यस बैंक में डिजिटल अकाउंट कैसे खोले? (How to Open Yes Bank Account Online)


यस बैंक में डिजिटल अकाउंट कैसे खोले

यस बैंक में डिजिटल अकाउंट कैसे खोले: आज के दौर में हर तरह का लेने देन ऑनलाइन हो गया है, जिसके साथ ही बैंकों में खाता खुलवाने और पेमेंट करने की प्रक्रिया मे भी बदलाव हुए है| ऐसे में इसे और भी ज्यादा बेहतर करने के लिए Yes Bank लेकर आया है – डिजिटल सेविंग अकाउंट|

इस अकाउंट की ख़ास बात यह है की कोई भी भारतीय व्यक्ति जिसकी उम्र 18 वर्ष से ज्यादा है वह घर बैठे बस कुछ ही मिनटों में यह खाता खोल सकता है| इसके लिए आपको एक बार भी बैंक जाने की जरुरत नहीं पड़ती है क्योकि वीडियो कांफ्रेंस के द्वारा आपकी Full e-KYC कर ली जाती है|

Contents

यस बैंक में डिजिटल अकाउंट कैसे खोले?

Yes Bank Saving Account Open करने के दो तरीके है –

  1. ऑनलाइन और
  2. ऑफलाइन

आप लिमिटेड KYC के साथ Zero Balance Account खोल सकते है जबकि फुल KYC पर मिनिमम बैलेंस 10 हजार है|

[अधिक जानकारी प्राप्त करने के लिए यस बैंक कस्टमर केयर नंबर (91 22 6121 9000) पर कॉल करे]

1 ऑनलाइन अकाउंट कैसे खोले?

पहले हम देखते है की आप ऑनलाइन कैसे Step By Step Process को फॉलो करते हुए Yes Bank में अपना Digital Account खोल सकते है –

1. सबसे पहले Yesbank.in पर क्लिक करे|

2. अब I Want to Open An Account पर जायें –

यस बैंक में डिजिटल अकाउंट कैसे खोले - स्टेप 1

3. फिर अपना मोबाइल नंबर और Captcha Code दर्ज करे –

यस बैंक में डिजिटल अकाउंट कैसे खोले - स्टेप 2

4. इसके बाद आपको एक OTP प्राप्त होगा, उसे एंटर करे –

यस बैंक में डिजिटल अकाउंट कैसे खोले - स्टेप 3

5. अब Email ID भर कर Verify पर क्लिक करे –

यस बैंक में डिजिटल अकाउंट कैसे खोले - स्टेप 4

6. इसके बाद आपके ईमेल एड्रेस पर एक Verification Link भेजा जायेगा, जिस पर आपको क्लिक करना है और आपका Email वेरीफाई हो जायेगा –

यस बैंक में डिजिटल अकाउंट कैसे खोले - स्टेप 5

7. Next Page में अपना PAN Number और Aadhaar Number दर्ज करे –

यस बैंक में डिजिटल अकाउंट कैसे खोले - स्टेप 6

8. अब T&C पर क्लिक करते ही आपके आधार से लिंक मोबाइल नंबर पर एक OTP आयेगा|

9. उस OTP को एंटर करने के बाद कुछ अन्य चेक बॉक्स को टिक करे और आखिर में Process पर क्लिक करे|

10. इसके बाद आपको कुछ Personal Information देनी है और एप्लीकेशन सबमिट कर देनी है –

यस बैंक में डिजिटल अकाउंट कैसे खोले - स्टेप 7

11. आखिर में आपकी एप्लीकेशन पूरी तरह सबमिट हो जाएगी और बैंक की तरफ से Video KYC के लिए आपको कॉल आ जायेगा| फिर जैसे ही आप अपने डॉक्यूमेंट को वेरीफाई करेंगे आपका ऑनलाइन यस बैंक अकाउंट ओपन हो जायेगा|

Related Account Post –

2 ऑफलाइन अकाउंट कैसे खोले?

Offline Account खोलने के लिए आपको अपने नजदीकी यस बैंक ब्रांच में जाना होगा| वहां पर जाकर आप मैनेजर या कर्मचारी से बात कर सकते है और वे आपको यस बैंक का सेविंग अकाउंट फॉर्म देंगे| उस फॉर्म में अपनी सारी डिटेल देने के बाद आपको डॉक्यूमेंट की कॉपी उसके साथ अट्टेच करनी है और फिर काउंटर पर सबमिट कर देना है|

यहाँ अगर आप जीरो बैलेंस खाता खुलवा रहे है तो आपको पैसे देने की जरुरत नहीं है और यदि मिनिमम बैलेंस रिक्वायर्ड है तो आपको फण्ड जमा करने होंगे|

एक बात अकाउंट खुल जाने पर आपको Paasbook, ATM और Cheque Book प्रदान कर दी जाएगी|

नोट :- बैंक जाने से पहले यह जरुर देख ले की आज बैंक बंद है या खुला|

यस बैंक अकाउंट के क्या लाभ है?

Yes Bank में डिजिटल सेविंग अकाउंट खोलने से आपको क्या क्या Benefits होने वाले है –

  • आप इसे कभी भी ऑनलाइन (24×7) खोल सकते है|
  • इसमें आपको एक Virtual ATM Card मिलता है|
  • बैंक सालाना 4% से 6% का ब्याज प्रदान करता है|
  • नेट बैंकिंग से मोबाइल बैंकिंग की सारी सुविधा भी उपलब्ध है|
  • साथ ही IMPS Facility के द्वारा पैसे ट्रान्सफर करना बिलकुल फ्री है|
  • इसके अलावा आपको ₹10000 तक का मिनिमम बैलेंस मेन्टेन करना होता है|

कौनसे डॉक्यूमेंट की जरुरत पड़ेगी?

अब जान लेते है की Yes Bank Account Open करने के लिए आपको कौनसे दस्तावेज़ों की जरुरत पड़ेगी –

  • Aadhar Card
  • PAN Card
  • Mobile Number
  • Email ID
  • Minimum Required Fund

(ध्यान रहे की आपका आधार कार्ड मोबाइल नंबर से लिंक होना चाहिए )

पूछे जाने वाले सवाल (FAQ’s)

यहाँ कुछ सामान्यतौर पर पूछे जाने वाले सवालों के जवाब दिए जा रहे है, अगर आपका भी कोई सवाल है तो आप कमेंट बॉक्स में पूछ सकते है –

Q.1 Yes Bank में मिनिमम अकाउंट बैलेंस कितना है?

यस बैंक में आपको ₹10,000 Minimum Balance के साथ अपने खाते को मैनेज करना होता है|

Q.2 क्या हम यस बैंक में जीरो सेविंग अकाउंट खोल सकते है?

हाँ| यह बैंक में कई तरह के खाते है जिन्हें आप Zero Balance के साथ खोल सकते है, जैसे – Customizable Savings Account और Smart Salary Account.

Q.3 क्या अकाउंट खोलने का कोई आसान तरीका है?

बिलकुल| आप यहाँ क्लिक करे और फिर Get A Call Back पर क्लिक करे| फिर एक छोटा सा फॉर्म भरकर, सबमिट कर दे – जिसके बाद बैंक की तरफ से कॉल आ जायेगा और वे खाता खोलने में आपकी हेल्प कर देंगे|

Q.4 Yes Bank में कितने तरह के खाते खोले जा सकते है?

इसमें आप अलग अलग जरुरत के लिए निम्न तरह के अकाउंट ओपन कर सकते है –

  1. Digital Saving Account
  2. XLRATE Savings Account
  3. YES Savings Value Account
  4. Customisable Savings Account
  5. YES GRACE Savings Account
  6. YES RESPECT Savings Account
  7. My First YES Savings Account

Q.5 मैं यस बैंक में कितने तरह से पैसे ट्रान्सफर कर सकता हूँ?

पैसे का लेनेदेन करने के कई तरीके है, जैसे –

Q.6 मैं यस बैंक का अकाउंट बैलेंस कैसे चेक करूँ?

Yes Bank Account Balance Check करने के लिए अपने बैंक में रजिस्टर मोबाइल नंबर से 09223920000 पर मिस्डकॉल दे|

Q.7 Virtual Debit Card का इस्तेमाल कैसे कर सकते है?

यह आपके एटीएम कार्ड की तरह ही होता है बस फर्क यदि है की आप इससे केवल ऑनलाइन पेमेंट कर सकते है क्योकि यह Physical Cash Withdraw के लिए नहीं है|

आज हमने क्या सीखा (Summery)

इस पोस्ट में हमने समझा की यस बैंक में डिजिटल अकाउंट कैसे खोले? साथ ही इसके क्या डॉक्यूमेंट है, क्या प्रोसेस है और मिनिमम बैलेंस कितना जरुरी है| यदि यह पोस्ट आपको हेल्पफुल लगी है या अभी भी आपका इससे जुड़ा कोई सवाल है तो आप Comment Box में हमें बता सकते है|

इसके साथ ही अगर आप किसी दुसरे बैंक में खाता खोलना चाहते तो आप Best Saving Account List पर जा सकते है और यदि आप चाहते है की आपको सेविंग अकाउंट पर 9% का ब्याज कैसे मिलेगा तो इसकी जानकारी आपको इस लिंक पर मिल जाएगी|


अभिषेक राजस्थान से हैं और वे हैप्पीहिंदी.कॉम पर बिज़नेस, इन्वेस्टमेंट और पर्सनल फाइनेंस के विषयों पर पिछले 4 वर्षों से लिख रहे हैं| उनसे [email protected] पर संपर्क किया जा सकता हैं|

अभी डीमेट अकाउंट खोलकर इन्वेस्टिंग शुरू करें!