2023 में ब्लॉग बनाकर पैसे कैसे कमायें? (Blogging Guide For Beginner’s)


How to Start and Make Money From Blogging In 2023

क्या आप 2023 में एक Successful Blog बनाकर हर महीने Online पैसे कमाना चाहते है?

Well, तो आप बिल्कुल सही जगह पर है|

क्योंकि मैंने पिछले कुछ सालों में काफी नयें ब्लॉग बनायें है, उन्हे Rank किया है और साथ ही उनसे हजारों डॉलर की Earning भी की है|

इसलिए मेरे साथ इस पोस्ट में आखिर तक बने रहे और आप पूरी तरह समझ जाएंगे की कैसे नया ब्लॉग बनाकर उसे Monetize किया जाता है|

——————————————————

इस पोस्ट मे आप सीखने वाले है –

  1. क्या ब्लॉगिंग अभी भी Successful है?
  2. ब्लॉगिंग से कितनी कमाई हो सकती है?
  3. ब्लॉग कैसे बनायें? (How to Start a Blog)
  4. ब्लॉग पर Traffic कैसे लायें?
  5. ब्लॉग से पैसे कैसे कमायें?

——————————————————

1. क्या ब्लॉगिंग अभी भी Successful है?

Is Blogging Still Profitable

Simple Words में कहूँ तो – हाँ

Blogging अभी भी एक Profitable Business है जिसे आप 2023 में स्टार्ट करके अच्छा खास पैसा कमा सकते है|

यह बात जरूर है की Google के निरंतर Algorithm Updates और Completion के कारण यह थोड़ी मुश्किल जरूर हो गई है|

लेकिन मैं आपको गारंटी देता हूँ की अगर आप सही Niche के लिए Passionate है और उस पर High Quality Content बनाते है तो कुछ ही महीनों में हजारों की Earning स्टार्ट कर सकते है|

अपनी बात करु तो मैंने सिम्पल स्टेप्स को Follow करके इसी एक साल अपनी एक वेबसाइट पर करीब 40 Million Impression और 1 Million का Traffic अचीव किया है|

Website Traffic Proof

सबसे अच्छी बात यह है की आप भी इन्ही Simple Steps को फॉलो करके अपनी साइट पर ट्राफिक ला सकते है और ब्लॉग से Income कमा सकते है|

2. ब्लॉग से कितनी कमाई हो सकती है?

Is Blogging is good to earn money

मैं सच बताऊँ तो – Sky has no limit

ब्लॉगिंग से आप इतना पैसा कमा सकता है जितना शायद आपको किसी बड़ी कम्पनी में टॉप मैनेजर की नौकरी से भी ना मिले|

But Wait – यह बात जितनी आपके कानों को सुनने मे अच्छी लग रही है इसे हकीकत बनाने के लिए आपको उतनी ही मेहनत करनी होगी|

जितना मैं इस फील्ड को जनता हूँ आप ऐसा 12 से 15 महीनों के Deep Focus, Consistency Learning और Hard Work के साथ ऐसा कर सकते है|

अगर सीधे Eaning की बात करु तो यह आपके ब्लॉग के Trafiic, Niche, Location, Way of Monetization आदि पर निर्भर करता है| पर आसान शब्दों मे एक New Bloggers शुरुवाती 6 महीने की मेहनत के साथ 20,000 से 50,000 प्रति महीने की Income स्टार्ट कर सकते है|

फिर जैसे-जैसे आपका Experience, Authority, Traffic और Working Team बढ़ेगी, वैसे वैसे Blog की Earning भी Increase होगी|

इंडिया के टॉप Bloggers की बात करु तो वे हर महीने 10 लाख से 50 लाख की Income कर रहे है –

BloggerBlogEarnings/M
Amit Agrawallabnol.org$90,000
Shradha Sharmayourstory.com$80,000
Harsh Agrawalshoutmeloud.com$60,000
Faisal Farooquimouthshut.com$50,000
Varun KrishnanFoneArena.com$22,000
Anil AgarwalBloggersPassion.com$10,000
India’s Top Bloggers Earnings

ब्लॉगर अनिल अग्रवाल ने कुछ महीनों पहले अपने ब्लॉग BloggersPassion.com की Earning Report शेयर की और बताया की कैसे वे हर महीने 7 से 9 लाख रूपये की कमाई कर रहे है|

जिसमे अकेले 2021 की ही बात करे तो Affiliate Marketing, E-Book Selling और Sponsorship से उन्होंने करीब $1,60,000 (₹1,25,00,000) कि कमाई की है –

अब काफी लोग सोच रहे होंगे की ये तो India के Top Blogger है और इनके Level तक पहुँचने मे काफी समय लग जायेगा|

Well, मैं कहूँगा की आपको सिक्के के दूसरे हिस्से को भी देखना चाहिए और जहां बस आपको इनकी Success का केवल 5% ही ग्रैब करना है|

अगर आप केवल इतना ही कर लेते है तो भी आप आराम से महीने के $2000 से $2500 डॉलर की कमाई कर लेंगे जो की Indian Currency मे करीब ₹1.5 लाख से ₹2 लाख होता है|

3. ब्लॉग कैसे बनायें? (How to Start a Blog)

ब्लॉग बनाने के 3 Important Steps है –

  • Niche Selection
  • Buy Domain & Hosting and
  • WordPress Setup

★ Niche/Topic Selection

अगर आप लंबे समय तक अपने ब्लॉग से पैसा बनाना चाहते है तो जरूरी है की आप अपने ब्लॉग को सही दिशा मे ले जाए|

जिससे मेरा मतलब है की उसी Topic या Niche पर अपना ब्लॉग बनाये, जिसमे आपको अच्छी खासी Knowledge है या जिसके लिए आप Passionate है|

अगर इन दोनों मे से एक भी चीज नही होगी तो 99% Chance है की आपका blog ज्यादा टाइम टिक नही पाएगा|

Niche या Topic के सिलेक्शन के लिए यह Simple Formule इस्तेमाल करे –

★ Buy Domain & Hosting

आपका Domain Name ऐसा होना चाहिए जो आपके ब्लॉग के Topic और Obejctive को दर्शाता हो|

Example के लिए ब्लॉग का नाम कुछ इस तरह से हो सकता है –

यह ध्यान रहे की डोमेन नेम बोलने और याद रखने में जितना आसान होगा – उतना ही आपको फायदा होगा|

Note: ऊपर दिए गये Domain Name केवल Example के लिए है, यह जरूरी नही है की यह Available हो या आप इन्ही का इस्तेमाल करे|

बात करे Hosting की तो शुरुवात में आपको ज्यादा बड़ी होस्टिंग की जरूरत नही होगा|

इसलिए आप Shared Hosting का भी इस्तेमाल कर सकते है|

सबसे बेहतर और किफायती Hosting Provider की बात करु तो आप इन Website से Hosting Buy कर सकते है –

  • Hostinger
  • Bluehost
  • Hostgator

अच्छी बात यह है की शुरुवाती एक साल मे आपको होस्टिंग के लिए केवल ₹2000 से ₹3000 का खर्चा ही आएगा|

साथ ही अगर आप चाहे तो होस्टिंग के साथ साथ Free Doamin Name वाले Plan को भी ले सकते है|

★ WordPress Setup

अगर आप नही जानते की WordPress क्या है? तो मैं आपको बतादु की यह एक Content Management System है जो आपको आसानी से Website बनाने और उसे Manage करने की आजादी देता है|

Why WordPress Is Best For Websites

ब्लॉग Domain Name और Hosting खरीदने के बाद आपको अपना WordPress सेटअप करना होगा|

इसकी Detail Information मेने अपनी एक पोस्ट How to Create Website In Just 30 Minutes मे बताई हुए है – आप यहाँ जाकर देख सकते है|

4. ब्लॉग पर Traffic कैसे लाये?

How to Get Website Traffic

अपने Blog को सेटअप करने बाद उससे Earning करने के लिए आपको जरूरी होगी High Quality Traffic की|

जो आएगा Google के EAT Formula से, जो है –

  • Expertise
  • Authority
  • Trust

Example के तौर पर Health और Finance टॉपिक्स पर गूगल ऐसे किसी भी Blog को Rank नही करेगा जो EAT Formula पर खरा नया उतरे|

क्योंकि ये Topic थोड़े सेन्सिटिव होते है और चोटी से गलत जानकारी पर Users को Health या Money रिलेटेड प्रॉब्लेम हो सकती है|

इसलिए जरूरी है की आप EAT को समझे –

Use EAT Formula To Rank On Google

Expertise:

जिस भी टॉपिक या कंटेन्ट के बारे मे आप लिख रखे आपको उसमे एक सामान्य व्यक्ति से ज्यादा Knowledge होना चाहिए|

ऐसा नही होना चाहिए की आप ब्लॉग पोस्ट मे Fitness के बारे में बात कर रहे है और आप खुद हफ्ते मे एक बार भी Exercise नही करते|

इसलिए जरूरी है की अपनी Skill Based Niche पर काम करे और कुछ भी लिखने से पहले उस पर Detail Research जरूर करे|

इससे होगा यह की User को सबसे बेस्ट इनफार्मेशन मिलेगी और उससे Engagement बढ़ेगा, जो की सीधे आपके ब्लॉग की रैंकिंग पर अच्छा अफेक्ट डालेगा|

Authority:

इसका बतलब है की Website, Content और Creator तीनों की एक Authority होनी चाहिए|

सरल भाषा में आप जिस भी फील्ड में एक्सपर्ट है उसमें आपको कितने लोग जानते है|

कितने लोग आपको Backlink दे रहे है, आपकी Social Presence कैसी है, आपकी वेबसाईट कितनी पुरानी है और क्या आपका Content पढ़ने लायक भी है – ये सब बाते आपकी अथॉरिटी को दर्शाती है|

इसलिए जरूरी है की आप शुरू से ही केवल अपने Blog तक ही नही बल्कि हर उस Social Platform पर अपनी एक पहचान बनाये जहां पर लोगों के साथ Interact किया जा सकता है|

Trust:

आपने ये बात सुनी होगी की “पहले इस्तेमाल करे फिर विश्वास करे”

यह बात 100% सच बैठती है – क्योंकि आप जितना ज्यादा यूजर को अपने कंटेन्ट के माध्यम से Value प्रवाइड करेंगे – यूजर उतना ही ज्यादा आपके ऊपर ट्रस्ट करेगा|

For Example – अगर आपको Mobile Game खेलना पसंद है और आप चाहते है की आपके पास एक Powerful Smart Phone होना चाहिए, जिससे आप कोई भी गेम खेल सके|

अब ऐसे में High Chances है की आप Technical Guruji, Tech Burner या फिर CarryMinati के द्वारा बताये गये SmartPhone को Buy करे|

क्योंकि उन लोगों पर आप ट्रस्ट करते है और जानते है की उन्हे इसकी अच्छी समझ है|

वैसे ही आपके बातों पर कितने लोग अपना एक Important Decision लेते है उसे ट्रस्ट कहा जाएगा|

5. ब्लॉग से Income कैसे कमायें?

How to Earn Money From Blog

आप Blog से कितना कमा सकते है यह आपके Users की Quality पर Depend करता है|

उदाहरण के लिए Tech Blog पर 30,000 Monthly Users पर आप महीने की ₹20,000 से ₹50,000 की कमाई कर सकते है|

और यही Users किसी Finance Blog पर आए तो आप आराम से ₹50,000 – ₹1,00,000 की Earning कर सकते है|

मैंने अपने पिछले ब्लॉग पोस्ट मे Blogging से Earning के 7 तरीकें बतायें थे – जिसमे से ये तीन सबसे बेस्ट है –

★ Adsense

अपने ब्लॉग के ट्राफिक को Monetize करने के लिए सबसे Fast & Easy तरीका है Google Adsense.

अगर मैं एक Common Example लूँ तो आप हर 1000 Page Views पर $5 से $25 की कमाई कर सकते है|

अलग अलग Topics और location के लिए Per 1000 Views पर Adsense Rate कुछ इस प्रकार है –

TopicAsian CountriesAmerica
Finance$15.50$25
Home & Garden$18.38$10.78
Business & Industrial$14.53$8.25
Internet & Telecom$11.23$8.79
Health$15.77$5.34
Shopping$13.54$7.71
Real Estate$16.67$5.19
Beauty & Fitness$15.65$6.92
Travel$9.7$8.13
Law & Government$10.32$5.38
Food & Drink$11.74$4.98
Jobs & Education$7.12$4.88
Computers & Electronics$10.56$7.64
Reference$11.4$5.02
Hobbies & Leisure$10.54$5.37
Online Communities$7.89$5.85
Autos & Vehicles$10.63$5.56
Pets & Animals$11.15$4.97
People & Society$6.87$3.26
Science$6.67$3.81
Games$5.8$4.02
Arts & Entertainment$5.8$3.62
Sports$7.1$2.61
Books & Literature$2.16$2.65
News$3.35$2
Average Earnings Per 1000 Page Views on Blog

★ Affiliate Marketing

How Affiliate Marketing Works

अगर आपके पास एक High Quality Audiance है तो आप Same Userbase पर Affiliate Marketing मे Adsence के मुकाबले ज्यादा पैसा बना सकते है|

Affiliate में आपको एक Unique Link मिलता है जिसमे आप किसी दूसरी कम्पनी के प्रोडक्ट को प्रमोट करते है|

जिस पर सेल्स होने पर आपको एक Fixed Rate of Commoission या Amount मिलता है|

Normally आपको हर Niche पर कोई नया कोई Affiliate Product मिल ही जाता है|

लेकिन Finance, Health, Coaching, Marking जैसे Topics में High Commission Affiliates होते है जिससे आप अपने Blog पर Second Source of Income बना कर सकते है|

★ Sell Digital Products

Last but Not the Least – Sell Digital Product on Blog.

मेरी राय में Online Product Sellling वेबसाईट या ब्लॉग से Earning का सबसे बेस्ट तरीका है|

जब आपके ब्लॉग पर अच्छे खासे User आने लगते है और वे आपको Trust करने लगते है तब आप डिजिटल प्रोडक्ट को सेल करने लिए जा सकते है|

Digital Product मे काफी सारी चीजे आती है जैसे –

  • Online Courses
  • eBooks
  • Memberships
  • Templates
  • Music and audio
  • Theme & Designs
  • Stock photography etc.

इन प्रोडक्टस की खास बात यह की इनकी Cost Almost ₹0 होती है, जिसके कारण आप इसे एक बार बनाकर हजारों बार बेच सकते है|

For Example – आपका एक Finance Related Blog है जिस पर आप लोगों को Investment और Trading से जुड़ी Learings देते है| ऐसे मे अगर आपके ब्लॉग पर Daily 1000 Users आते है तो आप उन्हे “How to Find Multibagger Stocks” या How to Make 15% Annual Return” जैसी eBook बनाकर बेच सकते है|

मान लीजिए की उस ईबुक की प्राइस ₹300 रुपये है और रोजाना उन एक हजार मे से केवल 5 लोग ही उसे खरीदते है| तो ऐसे मे आप केवल एक eBook से दिन के ₹1500 (300*5) और महीने की ₹45,000 (1500*30) की Income कर सकते है|

अब आपको अंदाज हो ही गया होगा की डिजिटल प्रोडक्टस मे कितना पोटेन्सियल है|


Conclusion

मैं उम्मीद करता हूँ की इस पोस्ट से आपको 2023 में Blog बनाकर पैसे कैसे कमायें की पूरी जानकारी मिली होगी|

जाने से पहले में आपको एक Bonus Tip देना चाहता हूँ जो आपको Blogging में और भी ज्यादा हेल्प करेगी|

वो है Consistante Qaulity Work

क्योंकि 6 Month का Deep Focus आपको आपकी जिंदगी मे 6 साल आगे ले जा सकता है|

Consistency

इसलिए जरूरी है की Learn करे, उसे Apply करे, Mistake करे और फिर से Learn करके Apply करे|

जितनी बार आप इस Circle को चलाएगे, आप उतने ही बेहतर बनते जायेंगे|


अभिषेक राजस्थान से हैं और वे हैप्पीहिंदी.कॉम पर बिज़नेस, इन्वेस्टमेंट और पर्सनल फाइनेंस के विषयों पर पिछले 4 वर्षों से लिख रहे हैं| उनसे [email protected] पर संपर्क किया जा सकता हैं|

0 Comments

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अभी डीमेट अकाउंट खोलकर इन्वेस्टिंग शुरू करें!