Happiest Minds IPO – इस आईपीओ में कैसे करे निवेश (जाने सबकुछ)


happiest minds ipo

7 से 9 सितम्बर (सोमवार-बुधवार) तक टेक कंपनी Happiest Minds Technologies का IPO खुल रहा हैं| अगर आप भी बेंगलुरु की इस IT कंपनी का आईपीओ खरीदने का मन बना रहे हैं तो आपको इसके बारे पूरी जानकारी यहाँ मिल जाएगी:-

[maxbutton id=”1″ ]

IPO Details

Open Date: 7 September 2020
Close Date: 9 September 2020
Issue Price: Rs. 165 – 166 (Per Share)
Lot Size: 90 Shares (Rs. 14940)
IPO Size:  ₹702 Crores (Approx)
Maximum Lot: 13 Lot or 1170 Shares (Rs. 194220)

Happiest Minds IPO Shares Offered

Category Shares Offered
QIB 12,687,028
NII 6,343,513
Retail 4,229,009
Total 23,259,550

Happiest Minds IPO Subscription (Live)

Retail Individual 70.94 Times
Non-Institutional 351.46 Times
Qualified Institutional 77.43 Times
Total 150.98 Times

IPO Allotment and Listing

Allotment Finalization 14 Sep 2020
Initiation of Refunds 15 Sep 2020
The credit of Shares to Demat 15 Sep 2020
IPO Listing Date 17 Sep 2020

[maxbutton id=”2″ ]

Happiest Minds Technologies (Business Overview)

हैपिएस्ट माइंड्स टेक्नॉलजी, बेंगलुरु की एक इनफार्मेशन टेक्नोलॉजी सर्विस कंपनी हैं, जिसकी शरुआत 2011 में हुई थी|

कंपनी के प्रमोटर अशोक सूटा को IT Industry में लम्बा अनुभव हैं| वे IT Company माइंडट्री के फाउंडिंग चेयरमैन और विप्रो लिमिटेड के Vice-Chairman रह चुके हैं|

कंपनी मुख्य रूप से तीन क्षेत्रों में काम करती हैं:

  1. Digital Business Service (DBS)
  2. Product Engineering Service (PES)
  3. Infrastructure & Management Security Service ( IMSS)

Happiest Minds Company Revenue –

Year Total Revenue
(
₹ in Million)
Profit After Tax
(₹ in Million)
March 2018 4,891.2 (224.7)
March 2019 6,018.1 142.1
March 2020 7,142.3 717.1
June 2020 1,869.9 501.8

Important Points –

✦ कंपनी के पास वर्तमान में US, UK, Canada और अन्य देशों में कुल 148 एक्टिव कस्टमर हैं|

✧ कंपनी ने पिछले वर्ष 714 करोड़ रूपये की रेवेन्यु रिपोर्ट शेयर की थी|

✦ वर्तमान में कंपनी में कुल 2600 कर्मचारी काम करते हैं|

✧ FY20 में कंपनी का प्रॉफिट 72 करोड़ रूपये था|

✦ कंपनी की 97% Revenue डिजिटल सर्विसेज बिज़नेस से होती हैं|

✧ कंपनी के फाउंडर के अनुसार डिजिटल बिज़नेस की ग्रोथ अच्छी हैं जिस वजह से कंपनी 20% की दर से ग्रो कर रही हैं|

Happiest Minds IPO में निवेश करने से पहले आपको कंपनी का प्रॉस्पेक्टस जरुर देखना चाहिए – Happiest Minds IPO Prospectus

Registered Office & Contact Details

Happiest Minds Technologies Ltd
Address: 53/1-4, Hosur Main Road, Madivala
(Next to Madivala Police Station),
Bengaluru – 560 068
Phone: +91 80 6196 0300
Email: [email protected]
Website: www.happiestminds.com

✦ Happiest Minds IPO में कैसे निवेश करे?

किसी भी कंपनी के शेयर खरीदने के लिए आपको पास Demat Account होना चाहिए|

अगर आपके पास डीमेट अकाउंट नहीं हैं तो आप भारत के टॉप कंपनी Zerodha में ऑनलाइन अपना Demat अकाउंट खुलवा सकते हैं|

इसकी जानकारी के लिए आप इन्हें देख सकते है –

अगर आपके पास पहले से ही Demat Account हैं तो आप अपनी बैंक की वेबसाइट पर IPO के सेक्शन में जाकर किसी भी आईपीओ में निवेश कर सकते हैं|

इसके लिए आपको अपने नेट बैंकिंग में लॉग इन करके IPO के सेक्शन में जाकर Happiest Minds Technologies को सेलेक्ट करना होगा और अपने Demat Account की जानकारी भरनी होगी|

जिसके बाद आप आसानी से IPO में Apply कर सकते है|

IPO में Apply करने के कुछ दिन बाद अगर आपका allotment निकलेगा तो आपके Demat Account में Shares आ जायेंगे| अगर आपका अलोटमेंट नहीं निकला तो कुछ दिनों में आपको रिफंड मिल जाएगा|

Note: IPO या Share Market के बारे में अगर आपका कोई सवाल है तो आप Comment Box में पूछ सकते है|


अभिषेक राजस्थान से हैं और वे हैप्पीहिंदी.कॉम पर बिज़नेस, इन्वेस्टमेंट और पर्सनल फाइनेंस के विषयों पर पिछले 4 वर्षों से लिख रहे हैं| उनसे [email protected] पर संपर्क किया जा सकता हैं|

0 Comments

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अभी डीमेट अकाउंट खोलकर इन्वेस्टिंग शुरू करें!