे तो यह बुक आपको ऐसा रास्ता बताएगी जिससे आपको हफ्ते मे कुछ घंटे ही काम करना पड़ेगा और आपका Business बहुत Successful हो जाएगा|

4. 7 Habits Of Highly Effective People

Originally Published – 1989

Author – Stephen Covey

Book Name – 7 Habits Of Highly Effective People

No. Of Pages – 468

Rating – 4.5

Genre – Self Help

Price – 265

7 Habits Of Highly Effective People एक Self Improvement के ऊपर लिखी गई Book है जिसको स्टीफन कोवे ने लिखा है| हम सभी सफल होना चाहते है और सफल होने का एक पाथ है उन सभी आदतों की पहचान करना जो हमको हमारी लाइफ मे सफल होने के लिए मदद करती है| यह बुक आपको उन सभी आदतों की पहचान करवाएगी|

कईं बार हम अपनी लाइफ मे न चाहने वाली घटना के घटित होने का ब्लेम Fate (भाग्य) और Destiny (नियति) के ऊपर डाल देते है, लेकिन स्टीफन कोवे इस किताब के जरिए यह बताते है की, किस प्रकार से हम 7 एसी आदतों को अपना सकते है तो हमारा भविष्य तय करेंगी, क्योंकि हमारा फ्यूचर केवल हम किस प्रकार से सोच रहे है, इस पर निर्धारित नहीं है लेकिन हमारी आदतें कैसी है इस बार पर जरूर निर्धारित है|

किताब मे लिखी गई 7 आदतें हमारे Character को Build करने के ऊपर है, इन आदतों को अपने जीवन मे उतारना आपके लिए एक लाइफ चैन्जिंग रास्ता होगा| यदि आप उन सभी 7 आदतों को जानना चाहते है तो आपको यह बुक जरूर पढ़नी चाहिए| 

5. Psychology of Money

Originally Published – 2020

Author – Morgan Housel

Book Name – Psychology of Money

No. Of Pages – 252

Rating – 4.3

Genre – Nonfiction, Self Help, Money

Price – 270

मॉर्गन हाउसेल द्वारा लिखी गई यह किताब एक इंसान का पैसे के प्रति Behavior और Attitude को दर्शाता है| पैसे के प्रति इंसान के कुछ व्यवहार अच्छे रिजल्ट का कारण होते है और कुछ व्यवहार फ़ैलीयर का कारण होते है, पैसे से जुड़ी एसी ही बाते इस किताब मे बताई गई है|

इस समय पैसों को लेकर आप जो निर्णय ले रहे होंगे वो आपके आने वाले कुछ सालों के Financial Status पर असर डालेंगे| इसलिए अभी से पैसों की Psychology को समझना जरूरी है| अच्छे पैसे का होना आपके स्मार्ट होने से बहुत कम लेना-देना है लेकिन ज्यादा इस बात से लेना-देना है की आप किस प्रकार Decisionले रहे है|

यह बुक आपका आपके पैसों के साथ Relationship और Attitude को बेहतर बनाने का कार्य करेगी जो आपके बिजनेस के सफल संचालन के लिए आवश्यक है| इस किताब को Read करने पर आपको यह पता चलेगा की अपने Business के सभी तरह के निर्णय लेने मे आपका Reasonable होना कितना आवश्यक है और क्यों है| 

6. Rich Dad Poor Dad

Originally Published – 1997

Author – Robert Kiyosaki

Book Name – Rich Dad Poor Dad

No. Of Pages – 225

Rating – 4.615

Genre – Personal Finance, Non Fiction

Price – 260

यदि आप नया बिजनेस स्टार्ट कर रहे है तो यह बुक आपको जरुर पढनी चाहिये| रिच डेड पुअर डेड एक ऐसी बुक है जो आपको यह सिखाएगी की पैसे से पैसा कैसे कमाया जाता है| इस किताब के लेखक रॉबर्ट कियोसकी है, रॉबर्ट अमेरिका के रहने वाले एक Successful Businessmen है और लेखक भी है|   

रॉबर्ट इस किताब मे अपने दो पिताओं के बारे मे लिखते है, जिनमे एक उनके असली पिता है जिन्हे रॉबर्ट ने Poor Dad का टाइटल दिया है, और दूसरे उनके मुह बोले पिता है जो असल मे उनके एक दोस्त के पिता है और उनको उन्होंने किताब मे Rich Dad का टाइटल दिया है|

रॉबर्ट के असली पिता बहुत ही ज्यादा पढे लिखे और Hardworking इंसान है जो पेशे से एक शिक्षक होने के साथ ही Financially काफी कमजोर है लेकिन वहीं उनके दूसरे पिता केवल 8th क्लास तक पढे है लेकिन फिर भी उनकी Financial Condition बहुत ज्यादा अच्छी है क्योंकि वह एक सफल बिजनेसमेन है तथा उनका पैसों के प्रति विचार बिल्कुल अलग है|

रॉबर्ट ने अपनी किताब मे अपने दोनों पिताओं के पैसों के प्रति अलग-अलग विचारधाराओं को बताया है तथा अपने Rich Dad द्वारा पैसों के प्रति सिखाए गए Lessons को बताया है|

उन्होंने लिखा है, की अमीर अपने बच्चों को बिजनेस में निवेश करने और पैसा कमाने के बारे में ऐसा क्या सिखाते है, जो एक गरीब अपने बच्चों को नही सिखाता| इस बुक में आपको यह जानने को मिलेगा की अमीर Business मे किस तरह से पैसा लगाते है, की वह बहुत बड़े सफल बिजनेसमैन बन जाते है| इस किताब को पढ़ने से आपको यह ज्ञान होगा की इसमें आपको बिजनेस मे पैसे को काम पर कैसे लगाए जाता है|

7. Think and Grow Rich 

Originally Published – 1937

Author – Napoleon Hill

No. Of Pages – 238

Original Title – Thing & Grow

Price – 99

Published Date – 1 March 2016

Rating – 4.55

Subject – Personal Success

इस बुक के लेखक ने अमेरिका के कई व्यापारियों पर अध्ययन करके इस किताब को लिखा है| (सोचिए और अमीर बनिए) यह Book एक व्यापारी को उसके लक्ष्यों का आभाष कराने और उन तक पहुचने के लिए Motivate करती है साथ ही इसमें आपको बिजनेस करने की Tricks और Tips भी मिलेगी जो आपके व्यापार में बहुत काम आयेगी|

आपके Desire, Ideas, Plans और आपका Massive Action ही आपको Success दिलाता है|

एक कॉमन आदमी अपनी आर्थिक स्थिति को सुधार सकता है अपना माइन्ड्सेट चेंज कर सकता है और अमीर बन सकता है, क्योंकि विल पावर से नेचर के Rules पर भी जीत हासिल की जा सकती है|

इस किताब मे आपको यह बताया गया की आपके लिए अमीर बनना क्यों आवश्यक है, जब तक आप अपने लक्ष्यों को अपने दिमाग मे नहीं लाएंगे तब तक आप उन्हे पूरा कैसे करेंगे| नेपोलियन हिल द्वारा अपनी इस किताब के जरिए आपको अपने लक्ष्यों को हासिल करने के लिए हर समय मोटिवेट रखने का प्रयास किया गया है|

8. Business School 

Originally Published – 2001

Book Name – Business School

Author – Robert Kiyosaki

Price – 221

No. Of Pages – 163

Rating – 4.5

रॉबर्ट कियोसकी ने Finance और Business पर बहुत सारी किताबे लिखी है, इस बुक में उन्होंने Network Marketing के बारे में बताया है की बिजनेस में लोगों से नेटवर्क कैसे बनाया जाता है| अक्सर आपने देखा होगा अमीरों का नेटवर्क अमीरों के साथ होता है और गरीबो का Network गरीबो के साथ| 

अपने बिजनेस में आगे बढ़ने के लिए सही लोगों से नेटवर्क कैसे बनाया जाए यह इस बुक में बताया गया है| 

रॉबर्ट अपनी बुक मे बताते है की शिक्षा 3 प्रकार की होती है – पहली Academic Education, दूसरी Professional Education और तीसरी Financial Education, रॉबर्ट पहली दोनों एजुकेशन की Importance के साथ Financial Education पर जोर देते है| उनका मानना है की पहली दोनों एजुकेशन मे आप Financial Freedom तक नहीं पहुँच पाते हो, उसके लिए आपको Financial Education प्राप्त करना बहुत ही ज्यादा आवश्यक है|

बिजनेस स्कूल बुक आपको आर्थिक आजादी तक पहुँचने मे सहायता करेगी|

9. Shoe Dog

Originally Published – 26 April 2016

Book Name – Shoe Dog  

Author – Phill Knight

No. Of Pages – 386

Price – 330

Ratings – 4.6/5

Genre – Memoir

फ़िल नाइट Nike के संस्थापक है और जैसा की आप जानते है की Nike दुनिया की बेस्ट Footwear Brand है और इस ब्रांड को सबसे उपर लाने के लिए फ़िल नाइट ने ऐसा क्या किया और उनके सामने कोनसी समस्याएँ आयी उन सब के बारे में इस बुक में बताया गया है|

फिल नाइट ने जूते सेल करना Start किया था अपनी गाड़ी की डिक्की से और आज की तारिक मे Nike Company हर साल 40 Billion Dollar से ज्यादा का रेवेन्यू जनरेट करती है|

इस बुक को रीड करके ना सिर्फ आपको Selling और Marketing के बारे में पता चलेगा बल्कि एक प्रोडक्ट को ब्रांड की सहायता से कैसे बेचना चाहिये यह भी जानकरी मिलेगी|

अगर आप भी अपने कंपनी के ब्रांड को नंबर वन तक लाना चाहते है और अपने बिजनेस को तेजी से आगे बढ़ाना चाहते है तो यह बुक आपके लिए बहुत फायदेमंद साबित होगी|

10. Before You Start Up

Published Date – 24 November 2017

Book Name – Before You Startup

Author – Pankaj Goyal

Price – 199

No. Of Pages – 200

Ratings – 4.3/5

Category Of Book – Business, Self Help

नया बिसनेस शुरू करने से पहले एक मिडिल क्लास व्यक्ति हो या अमीर कोई भी आदमी के दिमाग में उसे शुरू करने के कई सवाल होते है, यह बुक उन सभी सवालों के जवाब देगी जो आपको चाहिये|

लेखक इस किताब मे कहते है, की आज के समय मे कोई भी Business 4 कारणों से शुरू होता है, पहला आपको आपकी जॉब मे मजा नहीं या रहा है, दूसरा आपका बॉस ठीक नहीं है, तीसरा आपको अपनी लाइफ मे Advencher चाहिए और चौथा आप किसी और के लिए काम नहीं करना चाहते है|

लेकिन एक नया बिजनेस स्टार्ट करते समय बहुत परेशानियों का सामना करना पड़ता है, इस किताब मे आपको क्यों ,क्या और कैसे से जुड़े सारे सवालों के जवाब मिलेंगे यह बिजनेस के सवालों के जवाब के साथ आपको Motivate करेगी और इसकी सहायता से Business Start Up में आसानी होगी|

Read More :


अभिषेक राजस्थान से हैं और वे हैप्पीहिंदी.कॉम पर बिज़नेस, इन्वेस्टमेंट और पर्सनल फाइनेंस के विषयों पर पिछले 4 वर्षों से लिख रहे हैं| उनसे [email protected] पर संपर्क किया जा सकता हैं|

0 Comments

Your email address will not be published. Required fields are marked *

ऑनलाइन इन्वेस्टमेंट अकाउंट खोलें और निवेश करें