Nureca Limited IPO Details – आज खुला है ₹100 करोड़ का नया आईपीओ


Nureca Limited IPO

Contents

Nureca Limited Company IPO

न्यूरेका लिमिटेड कम्पनी ₹100 करोड़ का फण्ड एकत्रित करने के लिए 15 से 17 तारीख के बीच में अपना IPO ला रही है| जहाँ Retailers के लिए 10% हिस्सा रखा गया है जिसे वे 35 शेयर्स वाले लोट में ₹396 से ₹400 की प्राइस पर अप्लाई कर सकते है|

[maxbutton id=”1″ ]

1 Nureca Limited Company Overview

न्यूरेका लिमिटेड एक हेल्थकेयर और फार्मा प्रोडक्ट डिस्ट्रीब्यूटर कम्पनी है जिसकी शुरुवात 2016 में हुई है| कम्पनी कई सारे मेडिकल इक्विपमेंट और लाइफस्टाइल प्रोडक्ट का व्यापार करती है जो अन्य कम्पनियों से खरीदकर बेचे जाते है, इसमें शामिल है – थर्मामीटर, ओक्सीमीटर, ब्लडप्रेस्सर मीटर, सप्लीमेंट आदि| Nureca कम्पनी मुख्यतौर पर अपने बिज़नस प्रोडक्ट को ऑनलाइन ही सेल करती है, जिसमे इनकी वेबसाइट और अन्य ई कॉमर्स प्लेटफार्म सहायक है|

पिछले 6 महीने में कम्पनी ने शानदार प्रदर्शन किया है जहाँ उसने 30% का प्रॉफिट मार्जिन निकाला है लेकिन अगर पिछले 3 साल की बात करे तो वहां यह मार्जिन 6% से 7% तक रह जाता है|

Nureca Limited IPO Details

Rating: 3/5 ★★★☆☆

Open Date: 15 Feb 2021
Close Date: 17 Feb 2021
Issue Price: ₹396 – 400 Per Share
Total IPO Size:  ₹100 Crores (Approx.)
Minimum Lot Size: 35 Shares (1) (₹14,000)
Maximum Lot Size: 490 Shares (14) (₹1,96,000)

Face Value: ₹10 Per Equity Share

3 Nureca Limited IPO Allotment

Allotment Finalization 23 Feb 2021
Initiation of Refunds 24 Feb 2021
Credit to Demat Account 25 Feb 2021
IPO Listing Date 26 Feb 2021

4 Nureca Limited Revenue Report

कम्पनी की पिछले 3 साल के लाभ कुछ इस प्रकार रहे है –

Year Total Revenue
(
₹ in Million)
Profit After Tax
(₹ in Million)
Mar 2018 200.69 31.12
Mar 2019 619.83 62.26
Mar 2020 994.87 63.95
Sep 2020 1,229.73 361.80

5 Nureca IPO Subscription Status

Category Subscription Status
Qualified Institutional 3.10 Times
Non-Institutional 31.59 Times
Retail Individual 166.65 Times
Employee 4.82 Times
Others [.] Times
Total 39.93 Times

6 Nureca Limited IPO Lead Managers

  1. ITI Capital Ltd

Company IPO Prospectus

6 IPO Registered Office Details

Link Intime India Private Ltd
Link Intime India Private Ltd
C 101, 247 Park, L.B.S.Marg,
Vikhroli (West), Mumbai – 400083Phone: +91-22-4918 6270
Email: [email protected]
Website: http://www.linkintime.co.in

7 Company Contact Details

Nureca Limited
128 Gala Number Udyog Bhavan
1st Floor Sonawala Lane,
Goregaon (East), MumbaiPhone: +91-22-49616173
Email: [email protected]
Website: http://www.nureca.com/

[maxbutton id=”2″ ]

8 How to Apply For Nurec IPO

IPO में अप्लाई करने के लिए आपके पास डीमेट अकाउंट होना चाहिए| अगर आपके पास नहीं है तो बेस्ट रहेगा की आप Zerodha में अपना खता खोले, उसके बाद –

1. Zerodha Kite Appमें Login करे|

2. अपने Account में Console के नीचे IPO पर क्लिक करे|

3. अब Nureca Limited में BID पर क्लिक करे|

4. अपनी UPI ID डाले और शेयर क्वांटिटी सेट करे|

5. सबसे नीचे वाले चेकबॉक्स पर क्लिक करे और Submit कर दे|

6. आखिर में पेमेंट ऐप्प में जाकर पेमेंट कर दे और

7. आपका आईपीओ एप्लीकेशन लग जाएगी|

9 Nureca Limited IPO FAQ’s

Q.1 Nureca Limited IPO क्या है?

न्यूरेका लिमिटेड कम्पनी ₹100 करोड़ का Fund Rise करने के लिए ₹396 से ₹400 Per Share की प्राइस पर 15 से 17 तारीख के बीच में अपना आईपीओ ला रही है|

Q.2 क्या मुझे Nureca IPO में अप्लाई करना चाहिए?

एक्सपर्ट का कहना है की यह आईपीओ हाई रिस्क वहन करने वाले इन्वेस्टर के लिए जो ज्यादा जोखिम लेने के लिए तैयार है|

Q.3 Nureca Limited IPO में Apply कैसे करे?

पहले Best Demat Account में अपना डीमेट अकाउंट खोले और यदि पहले से खाता है तो नेट बैंकिंग, ट्रेडिंग ऐप्प और ब्रोकर को फ़ोन करके इस आईपीओ में आवेदन कर सकते है|

Q.4 आईपीओ में मिनिमम और मैक्सिमम कितना निवेश कर सकते है?

कम से कम आपको 1 लोट खरीदना होगा, जो Rs. 14,000 का है और अधिकतम आप 14 लोट ख़रीद सकते है जिसकी प्राइस Rs. 1,96,000 है|

Q.5 न्यूरेका लिमिटेड आईपीओ की Allotment और Listing कब होगी?

  • Allotment Date: 23 Feb 2021
  • Listing On: 26 Feb 2021

Important Note:

इस पोस्ट में केवल Information Propose के लिए आईपीओ की जानकारी दी गई है जो Draft Red Herring Prospectus से ली गई है| हम किसी भी User को आईपीओ या स्टॉक्स में इन्वेस्ट करने की Advise नहीं देते है – यह पूरी तरह उन पर निर्भर करता है|


अभिषेक राजस्थान से हैं और वे हैप्पीहिंदी.कॉम पर बिज़नेस, इन्वेस्टमेंट और पर्सनल फाइनेंस के विषयों पर पिछले 4 वर्षों से लिख रहे हैं| उनसे [email protected] पर संपर्क किया जा सकता हैं|

0 Comments

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अभी डीमेट अकाउंट खोलकर इन्वेस्टिंग शुरू करें!