इन 6 सोलर बिजनेस से होगी लाखों की कमाई (Solar Business Ideas 2023)


Solar Business Ideas

आर्थिक मंदी, उच्च महंगाई, नौकरियों की कमी और अन्य समस्याओं के चलते लोगों के पास अपनी जरूरतों को पूरा करने के लिए पैसों की कमी हो रही है| ऐसे मे अगर वे अपना खुद का व्यवसाय शुरू करते है तो यह एक स्मार्ट फैसला हो सकता है|

विशेषतौर पर किसी एक बिजनेस की बात करे तो आज की डेट मे Solar Business काफी अछे चल रहे है| सौर ऊर्जा का उपयोग करके लोग काफी बेहतर Stable Income Source बना रहे है, जहां छोटी सी लागत के साथ बिजनेस शुरू करके वे महीने के ₹50,000 से ₹1,00,000 की कमाई कर रहे है|

भारत में सोलर बिजनेस कैसे शुरू करें (7 Best Solar Business Ideas)

तो अगर आप भी अपना खुद का Solar Business शुरू करना चाहते है तो यह पोस्ट आपके लिए काफी फायदेमंद है| इसमे मैं आपको सोलर बिजनस से जुड़ी हर तरह की जानकारी देने वाला हूँ, जैसे की आप कौन कौनसे Solar Business Ideas के साथ जा सकते है, Solar Business Plan क्या होगा, Solar Business Cost कितनी आएगा, क्या आपको Solar Business Franchise लेनी चाहिए, Solar के Business मे Profit Margin क्या है और आप हर महीने कितनी Income कर सकते है आदि|

#1 Solar Product Distribution

  • Business Starting Cost – ₹3 लाख से ₹5 लाख
  • Profit Margin – 20% से 30%
  • Requirement – Valid GST Number

सोलर प्रोडक्ट डिस्ट्रीब्यूशन बिज़नेस का मतलब सौर ऊर्जा से संबंधित उत्पादों को Dealersh, Contractors, और अन्य Resellers को बेचने से है| जहां आप Wild Range of Solar Product को प्रमोट करते है जिसमे सोलर पैनल, एलईडी लाइट, सोलर बैटरी, इनवर्टर, सोलर वॉटर पंप आदि सभी शामिल है|

इस व्यवसाय के लिए शुरुआती लागत लगभग 3-5 लाख रुपये तक हो सकती है। इसमें आपको स्टोक की लागत, वितरण के लिए वाहन, व्यापारी आदि की वेतन लागत शामिल होती हैं। लेकिन Cost अलग अलग स्थानों पर कम-ज्यादा भी हो सकती है|

आज ही Solar Distributor Business शुरू करने के लिए आप भारत की टॉप कम्पनी Loomsolar, Tata Power, या Adani Green Energy के साथ जुड़ सकते है और Solar Franchise ले सकते| अधिक जानकारी के लिए लिंक पर जाए|

#2 Solar Panel Installation

  • Business Starting Cost – ₹50,000 से ₹1 लाख
  • Profit Margin – 70% से 80%
  • Requirement – Knowledge of Solar Installation

धीरे धीरे Solar Eergy हर तरह की ऊर्जा खपत के लिए नंबर एक उपाय बन रहा है, तो ऐसे मे सौर पैनल इंस्टालेशन का व्यवसाय भी आपके लिए एक बढ़िया विकल्प हो सकता है|

Solar Panel Installation Business को करने के लिए आपके पास इसकी Practical Knowledge होनी चाहिये, साथ ही हर तरह के Panels Installation Tool की जरूरत होगी| इसके अलावा आपको Inventory, Staff और मार्केटिंग पर खर्चा करना होगा|

जिसके बाद आप Solar Pannels, Battery, Inverter, Charge Controller, ACDB आदि के लिए अपनी सुविधा दे सकते है| हर 1kw पर Average Installantion Cost ₹7,000 के करीब रहती है जो अलग अलग जगह पर Different हो सकती है| जिसके कारण आप इसमे अच्छा मार्जिन निकाल सकते है|

#3 Solar Blogging & Influencing

  • Business Starting Cost – ₹10000 से शुरुवात
  • Monthly Profit – 50,000 से लाखों तक
  • Requirement – Only One Laptop & Internet Connection

अगर आपका Solar Product मे थोड़ासा भी Interest है तो आप एक Solar Blog बनाकर महीने के लाखों कमा सकते है| क्योंकि इस Niche और Topic पर Compitition अभी ज्यादा नही है जिसके कारण आपका नया ब्लॉग भी आसानी से रैंक हो जाएगा|

आपको करना इतना है की सोलर से रिलेटेड हर तरह के टॉपिक जो की लोगों द्वारा सर्च किए जाते है उस पर सबसे बेहतर ब्लॉग पोस्ट बनानी है| जिससे आपके ब्लॉग पर अच्छा खासा ट्राफिक आएगा जिसे आप Monetize कर सकते है|

Blogging के बारे मे अधिक जानकारी के लिए आप यह पोस्ट देख सकते है –

  1. ब्लॉग कैसे बनायें?
  2. ब्लॉग बनाकर पैसे कैसे कमायें?
  3. ब्लॉगिंग से पैसे कमाने के 7 तरीके?

#4 Solar Dealership Business

  • Business Starting Cost – ₹50,000 से ₹1 लाख
  • Profit Margin – 25% से 35%
  • Requirement – Valid GST Number

अगर आप छोटे लेवल पर सीधे कस्टमर को Solar Product बेचना चाहते है तो इसके लिए आप Solar Dealership का Business कर सकते है| इस बिजनेस की सबसे अच्छी बात यह है की ये छोटी पूंजी के साथ और अपने घर से शुरू किया जा सकता है|

जिन लोगों को नही पता उन्हे मैं बातदूँ की डीलरशीप और डिस्ट्रब्यूशन में यह फर्क होता है की Distributor बड़े लेवल पर Dealersh, Contractors और Reseller को सोलर प्रोडक्ट बेचता है जबकि Dealership में डीलर डायरेक्ट कस्टमर को माल बेचता है|

अगर आप चाहे तो Loomsolar पर मात्र ₹1000 की रेजिस्ट्रैशन फीस के साथ अपने Solar Dealership Business की शुरुवात कर सकते है|

जरूर पढे – 60+ Business Ideas In Hindi (कम पूंजी मे बिजनेस करके ज्यादा मुनाफा कमायें)

#5 Solar Repairing & Maintainance

  • Business Starting Cost – ₹50,000 से शुरुवात
  • Profit Margin – 75% से अधिक
  • Requirement – Knowledge of Solar Products

भारत सरकार ने 2030 तक टोटल एनर्जी का 40% Non Petroleum Fuel से उत्पन्न करने का टारगेट रखा है और यही कारण से की Electronic Vechical and Solar Product की खपत बढ़ रही है| ऐसे में Solar Products के Maintainace और Repairing के बिजनेस से भी अच्छी आमदनी की जा सकती है|

उदाहरण के लिए घर पर लगने वाली Solar Pannels की लाइफ 25 साल होती है, जिसमे उन्हे हर 6 महीने से 1 साल के अंदर क्लीन और मैन्टैन किया जाता है| अब ऐसे मे आप Solar Product की सभी Practical और Technical Knowledge लेकर यह बिजनेस शुरू कर सकते है|

#6 Solar Consulting & Advisory Service

  • Business Starting Cost – ₹5 लाख से शुरुवात
  • Profit Margin – 30% से 50% तक
  • Requirement – Knowledge of Everything About the Solar Business

Solar Consulting and Advisory Services Business उन Cusromers को उपलब्ध कराई जाती है जो सोलर ऊर्जा के प्रोजेक्ट या व्यवसाय में निवेश करने में रुचि रखते हैं| इसमें फीजिबिलिटी स्टडी, प्रोजेक्ट डिजाइन, वित्तीय मॉडलिंग, नियमों का पालन और रिस्क-मैनगेमेंट जैसी सेवाएं शामिल होती है|

अगर आपके पास स्पेसफाइड तकनीकी नॉलेज है तो आप आसानी से इस बिजनेस में प्रारंभ करने मार्केटिंग, ऑफिस रेंट, और स्टाफ सैलरी आदि घटाने के बाद 30-50% तक का प्रॉफ़िट मार्जिन निकाल सकते है|


आशा करता हूँ की इस पोस्ट में Solar Business Ideas से जुड़ी सही जानकारी मिली होगी| कॉमेंट करके जरूर बतायें की आप कौनस सोलर बिजनेस को शुरू करने वाले है| इसके साथ ही अगर आपका कोई अन्य व्यापार को लेकर सवाल है तो भी आप कॉमेंट बॉक्स मे पूछ सकते है|


अभिषेक राजस्थान से हैं और वे हैप्पीहिंदी.कॉम पर बिज़नेस, इन्वेस्टमेंट और पर्सनल फाइनेंस के विषयों पर पिछले 4 वर्षों से लिख रहे हैं| उनसे [email protected] पर संपर्क किया जा सकता हैं|

0 Comments

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अभी डीमेट अकाउंट खोलकर इन्वेस्टिंग शुरू करें!