7 Best Online Business Ideas In Hindi (2023) ऑनलाइन बिज़नेस आइडिया


Best Online Business Ideas

Online Business Ideas

Digitalization के कारण भारत और पूरी दुनिया में Internet Users की संख्या बहुत तेजी से बढ़ रही है| आंकड़ों के मुताबिक पृथ्वी की लगभग 65% आबादी इन्टरनेट पर मौजूद है जो की आने वाले सालों में और भी ज्यादा होने वाली है –

 

इसके कारण आज की डेट में ज्यादातर काम ऑनलाइन हो गये है, जिसमे शामिल है –

  • Shopping
  • Teaching
  • Training
  • Payment
  • Banking
  • Information
  • Marketing
  • Services
  • Social Networking & etc.

इन सब से बस एक ही बात सामने आती है की 80% से ज्यादा चीजे ऑनलाइन होने वाली है और अगर आप इस Online Boom में शामिल होकर, अपने बिज़नेस या काम को Online नही ले जा पाते है तो आप काफी बड़ी Opportunity खो देंगे|

इसलिए इस पोस्ट के जरियें हम आपको उन Best Online Businss Ideas की जानकारी देने वाले है, जिन्हें स्टार्ट करके आप काफी अच्छा पैसा कमा सकते है –

Contents

ऑनलाइन बिज़नेस कैसे चलता है?

How Online Business Works To Make Money Online (Business Model)

इससे पहले की हम जाने की Online Business Ideas कौनसे है, हमे यह समझना चाहिये की ऑनलाइन बिज़नेस कैसे काम करता है –

किसी भी ऑनलाइन व्यापार के तीन भाग होते है –

1 Product or Service

Product Or Services

किसी भी बिज़नेस का सबसे महत्वपूर्ण भाग प्रोडक्ट या सर्विस होता है, उदाहरण के लिए –

  • हैप्पीहिंदी (HappyHindi) का प्रोडक्ट Quality Content है|
  • वही गूगल ने जब शुरुआत की थी, तो गूगल का मुख्य प्रोडक्ट “सर्च इंजन” था|
  • वैसे ही अगर कोई कोचिंग प्रदान करता है तो उस बिज़नेस सर्विसेज होगी कोचिंग|

2 Connect to Customer

Connect to Customer

अब बात आती है की आप कैसे Customer तक अपना Product और Service पहुंचाते है यानी Marketing.

Online Business में यूजर तक पहुँचने का मुख्य तरीका है –

  • App
  • Website
  • Social Media
  • Email Marketing
  • Advertisement etc.

3 Revenue Model

Revenue Model

हर ऑनलाइन बिज़नेस का Revenue Model यानी कि पैसा कमाने का तरीका अलग अलग होता है|

Internet Business में कई कंपनियों के मुख्य प्रोडक्ट या सर्विस बिल्कुल फ्री होते है लेकिन वे Indirect तरीके से अपने ब्रांड, प्लेटफार्म या डाटा का उपयोग करके पैसे कमाते है|

उदाहरण के लिए Google के कई सारे प्रोडक्ट्स और सर्विसेज फ्री है लेकिन वह Ads के द्वारा अपनी 90% से ज्यादा कमाई (Earning) करता है|

Read This:- Google Adsense

7 Best Online Business Ideas

वैसे तो हर नया बिज़नेस एक स्टार्टअप ही है लेकिन यहाँ पर स्टार्टअप का मतलब “एक यूनिक आईडिया के साथ आपकी प्रतिभा और तकनीक/इन्टरनेट का उपयोग करते हुए एक ऐसा बिज़नेस शुरू करने से है, जिसमें असीम संभावनाएं हो”|

1 Talent Into Business

Convert Your Talent To Business

हाँ आपने सही सुना की – अपने टैलेंट और पैशन को बिज़नेस बनाना, लेकिन ये होगा कैसे?

✪ Talent & Passion

सबसे पहले आपको आपकी प्रतिभा और रुचि का पता लगाना होगा|

आपको यह निर्णय लेना पड़ेगा कि किस क्षेत्र में आप अच्छा कर सकते है, जिसमे कई सारी चीजे आती है जैसे –

  • Writing
  • Designing
  • Teaching
  • Marketing
  • Video Editing
  • Voice Over
  • Modeling etc.

जो कुछ भी आपको अच्छा लगता है और जिस चीज की मार्केट में जरुरत है आप उसे अपना Business Idea बना सकते है| अगर आप शिक्षक है और आपको पढ़ाना अच्छा लगता है, तो शिक्षा के क्षेत्र में यूनिक आईडिया के साथ अपना स्टार्टअप शुरू कर सकते है|

✪ Unique Business Idea

अपने टैलेंट और पैशन को पहचानने के बाद आप उस फिल्ड में एक Business Idea सोचे|

आपको इसमें ध्यान यह रखना है की वह आईडिया –

  1. लोगो की जरुरत को पूरा करे|
  2. उसमे कुछ वैल्यू ऐड हो| और
  3. उसकी मार्केट में डिमांड भी होनी चाहिये|

✪ Business Modeling

Business Idea निश्चित करने के बाद अब आपको अपने बिज़नेस का शुरूआती मॉडल बनाना होगा| इसके तहत आपको मुख्य रूप से पहले बताये अनुसार Product/Service, Medium (कस्टमर तक पहुँचने का माध्यम) और Revenue Model  निश्चित करना होगा|

अब ऊपर दिये गए आईडिया को एक Example के द्वारा समझते है –

(Your Talent Is Good Voice)

1. मान लिजियें की आपकी आवाज बहुत अच्छी है – (टैलेंट को पहचानना)

2. आप अपनी आवाज को Voice Over या Story Telling Apps आदि पर इस्तेमाल कर सकते है – (आईडिया खोजना)

3. उस आवाज को बेचकर आप Earning करते है – (पैसे कमानें का तरीका)

Read Also : ChatGPT से पैसे कैसे कमाए 

2 Make Money Blogging

Make Money From Blog

ब्लॉग्गिंग Online Money Making का एक बहुत ही शानदार तरीका है| आसान शब्दों में Blogging का मतलब आप अपना Knowledge या यूँ कहे की विचारों को अपने Blog या Website पर Publish करते है और जब आपके ब्लॉग पर अच्छा खासा User Base बन जाता है तो आप उसे Adsense, Affiliate या किसी अन्य तरीके से Monetize कर सकते है|

अगर आप Blogging करना चाहते है तो उससे Related ये पोस्ट देख सकते है, जिसमे Deep Information दी गई है –

✦ How to Start a Blog

Earn Money Form Blogging

Blogging Tips For Beginners

✧ SEO Guide For Beginners

Top 5 Indian Bloggers

3 Internet Marketing

Internet marketing

जैसे की मैंने आपको बताया की World की लगभग 60% आबादी Internet का इस्तेमाल करती है| ऐसे में अगर आपको Internet Marketing आती है या आप कही से सीख लेते है तो आप वाकई काफी अच्छा पैसा कमा सकते है|

Basically आप इसमें Internet का Use करते हुए कई अलग अलग कम्पनी या ब्रांड के Product और Services की मार्केटिंग करते है| इससे लोग उस प्रोडक्ट या सर्विस को खरीदते है जिससे कम्पनी को प्रॉफिट होता है और वह कम्पनी आपको उस Marketing के लिए पैसे देती है|

इसमें Earning के लिए सबसे बेहतर तरीका होता है – Affiliate Marketing

जहाँ आप कई तरह के प्रोडक्ट और सर्विसेज सेल करवा कर काफी अच्छा Commission कमा सकते है|

Internet Marketing कैसे सीखे?

इसमें मुख्यतौर पर 2 तरीके उपलब्ध है –

  • Online Free Video को देख कर सीख सकते है|
  • या कोई अच्छा सा Course Join कर सकते है|

जब आप छोटे छोटे स्टेप को फॉलो करेंगे और धीरे धीरे प्रैक्टिकली इस चीज को करेंगे तो आसानी से यह समझ में आने लग जाएगी|

4 YouTube Channel

Make Money From YouTube

YouTube से पैसे कैसे कमायें ये सब जानते है लेकिन इसमें सबसे जरुरी सवाल होता है –

  • टॉपिक क्या होना चाहिये?
  • इसे स्टार्ट कैसे करे?
  • विडियो कैसे बनायें आदि|

इसलिए हम केवल इन्ही Important सवालों के जवाब जानेंगे –

✪ टॉपिक क्या होना चाहिये?

यह सबसे जरुरी सवाल है जो आपको अपने आप से पूछना है क्योकि अगर आप यहाँ गलती करते है तो आगे का पूरा प्लान ख़राब हो जायेगा|

इसलिए जरुरी है की आप उसी Topic को सेलेक्ट करे, जिसमे आपका Talent, Interest या फिर Passion हो| इससे आप लम्बे समय तक इसमें टिक पाएँगे और आपके Sussceeful होने के चांस भी बढ़ जायेंगे|

High Competition वाले Topic से दूर ही रहे और कोशिश करे की एक Unique Topic को Choose किया जा सके|

आप इन YouTube Ideas के साथ भी जा सकते है –

Finance
Travelling
Healthy Food
Beauty Tips
What If I Do That and This

✪ स्टार्ट कैसे करे?

देखिये करना बहुत ही आसान है आप Internet पर जाकर Step by Step फॉलो करके अपना Channel Setup कर सकते है| आपको यह ध्यान रखना है की आपका विडियो High Quality होना चाहिये, जिसमे Information और Video Present करने का तरीका दोनों ही शानदार हो|

✪ विडियो कैसे बनायें?

विडियो बनने के लिए आप कई सारे Software का इस्तेमाल कर सकते है, कुछ फ्री होते है जबकि कुछ के लिए आपको एक छोटा सा चार्ज पे करना पड़ता है|

आपको किसी बड़े Camera या Setup की जरुरत नहीं आप अपने Mobile Camera से भी Video Shooting और Editing कर सकते है|

5 Freelancing

Freelancing

जो लोग नहीं जानते उन्हें मैं बता दूँ की Freelancing एक बहुत ही अच्छा Online Business है जिससे आप अपने Skill के अनुसार काम करके पैसा कमा सकते है|

ऐसे बहुत सारे काम होते है जिनमे पेर्मानेट जॉब पर ना रखकर सिर्फ एक पर्टिकुलर ऑनलाइन काम के लिए लोगो को Hire किया जाता है और उन्हें काम के बदले में पैसे दिये जाते है जैसे –

  • Writer
  • Designer
  • Photo Grapher
  • Video Creater & Editor
  • Internet Marketer
  • SEO Expert
  • Translator etc

आप भी Skills के आधार पर कुछ Freelancing Sites जैसे – Freelancer, Upwork और Fiverr पर अपने लिए काम खोज सकते है|

उसके बाद जब धीरे-धीरे आपकी Rating अच्छी होने लगती है तो लोग आपके नाम और रेटिंग के आधार पर आपको Hire करते है|

6 Writing E Book

Make Money From E Books

अगर किसी को लिखने का शौक है तो वे बिना किसी खर्च के कई तरह की E Book Publishing Websites जैसे Amazon Kindle, Flipkart, Ebay आदि पर फ्री में अपनी ई-बुक पब्लिश करके ऑनलाइन बेच सकता है|

✪ E-Book कैसे बनाये?

1. सबसे पहले अपना टॉपिक सेलेक्ट करे|

2. अब हर एक पॉइंट जो आप लिखना चाहते है उसका Base तैयार कीजिये|

3. E-Book लिखते हुए उसमे कितने Value आप यूजर को प्रोविड कर सकते है – इसका ध्यान रखे|

4. साथ ही उसकी Design, Colors और Visuals को ही उतनी ही Importance दी जानी चाहिये|

5. आखिर में जब ई बुक तैयार हो जायें तो आप उसे एक Good Price पर बेच सकते है और अच्छा पैसा कमा सकते है|

7 Becoming An Online Seller

How to Become Online Seller

कई तरह की E-commerce Websites है जैसे – Flipkart, Amazon, Ebey आदि| जहाँ आप Online Seller के तौर पर लिस्ट होकर अपना या किसी दुसरे का प्रोडक्ट बेच कर पैसे कमा सकते है|

जरुरी नहीं है की आपका अपना प्रोडक्ट होना ही चाहिये – आप कही और से सस्ते में लेकर इन Online Stores पर अच्छे प्राइस में बेच सकते है|

आपको इसमें निम्न चीजो का ध्यान रखना है –

  1. प्रोडक्ट कहाँ से आयेगा|
  2. प्रोडक्ट लिस्ट कैसे करना है|
  3. प्राइस क्या सेट करनी है|
  4. आर्डर कैसे ट्रैक करना है|
  5. पैकेजिंग कैसे करनी है|

और ये सारी चीजे आप आप केवल 2 दिनों में ऑनलाइन सीख सकते है|

Related Posts –

आशा करता हूँ की आपको ये Online Business Ideas बहुत ही पसंद आयें होंगे| Comment Box में जरुर बतायें की आपको यह पोस्ट कैसी लगी और यदि आपका कोई सवाल है तो वो भी आप पूछ सकते है|

Frequently Asked Questions :

1. ऑनलाइन बिजनेस करके कितने पैसे कमाए जा सकते है?

इस सवाल का उत्तर जानकर आपको हैरानी होगी, क्योंकि Online Business करके पैसा कमाने की कोई लिमिट नहीं है| आप अपने बिजनेस को ऑनलाइन जितना चाहे उतना एक्सपाण्ड कर सकते है और अनगिनत तक कमा सकते है|

2. Best Online Business Ideas कौनसे है?

Best Online Business Ideas –
1. ब्लॉगिंग
2. इन्टरनेट मार्केटिंग
3. यूट्यूब चैनल
4. फ्रीलांसिंग
5 ऑनलाइन सेलर


अभिषेक राजस्थान से हैं और वे हैप्पीहिंदी.कॉम पर बिज़नेस, इन्वेस्टमेंट और पर्सनल फाइनेंस के विषयों पर पिछले 4 वर्षों से लिख रहे हैं| उनसे [email protected] पर संपर्क किया जा सकता हैं|

अभी डीमेट अकाउंट खोलकर इन्वेस्टिंग शुरू करें!