अमेजन प्राइम क्या है और इसके फायदे क्या है? (Amazon Prime In Hindi)


amazon prime kya hai

अगर आपने अमेजन के बारे मे सुना है, तो आपने कभी न कभी अमेजन प्राइम के बारे मे भी सुना ही होगा| आजकल Amazon Prime शब्द काफी लोगों से सुनने को मिलता है, यदि आप Amazon Use करते है या आप इसके बारे मे जानते है तो आपका यह जानना भी बहुत जरूरी है, की अमेजन प्राइम क्या होता है|

इसलिए आज हम आपको इस पोस्ट के माध्यम से अमेजन प्राइम की पूरी जानकारी देने वाले है|

अमेजन प्राइम क्या है (What Is Amazon Prime

Amazon Prime अमेजन का Paid Membership Program है जो इसके Users को एनर्टैन्मन्ट और शॉपिंग से संबंधित अनेक सेवाएं देता है और जिसके बदले वह इन सेवाओं के उपयोगकर्ताओं से एक फिक्स चार्ज लेता है|

जो लोग अमेजन प्राइम की सर्विस लेते है उन्हे प्राइम मेम्बर कहा जाता है|  

Amazon ने अमेजन प्राइम मेम्बर्शिप की सर्विस को इंडिया मे कुछ ही सालों पहले लॉन्च किया है जबकि अमेरिका जैसे कुछ देशों मे यह सर्विस काफी पहले लॉन्च हो चुकी थी| यह ठीक उसी प्रकार से है, जैसे आप जिओ की सिम Use करते है एक Monthly Charges के आधार पर और आप Jio के मेम्बर कहलाते है| 

Read : शेयर बाजार से कमाए महीने के 50000 तक

अमेजन प्राइम मेम्बर्शिप के फायदे क्या है (Benefits In Hindi)

इंडिया मे धीरे-धीरे Amazon Prime की Membership काफी पॉपुलर होती जा रही है ऐसे मे आपका अमेजन प्राइम की मेम्बर्शिप के फायदे के बारे मे जानना आवश्यक है|

तो आइए जानते है प्राइम मेम्बर बनने के क्या फायदे है

#1 Unlimited Free & Fast Delivery (आसान डलेवेरी)

अमेजन प्राइम मेम्बर्शिप पार्सल की डेलीवेरीस को आसान बनाता है|

जब आप अमेजन से कुछ भी खरीदते है तो आपको एक फिक्स डलेवेरी चार्ज देना पड़ता है, जो 36 से 40 रुपये का होता है लेकिन यदि आपके पास अमेजन की Prime Membership है, तो आपको फ्री डेलीवेरी मिलेगी आपको वह Delivery Charge नहीं देना पड़ेगा|

साथ ही फ्री डेलीवेरी और Fast Delivery भी मिलेगी|

जैसे अगर नॉर्मली आप अमेजन से कोई प्रोडक्ट जल्दी मंगाना चाहते है, तो यदि आपको कोई प्रोडक्ट 1 दिन मे चाहिए तो आपको 150 रुपये का चार्ज देना पड़ता है और यदि आपको कोई प्रोडक्ट 2 दिन मे चाहिए तो 120 रुपये का चार्ज देना पड़ता है, लेकिन प्राइम मेम्बर्शिप होने पर आपको One Day Fast Delivery और Two Day Fast Delivery के लिए कोई चार्ज नहीं देना पड़ेगा|

आपको Free & Fast Delivery मिलेगी|

amazon prime free and fast delivery


#2 Prime Video (प्राइम विडिओ)

प्राइम विडिओ अमेज़न प्राइम मेम्बर्शिप का सबसे बड़ा बेनेफिट है| अधिकतर लोग Amazon Prime Video के लिए ही Prime Member बनते है| प्राइम विडिओ एक OTT Platform है, जैसे – Netflix, Sony Liv और Disney+ Hotstar की तरह| प्राइम विडिओ पर आप अलग-अलग तरह की Movies, Shows और Web Series देख सकते है|

Amazon Prime Membership लेकर आप Prime Video को Access कर सकते है| प्राइम विडिओ को आप मोबाइल एप और वेब दोनों पर एक्सेस कर सकते है|

amazon prime video


#3 Prime Music (प्राइम म्यूजिक)

प्राइम म्यूजिक अमेजन का म्यूजिक एप है जिसमे आप गाने सुन सकते है| इसका मुख्य फायदा Ad Free Music है|

सामान्यत: आप किसी भी म्यूजिक एप पर गाने सुनते है तो हर दूसरे सॉन्ग के बाद आपको Advertise देखनी या सुननी पड़ती है लेकिन प्राइम म्यूजिक पर आप Ad Free Music सुन सकते है, आप कितने भी गाने सुनिए आपको कोई भी ऐड नहीं देखनी पड़ेगी|

इसके साथ ही आप प्राइम म्यूजिक मे ही Songs Download भी कर सकते है| 

amazon prime music


#4 Gaming With Prime (फ्री गेम कंटेन्ट)

अमेजन प्राइम मेम्बर्शिप के साथ आप अलग-अलग गेम्स के कंटेन्ट को फ्री मे प्राप्त कर सकते है| जैसे कभी-कभी आप BGMI जैसे गेम्स मे Outfits, Power-Ups, Exclusive Collectibles, Skins, Characters जैसी चीजों के लिए पैसे खर्च करते है लेकिन यदि आप प्राइम मेम्बर बनते है तो आपको ऐसे अनेक गेम्स की चीजों (Content) के लिए पैसे नहीं खर्च करने पड़ेंगे आप प्राइम मेम्बर्शिप के साथ ये सब एक्सेस कर पाएंगे|

amazon prime game content


#5 Unlimited 5% Reward Points (रिवार्ड पॉइंट)

यदि आपके पास Amazon Pay ICICI Credit Card है तो आपको अमेजन से कुछ भी शॉपिंग करने पर 2% के रिवार्ड पॉइंट मिलते है (1 रिवार्ड पॉइंट 1 रुपये के बराबर) लेकिन यदि आपके पास अमजेन की Prime Membership है तो आपको अमेजन से कुछ भी शॉपिंग करने पर 2% की जगह 5% के रिवार्ड पॉइंट मिलेंगे| इसके साथ ही आपको No Cost EMI With Zero Down Payment का Option भी मिलेगा| इसके लिए आपके पास अमेजन पे का क्रेडिट कार्ड होना चाहिए| 

amazon pay icici credit card


#6 Prime Reading (प्राइम रीडिंग)

प्राइम की मेम्बर्शिप के साथ आप प्राइम रीडिंग का बेनेफिट भी ले सकते है, जिसके अंतर्गत आप जितनी चाहे उतनी किताबें और कॉमिक्स (e-Books) पढ़ सकते है, इसके लिए आपको कोई एक्स्ट्रा चार्ज नहीं देना पड़ेगा|

और आप इन e-Books भारतीय भाषाओं मे भी पढ़ सकते है| 

amazon prime reading


#7 Grab The Best Deals First (जल्दी एक्सेस)

प्राइम मेम्बर्शिप के साथ आप अमेजन के शॉपिंग एप पर New Deals को नॉर्मल यूजर के मुकाबले जल्दी एक्सेस कर सकते है| अमेजन पर हर दिन आने वाली Lightning Deals को आप 30 मिनट पहले एक्सेस कर सकते है और ऑफर्स का सबसे पहले लाभ उठा सकते है| इसके साथ ही अमेजन की अलग-अलग त्योंहारो पर आने वाली बड़ी सेल को एक Non-Prime Member के मुकाबले 24 घंटे पहले एक्सेस कर सकते है और लिमिटेड Deals और Offers का जल्दी बेनेफिट ले सकते है| 

amazon prime fast deals


#8 Prime Days (प्राइम डेज़)

यह प्राइम मेम्बर्स के लिए सबसे Special Benefit है| अमेजन हर साल प्राइम मेम्बर्स के लिए Prime Days लेकर आता है जो 2 दिन के होते है यह जुलाई से अगस्त के बीच मे आते है| प्राइम डे पर केवल अमेजन के प्राइम मेम्बर्स के लिए एक बहुत बड़ी सेल होती है जिसमे बड़े-बड़े Discount मिलते है| इतना ही नहीं प्राइम डे के दिन पोपुलर ब्रांड अमेजन पर अपने नए प्रोडक्ट लॉन्च करते है जिन्हे डिस्काउंटेड प्राइस मे केवल प्राइम मेम्बर ही खरीद पाते है| (2022 मे Prime Days 23 और 24 July को है)

amazon prime days

Amazon Prime Membership Prices And Plans (प्राइम मेम्बर्शिप कोस्ट)

अमेजन प्राइम मेम्बर्शिप के फायदे जानने के बाद आपका इस मेम्बर्शिप की प्राइस के बारे मे जानना भी जरूरी है जिसकी मदद से आपको यह पता लग सके की आपके लिए अमेजन प्राइम मेम्बर्शिप वर्थ है या नहीं – 

PlanPrice
Monthly (1 महिना)179 रुपये
Quarterly (3 महीने)459 रुपये
Yearly (1 साल)1499 रुपये

क्या आपको Amazon Prime Membership खरीदनी चाहिए या नहीं?

यदि आप कन्फ्यूजन मे है की आपको प्राइम मेम्बर्शिप खरदनी चाहिए या नहीं तो आज हम आपका यह कन्फ्यूजन दूर कर देंगे|

देखिए यह आपके Interest और जरूरत पर निर्भर करता है यहाँ हम आपको कुछ Situations बता रहे है जिससे आप यह निर्णय ले सकते है की आपको Prime Member बनना चाहिए या नहीं  –

  1. यदि आप साल मे 20 से 30 बार अमेजन के Fulfilled Product खरीदते है तो आप प्राइम मेम्बर्शिप ले सकते है| यहाँ अमेजन के Fulfilled Product का मतलब है जिसमे अमेजन का एक फिक्स डेलीवेरी चार्ज होता है और जो अमेजन के Warehouse से आते है| क्योंकि केवल Fulfilled Product की दशा मे ही आपके डेलीवेरी चार्ज फ्री होते है|
  2. यदि आपको मूवीज और सीरीज देखना पसंद है और आप हर साल इसके लिए पैसे खर्च करते है तो आप यह मेम्बर्शिप लेने की सोच सकते है|

दोनों ऐक्टिविटी मे से यदि आप एक भी ऐक्टिविटी करते है तो आपको प्राइम मेम्बर्शिप ले लेनी चाहिए क्योंकि इनके साथ आपको Other Benefits भी मिल रहे है जो हमने आपको पहले बताए|

FAQ’s

1. अमेजन प्राइम मेम्बर्शिप कैसे लें?

आप अमेजन के एप मे जाकर प्राइम सेक्शन मे जाकर मेम्बर्शिप खरीद सकते है|

2. अमेज़न प्राइम का रिचार्ज कितने का है?

आपके पास 3 प्लांस के ऑप्शन है –
1 साल के लिए 1499 का रिचार्ज
3 महीने के लिए 459 का रिचार्ज
1 महीने के लिए 179 का रिचार्ज

3. क्या अमेजन प्राइम की मेम्बर्शिप फ्री मे ले सकते है?

अमेजन अपने नए यूजर को 1 महीने का फ्री अमेजन प्राइम देता है| आप एलिजबिलिटी के लिए अमेज़न के एप मे प्राइम सेक्शन मे जाकर चेक कर सकते है|

Read More :


गोपाल राजस्थान से है और इन्होंने B.Com से ग्रैजवैशन किया है| गोपाल एक अनुभवी कंटेन्ट राइटर है तथा इन्हे फाइनैन्स, इनवेस्टमेंट और डायरेक्ट टैक्स के बारे मे काफी अनुभव है|

0 Comments

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अभी डीमेट अकाउंट खोलकर इन्वेस्टिंग शुरू करें!