SBI में मोबाइल नंबर अपडेट कैसे करे? (How to Change SBI Mobile Number)


अगर आपने अभी तक SBI में मोबाइल नंबर नहीं जोड़ा है तो आप यहाँ जाकर SBI Mobile Number Register कर सकते है, लेकिन किसी कारण से अगर आप मोबाइल नंबर बदलना चाहते है तो नीचे दिये गए इन 2 तरीकों से Online ही अपना SBI Mobile Number Update या Change कर सकते है –

SBI YONO से मोबाइल नंबर कैसे अपडेट करे?

अगर आप SBI YONO में रजिस्टर है तो कुछ इस तरह से अपना मोबाइल नंबर बदल सकते है –

1 अपने YONO App में लोगिन करे|

2 सबसे ऊपर लेफ्ट साइड में Menu के ऑप्शन में जाए –

3 फिर Service Request पर क्लिक करे –

4 अब Profile पर क्लिक करे –

5 मोबाइल नंबर बदलने के लिए एडिट पर क्लिक करे –

Update SBI Mobile Number By YONO

6 उसके बाद Profile Password एंटर करके, सबमिट करे –

[Note – अगर आप प्रोफाइल पासवर्ड भूल गए है तो यहाँ जाकर अपना SBI Profile Password Reset कर सकते है|]

7 इसके बाद आपको अपना नया Mobile Number दर्ज करना है और OTP on New Mobile Number with Debit Card Details को सेलेक्ट कर लेना है –

8 अब आपके नए नंबर पर OTP आएगा उसे एंटर करे और Submit कर दे –

9 आगे आपको अपनी Debit Card की जानकारी देनी है और Submit कर देना है –

10 और इसके बाद आपका SBI Mobile Number Update हो जाएगा|

SBI नेट बैंकिंग से मोबाइल नंबर अपडेट कैसे करे?

यदि आपके पास SBI Net Banking है तो आप इस तरीके का इस्तेमाल कर सकते है –

1 अपने एसबीआई नेट बैंकिंग में लॉग इन करे|

2 अब My Account & Profile में Profile के ऑप्शन पर क्लिक करे –

3 फिर Personal Details/Mobile पर जाए –

Update SBI Mobile Number By Net Banking

4 अपना प्रोफाइल पासवर्ड दर्ज करके, Submit कर दे –

5 अगले पेज में Change Mobile Number Domestic Only पर क्लिक करना है –

6 जिसके बाद आपको अपना New Mobile Number दर्ज करना है –

7 अब अपना मोबाइल नंबर Verify करना है और OK पर क्लिक कर देना है –

8 ऐसा करते ही आपके सामने 3 ऑप्शन होंगे, जो अलग अलग तरीके से मोबाइल नंबर अपडेट करने के लिए दिये गए है, इनमें से आपको By OTP on Both The Mobile Number को सेलेक्ट करना है –

(Important Note – यदि आपका पिछला मोबाइल नंबर खो गया है या बंद हो गया है तो आपको यहाँ Approval Through Contact Center पर क्लिक करना है, जिसके बाद SBI की तरफ से कॉल आएगा और वेरिफिकेशन किया जाएगा)

9 प्रोसेस करने के बाद अपना SBI Saving Account सेलेक्ट करे और फिर से Proceed पर क्लिक कर दे|

10 फिर अपनी Debit Card Details को Enter करके, Proceed करे –

11 आप अगले पेज में Click Here पर जाकर वेरिफिकेशन प्रोसेस Guideline पढ़ सकते है –

12 इसके बाद कुछ ही समय में आपके नए और पुराने दोनों नंबर पर एक OTP आएगा –

13 आखिर में आपको Activate से लगाकर पीछे का पूरा SMS Copy करना है और उन्हें 567676 पर भेज देना है|

[Note:- दोनों ही मोबाइल नंबर पर अलग-अलग OPT आएँगे और आपको यह प्रोसेस दोनों ही मोबाइल में बारी बारी करनी है|]

14 ऐसा करते ही आपका SBI मोबाइल नंबर अपडेट हो जाएगा|

Summery –

तो देखा आपने की कैसे आप बिना बैंक जाए इन 2 तरीकों से अपना SBI Mobile Number Update कर सकते है| इससे जुड़ी अधिक जानकारी के SBI Customer Care Number पर कॉल करे या आप हमे Comment करके भी अपने सवाल पूछ सकते है|


अभिषेक राजस्थान से हैं और वे हैप्पीहिंदी.कॉम पर बिज़नेस, इन्वेस्टमेंट और पर्सनल फाइनेंस के विषयों पर पिछले 4 वर्षों से लिख रहे हैं| उनसे [email protected] पर संपर्क किया जा सकता हैं|

अभी डीमेट अकाउंट खोलकर इन्वेस्टिंग शुरू करें!