ऑनलाइन पैसा कमानें में Affiliate Marketing सबसे बेहतरीन तरीकों में से एक है और यही कारण है की India के Top Bloggers की Income में एफिलिएट मार्केटिंग से होने वाली कमाई का हिस्सा सबसे ज्यादा रहता है|
इसलिए आज हम इस पोस्ट के मध्याम से समझेंगे की –
Contents
Affiliate Marketing क्या है?
आसान भाषा में Affiliate Marketing का मतलब होता है किसी दूसरी कम्पनी या ब्रांड के प्रोडक्ट और Services को Online Marketing के द्वारा Promote करना और उस पर इनकम या एक Fixed Rate of Commission जनरेट करना – असल में आप इसे Advertisement का एक दूसरा तरीका भी कह सकते है|
Example के लिए –
राहुल एक YouTuber है और वह अपने एक Video में X कम्पनी के Shampoo का Review करता है और अपने Viewers को Recommend करता है की वे उस शैम्पू को Buy करे|
इसके लिए वह अपने Video के नीचे एक Unique Affiliate Link दे देता है|
अब जब भी कोई व्यूअर विडियो देखता है और उसे वे Shampoo पसंद आते है और वह उस यूनिक लिंक पर जाकर उन्हें खरीद लेता है तो ऐसे में राहुल को उस Shampoo का एक फिक्स्ड रेट कमीशन उस X कम्पनी के द्वारा प्राप्त हो जाता है – इसे ही Affiliate Marketing कहते है|
एफिलिएट मार्केटिंग कैसे काम करती है?
इसके लिए जरुरी है की आपके पास एक Blog, Website, Instagram Account, Youtube Channel या कोई दूसरा Social Media Account होना चाहिये – जिस पर एक अच्छा-ख़ासा User Base हो|
अब जब भी आप किसी प्रोडक्ट को प्रमोट करेंगे है और आपके द्वारा दिये गये उस यूनिक लिंक से जितने भी लोग उस प्रोडक्ट को खरीदेंगे – उतनी ही बार आपको उसका कमीशन मिलता जायेगा|
एफिलिएट मार्केटिंग के कुछ वर्ड
Affiliate Marketing शुरू करने से पहले आपको इसके कुछ Commen Terms को समझना होगा –
✦ Affiliates
जिस तरह एक Blog चलाने वाले को Blogger कहा जाता है, उसी तरह Affiliate Product को Promote करके Earning करने वाले व्यक्ति को Affiliates कहा जाता है|
✦ Affiliate Program
वे कम्पनियाँ जो प्रोडक्ट को प्रोमोट करने पर कमीशन देती है उस प्रोग्राम जो ही एफिलिएट प्रोग्राम कहा जाता है|
भारत में कई Top Affiliate Program है, जैसे –
- Flipkart Affiliate Program
- Amazon Associates
- Hostgator
- Bluehost
- Clickbank
- Cuelinks
✦ Affiliate Link
जब भी कोई User आपके द्वारा किसी प्रोडक्ट को Buy करता है तो उसको Track करने के लिए एक Unique Link जनरेट किया जाता है – उसे ही Affiliate link कहा जाता है|
इस प्रकार की Tracking Link से Company को यह Information जाती है कि कोई Buyer ने कौनसे Affiliates से कौनसा प्रोडक्ट ख़रीदा है|
✦ Affiliate ID
यह वह ID होती है जिसकी मदद से आप किसी Affiliate Program में Sign In करते है और किसी प्रोडक्ट के लिए अपना Affliate Link तैयार करते है|
✦ Affiliate Cookie
इसका मतलब है की जब कोई User आपके Affiliate Link पर क्लिक करता है तो एक Cookie Duration बन जाता है जो अलग अलग Affiliate Program के लिए 24 घंटे से 30 दिनों तक का हो सकता है|
अब यदि वो यूजर उस लिंक पर क्लिक करने के बाद भी प्रोडक्ट नहीं खरीदता है लेकिन अगर उसके बाद वह उन Cookie Duration के दौरान सीधा वेबसाइट पर जाकर भी Product Buy कर लेता है तो उसका Commission भी आपको ही मिलता है|
इसमें एक शर्त होती है की इस समयवधि के दौरान वो किसी दुसरे Affiliates के द्वारा दिये गये लिंक पर नहीं जाना चाहिये|
✦ Payment Mode
Affiliate Companies जिन माध्यमों से अपने Affiliates को Payment करती हैं वे Payment Mode कहलाते हैं|
ज्यादातर कंपनियां निम्न माध्यमों से Affiliates को Payment करती हैं –
- Check
- Wire Transfer
- Paypal
- Direct Bank Transfer
✦ Commission Percentage
कोई कम्पनी अपने Affiliates को उनके द्वारा Promote किये गए Product की कीमत का जितने प्रतिशत हिस्सा Sale होने पर देती है वही Commission Percentage कहलाता है|
अलग अलग कंपनियां अपने Affiliates को अलग अलग Commission Percentage प्रदान करती हैं |
✦ 2-Tier Affiliate Marketing
2-Tier Affiliate Marketing इस समय Affiliate Marketing से पैसा कमाने का सबसे अच्छा तरीका है|
इसमें आप किसी दूसरे Blogger को Affiliate Marketing से जुड़ने के लिए Recommend करते हो और वो जुड़ जाता है तो उसकी लिंक के द्वारा हुई Sale से भी आपको कमीशन प्राप्त होता है|
यह बिलकुल Multi-Level-Marketing (MLM) के अनुसार काम करती है|
Affiliate Marketing से पैसे कैसे कमायें?
एफिलिएट मार्केटिंग – Google Adsense से पूरी तरह अलग है, इसलिए इसे स्टार्ट करे से पहले आपको कई बातों को समझना होगा –
Affiliate Marketing में 4 Important पार्ट आते है –
- Product
- Traffic/User
- Conversion
- Commission
जब आप इन चार पॉइंट को अच्छी तरह समझ कर अप्लाई करते है तो आसानी से काफी बेहतर Earning कर सकते है|
अपना Niche/Field पहचानें
Affiliate Marketing शुरू करने के लिए सबसे पहले आपको अपने ब्लॉग का Niche पहचानना जरुरी है|
आपके Niche से सम्बंधित Products को ही अपने Blog के द्वारा Promote करें|
उदाहरण के लिए –
यदि किसी Health Blog पर आप किसी Smartphone को Promote करेंगे तो यह आपको कोई Profit नहीं दिलाएगा|
ऐसे ही आपको यह भी देखना होगा कि आपका अधिकतर Traffic किस Region से आता है और किस तरह की Posts में ज्यादा Visitors आते हैं|
आपको उस Region के लिए Suitable Product को अपने Blog के ज़रिये Promote करेंगे तो आपकी Affiliate Income बढ़ने के अधिक अवसर हैं|
Niche में अपनी पहचान बनायें
✦ उस हर Product का Review जो आप अपने Blog में लिखते हैं वो पहले भी कहीं लिखा जा चुका है|
✧ इसलिए अपने क्षेत्र में पहचान बनाने के लिए आपको कुछ अलग हटकर चीजें Try करनी होगी|
✦ इसलिए लिखने से पहले उसकी Proper Research बहुत ही जरुरी है|
✧ हो सके तो आप शुरुआत उन Products से करें जिन्हें आप खुद प्रयोग करते हों इससे आप उसके बारे में लोगों कुछ Useful बता पाएंगे|
✦ जब आप Unique लिखेंगे तो आपके ब्लॉग पर लोग आयेंगे और इसे पढेंगे|
✧ साथ ही साथ लोग जो जानना चाहते हैं उसे उनको Interesting और सरल भाषा में बताने का प्रयास करें|
✦ Comment और Social Media से जुड़े और वहां पर आने वाले सवालों का जवाब दें|
Best Affiliate Program खोजें
इस समय बहुत सारी Companies एफिलिएट प्रोग्राम चलाती हैं|
आप कोई एक Program चुनने में आसानी से Confuse हो सकते हैं|
अपने लिए Best Affiliate Programs ढूंढने के लिए आपको कुछ बातों का ध्यान रखना आवश्यक है –
- Affiliate Program की Reputation कैसी है?
- क्या उनके प्रोडक्ट की Quality वाकई में अच्छी है?
- साथ ही उसमे कितनी Reliability है और वी कितनी Reliable है?
- Payout System, Cookie Period आदि को भी आपको Consider करना चाहिए|
Products को प्रमोट करें
अपने लिए Best Affiliate Program को चुनने के बाद उसके Products को Promote करना शुरू कर दें|
किसी Product को आप कई तरह से Promote कर सकते हैं|
हर व्यक्ति किसी Product को खरीदने से पहले उसकी पूरी तरह से Research करता है और Internet पर उसके Reviews पढ़ता है तो आपको Promotion के लिए एक अच्छी सी Review Post लिखनी चाहिए और उस पोस्ट पर अपनी Affliate Link को Place करना चाहिए|
इससे Review पढने के बाद उस क्लिक से Product को खरीद के चांसेस बढ़ जाते है|
आप दो मिलते जुलते Products के लिए Comparison Post भी लिख सकते हैं|
आप Tutorials के ज़रिये भी Products को Promote कर सकते हैं|
कुछ Services या Technical Products के लिए How-To Articles लिखे जा सकते है|
जिससे उन्हें प्रमोट करके कमीशन मिलने के मौके भी बढ़ जाते हैं|
अगर आप काफी अच्छा लिख सकते हैं तो Specific Products पर Based एक Ebook भी लिख सकते हैं और उस Ebook में उपयुक्त जगहों पर अपनी Affiliate Link को Place कर सकते हैं|
Final Note –
आशा करता हूँ की आपको Affiliate Marketing से जुड़ी इस से हेल्प मिली होगी|
Comment Box में बतायें आप कैसे एफिलिएट मार्केटिंग शुरू करने वाले है और आपका प्रोडक्ट कौनसा होने वाला है|
आप अपने सवाल भी हमें पूछ सकते है – हम जल्द से जल्द उसका जवाब देने की कोशिश करेंगे|
Hindi blogging ke liye affiliated marketing kitna work karta hai
affiliated marketing par kitana percent commission milta hai
Ye affiliated programs par depend karta hai. Jaise flipkart 4% se 10% tak commission deti hai vahi agar aap hosting company ka product promot karoge to aapko 100% – 200% tak commission mil sakta hai
Per bhai Mugee Amazon vha flifcard ke product bhesan chhata hu per
Yhe company ka setting kaise Karna hai
Bhai Va yha company koie licence deti hai Kya bhai
Ager
esa hai to batao
Kus India’s do
License vagaira kuchh nahi hota. Amazon affiliated program me sign up karo aur affiliated marketing start
Kam kis tarha kiya jata h ye kon btaye ga sir ji or kha sikhe ye kam……….?
Stylish shoes and perfect design
Awesome Information i really enjoyed it and im share with my friends
Main pahle your story. Com padhta tha magar seo me ek din aapka site mila to padha its awesome site that you wrote. Great.
I also want to creat a blog please tell what to do .
Thank you so much for sharing your great insights on this topic. I was looking for income coming from passive activities instead of active ones that landed me here and now I am facing some problem like traffic, links, time management etc. but after reading this information I get a lot of confidence, really you help me a lot. Keep doing this within work and updating me.
blogger k liye affiliate marketing ki details aapne puri di hai sabhi ko padh na chahiye
very nice sir, ye to google adsense se bhi achha hai
Aapki blog bahut achchhi hai
Thanks sir bahut dino se aapki website read kar raha hu bahut achhe articles likhte hai aap.sir kya aap mujhe bata sakte hai hindi aur hinglish language ki keywords density kaisi rakhna chahiye means dono language me post likhe tab aur aapke blog par guest post karni hai
mere khyaal se afiliate marketing jyada beter hai google adsense se
Nice & perfect article
Great post.. thank you for sharing….
bhaut acha article hei sir but binna website kei kesse affiliate link promote kar sakte hei
Nice sir
verry nice post ….HeppyHindi happy jarny
Very good article sir
Kya hnm mobile she affiliate account bnaskte hai
Affiliate marketing me hum kaise apana commission track karke apni wordpress site me dekh sakate he please inform me.. Quickly
very nice article thanks for sharing this info
I want to join affiliated marketing
Affiliate marketing is best for all the people who wants to earn money without leaving their job. Affiliate marketing se bahut se log paisa kmaana chahte hai par unme se bahut se log iske baare me jaante nahi hai ki kaise affiliate marketing shuru kar sakte hai. aapne jo jaankari di uske jariye wo aasani se affiliate marketing ka program join kar sakte hai or paisa kma sakte hai.
thanks for this nice content
Thanks
very nice and informative article thanks for this
Hindi blogging ke liye affiliated marketing kitna work krta hai
Uski ek Limit hai baaki agar aap kuch alag karte hai to kuch behtar ban sakta hai.
Affiliate marketing k liye accont k open kare
ऐफीलेट मार्केटिंग सुरू करने के लिए इन्वेस्टमेंट और कोन कोन सी योग्यता जरूरी है
इसके लिए इन्वेस्टमेंट नहीं ऑडीयंस की जरुरत है अगर किसी एक टॉपिक पर आपके पास 10 हजार से ज्यादा फोल्लोवर ट्विटर, इंस्ट्रग्राम या यूटुब पर है तो आप बड़ी ही आसानी से उसे एफिलिएट मार्केटिंग स्टार्ट कर सकते है| इसके लिए आपको करना यह है की आप किसी ऐसे टॉपिक को सेलेक्ट करे जिसे आप पसंद करते है| उसके बाद देखे की उस Niche में सबसे टॉप पर कौन व्यक्ति है और उसने क्या किया है|
उसको फॉलो करे और धीरे धीरे कंटेंट डालना शुरू करे, इसके साथ ही आपको इंटरनेट से कई सारी चीजे सीखनी भी होगी और एक टाइम के बाद आप अच्छा-खासा पैसा कमा पाएंगे