शेयर कैसे खरीदें और कैसे बेचे? (How to Buy & Sell Shares Online)


Share Kaise Kharide - Basic Hindi Guide

इस पोस्ट में हम प्रैक्टिकली देखेंगे की स्टॉक मार्केट में शेयर कैसे खरीदें और शेयर कैसे बेचे?

लेकिन उससे पहले यदि आप नहीं जानते की –

तो आपको पहले इन्हें समझना चाहिये, क्योकि यह शेयर्स खरीदने और बेचने से कही ज्यादा जरुरी है|

Contents

शेयर कैसे खरीदें और बेचे?

अब बात करते है की शेयर कैसे खरीदते जाते है? इसके लिए आपके पास यह 3 चीजें होनी चाहिये –

Eligibility To Buy Shares

1. Demat Account

ऑनलाइन शेयर खरीदने के लिए आपके पास ट्रेडिंग और डीमेट खाता होना चाहिये| इसके लिए आप इंडिया के टॉप डीमेट अकाउंट – ज़ेरोधा में अपना खाता खोल सकते है|

Demat Account खोलने के लिए इस लिंक पर जाए –

  1. Zerodha (Direct Link)
  2. Open Zerodha Demat A/C (Process)

2. Kite App

चुकिं हम Zerodha का इस्तेमाल करने वाले है तो इसके लिए हमें Kite App की जरुरत होगी|

यह ऐप्प Mobile और Desktop दोनों के लिए ही Available है जिसकी मदद से आप ट्रेडिंग या इनवेस्टमेंट कर सकते है|

3. Required Fund

साथ ही हमें Fund/Money की आवश्यकता होगी, जिससे हम शेयर्स खरीद सके|

[Note: यह नीड पूरी होने पर आप शेयर खरीदने की प्रोसेस शुरू कर सकते है|]

1. ज़ेरोधा में Login कैसे करे?

सबसे पहले आपको Kite By Zerodha App में Login करना है –

Zerodha Login

लॉग इन करने के लिए आपको अपना User ID, Password और 6 Digit PIN दर्ज करना होता है|

[Note: इन सब की जानकारी आपको डीमेट अकाउंट खोलते समय प्राप्त हो जाती है|]

2. ट्रेडिंग ऐप्प को कैसे समझें?

Shares Buy करने से पहले आपको Kite App के Interface को समझना होगा, जो कुछ इस प्रकार है –

Kite Interface

Watchlist

Marketwatch का मतलब है की जहाँ आप अपनी पसंद के Shares को Add करके, उनकी Performance पर नज़र रख सकते है|

1. इसके लिए आपको वार्चलिस्ट (Watchlist) पर क्लिक करना है –

Zerodha Watchlist

2. अब सबसे ऊपर Search Box में शेयर का नाम या सिम्बल एंटर करना है|

(उदाहरण के लिए हमने यहाँ Reliance को लिया है|)

3. उसके बाद + (Add) के बटन पर क्लिक करना है –

Click on Add Button

4. ऐसा करते ही वो शेयर आपकी Watchlist में शामिल हो जायेगा|

Market Depth

वार्चलिस्ट में जुड़ने के बाद जैसे ही आप उस शेयर पर क्लिक करेंगे, आपको उसकी हर जानकारी Market Depth में प्राप्त हो जायेगी, जैसे –

Zerodha Market Depth

  • Chart
  • BID & ASK
  • Open Price
  • Current Price
  • Change In Price
  • High & Low Level
  • Volume etc.

Orders & Trade Book

Order Book वह होती है जो आपके उन ऑर्डर्स की डिटेल देती है जो आपने Stock Exchange को भेजे है|

Zerodha Tradebook

जबकि Orders में सबसे नीचे आने पर View Historical Trades का ऑप्शन मिलता है, उस पर क्लिक करने पर आप Tradebook में पहुँच जाते है जो आपके पुराने ट्रेड्स को दर्शाती है|

[maxbutton id=”1″ ]

Portfolio/Holdings

Portfolio

जब आप शेयर खरीद लेते है तो 2 से 3 दिन के बाद आपको उसकी Actual Delivery मिल जाती है| जिसके बाद वह शेयर आपके Portfolio Holding में दिखाई देने लगता है| जिसमे आपका Investment और Current Value के आधार पर P&L कैलकुलेट होता है|

Margin/Leverage

ज़ेरोधा में आपको Intraday Trading पर 5 से 16 गुना तक leverage मिलता है जिससे आप कम मार्जिन पर भी ज्यादा वैल्यू के शेयर्स पर ट्रेड कर सकते है|

उदाहरण के लिए यदि – आप इंट्रा-डे में Reliance के 10 शेयर्स ख़रीदना चाहते है जिसकी प्राइस 2000 चल रही है तो कुल वैल्यू है = Rs. 20,000 (2000*10)

लेकिन आप केवल 2000 की मार्जिन पर 20 हजार के शेयर की ट्रेड ले सकते है, क्योकि ज़ेरोधा में रिलायंस पर आपको 10 गुना का Leverage मिलता है|

यह लिवरेज हर शेयर पर अलग अलग होता है| अधिक जानकारी के लिए आप Zerodha Margin Calculator को देख सकते है|

3. डीमेट में फण्ड कैसे जोड़े?

अब सारी ट्रेडिंग अकाउंट प्रक्रिया को समझने के बाद हम यह देखते है की शेयर कैसे खरीदें?

इसके लिए सबसे पहले आपको अपने Demat Account में Funds डालने होंगे, जिसकी प्रोसेस कुछ इस प्रकार है –

1. Kite App में अपने User ID या Account पर क्लिक करे –

Add Funds In Zerodha

2. अब Funds (₹) के ऑप्शन पर जाये|

3. यहाँ पर आप अपने डीमेट में पैसे डाल सकते है और निकाल सकते है|

4. पैसे डालने के लिए + Add Funds पर क्लिक करे –

Add Funds In Kite App

5. फिर अमाउंट बॉक्स में जितनी राशि आप जोड़ना चाहते है उसे दर्ज करे और Payment Method को Select करे –

Add Funds In Kite

(Note: बेस्ट रहेगा की आप Google Pay या फिर UPI के द्वारा पेमेंट करे|)

6. भुगतान होते ही राशि आपके फण्ड में Add कर दी जाएगी|

4. ऑनलाइन शेयर कैसे खरीदें?

Zerodha Kite में Online Shares Buy करने के लिए –

1. सबसे पहले Watchlist में जाये और जिस भी शेयर को आप ख़रीदना चाहते उसे Add करे|

(अच्छी तरह समझने के लिए हम यहाँ Reliance का उदाहरण ले रहे है|)

2. शेयर पर क्लिक करे और आपके सामने Buy or Sell दोनों के बटन आ जायेंगे –

Buy Shares In Zerodha

3. अब Buy पर क्लिक करे, जिसके बाद आपके सामने कुछ ऐसा इंटरफ़ेस होगा –

Place Limit Order In Zerodha

4. फिर आप कितनी Quantity को कितनी Price पर ख़रीदना चाहते है उसे दर्ज करे|

5. Delivery लेने के लिए CNC को सेलेक्ट करे और यदि आप इंट्राडे करना चाहते है तो MIS को सेलेक्ट करे|

6. आखिर में शेयर खरीदने के लिए नीचे Swipe to Buy को स्वाइप करे|

7. ऐसा करते ही शेयर खरीद लीये जायेंगे और 2 से 3 दिन के अन्दर आपके डीमेट अकाउंट में आ जायेंगे|

8. असल में शेयर खरीदने से पहले कुछ Important Points को समझे –

CNC

Cash and Carry (CNC)

Cash and Carry: यदि आप शेयर की एक्चुअल डिलीवरी लेना चाहते है तो आपको CNC सेलेक्ट करना चाहिये|

MIS

Margin Intraday Square (MIS)

Margin Intraday Square: अगर आप Intraday Trading करना चाहते है तो आपको MIS को सेलेक्ट करना चाहिये|

Market Order

Market Order

शेयर को उसकी Current Market Price पर खरीदने के लिए Market को Select करे, जिसके बाद आपको प्राइस एंटर नहीं करनी पड़ेगी|

उदहारण के लिए – अगर आप Reliance के शेयर को Market Order पर Buy करते है तो जैसे ही आप Buy पर क्लिक करेंगे, मार्केट में जो भी रिलायंस के शेयर की प्राइस चल रही होगी – उसके अनुसार आपको शेयर प्राप्त हो जायेंगे|

Limit Order

Limit Order

जब आप एक तय प्राइस पर ही शेयर को ख़रीदना चाहते है उस समय आपको Limit का इस्तेमाल करना चाहिये|

उदहारण के लिए – अगर मार्केट में Reliance की प्राइस 1980 Per Share चल रही, लेकिन आप उसे 1978 की प्राइस पर ख़रीदना चाहते है तो उस प्राइस को एंटर कर दे| अब जैसे ही 1978 की प्राइस पर कोई Seller Available हुआ तो आपको शेयर प्राप्त हो जायेंगे|

Stop Loss

Stop Loss
Stop Loss

SL: स्टॉप लोस आपके Loss को Fixed करने में मदद करता है|

यदि आपको लगता है की प्राइस नीचे जाएगी तो आप एक तय प्राइस पर SL लगा सकते है|

जिसके बाद जैसे ही शेयर की Current Price उस SL को टच करती है आप उस ट्रेड से बहार निकल जाते है जिससे आपको और ज्यादा नुकसान नहीं होता|

उदहारण के लिए – आपने रिलायंस के शेयर 1970 पर ख़रीदे और आपको लगता है की कम्पनी UP Trend में है, जिसके कारण इसकी प्राइस 2200 तक जाएगी|

लेकिन ऐसा नहीं होता और Price 1900 चली जाती है तो ऐसे Loss से बचने के लिए आप 1970 (Buy Price) से नीचे 1950 पर ही SL लगा देते है ताकि अगर प्राइस उससे नीचे जाए तो तुरंत आपका ट्रेड पूरा हो जाए और आप एक बड़ी हानि से बच सके|

Stop Loss Market

Stop Loss Market

SL-M: इसमें बस इतना ही फर्क है की आपके लगाये गये Stop Loss को टच करने के बाद मार्केट में उस शेयर की जो भी प्राइस चल रही होगी, उस प्राइस पर Trade Complete हो जायेगा|

Related Post –

5. शेयर कैसे बेचे?

अपने खरीदें गये शेयर्स को बेचने के लिए इस प्रोसेस को फॉलो करे –

1. सबसे पहले अपने Portfolio में जायें|

2. जिस शेयर को आप बेचना चाहते है उस पर क्लिक करे|

3. अब Exit बटन पर क्लिक करे|

4. फिर Quantity और Price को Enter करे|

5. यदि आप Market Order पर बेचना चाहते है तो केवल Quantity को ही एंटर करे|

6. अब यदि आपके पास पहले से Actual Share पड़े है तो CNC पर और यदि आप Intraday के लिए करना चाहते है तो MIS पर क्लिक करे|

7. आखिर में Swipe to Sell को स्वाइप करे और आपके शेयर Sell हो जायेंगे|

6. निष्कर्ष

1. आज आपने इस पोस्ट में सिखा की शेयर कैसे खरीदें और कैसे उन्हें बेचे|

2. Watchlist और Market Depth से आप किसी भी शेयर की पूरी जानकारी ले सकते है|

3. Intraday के लिए MIS और Actual Delivery प्राप्त करने के लिए CNC को सेलेक्ट करे|

4. शेयर खरीदतें समय Limit Order आपके Market Order से बेहतर होता है|

5. BID और ASK में आप मार्केट में Live चल रहे सौदों को देख सकते है|

6. आप Trade Book में अपने ट्रेड, जबकि Portfolio में अपने खरीदें गये शेयर को देख सकते है|

7. Funds में जाकर आप बहुत ही आसानी से UPI के द्वारा पैसे डाल और निकाल सकते है|

In Conclusion

हमें बतायें की आपके लिए यह पोस्ट कितनी हेल्पफुल थी| साथ ही आप शेयर कैसे खरीदें से जुड़े अपने सवाल भी हमें Comment Box पूछ सकते है|

शेयर की प्राइस कैसे बदलती है?

शेयर की प्राइस मार्केट मे उस शेयर की डिमांड और सप्लाइ के आधार बदलती रहती है|

स्टॉक और शेयर मे क्या अंतर है?

शेयर और स्टॉक मे कोई अंतर नहीं होता है, कंपनी के शेयर को ही स्टॉक भी कहा जाता है|


अभिषेक राजस्थान से हैं और वे हैप्पीहिंदी.कॉम पर बिज़नेस, इन्वेस्टमेंट और पर्सनल फाइनेंस के विषयों पर पिछले 4 वर्षों से लिख रहे हैं| उनसे [email protected] पर संपर्क किया जा सकता हैं|

अभी डीमेट अकाउंट खोलकर इन्वेस्टिंग शुरू करें!