SBI प्रोफाइल पासवर्ड कैसे रिसेट करे? (How to Reset SBI Profile Password)


SBI Profile Password Kaise Reset Kare

अपने SBI Saving Account में किसी भी तरह की डिटेल्स में बदलाव करने के लिए आपको प्रोफाइल पासवर्ड की जरुरत होती है, यदि किसी कारण से आप Profile Password भूल जाते ही तो आप अपनी SBI नेट बैंकिंग में कई सारे जरुरी काम नहीं कर पाएँगे|

ऐसे में आपको पता होना चाहिये की SBI Profile Password को रिसेट कैसे करे?

अगर आप नहीं जानते तो कोई बात नहीं – आप नीचे के Simple Steps को फॉलो करते हुए अपना एसबीआई प्रोफाइल पासवर्ड बदल सकते है –

 प्रोफाइल पासवर्ड कैसे रिसेट करे?

1. सबसे पहले SBI Net Banking में Login करे|

2. अब My Account & Profile में Profile के ऑप्शन पर जाए –

Click on Profile

3. फिर My Profile पर क्लिक करे –

SBI My Profile

4. इसके बाद Forgot Password पर जाए –

Forgot SBI Profile Password

5. आगे आपको Hint Question सेलेक्ट करके, उसका उत्तर दे –

6. और फिर Submit पर क्लिक कर दे|

7. अगले स्टेप में आपको नया स्ट्रोंग प्रोफाइल पासवर्ड सेट करना है और फिर से एक Hint Question Select करके उसका जवाब देना है|

8. आखिर में सबमिट करते ही आपका SBI Profile Password Reset हो जाएगा|

Hint Question का Answer ना आने पर क्या करे?

प्रोफाइल पासवर्ड रिसेट करते ही अगर आप अपना पहले का Hint Question का Answer भूल चुके है तो आप कुछ इस तरीके से उसे भी Reset कर सकते है –

1. Hint Question & Answer भूल जाने पर, Please Click Here पर जाए –

2. Submit करने के बाद आपको एक फॉर्म दिखाई देगा|

3. इसमें अपना ब्रांच कोड और नाम डालकर सबमिट कर दे –

4. ध्यान रखे की इसमें Popup On करके रखे, क्योकि फॉर्म वही पर खुलेगा|

5. अब फॉर्म को डाउनलोड करके, उसका प्रिंट निकाल ले|

6. इसके साथ ही Reference Number को भी Note कर ले|

7. आखिर में आपको इस फॉर्म में अपनी जानकारी भरकर, रेफरेंस कोड के साथ बैंक ब्रांच में जमा कर देंना है|

8. और आपका प्रोफाइल पासवर्ड चेंज हो जाएगा|

Related Post –

Conclusion –

ऊपर दिये गए तरीके से आप केवल 5 मिनट में अपना SBI प्रोफाइल पासवर्ड चेंज कर सकते है और अगर आपका कोई सवाल है तो आप नीचे Comment Box में पूछ सकते है|


अभिषेक राजस्थान से हैं और वे हैप्पीहिंदी.कॉम पर बिज़नेस, इन्वेस्टमेंट और पर्सनल फाइनेंस के विषयों पर पिछले 4 वर्षों से लिख रहे हैं| उनसे [email protected] पर संपर्क किया जा सकता हैं|

0 Comments

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अभी डीमेट अकाउंट खोलकर इन्वेस्टिंग शुरू करें!