SBI में मोबाइल नंबर रजिस्टर कैसे करे? (How to Register SBI Mobile Number)


यदि अभी तक आपने SBI में Mobile Number Register नहीं किये है तुरंत करवा लिजियें, क्योकि ऐसा ना करने पर आप कई सारी जरुरी जानकारी और एसबीआई बेनेफिट्स प्राप्त नहीं कर पाएँगे|

Register SBI Mobile Number

अपने SBI Saving Account में मोबाइल नंबर लिंक करने के लिए आपके पास दो तरीके है –

  1. ATM द्वारा रजिस्ट्रेशन
  2. SBI ब्रांच जाकर रजिस्ट्रेशन

ATM द्वारा रजिस्टर कैसे करे?

एटीएम के द्वारा अपना SBI मोबाइल नंबर Register करने के लिए निम्न स्टेप्स फॉलो करे –

1. सबसे पहले SBI Debit Card लेकर एटीएम मशीन पहुंचे –

2. अब अपने कार्ड को एटीएम में Swipe करे –

Swipe ATM Card

3. फिर Mobile Number Register या Registration पर क्लिक करे –

Click on Registration

4. उसके बाद 4 डिजिट का अपना PIN Enter करे –

Enter Your PIN

5. और New Registration के ऑप्शन को सेलेक्ट कर ले –

Click on New Registration

6. अब आपको जो भी नंबर SBI खाते से लिंक करना है उसे 2 बार दर्ज करके Confirm या Enter पर क्लिक कर दे –

Enter Mobile Number

7. ऐसा करने के बाद आपको स्क्रीन पर एक मैसेज मिल जाएगा, जिसमे लिखा होगा की आपका मोबाइल नंबर रजिस्टर कर दिया गया है और कुछ समय के बाद ऐसा ही SMS आपको अपने मोबाइल नंबर पर भी प्राप्त हो जाएगा|

SBI ब्रांच जाकर रजिस्टर कैसे करे?

यदि आपके पास SBI ATM Card नहीं है तो आप अपनी एसबीआई होम ब्रांच जाकर भी मोबाइल नंबर रजिस्टर कर सकते है|

इसके लिए जरुरी है की आपके पास एक एप्लीकेशन फॉर्म, पासबुक कॉपी और आधार कार्ड कॉपी होनी चाहिये –

  1. अपनी SBI Branch पहुंचे|
  2. एप्लीकेशन फॉर्म प्राप्त करे|
  3. अपने मोबाइल नंबर दर्ज करे|
  4. साथ ही अन्य जानकारी भी भरे|
  5. आखिर में अपने Signature करे|
  6. अब पासबुक तथा आधार कॉपी अटेच करे और काउंटर पर जमा करवा दे|
  7. सब कुछ सही होने पर अगले 24 घंटों में आपका मोबाइल नंबर आपके खाते से लिंक कर दिया जाएगा|

मोबाइल नंबर रजिस्टर करने से क्या होगा?

देखिये कई सारे फायदे है जो आपको Mobile Number Register करने के बाद मिलते है, जैसे –

✦ आप SMS द्वारा सभी लेनदेनों की जानकारी रख पाएँगे|

✧ इसके द्वारा आप बैंकिंग से जुड़ी अन्य सेवाओं के लिए भी अप्लाई कर पाएँगे|

SBI Net Banking में आवेदन करने के लिए भी आपका मोबाइल नंबर रजिस्टर होना चाहिये|

✧ इसके माध्यम से SBI Balance Enquiry भी की जा सकती है|

SBI Account Transfer करने के लिए भी मोबाइल नंबर लिंक होने जरुरी है|

✧ साथ ही कई तरह के Offers और Product की जानकारी भी आपको SMS द्वारा प्राप्त हो जाती है|

Summery –

आप ऊपर दिये गए दो तरीकों से SBI में मोबाइल नंबर रजिस्टर कर सकते है|

यदि आपका नंबर पहले से रजिस्टर है और आप उसे Change या Update करना चाहते है तो यहाँ जाकर SBI Mobile Number Update कर सकते है|

अन्य किसी भी जानकारी के लिए आप Comment Box में अपना सवाल पूछ सकते है?


अभिषेक राजस्थान से हैं और वे हैप्पीहिंदी.कॉम पर बिज़नेस, इन्वेस्टमेंट और पर्सनल फाइनेंस के विषयों पर पिछले 4 वर्षों से लिख रहे हैं| उनसे [email protected] पर संपर्क किया जा सकता हैं|

अभी डीमेट अकाउंट खोलकर इन्वेस्टिंग शुरू करें!