6 Best Stock Market Apps [2022] – हमेशा रहें अपडेट इन शेयर मार्केट एप्स के साथ


6 Best Stock Market Apps In India

2020-2021 में आई तेजी के बाद बहुत से लोगों ने शेयर मार्केट में निवेश किया हैं और कई लोग निवेश करने के बारे में सोच रहे| ऐसे में कुछ लोग मार्केट में अच्छा पैसा बना रहे है तो काफी ऐसे भी है जो जल्दी से पैसे कमाने के चक्कर में नुकसान झेल रहे है|

लेकिन एक इन्वेस्टर के नजरिये से देखे तो लम्बे समय के लिए Stock Market में Invest करना, आपको Financial Freedom दिलाने और Wealth Create करने में काफी मदद कर सकता है|

ऐसे में सवाल यह आता है की शुरुवात कैसे करे? क्या हम –

तो मेरा मानना यह है की आपकी शुरुवात इस बात पर निर्भर करती है की आपको मार्केट की कितनी समझ और पहचान है|

Contents

6 Best Apps/Websites for Investment & Trading

इसलिए मैं इस पोस्ट में उन सभी Top Stock Market Apps और Website की जानकारी देने वाला हूँ जो आपको –

  • पूरी तरह Updated रखती है|
  • इन्वेस्टमेंट और ट्रेड को आसान बनाती है और
  • स्टॉक मार्केट की समझ को गहरा करती है|

#1 Tradingview

(Best App For Stock Charts)

TradingView ऐसा प्लेटफार्म है जहाँ आप न केवल भारत बल्कि दुनियाभर के Stock Chart को देख सकते है और कई सारे Free Indicator को इस्तेमाल करते हुए Technical Analysis को काफी बारीकी से समझ सकते है|

इसमें Equity, Currency, Commodity, Future, Cryptocurrency आदि सभी तरह के Chart देख जा सकते है|

Key Benefits :-

  1. All Stock Chart is Free
  2. With 1 minute to 1 month time frame.
  3. Differente chart lines & chandles.
  4. Screener, News, and Event information.
  5. New stock ideas to understand technical analysis.

How to Use TradingView :-

1 Step: App में Login करने के बाद आपको Charts पर क्लिक करना है|

2 Step: अब स्टॉक चार्ट देखने के लिए Add (+) Icon पर क्लिक करे और पहले Stock Exchnage सेलेक्ट करे|

3 Step: फिर Stock Symbol या स्टॉक का नाम इंटर करे|

4 Step: जिसके बाद आप अपने चार्ट को देख सकते है और उसे कई तरह से ऐनालिस कर सकते है|

सभी स्टॉक की प्राइस और चार्ट पर अपडेटेड रहने के लिए मेरे हिसाब से ट्रेडिंगव्यू आपके लिए सबसे जरुरी है|


#2 StockEdge

(Best For Stock Deep Research)

यदि आप किसी भी स्टॉक पर Research करना चाहते है तो StockEdge से बेहतर कोई ऐप्प नहीं है| यह Stock Chart, Performance, Financials, Delivery Data, Announcements, Technical Scan, Filtered News, Bulk/Block/Insider Deals, Watchlists, Fundamental Data of stocks, FII & DII Data, 7 Day Historical Scan Data और दुनिया ज़माने भर की इनफार्मेशन आपके सामने रख देता है|

  • इसे Use करने के लिए आप App इनस्टॉल कर सकते है या डायरेक्ट वेबसाइट पर भी जा सकते है|
  • स्टॉक की बेसिक रिसर्च के लिए आप स्टॉक का नाम डालकर सर्च कर सकते है|
  • और यदि आप New Ideas निकलना चाहते है तो Get Start पर क्लिक करके, हर तरह का Analysis कर सकते है –

इसका बेस्ट पार्ट है यह है की यह ऐप्प फ्री है| हालाँकि इसका Paid Version भी लेकिन आपको उसकी जरुरत नहीं पड़ेगी|


#3 Kite By Zerodha

(Best App For Trading)

मार्केट में ट्रेडिंग और इन्वेस्टमेंट करने के लिए आपके पास एक डीमेट खाता होना चाहिए| जो आपके शेयर्स के लेन-देन और उन्हें स्टोर करने में मदद करता है| ऐसे में आप Zerodha Kite में अपना अकाउंट खोल सकते है जो भारत का सबसे बड़ी डिस्काउंट ब्रोकिंग है| यह ऐप्प ना केवल आपके Investment & Trading को बेहतर बनाता है, बल्कि उसे Continue Basis पर Improve करने में भी मदद करता रहता है|

Key Features:-

  • 7 Watchlist में 300+ Stocks को ऐड कर सकते है|
  • एक क्लिक में किसी भी शेयर को खरीद और बेच सकते है|
  • किसी भी IPO में Direct Apply कर सकते है|
  • स्टॉक का चार्ट, Market Depth, और Fundamentals भी देख सकते है|
  • साथ ही स्टॉक प्राइस के लिए अनलिमिटेड अलर्ट सेट कर सकते है|
  • बड़ी आसानी से फण्ड Deposit और Withdraw कर सकते है|
  • अपने फ्रेंड्स या फॅमिली को स्टॉक गिफ्ट कर सकते है|
  • 2-वेरिफिकेशन के साथ अपनी Holdings को कभी भी चेक कर सकते है|
  • अपने पसंदीदा Blue-Chip Stocks के लिए SIP बना सकते है|
  • Intraday and F&O trades पर Per Trade Rs.20 की रेट पर ट्रेड कर सकते है|
  • जबकि Equity Delivery पूरी तरह से Free है| साथ ही
  • Console की मदद से अपने P&L को भी analyse कर सकते है|

आसान भाषा में कहूँ तो Kite App में वे सारे बेनेफिट्स है जो आपको चाहियें| इसलिए अगर आप मार्केट में नए है तो Top Demat Account के साथ Zerodha में ट्रेडिंग अकाउंट खुलवा सकते है|


#4 Screener.in

(Best App For Stock Fundamentals)

Screener.in एक ऐसे है जहाँ आप Stock Fundamental Analysis कर सकते है|

इस Site पर स्टॉक के Chart, Profit & Loss, Balance Sheet, Cash Flow, Ratio, Annaul Report, Market Cap और कई तरह का डाटा फ्री में Available हो जाता है|

ऐसे में अगर आप लॉन्ग-टर्म के लिए कोई स्टॉक देख रहे है तो इसकी मदद से आप उसकी Real Valution का अंदाजा लगा सकते है|

साथ ही एक ही सेक्टर की कई सारी कम्पनियों को Compare कर सकते है और अपने हिस्साब से Screener बनाकर, Companies को फ़िल्टर भी कर सकते है|

How to Use Screener :-

1 Step: वेबसाइट पर लॉग इन करने के बाद अपने पसंदीदा स्टॉक का नाम इंटर करे|

2 Step: सर्च करते ही कंपनी की सारी जानकारी आपके सामने आ जाएगी|

3 Step: कंपनियों को फ़िल्टर करने के लिए ऊपर दिये गए SCREENS पर क्लिक करे|

4 Step: फिर Create New SCREENS पर क्लिक करे|

Step 5: अब Custom Query डालकर RUN THIS QUERY पर क्लिक करे|

Step: 6 और आपके सामने सारी वे कपनियां होंगी, जिसकी आपने Request है|

Basically कोई भी Stock Buy करने से पहले आपको, उस कम्पनी के बिज़नस और फंडामेंटल्स को अच्छी तरह से अंडरस्टैंडिंग होनी चाहिये| जिसके लिए आप इस तरह की टूल का फ्री में USE कर सकते है|

Note: इसका कोई App नहीं है आप डायरेक्ट वेबसाइट से ही ओपरेट कर सकते है/


#5 Zerodha Varsity

(Best App For Stock Market learning)

Zerodha Varsity पूरी तरीके से Free और Stock Market Education प्लेटफार्म है| जहाँ आप 13 Modules और 800 से ज्यादा Chapters के साथ काफी कुछ सीख सकते है| यह हिंदी और English दोनों ही भाषाओं में Available और इसे कम्पलीट करने में करीब 1 से 2 महीने के समय लग सकता है|

इसमें ये Modules शामिल है –

  1. Introduction to Stock Markets
  2. Technical Analysis
  3. Fundamental Analysis
  4. Futures Trading
  5. Options Theory for Professional Trading
  6. Option Strategies
  7. Markets and Taxation
  8. Currency, Commodity, and Government Securities
  9. Risk Management & Trading Psychology
  10. Trading Systems
  11. Personal Finance
  12. Innerworth
  13. Integrated Financial Modelling

वर्सिटी किसी भी Paid Course से कम नहीं है| यहाँ Basic से Professional स्टेज तक की हर डिटेल को आसान शब्दों में समझाया गया है ताकि कोई भी व्यक्ति अपनी इन्वेस्टमेंट की जर्नी आसानी से स्टार्ट कर सके|


#6 MoneyControl

(Best App For Stock Market News)

भारतीय और ग्लोबल फाइनेंसियल मार्केट की हर खबर और लेटेस्ट अपडेट पाने के लिए आप MoneyControl App इनस्टॉल कर सकते है| यह भारत की टॉप मार्केट न्यूज़ और कई तरह के Investment Instrument, जैसे – Future & Option, Commodities, Currencies, Stocks, Mutual Funds, Index की इनफार्मेशन प्रोवाइड करने वाली टॉप एप्लीकेशन है|

  • इसमें आपको लेटेस्ट मार्केट डाटा मिलते है|
  • न्यूज़ और पोर्टफोलियो मोनिटरिंग करना आसान होता है|
  • Personalized Watchlist मिलती है जो स्टॉक को ट्रैक करने में मदद करती है|
  • मैसेज बोर्ड होता है जहाँ आप अपने पसंदीदा टॉपिक्स को सेलेक्ट कर सकते है|

Bottom Line

आप स्टॉक मार्केट में Beginner है या फिर Professional, इससे फर्क नहीं पड़ता| ऊपर दिये गए सभी Best Stock Market Apps है जो हर किसी को हेल्प करेंगे| साथ ही कुछ अन्य ऐप्प भी है जो मार्केट में अपडेट प्रोवाइड करते है –

  • TickerTape
  • Investing.com
  • Investopedia
  • Livemint.com

इसके आलावा भी अगर कोई ऐसी App है जो मुझसे Miss हो गई हो या जिसे आप इस्तेमाल करते है तो प्लीज Comment Box में जरुर बतायें| 🙂


अभिषेक राजस्थान से हैं और वे हैप्पीहिंदी.कॉम पर बिज़नेस, इन्वेस्टमेंट और पर्सनल फाइनेंस के विषयों पर पिछले 4 वर्षों से लिख रहे हैं| उनसे [email protected] पर संपर्क किया जा सकता हैं|

अभी डीमेट अकाउंट खोलकर इन्वेस्टिंग शुरू करें!