नेशनल पेंशन योजना क्या है? [2020] NPS में निवेश कैसे करे? (Details in Hindi)


NPS Scheme Details
Update: 20 July 2020 🙂

अब केवल OTP के द्वारा आवेदक नेशनल पेंशन योजना में अप्लाई कर सकता है और पेपरलेस प्रोसेस के साथ अपना निवेश शुरु कर सकता है|

PFRDA के दौरान जो भी व्यक्ति 18 से 65 वर्ष के बीच है वो National Pension Scheme में की टियर-1 पेंशन अकाउंट और टियर-2 वॉलंटियरी सेविंग्स अकाउंट खोल सकता है|

Contents

नेशनल पेंशन योजना क्या है?

नेशनल पेंशन स्कीम जिसे जनवरी 2004 में सेंट्रल गवर्मेंट द्वारा शुरु किया गया था|

जिसका मुख्य उद्देश्य हर भारतीय को अपने Retirement के बाद एक पेंशन उपलब्ध करवाना, ताकि Old Age में उन्हें किसी Financial Problems का सामना ना करना पड़े|

सरल शब्दों में यह अटल पेंशन योजना की तरह की Retirement के लिये एक Long-term Investment Plan है|

इसमें आपको अपनी Basic Salary + DA का 10% इस खाते में Contribute करना पड़ता है और उतना ही कॉन्ट्रिब्यूशन आपके Employer द्वारा किया जाता है|

Retirement तक इसमें (8% to 10%) Interest जमा होता रहता है जो Market Risk पर निर्भर करता है|

इसके बाद Total Amount में से आप 60% राशि एक साथ निकाल सकते है लेकिन कम से कम आपको 40% का एक Annuity Plan खरीदना होगा जो आपको Life time के लिये एक निश्चित पेंशन का भुगतान करता रहेगा|

1 नेशनल पेंशन स्कीम के फायदे

अगर आप NPS Scheme में निवेश करते है तो यह आपके लिए फायदेमंद सौदा हो सकता है –

#1 NPS Return/Interest Rate

NPS का एक हिस्सा Equity में Invest होता है जो आपको Guaranteed Return तो नहीं दे सकता, पर यह किसी भी अन्य Retirement Plan से थोडा बेहतर है| आज तक के इतिहास में इसने औसतन 8% से 10% का Return प्रदान किया है|

#2 NPS Risk

क्योकि इसमें एक हिस्सा इक्विटी का है तो वर्तमान में NSP इक्विटी एक्सपोज़र पर 50% कैप है|

जो निवेशकों के हित की सुरक्षा करता है और भविष्य में PFRDA द्वारा इसे 75% तक बढ़ाने के प्रस्ताव पर विचार किया जा रहा है|

#3 NPS Tax Benefit

> Tax Benefit की बात करे तो इसमें आपको 80C के तहत अपने और नियोक्ता के Contribution पर Rs. 1,50,000 तक का Deduction मिलता है|

> इसके आलावा आप 80CCD(1B) Additional Self Contribution के लिये भी Rs. 50,000 तक का Deduction ले सकते है|

> तो कुल मिलकर आप अधिकतम 2 लाख तक का NPS Tax Deduction प्राप्त कर सकते है|

#4 Money Withdrawal Rules

> इसमें आपको 60 वर्ष तक निवेश करना होगा| जिसके बाद आप कुल राशि में से 60% राशि एक साथ निकाल सकते है लेकिन 40% का एक Annuity Plan खरीदना होगा|

> इसके आलावा अगर आप NPS में Continue 3 साल तक निवेश करते है तो आप कुछ कामो के लिये 25% तक की राशि निकाल सकते है, जैसे – बच्चों की शादी, उच्च अध्ययन, एक घर का निर्माण/ खरीदना/ परिवार का चिकित्सा उपचार आदि|

> और पूरे कार्यकाल में 5 साल के अंतराल के साथ आप 3 बार पैसे निकाल सकते है|

#5 Manage NPS Account

क्योकि इसमें इक्विटी भी होती है इसलिये सरकार आपको अपने NPS Account को Auto Choice या Active Choice के में मैनेज करने की अनुमति देती है|

इसके साथ ही आपके पास अपने फंड मैनेजर को चुनने भी अधिकार होता है|

यह भी देखे 🙂

> सेविंग अकाउंट 9% तक का ब्याज कैसे पाए?

> मुद्रा योजना से पाए 10 लाख का बिज़नेस लोन

> तुरन्त 50 हजार का SBI e-Mudra Loan कैसे ले? 

2 NPS में कौन निवेश कर सकता है?

NPS Scheme पहले केवल सरकारी कर्मचारी के लिये लाई गई थी लेकिन 2009 के बाद इसे सभी भारतीयों के लिये Open कर दिया गया|

यहाँ तक की NRI’s भी NPS Account खोलकर इसका लाभ उठा सकते है|

इसमें मुख्यरूप से 4 Sector आते है –

1 Central Government (For Central Govt Employees)

2 State Government (For State Govt Employees)

3 Corporate Sector (For Private Sector Employees)

4 All Citizens Model (For Personal NPS Account)

कौन खोल सकता है NPS खाता –

> व्यक्ति भारतीय नागरिक होना चाहिये|

> जिनकी उम्र 18 से 65 साल के बीच हो|

> NRI भी खाता खोल सकता है लेकिन उसके द्वारा किया गया Contribution समय-समय पर RBI और FEMA की अपेक्षाओं के अध्‍यधीन होगा|

क्या नहीं हो सकता –

> कोई भी व्यक्ति NPS में एक से ज्यादा Account नहीं खोल सकता|

> इसमें कोई HUF या सयुंक्त रूप से एनपीएस खाता नहीं खोला जाता|

3 एनपीएस खाता कैसे खोले?

आप अपना NPS Account दो तरीको से खुलवा सकते है जो निम्न है –

Online Process

Online NPS Account खोलना से पहले आपके पास यह निम्न डाक्यूमेंट्स होने चाहिये –

  • आधार कार्ड (With Linked Mobile Number)
  • PAN कार्ड
  • अपना e-signature
  • Bank Account Details आदि|

इसके बाद NPS Account खोलने के लिये इस Process को Follow करे –

1. सबसे पहले इस New Registration पर Click करे|

2. उसके बाद आपको एप्लीकेशन स्टेट्स और अकाउंट टाइप को सलेक्ट करके, अपना PAN भरकर और बैंक सेलेक्ट कर लेना है|

Online Registration Process

3. फिर Continue पर क्लिक कर दे|

4.

5.

6. इसके साथ ही अपने e-signature को उपलोड कर दे|

7. Account को Active करने के लिये आपको Minimum 500 रुपये का Payment करना होगा|

8. जिसके बाद आपको अपना PRAN यानि Permanent Retirement Account Number मिल जाएगा और NPS Account Active हो जाएगा|

Offline Process

अगर आप Offline ही अपना NPS Account खुलवाना चाहते है तो आपको अपने नजदीकी POP(Point of Presence) या Bank जाना होगा|

जहाँ आपको NPS Form भरना पड़ेगा और आवश्यक दस्तावेज जैसे- अड्रेस प्रूफ, ID Proof, बर्थ सर्टिफिकेट आदि देने पड़ेंगे| आजकल लगभग सभी बैंक NPS Account की सुविधा देते है|

Related Post – 

> सुकन्या समृद्धि योजना : बेटी का भविष्य करे सुरक्षित

> आयुष्मान भारत योजना (Free Healthcare)

> किसान सम्मान निधि योजना (Rs.6000 वार्षिक सहायता)

4 एनपीएस में कौनसे खाते उपलब्ध है?

NPS में दो तरह के अकाउंट होते है| पहला Tier 1 Account और दूसरा Tier 2 Account है –

Particulars NPS Tier-I Account NPS Tier-II Account
Status Default Voluntary
Withdraw Not permitted Permitted
Tax exemption Up to Rs 2 lakh p.a.(Under 80C & 80CCD) None
Minimum NPS contribute Rs 500 or Rs 1,000 p.a. Rs 250
Maximum NPS contribute No limit No limit

आपका निवेश [You Contribution]

बात करे आपके निवेश की तो आपको इसमें अपनी Basic Salary + DA का 10% हर महीने Contribute करना होगा और उतना ही Contribution आपके Employer द्वारा किया जाएगा|

नए बदलावों के नुसार केन्द्रीय सरकारी के कर्मचारियों के लिये सरकार 14% Contribution देगी|

NPS में वार्षिकी उत्पाद [Annuity Plan]

वार्षिकी में आपके द्वारा निवेश की जाने वाली राशी Insurance company में जमा कर दी जाती है और बीमा कंपनी की वार्षिक ब्याज दर (Annuity Interest Rate) के अनुसार आपको जीवन भर पेंशन मिलती रहती है|

जैसे- अगर आपने 10 लाख रुपय वार्षिकी में निवेश किये है और ब्याज दर 7% है तो बीमा कंपनी आपको 70,000 रुपय प्रतिवर्ष पेंशन देगी, इसके साथ ही आपको मासिक पेंशन ऑप्शन चुनने का अधिकार भी है|

5 अन्य योजनाओ के साथ तुलना

NPS की किसी भी अन्य Tax Saving या Pension Scheme से तुलना करे, तो कुछ इस तरीके से आंकड़े सामने आते है –

निवेश ब्याज  Lock-in period जोखिम
NPS 8% to 10% (expected) Retirement तक मार्केट जोखिमो के अधीन
ELSS 12% to 15% (expected) 3 साल मार्केट जोखिमो के अधीन
PPF 8.1% (guaranteed) 15 साल कोई जोखिम नहीं
FD 7% to 9% (guaranteed) 5 साल कोई जोखिम नहीं

6 एनपीएस पेंशन कैलकुलेटर

NPS Pension की गणना करने के लिये आप NPS Calculator का इस्तेमाल कर सकते है|

यहाँ click करने के बाद आपको Basic जानकारी जैसे – Birth of Date, Monthly Contribution, Expected Return, Annuity Plan & Interest Rate को Select करना है और आपके सामने आपकी NPS Pension की पूरी जानकरी होगी|

Example के तौर पर – BOD – 4 Jan 2000, Monthly Contribution – 1000, Expected Return – 9%, Annuity Plan – 40% & Interest Rate – 6% है तो आपकी पेंशन कुछ इस प्रकार होगी –

NPS Calculator

7 NPS से जुडी अन्य जानकारियाँ

Check All NPS Status

NPS Status Check करने के लिये आप https://www.npscra.nsdl.co.in/ पर जाए और login करने के बाद आप Status देख सकते है|

Check NPS Balance

NPS Balance Check करने के लिये इस link पर click करे – https://cra-nsdl.com/CRA/ और Subscribers वाले कोलम में login करने के बाद आप बैलेंस देख सकते है|

NPS App Download

NPS Customer Care Number

Toll Free Number – 1800 222 080

8 NPS FAQs

आप अपने NPS से जुड़ा कोई भी सवाल हमें Comment Box में पूछ सकते है|

#Q.1 क्या में एक से ज्यादा NPS Account खोल सकता हूँ?

नहीं, आप एक से ज्यादा NPS Account नहीं खोल सकते है अगर आप ऐसा करते है तो आपको कानून के अनुसार दण्डित किया जा सकता है|

अपवाद स्वरूप एक खाता NPS में और एक खाता अटल पेंशन योजना में खोल सकते है|

#Q.2 क्या कोई (NRI) अनिवासी भारतीय NPS में शामिल हो सकता है?

हां, एक अनिवासी भारतीय भी NPS में शामिल होकर अपना खाता खोल सकता है, NRI द्वारा किया गया निवेश FEMA और RBI के नियमों के अनुसार और निगरानी में होता है|

#Q.3 क्या में एक से ज्यादा PRAN(Permanent Retirement Account Number) ले सकता हूँ?

नहीं, आप एक से ज्यादा PRAN नहीं ले सकते है क्योकि यह एक यूनिक नंबर है जो सभी को अलग-अलग मिलता है|अगर आप एक से ज्यादा PRAN रखते है तो यह गैरकानूनी है|

#Q.4 अगर में अपने नौकरी का सेक्टर बदलता हूँ तो मुझे अपना PRAN भी बदलना पड़ेगा?

नहीं, अगर आप अपनी नोकरी बदलकर दुसरे क्षेत्र में जाते है तो आप अपने PRAN को बदलने की जगह उसे शिफ्ट कर सकते है, आपका PRAN पोर्टेबल है जिसे आप किसी भी क्षेत्र में शिफ्ट कर सकते है|   

#Q.5 क्या कोई NRI NPS में Joint Account खोल सकता है?

नहीं, कोई भी NRI NPS में Joint Account नहीं खोल सकता है, NRI केवल व्यक्तिगत खाता(Individual Account) ही खोल सकता है|


अभिषेक राजस्थान से हैं और वे हैप्पीहिंदी.कॉम पर बिज़नेस, इन्वेस्टमेंट और पर्सनल फाइनेंस के विषयों पर पिछले 4 वर्षों से लिख रहे हैं| उनसे [email protected] पर संपर्क किया जा सकता हैं|

0 Comments

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अभी डीमेट अकाउंट खोलकर इन्वेस्टिंग शुरू करें!