गूगल से घर बैठे पैसे कैसे कमायें – Make Money From Google Online in Hindi


Online Paise kaise kamaye

आज की तारीख में Online पैसे कमाने के लिए Google सबसे आसान और बेहतरीन तरीका है| इसका सबसे Impotent Reason है की Google ने इतने सारे Free Platform Provide करवाए है जिससे कोई भी व्यक्ति जुड़ सकता है और आसानी से घर बैठे ही, बिना किसी Investment के Online Money Earn कर सकता है|

अगर आप भी Google से Online पैसे कमाना चाहते है और Online पैसे कमाने के सबसे बेहतर तरीको को जानना चाहते है तो इस Article को पूरा पढ़े और मैं आपको यकीन दिलाता हूँ की आप इसे Follow करके लाखो रुपये कमा सकते है|

 

3 Best Way To Earn Online Money From Google (Hindi)

इस Article में मैं आपको Google के सबसे बेहतरीन 3 Home Online Job बताने वाला हूँ, जिसकी मदद से आप Regular Basis पर पैसे कमा सकते है| इसमें कमाई की कोई लिमिट नहीं है, बस आपको अपने Goal के अनुसार निर्धारित किए गए काम को को पूरा करना है और आप उसे हासिल कर लेंगे|

Google Adsense –

Google Adsense आज Internet का Most Easy Earning Source है, जिससे Millions of Adsense Publisher जुड़े हुए है और पैसे कमा रहे है| अगर आप सही Knowledge और तरीके के साथ जाते है तो आप Adsense से Easily $150 – $18000 की Monthly कमाई कर सकते है| Adsense में मुख्य रूप से 2 Source है जिससे आप पैसे कमा सकते है –

1. Create a Blog or Website –

Blog or Website बनाकर कैसे पैसे कमाए, इसके लिए नीचे दिए गए Steps को Follow करे –

  1. अपनी वेबसाइट बनाए – आप आसानी से 30 मिनट के अन्दर अपनी Website or Blog बना सकते है और उसे सेटअप कर सकते है|
  2. अपना कंटेंट पब्लिश करे – जिसके बाद आपको Regular Basis पर अपना Content Publish करना होगा, जिसमे कई सारी चीजे हो सकती है जैसे – (Entertainment, Motivation Books & Quotes, Hobbies, Your Experiences, Politics and Technical etc.).
  3. युसर की संख्या को बढाए – फिर धीरे धीरे अपनी वेबसाइट पर आपको Users की संख्या बढ़ानी होगी, इसके लिए आप – Basic SEO Guide, SEO Tips, Back links आदि का इस्तेमाल कर सकते है|
  4. Adsense के लिए अप्लाई करे – जब आपके पास एक Good Number of User हो तो आप Adsense के लिए Apply कर सकते है|
  5. अप्रूवल प्राप्त करे और एड्स से पैसे कमाए – जब एक बार Google के द्वारा Approval मिल जाए तो फिर आप Ads लगा सकते है| जिसके बाद Ad पर होने वाले हर Click से आपको Earning होती रहेगी|

 

Related Post –

2. Create Your Apps –

अब बात करते है की आप Apps बनाकर Adsense से कैसे पैसे कमा सकते है| इसके लिए नीचे दिए गए पॉइंट्स को समझे –

  1. अपना App बनाए – सबसे पहले आपको एक App बनाना सिखाना होगा| जिसके लिए आपको Internet पर कई सारे tools मिल जाएँगे, जिसकी मदद से आप बिना कोडिंग के 15 मिनट के अन्दर एक app बना सकते है|
  2. App किस तरह का होगा – आप किसी भी तरह का App बना सकते है, पर मेरी सलाह यह होगी की आप कोई Useful App बनाए जो वाकई लोगो के काम आए|
  3. App को Play Store में लगाए – जब आपका App बन जाए तो उसे आप Play Store or Apple Store में डाल सकते है, जिसके लिए आपको One Time Fees देनी होती है|
  4. Setup Adsense Account – और जब आपके पास अच्छे खासे यूजर हो तो आप अपना Adsense Account Active करके App पर Ad लगाकर पैसे कमा सकते है|

 

For more information about Adsense check this links –

 

YouTube –

YouTube एक ऐसा Platform है जहाँ बहुत ही आसानी से Online Money Earn की जा सकती है| इसके साथ ही यह आपको केवल पैसे ही नहीं देता बल्कि यह आपको Famous भी बनाता है| आज की तारीख में 130 करोड़ से भी ज्यादा लोग YouTube का इस्तेमाल कर रहे है, हर दिन हजारो YouTube Channels बन रहे और लाखो Videos Upload किए जाते है| तो आप भी केवल एक Gmail Id के साथ अपने YouTube Channel की शुरुवात कर सकते है वो भी बिलकुल Free.

इसमें सबसे बड़ी बात यह की आपको यहाँ यूजर लाने की जरुरत नहीं बस आपको अच्छा Content Upload करना है और अगर आपका Content वाकई अच्छा है तो आपके Views भी बढ़ेंगे और Subscribers भी| तो YouTube से पैसे कमाने के लिए नीचे दिए गए Step Follow करे –

  1. अपना YouTube Channel बनाए|
  2. अपने Interest या Passion को Follow करते हुए Unique Video Upload करे|
  3. एक अच्छी खासी संख्या में Subscribers बना ले|
  4. YouTube के Partner program में Apply करे|
  5. और फिर आसानी से पैसे कमाए|

YouTube से पैसे कमाने की पूरी Process जानने के लिए इस Article को पढ़े – Make Money From YouTube Hindi

 

Google Opinion Rewards –

Google Opinion Rewards यह Part Time पैसे कमाने के लिए सबसे बेहतर तरीका है| अगर आपके पास कुछ खाली समय बच जाता है तो आप इस प्रतियोगिता में भाग लेकर काफी पैसे कमा सकते है| आप इस App को यहाँ से Download कर सकते है – Android Play Store or iOS App Store.

Basically यह एक (सर्वेक्षण) Survey Opinion होता है, जिसमे आपको पूछे गए सवालों का ईमानदारी से जवाब देना होता है| इसमें जैसे ही कोई Survey होता है तो आपको Notification मिल जाता है आपको बस इतना करना है की जितना आपको Knowledge है उसके अनुसार उन सवालों के जवाब देने है और अगर सब कुछ सही रहा तो आप Rewards प्राप्त कर लेंगे| जिसके बाद आप उन Rewards का इस्तेमाल किसी भी प्रकार के Paid App को खरीदने के लिए कर सकते हैं।

Google से पैसे कमाने के ये 3 Best Sources है| अगर आप सच में Online Money Earn करना चाहते है तो आप इन 3 तरीको का इस्तेमाल कर सकते है| इसके आलावा कई और तरीके भी है जिससे आप पैसे कमा सकते है –


अभिषेक राजस्थान से हैं और वे हैप्पीहिंदी.कॉम पर बिज़नेस, इन्वेस्टमेंट और पर्सनल फाइनेंस के विषयों पर पिछले 4 वर्षों से लिख रहे हैं| उनसे [email protected] पर संपर्क किया जा सकता हैं|

18 Comments

Your email address will not be published. Required fields are marked *

  1. “GREAT”information 👍👍👍👍👍👍👍👍👍👍👍👍👍👍👍👍👍👍👍👍👍👍👍👍👍👍👍👍👍👍👍👍👍👍👍👍👍👍👍👍👍👍👍👍👍👍👍👍👍👍👍👍👍👍👍👍👍👍👍👍👍👍👍👍👍👍👍👍👍👍👍👍👍👍👍👍👍👍👍👍👍👍👍👍👍👍👍👍👍👍👍👍👍👍👍👍👍

  2. Your articles are so informative. Great writings. I own a fanfiction blog and okay traffic I get. Can u suggest me which ad network I can apply for? Or which ad network you follow in this blog?

  3. Kya google AdSense approve karne ke liye koi criteria hota hai? Jaise ki kam se kam kitni traffic honi chahiye ya fir kam se kam kitne posts hone chahiye…? Plz ans

    1. Nahi Google ki Taraf se Ye Officially Nahi Baytaya gaya hai ki kitana traffic or post honi chahiye lekin aapke ke paas kam se kam 30 se 40 post or 3000 se 5000 tak ka traffic hona chhaiye.

  4. बहुत ही बेहतरीन और ज्ञानवर्धक लेख ल‍िखा है सर, वास्‍तव में आप अपने पाठको को बेहतरीन,करेक्‍ट,ज्ञानवर्धक जानकारी देते है । कृप्‍या समय निकालकर मेरे ब्‍लॉंग पॉज‍िटव बातें पर आकर मेरा मार्गदर्शनकरें । शुक्रिया धन्‍यवाद सर.

    1. मेने आपका ब्लॉग देखा है और अच्छा भी है| लेकिन अगर आप ब्लॉगिंग से पैसे कमाने की सोच रहे है तो मैं आपको एक सही सलाह देना चाहता हूँ जो मैंने 5 साल के अनुभव से सीखी है और वो यह है की जब तक आकी वेबसाईट या ब्लॉग किसी पर्टीकुलर टॉपिक या प्रोडक्ट या नीश को करवा नही करता आप Adsense तो पैसा नही कमा पाएंगे|

      बेहतर है की आप किसी ऐसे टॉपिक पर काम शुरू करे जो रियल मे लोगों की मदद करता है| एक राज की बात बताऊँ तो Finance niche मे सबसे ज्यादा cpc मिलती है जबकि आपकी आपकी साइट का जो अभी टॉपिक है उसमे सबसे कम|

      मतलब जो आपकी साइट महीने के 1 लाख users मे कमा लेगी उसके लिए आपकी Positivebate को कमाने के लिए कम से कम 6 लाख से 10 लाख तक एक ट्राफिक की जरूरत पड़ेगी|

      जिसका सीधा सा करना है आपके niche मे कोई ऐसा प्रोडक्ट नही है जो हाई प्राइस पर बेचा जा सके| जिसके कारण आपकी वेबसाईट पर Ads भी low cpc वाली show होती है और उसकी के कारण आप ज्यादा कमा नही पाएंगे|

      मैं आपको Demotivate नही कर रहा पर सच्चाई यही है| मैंने भी मोटवैशन टॉपिक से ही शुरुवात की थी पर बादमे मुझे समझ आया की इसमे उतनी कमाई नही है जितनी दूसरे niche मे है|

      आप मुझसे Instagram पर झूड़ सकते है @imabheey – मुझसे जितना होगा मैं आपकी हेल्प करने की कोशिश करूंगा|

ऑनलाइन इन्वेस्टमेंट अकाउंट खोलें और निवेश करें